- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bharti Singh and Haarsh Lim...
Home » Bharti Singh and Haarsh Lim...

टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके भावी पति हर्ष लिम्बचिया (Haarsh Limbachiyaa) अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. आपको याद दिला दें कि उनकी शादी 3 दिसम्बर को होनेवाली है. वे दोनों अपनी ख़ुशी अपने फैन्स के साथ भी शेयर कर रहे हैं. भारती ने बुधवार को बॉलीवुड से प्रेरित एक प्रीवेडिंग पिक्चर (Pre Wedding Shoot) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें वे हर्ष को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर पर लिखा है, दुल्हा हम ले जाएंगे. उनके साथ ही उन्होंने हर्ष के लिए बहुत प्यारा मैसेज़ लिखा है. उन्होंने लिखा है कि अगर मैंने अपनी ज़िंदगी में कुछ अच्छा काम किया तो वो है तुम्हें अपना दिल देना.
हर्ष भी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने एक दूसरी पिक्चर शेयर की, जिसमें वे भारती को पीठ पर उठाए हुए हैं. उस पिक्चर में बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है. हर्ष ने लिखा है कि तुमने मेरी कमियों को चूमा और मुझे परफेक्ट बना दिया. तुमने मेरे डर को छुआ और मुझे निडर बना दिया. तुमने मेरे अधूरेपन को प्यार किया और मुझे पूरा कर दिया.
ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारती और हर्ष ने एक साथ प्रोजेक्ट करने की घोषणा की थी. हर्ष प्रियंका चोड़पा के प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर H3 नाम से प्रोडक्शन हाउस खो रहे हैं. इस पर खुशी जाहिर करते हुए हर्ष ने लिखा था कि मेरे जीवन को दो सबसे बड़े ख्वाव सच हो रहे हैं. पहला है भारती से शादी और दूसरा यह प्रोडक्शन हाउस.
View this post on InstagramA post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on
View this post on InstagramA post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
देखें उनके कुछ और प्री वेडिंग पिक्स
View this post on InstagramHaarsh outfitby: @Vikashrathod Styledby: @stylebysugandhasood thank you soo much guys 😍😍😍😇😇😇
A post shared by Haarsh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30) on
ये भी पढ़ेंः मॉमी मीरा ने शेयर की बिटिया मीशा की Cutest Pic, देखें मीशा के कुछ और पिक्स