Close

#बिग बॉस-16: शो के होस्ट सलमान खान से मिले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लाडले बेटे ‘गोला’, सुपरस्टार ने गिफ्ट में दिया अपना ट्रेडमार्क ब्रेसलेट और पनवेल वाला फार्म हाउस (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa’s Son ‘Gola’ Meets Host Salman Khan, The Superstar Gifts Him His Trademark Bracelet And Panvel Farmhouse)

बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड वीकेंड का वार में फुल ऑन मस्ती होने वाली है. इस बार वीकेंड का वार में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके हसबैंड हर्ष  लिंबाचिया उनके पति दिखाई देंगे, साथ में उनका क्यूट बेबी गोला भी बिग बॉस के घर में नज़र आएगा. शो के होस्ट सलमान खान गोला से मिलते हैं और गिफ्ट के तौर पर उन्हें ट्रेडमार्क ब्रेसलेट और पनवेल वाला फार्म हाउस भी देते हैं.

इस सप्ताह बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार हंसी-ठहाकों से लबालब रहने वाला है. इस बार वीकेंड के वॉर में  शो के होस्ट सलमान खान के साथ भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया और उनके बेटे गोला यानि लक्ष्य नज़र आएंगे. पहली बार भारती सिंह अपने बेटे गोला के साथ नेशनल टीवी पर नज़र आएँगी.

फ्राइडे(वीकेंड) के वार में भारती सिंह सलमान खान को पुराने वादे की याद दिलाती है, जो कभी सलमान खान ने भारती से किया था. भारती कहती है- सारे वादे याद है सलमान भाई, जब आपने कहा था मैं इनके बेटे को लॉन्च करूंगा. फिर भारती अपने बेटे को लेकर स्टेज पर आती है.  भारती के बेटे गोला को देखकरऑडियंस ख़ुशी से तालियां बजने लगती हैं.

भारती सिंह सलमान खान को अपने बेटे गोला को गोद में लेने के लिए कहती हैं. ये तो सभी जानते हैं कि सलमान को भी बच्चों से बहुत प्यार है. वे भी बड़े प्यार से  गोला को अपनी गोद में पकड़ते हैं.

इसके साथ ही बिग बॉस के प्रोमो में भारती सबका खूब एंटरटेनमेंट करती है और सलमान का ऑटोग्राफ भी लेती है. सलमान भारती सिंह के बेटे को पहली लोहड़ी का गिफ्ट भी देते हैं, गिफ्ट में भाईजान गोला को अपना बीइंग ह्यूमन का ब्रेसलेट दे देते हैं. 

इसके बाद भारती सलमान को एक पेपर दिखाती हैं जिसमें लिखा है- पनवेल फार्म हाउस के पेपर्स. भारती ने ऑटोग्राफ के बहाने सलमान खान से इस पेपर पर साइन लिया था. बस फिर क्या था. ऑडियंस की हंसी छूट पड़ती है.

प्रोमो को देखकर ऑडियंस इस बात का अंदाज़ा लगा सकती हैं कि इस बार वीकेंड के वार में हंसी के खूब पटाखे फूटने वाले हैं. बिग बॉस के घर पे जाकर भारती सिंह केवल सलमान से ही नहीं, घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेस्ट्स के साथ भी खूब मस्ती करने वाली हैं.

Share this article

मॉम भारती सिंह की गोद में हंसते-खिलखिलाते दिखे गोला… मां-बेटे की प्यारी-सी मस्ती देख लोग बोले- छोटा हर्ष, दुनिया का क्यूटेस्ट बेबी है ये लड्डू (Bharti Singh’s Son Laksh Aka Gola Looks Adorable As He Laughs And Plays With His Mom, See Cutest Pictures)

भारती सिंह (Bharti Singh) का हर अन्दाज़ मस्तीभरा होता है और वो अपने बेटे लक्ष्य यानी गोला (son laksh aka gola) के साथ भी खूब मस्ती करती हैं, जिसे खुद गोला भी बहुत एंजॉय करते हैं. भारती अक्सर ऐसे ही प्यारे वीडियोज़ (cute videos) पोस्ट करती रहती हैं जो फैंस को बेहद पसंद आते हैं.

हाला ही में भारती ने बेटे संग मस्ती करते हुए वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो लक्ष्य के साथ खेल रही हैं. उनको गुदगुदा व छेड़ रही हैं. लक्ष्य भी अपनी मां की गोद में खून हंसते-खिलखिलाते दिखे. इस बीच वो अपनी मॉम को प्यार कर रहे हैं और भारती भी खूब प्यार कर रही हैं उनको.

भारती ने कैप्शन में लिखा है ओ माय गॉड… वीडियो में भी भारती एंड में कॉमिक अन्दाज़ में बोलते दिख रही हैं- ओ माय गॉड, आइ एम सो गॉर्जियस…

गोला बेहद प्यारे और क्यूट लग रहे हैं. इस पोस्ट पर कई सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. राहुल महाजन ने लिखा है- ओ माय गॉड दुनिया का बेस्ट बेबी है… सुरभि ज्योति ने लिखा है लड्डू… इसके आगे उन्होंने नज़रबट्टु और हार्ट का ईमोजी पोस्ट किया है. निशांत भट्ट, करणवीर बोहरा, कीश्वर मर्चेंट व अन्य सेलेब्स भी गोला की क्यूटनेस पर खूब फ़िदा हैं. वहीं भारती के फैंस भी इस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं.

फैंस हार्ट ईमोजी के साथ कमेंट कर रहे हैं कि गोला और गोले की मम्मी दोनों बहुत क्यूट हैं. कोई कह रहा है ये तो हर्ष की कॉपी है. यूज़र्स लक्ष्य के हेयर स्टाइल पर भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं इसके बाल तो पापा हर्ष की तरह हैं… कोई पूछ रहा है हर्ष कहां है तो कोई गोला को छोटा हर्ष बता रहा है. फैंस भारती को सलाह दे रहे हैं कि गोला को हमेशा काला धागा बांधकर रखें क्योंकि ये इतना क्यूट है कि नज़र न लग जाए.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CloaXuGoyi5/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Share this article

मम्मी भारती सिंह संग लाड़ लड़ाते दिखे नन्हे लक्ष्य… मम्मा के गालों को किस करते नहीं थक रहे थे गोला, क्यूटनेस पर किसका दिल न होगा फिदा… (Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa’s Son Gola Aka Laksh Looks Super Cute In New Video As He Kisses Her Mumma Bharti Adorably, See Pictures)

लाफ़्टर क्वीन भारती सिंह (laughter queen Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (haarsh limbachiyaa) के क्यूट बॉय गोला यानी लक्ष्य (cute boy gola aka laksh) इंटरनेट सेंसेशन तो बन ही चुके हैं और अब वो रोज़ ही अपनी प्यारी (cutest) हरकतों से सबका दिल लुभाते रहते हैं. गोला वाक़ई गोल-मटोल हैं और अक्सर हर्ष कहते भी हैं कि सेहत में ये अपनी मां पर गया है, बाकी वो मुझपर है.

गोला के क्यूट वीडियोज़ यूट्यूब व्लॉग पर हर्ष और भारती पोस्ट करते रहते हैं जिसे बेहद फ़नी अन्दाज़ में दोनों पेश करते हैं. इस यूट्यूब चैनल का नाम भी मज़ेदार है- लॉल (LOL) यानी लाइफ़ ऑफ़ लिंबाचियाज़… इसमें जो भी लेटेस्ट वीडियो पोस्ट होनेवाला होता है उसकी जानकारी भारती पहले ही अपनी इंस्टा स्टोरी पर दे देती हैं. लेटेस्ट वीडियो की जानकारी के दौरान ही भारती ने इंस्टा स्टोरी पर एक बेहद क्यूट और प्यारा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें लक्ष्य अपनी मम्मा के गालों को लगातार चूमे जा रहे हैं. भारती फैंस से बात करती दिख रही हैं और उनका नन्हा बेटा उनको किस्सी किए जा रहा है, भारती कह भी रही हैं कि पुच्ची करेगा… पुच्ची कर रहा है और गोला भी मां से लगातार लाड़ लड़ाए जा रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://instagram.com/stories/bharti.laughterqueen/2937286049069984756?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MTA0ZTI1NzA=

ये वीडियो वाक़ई नेम बेहद प्यारा है और इसे देख सभी का दिल गोला की क्यूटनेस पर फ़िदा हो जाएगा. भारती ने प्रेगनेंसी ने पहले 15 किलो वज़न कम किया था और 3 एप्रिल 2022 को उनके घर किलकारी गूंजी थी. जब भारती 12 दिन के नन्हे गोला को घर पे छोड़ काम पर लौटी थीं तब काफ़ी ट्रोल हुई थीं और लोगों ने कहा था कि पैसा कामना मातृत्व पर भारी पड़ रहा है… भारती ने सबको सफ़ाई भी दी थी कि कमिटमेंट भी होते हैं कुछ और गोला उनका ही दूध पीता है, साथ ही वो घर पर पूरे परिवार की देख-रेख में होता है.

हर्ष और भारती ने ये भी कहा था कि वो हमेशा से चाहते थे कि पहला बच्चा बेटी हो लेकिन कोई नहीं गोला आ गया. गोला भी अब कभी नन्हे कृष्णा बनकर तो कभी गणेशजी बनकर सबका दिल लुभा रहे हैं और पिछले दिनों भारती ने एक पेंटिंग भी पोस्ट की थी जो बेहद भावुक थी और फैंस को खूब पसंद आई थी.

Share this article

बेटे गोला संग भारती सिंह ने किया नाइट आउट… पापा हर्ष घर पर कर रहे थे डिनर तैयार… लक्ष्य का वीडियो देख फैंस हुए क्रेज़ी, बोले- गोला तो एकदम लड्डू है, नज़र न लगे… (Watch Bharti Singh’s Night Out With Little Son Gola, Baby Laksh Looks Adorable In This Viral Video)

भारती सिंह (laughter queen Bharti Singh) को बीती रात अपने नन्हे से राजकुमार लक्ष्य (son laksh) के साथ स्पॉट किया गया. दोनों मम्मी-बेटा नाइट आउट (night out) के लिए निकले थे. भारती और गोला को देखते ही पैपराज़ी ने उनको घेर लिया. कार ने बैठा लक्ष्य हैरानी से मीडिया को देख रहा था और उसके बाद भारती ने कार से उतर कर बड़े प्यार से सबसे बात की.

भारती को फैंस के लिए कुछ बोलने को कहा तो उन्होंने कहा अभी रक्षाबंधन आया है, उसकी बधाई, स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान सफल रहा उसकी भी बधाई और अब गणपति आ रहा है तो एंजॉय करें लेकिन भीड़ कम करें क्योंकि अभी भी कोरोना कहीं न कहीं छिपकर बैठा है.

जब भारती से पूछा गया कि हर्ष कहां हैं तो लाफ़्टर क्वीन ने कहा वो खाना बना रहे हैं. हम बस ऊपर जा ही रहे हैं.

यहां देखें वीडियो…. https://www.instagram.com/reel/ChXgevJKK27/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

ये वीडियो काफ़ी पसंद किया जा रहा है. भारती में हरे रंग का ड्रेस पहना है और गोला ने पीले रंग का और सबका ध्यान गोला की क्यूटनेस पर ही है. भारती ने बेटे का हाथ पकड़कर सबको बाय भी कराया. इस बीच फैंस कमेंट कर रहे हैं कि गोला के दोनों पैरों में काला धागा बांध दो इसको नज़र न लगे… फैंस कह रहे हैं ये तो लड्डू है… कितना क्यूट है, वहीं फैंस भारती को ये भी हिदायत दे रहे हैं कि बेटे की सेफ़्टी के लिए उसे कोविड टाइम में ऐसे भीड़ में बाहर न ले जाए, कुछ फैंस भारती की तारीफ़ कर रहे हैं कि वो कितनी विनम्र है, बड़े प्यार से सबसे बात करती है.

वहीं वीडियो में कुछ महिलाएं गोला के गाल खींचते और टच करते उस पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. बता दें कि 3 एप्रिल को कपल के यहां बेटे का जन्म हुआ था और उसके बाद गोला हो चुके हैं बेहद पॉप्युलर.

Photo/Video Courtesy: Instagram/viralbhayani

Share this article

बच्चे के जन्म के महज़ 12 दिन बाद ही काम पर लौटी भारती सिंह को लोगों ने किया ट्रोल, बोले- पैसों की इतनी भूख कि नवजात शिशु को अकेला छोड़ दिया… एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब! (Bharti Singh On Getting Trolled For Resuming Work Within 12 Days Of Delivery, Says- Wo Mera Hi Doodh Peeta Hai)

3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया और इस कपल के पेरेंट्स बनने पर फैंस भी बड़े खुश हुए थे, लेकिन अब लोग भारती पर निशाना साध रहे हैं क्योंकि भारती बच्चे के जन्म के बारह दिन बाद ही काम पर लौट आई. कई यूज़र्स ने कहा कि भारती काफ़ी स्ट्रॉन्ग हैं, यहां तक कि भारती के पति हर्ष लिंबाचिया ने भी बताया कि भारती तो डिलिवरी के दो दिन बाद ही उठ खड़ी हुई थीं.

लेकिन अधिकांश फैंस को भारती का ये रवैया बच्चे व अपनी सेहत के प्रति लापरवाही भरा लगा. यूज़र्स कमेंट कर रहे हैं कि इतनी जल्दी कौन काम पर लौटयर है… भारती ने इस पर सफ़ाई भी दी कि मुझे सभी कह रहे हैं कि बेबी अभी छोटा है उसे अकेला क्यों छोड़ रही हो, लेकिन वो मेरा ही दूध पीता है, मैं ही उसको फ़ीड कराती हूं. वो घर पर अकेला नहीं है, पूरा घर परिवार है उसकी देखरेख के लिए. दादी-नानी-बुआ… बेबी बड़ा खुश है उनके साथ, सब लोग उसको खिलाते रहते हैं और मेरे हाथ में तो वो शाम को आता है. तो मैंने सोचा जब शाम को ही आता है तो दिन में शूट कर लूं.

लेकिन फैंस भारती के इस जवाब और सफ़ाई से भी खुश नहीं हैं, उनका कहना है कि बेबी छोटा है मत बोलिए, जो जस्ट बॉर्न है… न्यू बॉर्न बेबी को हर एक-दो घंटे में मां के दूध की ज़रूरत होती है और आप कह रहे हो कि शाम को हाथ में आता है… एक यूज़र ने लिखा कि इनको गांजे की तलब लगी होगी, तो अन्य ने लिखा- ये वक़्त दोबारा नहीं आएगा. आपको भले ही अभी बॉडी फिट लग रही है लेकिन बाद में इसका ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है, इसलिए हम यही राय देंगे कि आपको रेस्ट करना चाहिए और अपने बच्चे का भी ख़याल रखना चाहिए. कई यूज़र्स का ये भी कहना है कि आजकल तो पैटर्निटी लीव भी मिलती है और लोग लेते भी हैं क्योंकि बच्चे के साथ इमोशनल बॉन्डिंग के लिए शुरुआती दौर में बच्चे के साथ उसके क़रीब रहना ज़रूरी होता है, लेकिन बच्चा अगर दूसरों के पास ही रहेगा तो वो कन्फ़्यूज़ हो जाएगा कि मेरे मां है कौन?

कई यूज़र्स का ये कहना है कि इनको पैसों की भूख है इसलिए ये लोग ऐसा करते हैं. पैसे तो बाद में भी कमाए जा सकते हैं लेकिन ये वक़्त बेहद क़ीमती है- एक नवजात शिशु और उसकी मां की भी सेहत के लिए!

https://www.instagram.com/reel/Cccu87gKRhG/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

लेकिन भारती का कहना है कि वर्क कमिटमेंट भी कुछ होता है, मैं सिग्नल पर देखती हूं उन महिलाओं को जो न्यू बॉर्न बेबी के साथ ही अपना काम करती हैं, मैं कोई परी या राजकुमारी नहीं हूं, मुझे भी काम की ज़रूरत है. मेरे पास तो फिर भी सुविधा है कि मैं वीडियो कॉल पर बेबी को देख लेती हूं लेकिन उन महिलाओं का क्या जिनके पास ये सुविधा भी नहीं होती लेकिन उनको काम par जाना पड़ता है.

Share this article

लेटेस्ट तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं कॉमेडियन भारती सिंह, आप भी देखें खूबसूरत तस्वीरें (Comedian Bharti Singh Flaunts Baby Bump In Latest Photos, Watch)

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. होली के मौके पर टीवी होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह ने बेबीबंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने पति हर्ष के साथवाली बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. साथ ही अपने फॉलोवर्स के लिए प्यारा सा नोट भी लिखा.

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया टेलीविज़न जगत की बेहद लोकप्रिय पर्सनैलिटीज में से एक हैं. बता दें कि कपल के घर जल्द बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं.

होली के अवसर पे भारती सिंह ने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की बेहद तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने फैंस और फॉलोवर्स को होली की बधाई दी है.

अभी भारती सिंह का आठवां महीना चल रहा है. इस दौरान प्रेग्नेंट भारती ने बिना रंगों की होली मनाई.

होली के इस विशेष अवसर पर भारती सिंह ने अपने प्रशंसकों को होली की शुभकामना देने के लिए कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर भारती द्वारा शेयर की गई फोटोज में कॉमेडियन पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. भारती के चेहरे पर .प्रेग्नेंसी  का ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.

इन खूबसूरत तस्वीरों में कॉमेडियन अपने पति हर्ष के साथ पोज़ देती हुए दिखाई दे रही हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारती ने कैप्शन लिखा, ''"हम तीनों की तरफ़ से आप सब को हैप्पी होली।#babycomingsoon #babylimbachiyaa #momtobe #dadtobe''

गौरतलब है कि कपल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की थी. प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती ने अपने काम से ब्रेक नहीं लिया है. वे बड़े फर्क से खुद को 'भारत की पहली प्रेग्नेंट होस्ट' बताती हैं. रियलिटी शो 'हुनरबाज़- देश की शान' में तो भारती सिंह की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई थी.

 और भी पढ़ें: शाहरुख खान की शर्टलेस फोटोज के बाद अब फिल्म ‘पठान’ के सेट से लीक हुईं दीपिका पादुकोण की तस्वीरें, नियोन कलर की बिकिनी में वायरल हुईं एक्ट्रेस की खूबसूरत फोटोज

Share this article

भारती सिंह को ढाई महीने तक नहीं पता था कि वो प्रेग्नेंट हैं, कॉमेडियन ने बताया दिलचस्प किस्सा (Bharti Singh Did Not Know That She Was Pregnant For Two And A Half Months, The Comedian Told An Interesting Anecdote)

देश की जानी मानी स्टेंडअप कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को खूब इंजॉय कर रही हैं. इसका सबूत सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किये जाने वाले वीडियोज हैं. भारती अपने प्रोफेशनल लाइफ की तरह पर्सनल लाइफ को लेकर भी दूसरी महिलाओं के लिए मिसाल कायम करने का काम कर रही हैं. कुछ ही महीनों में उनकी डिलिवरी होने वाली है, लेकिन आज के समय में भी वो जमकर काम कर रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया अपने बेबी का वेलकम करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती ने अपने पति हर्ष के साथ कुछ महीने पहले ही अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये ये गुड न्यूज दी थी। उन्होंने काफी एक्साइटेड होकर बताया था कि वो प्रेग्नेंट हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने बताया कि पूरे ढाई महीने तक उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि वो प्रेग्नेंट हैं और कहीं न कहीं इसकी वजह उनका मोटापा था.

ये भी पढ़ें: बचपन में एक नंबर की चोर थीं कियारा आडवाणी, चुरा लेती थीं बच्चों के ये सामान (Kiara Advani Was A Number One Thief In Childhood, Used To Steal These Children’s Items)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में भारती ने बताया कि, "जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मुझे ढाई महीने तक पता ही नहीं चला. मोटे लोगों का पता नहीं चलता. मैं खा रही थी और इधर-उधर भार रही थी. डांस दीवाने पर डांस कर रही थी. तब मैंने सोचा कि चलो एक बार चेक करती हूं. मैं टेस्ट करके किट वहीं रखकर बाहर आ गई. वापस दोबारा गई तो देखा कि दो लाइनें थीं. मैंने इस बारे में हर्ष को बताया. ये हम दोनों के लिए सरप्राइज था. हमने कोई प्लान नहीं किया था कि बेबी प्लान करने के लिए ये सही टाइम है."

ये भी पढ़ें: जब दिशा पाटनी ने फैंस को दिखाई अपनी बिकिनी फोटो, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग (When Disha Patni Showed Her Bikini Photo To The Fans, Your Mind Will Spin After Seeing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दोनों इसी साल दिसंबर के महीने में ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे हैं. वैसे बात करें भारती सिंह और हर्ष के पहली मुलाकात की, तो दोनों की पहली मुलाकात कॉमेडी सर्कस में हुई थी.

ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों की दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं सामंथा, जानें कौन है नंबर वन (Samantha Is The Second Highest Paid Actress Of South Films, Know Who Is Number One)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हर्ष ने भारती से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया कि, "मैं कॉमेडी सर्कस के लिए एक स्क्रिप्ट नरेट कर रहा था और उसी वक्त वो रूम में आई. उस वक्त मैंने एक राइटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. शुरुआत में एक आदमी नर्वस होता है. लेकिन भारती ने अचानक ही कमरे में एंट्री मारी और सबको हंसा दिया. मैंने जो लिखा था उससे लोगों को इतनी हंसी नहीं आई, जितनी भारती की वजह से आई. मेरा फ्लो टूट गया. तो पहला इम्प्रेशन ऐसा था. मुझे पूरा विश्वास है कि उस वक्त भारती ने मुझे नोटिस नहीं किया होगा." बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने 3 दिसंबर 2017 को शादी की थी. ये दोनों इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल की लिस्ट में शुमार हैं.