उरी एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) हिंदी फिल्म जगत के उभरते सितारों में से एक हैं. संजू, राज़ी और उरी जैसी बैक टु बैक हिट फिल्में देनेवाले एक्टर विकी इन दिनों लड़कियों के दिलों पर राज करते हैं. कुछ महीनों पहले यह ख़बर आई थी कि विकी कौशल का अफेयर टीवी एक्ट्रेस हरलीन सेठी (Harleen Sethi) के साथ चल रहा है, जिसे सुनने के बाद लाखों-करोड़ों लड़कियों के दिल टूट गए थे.
अब खबर आ रही है कि विकी कौशल और हरलीन कौर का ब्रेकअप हो गया है. वास्तव में हरलीन और विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे इस ख़बर की पुष्टी भी हो गई है. इसकी वजह विकी कौशल की कैटरीना कैफ के साथ बढ़ती नज़दीकियों का बताया जा रहा था. पर लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, विकी और हरलीन के बीच ब्रेकअप की वजह कैटरीना नहीं, बल्कि भूमि पेडनेकर हैं. विकी कौशल एक हॉरर फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसमें भूमि का छोटा-सा रोल है. इसी फिल्म के सेट पर दोनों की मुलाक़ात हुई और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. इसके अलावा विकी और भूमि करण जौहर की आगामी फिल्म तख्त में भी एक साथ काम करनेवाले हैं.
अब जरा फ्लैशबैक में जाकर विकी कौशल और हरलीन सेठी की लवस्टोरी पर भी चर्चा कर लेते हैं. कॉफी विद करण सीजन 6 में जब शो के होस्ट करण जौहर ने विकी से पूछा था कि क्या आप रिलेशनशिप में हैं तो विकी ने हामी भरी थी. जब करण ने उनसे डीटेल जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा था कि उनका रिलेशनशिप भी नया है और देखते हैं कि आगे क्या होता है.
एक अन्य इंटरव्यू में जब विकी कौशल से हरलीन के साथ संबंधों पर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा कि उनके बीच दोस्ती पिछले साल हुई थी. वे कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और मिलते ही उन दोनों के बीच गहरा कनेक्शन हो गया था. विकी ने कहा कि हम दोनों को एक दूसरे की कंपनी अच्छी लगती है और हम एक दूसरे के बड़े क्रीटिक हैं.
बॉलीवुड के बिज़ी एक्टर्स में से एक हैं वरुण धवन (Varun Dhawan), लेकिन उनकी ख़ासियत यह है कि उन्हें जब भी अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक़्त मिलता है वो अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. वैसे तो वरुण धवन कई मौकों पर अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ स्पॉट किए जाते हैं और पिछले दिनों मीडिया में ऐसी ख़बरें भी आई थीं कि दोनों इसी साल मई या जून में शादी कर सकते हैं, लेकिन ये ख़बरें महज़ एक अफवाह साबित हुईं. बता दें कि बीती रात वरुण अपनी गर्लफ्रेंड नताशा के साथ जाने माने फिल्म निर्माता दिनेश विजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
ख़बरों की मानें तो हाल ही में वरुण ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग पूरी की है और अगली फिल्म में बिज़ी होने से पहले वो अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं और इसलिए वो बाली या लंदन में वेकेशन भी प्लान कर रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि वो जल्द ही नताशा से शादी करेंगे, जिसके लिए वो अपने नए घर में शिफ्ट भी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नताशा शादी के बाद अपना अलग घर चाहती हैं, इसलिए वरुण ने अपने पैरेंट्स के घर के क़रीब ही एक नया घर लिया है.
फिल्म निर्माता दिनेश विजान की पार्टी में न सिर्फ़ वरुण और नताशा ने शिरकत की, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारे भी इस पार्टी में शरीक़ हुए. बता दें कि दिनेश विजान इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री’ को लेकर सुर्खियों में हैं और उनके बर्थडे के दिन ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है. इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स नज़र आएंगे.
बता दें कि फिल्म निर्माता के तौर पर दिनेश विजान ‘लव आजकल’, ‘एजेंट विनोद’, ‘फाइंडिंग फेनी’, ‘बदलापुर’, ‘हिंदी मीडियम’ और ‘राब्ता’ जैसी फिल्में दे चुके हैं. इस बर्थडे पार्टी में फिल्म ‘स्त्री’ की स्टारकास्ट के साथ फिल्म मेकर करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर जैसे बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
स्टारकास्ट- आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, ब्रजेंद्र काला, सीमा पाहवा, अनमोल बजाज
निर्देशक- आर.एस. प्रसन्ना
रेटिंग- 3.5 स्टार
शुभ मगंल सावधान एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. ये फिल्म तमिल फिल्म कल्याण समायल साधम् की हिंदी रीमेक है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म.
कहानी
शुभ मंगल सावधान दिल्ली के मुदित शर्मा (आयुष्मान खुराना) और सुगंधा (भूमि पेडनेकर) की कहानी है, जिनकी सगाई हो चुकी है. शादी से पहले जब एक दिन दोनों एक-दूसरे के क़रीब आते हैं, तब मुदित को पता चलता है कि उसे सेक्सुअल प्रॉब्लम है. सुंगधा को भी ये बात पता चलती है, लेकिन उससे दूर होे की बजाय वो हर कदम पर मुदित का साथ देती है. सुंगधा के घर वालों को जब मुदित के सेक्सुअल प्रॉब्लम की बात पता चलती है, तो वो इस शादी के खिलाफ़ हो जाते हैं. अब मुदित और सुगंधा की शादी होती है या नहीं? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म की यूएसपी है फिल्म का सब्जेक्ट. इस सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना बेहद ही रिस्की हो सकता था, लेकिन आर. एस. प्रसन्ना ने इसे बड़ी ही ख़ूबसूरती से डायलॉग्स के ज़रिए कॉमिक अंदाज़ में दिखाया है. लड़को की सेक्सुअल प्रॉब्लम को भले ही मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है, लेकिन इससे युवाओं में जागरूकता बढ़ेगी.
आयुष्मान खुराना की ऐक्टिंग हमेशा की तरह कमाल की है. ऐसे अलग सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों के लिए आयुष्मान एकदम फिट हैं.
भूमि पेडनेकर ने टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक बार फिर उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. आयुष्मान और भूमि की जोड़ी दम लगा के हईशा में भी पसंद की गई थी और इस फिल्म में भी ये आपको निराश नहीं करेंगे.
फिल्म के डायलॉग्स नए हैं और आपको ख़ूब हसाएंगे.
फिल्म की कमज़ोर कड़ी
फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बड़ा ही बनावटी-सा लगेगा.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बिल्कुल जाएं फिल्म देखने. ये हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म आपके वीकेंड को एंटरटेनिंग बना देगी. फुल पैसा वसूल फिल्म है शुभ मंगल सावधान.
बादशाहो में है स्टार्स की पूरी फौज. बात करें अगर मिलन लूथरिया के साथ अजय की जोड़ी की तो, ये जोड़ी वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी सुपरहिट फिल्म साथ में दे चुके हैं. आइए जानते हैं इस मल्टीस्टारर फिल्म में क्या है ख़ास.
कहानी
फिल्म की कहानी 1975 के इमर्जेंसी के दौरान की है, लेकिन पूरी तरह से इमर्जेंसी पर आधारित नहीं है. उस दौरान राजस्थान के कुछ राजघराने अपनी अरबों की सम्पति को सरकार से बचाने में लगे थे, उस हिस्से को ये फिल्म दर्शाएगी.
फिल्म की कहानी महारानी गीतांजलि (इलियाना डिक्रूज) के आसपास घूमती है. इमर्जेंसी के दौरान महारानी के महल में भी छापा पड़ता है. महल में मिले ख़ज़ाने को सरकार मेजर सहर (विद्युत जाम्मवाल) के साथ दिल्ली भेजने का फैसला करती है. इस ख़ज़ाने को दिल्ली पहुंचने से पहले लुटने के लिए गीतांजलि एक टीम बनाती है, जिसकी ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है वफादार भवानी सिंह (अजय देवगन) को. इस टीम में संजना ( ईशा गुप्ता), दलिया ( इमरान हाशमी), शराबी तिकला ( संजय मिश्रा) भी शामिल हैं. अब ख़ज़ाना सरकार तक पहुंचता है या महारानी के महल में, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है, इसमें दिखाए गए ऐक्शन सीन्स, जिन्हें दमदार अंदाज़ में पेश किया गया है.
अजय देवगन एक बार फिर ऐक्शन अवतार में नज़र आएंगे. अजय और इमरान हाशमी की ऐक्टिंग दमदार है, दोनों को ऐसे रोल में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.
इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता की ऐक्टिंग भी अच्छी है.
विद्युत जामवाल का ऐक्शन एक बार फिर आपको सीट से उठने नहीं देगा.
80 के दशक को फिल्म में बेहद ही ख़ूबसूरती से दिखाया गया है.
फिल्म का गाना रश्के कमर… बेहतरीन है.
कमज़ोर कड़ी
स्क्रिप्ट अच्छी थी, लेकिन उसे पूरी तरह से पर्दे पर दिखा नहीं पाए मिलन. फिल्म की कहानी भी बीच-बीच में ट्रैक से भटकती भी नज़र आई.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
अगर आप ऐक्शन फिल्में पसंद करते हैं, तो सितारों से भरपूर ये फिल्म ज़रूर देखने जाएं. अजय देवगन का ऐक्शन आपको निराश नहीं करेगा.
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर, सना खान
निर्देशक- श्री नारायण सिंह
रेटिंग- 3.5 स्टार
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा कहानी है प्रियंका भारती की, जिसने अपने पति का घर सिर्फ़ इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि उसके घर में टॉयलेट नहीं था. इसी कहानी को फिल्म के ज़रिए दिखाने की कोशिश की है फिल्म के निर्देशक श्री नारायण सिंह ने. अक्षय कुमार के लिए ख़ास है ये फिल्म, क्योंकि उन्होंने फिल्म में केवल ऐक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि वो इस फिल्म के को-प्रोड्युसर भी हैं.
कहानी
फिल्म की कहानी है मथुरा के पास एक गांव के रहने वाले 36 साल के केशव (अक्षय कुमार) की, जो मांगलिक है, इसलिए पहले उसकी शादी एक भैंस से कराई जाती है. साइकल की दुकान चलाने वाले केशव को तब प्यार हो जाता है, जब वो साइकल की डिलीवरी देने पहुंचता है कॉलेज टॉपर जया (भूमि पेडनेकर) के घर. केशव को जया से प्यार हो जाता है और दोनों शादी भी कर लेते हैं. यहां से शुरू होती है फिल्म की असली कहानी, जब जया को पता चलता है कि जिस घर में उसकी शादी हुई है, वहां घर में शौचालय ही नहीं है, तब वो अपना ससुराल छोड़ कर मायके चली जाती है. रूढ़िवादी परंपराओं और बातों को दरकिनार कर क्या केशव गांव में शौचालय बनवाकर अपनी पत्नी को वापस ला पाता है? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी
फिल्म का सब्जेक्ट इस फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है. खूले में शौच करने की समस्या पर पूरी फिल्म बनाने का निर्णय ही काबिल-ए-तारीफ़ है. गांव की रियल लोकेशन कहानी को सपोर्ट करती है.
निर्देशन की तारीफ़ किए बगैर ये रिव्यू पूरा नहीं हो सकता है. श्री नारायण सिंह ने फिल्म को वास्तिवकता के क़रीब लाने में कोई कमी नहीं रखी है. यहां तक की गांव के रहने वाले केशव यानी अक्षय कुमार को जो बड़े ब्रांड्स की नकली टी-शर्ट्स पहनाई गई हैं, उसमें भी ह्यूमर भर दिया है.
स्वच्छता अभियान को लेकर गावों में क्या नियम-कानून है, इसकी जानकारी भी आपको ये फिल्म दे देगा.
कुछ डायलॉग्स, जो सुनने में थोड़े बुरे लगते हैं. इसके अलावा फिल्म का सेकंड हाफ, जो बहुत ही ज़्यादा लंबा और बोरिंग लगने लगता है.
किसकी ऐक्टिंग में था दम?
अक्षय कुमार एक बेहतरीन ऐक्टर हैं ये उन्होंने फिर साबित कर दिया है. अक्षय ने साबित कर दिखाया है कि अच्छा अभिनय दिखाने के लिए ऐक्टिंग आनी ज़रूरी है, न कि बड़े-बड़े फिल्मों के सेट्स और न ही बड़ा बजट. केशव के किरदार के साथ पूरा न्याय कर रहे हैं अक्षय कुमार.
भूमि पेडनेकर की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले दम लगाके हइशा में भी उनकी ऐक्टिंग की सराहना हुई थी. इस बार भी उनका काम अच्छा है.
फिल्म के बाक़ी कलाकारों का काम भी अच्छा है.
फिल्म देखने जाएं या नहीं?
बिल्कुल जाएं ये फिल्म देखने. एक ज़रूरी संदेश देती है ये फिल्म. अगर आप अक्षय कुमार के फैन हैं, तो इस फिल्म को मिस नहीं कर सकते हैं आप. फिल्म को देखने के बाद ऐसा बिल्कल नहीं लगेगा कि आपके टिकट के पैसे बर्बाद हुए हैं.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने तीन कट्स के साथ रिलीज़ होने की मंजूरी दे दी है. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. पहले ख़बरें आ रही थीं कि सीबीएफसी ने फिल्म को 8 कट्स दिए हैं, लेकिन ख़ुद अक्षय ने इस ख़बर को ग़लत बताया है, उन्होंने कहा कि केवल तीन वर्बल कट्स फिल्म से किए गए हैं.
टॉयलेट: एक प्रेम कथा रिलीज़ से पहले ही अपने अलग सब्जेक्ट को लेकर काफ़ी चर्चा में है. ख़ास बात ये है कि फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही कई रिकॉर्ड्स बना दिए हैं. ये पहली ऐसी फिल्म होगी, जो 22 यूरोपियन देशों में रिलीज़ की जाएगी.
आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की हिट जोड़ी एक बार फिर साथ पर्दे पर नज़र आएगी फिल्म शुभ मंगल सावधान में. इससे पहले दोनों को केमिस्ट्री को फिल्म दम लगाके हईशा में भी ख़ूब पसंद किया गया था. शुभ मंगल सावधान तमिल फिल्म कल्याण समयाल साधम का रीमेक है. फिल्म में भूमि सुगंधा और आयुष्मान मुदित के किरदार में हैं. मुदित की प्रॉब्लम ट्रेलर में देखकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. ट्रेलर में डबल मीनिंग डायलॉग्स हैं, जो इस ट्रेलर को और भी फनी बनाता है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
अक्षय कुमार हर बार अपनी फिल्मों के ज़रिए कोई न कोई संदेश देते हैं. एक बार फिर अक्षय एक बेहद ही अहम् मुद्दे को सामने लेकर आ रहे हैं अपनी फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के साथ. गावों में शौचालय न होने की वजह से वहां पर फैली गंदगी और खुले में शौच करने की वजह से महिलाओं को होने वाली परेशानियों को फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है. अक्षय के साथ फिल्म में भूमि पेडनेकर भी हैं, जो अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में हैं. ट्रेलर के डायलॉग्स भी मज़ेदार होने के साथ-साथ उन लोगों की आंखें खोलेंगे, जो अपने घर में शौचालय बनवाने से हिचकिचाते हैं. टॉयलेट: एक प्रेम कथा का ट्रेलर जैसे ही रिलीज़ किया गया , वैसे ही सोशल मीडिया पर छा गया, अब तक इस ट्रेलर को 57 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. देखें ये वीडियो.