- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
bhushan kumar
Home » bhushan kumar

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस तेज़ हो गई है और ये बहस अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में अब प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार का मामला गर्माने लगा है. इस मामले में अब कई सेलिब्रिटीज़ सोनू निगम के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. क्या है पूरा मामला, आइए हम आपको बताते हैं.
ऐसे शुरू हुआ सोनू निगम और भूषण कुमार विवाद
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो के ज़रिए म्यूज़िक इंडस्ट्री में कलाकारों की बदहाली का मुद्दा उठाया था. इस वीडियो में सोनू निगम ने बिना नाम लिए म्यूज़िक कंपनी को टारगेट किया था. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ सोनू ने कैप्शन लिखा- “आप जल्द म्यूज़िक इंडस्ट्री में सुसाइड्स के बारे में सुन सकते हैं.” आप भी देखिए सोनू निगम का ये वीडियो, जिसमें उन्होंने म्यूज़िक इंडस्ट्री में कलाकारों की बदहाली का मुद्दा उठाया था.
View this post on InstagramYou might soon hear about Suicides in the Music Industry.
A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial) on
दिव्या कुमार खोसला ने भूषण कुमार का बचाव करते हुए कहा ये
सोनू के वीडियो पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोसला का बयान सामने आया. दिव्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “सोनू निगम जी, टीसीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया. आपको इतना आगे बढ़ाया, लेकिन कुछ लोग एहसान फरामोश होते हैं.” आप भी देखिए दिव्या कुमार खोसला का ये वीडियो:
सोनू निगम ने वीडियो द्वारा दी ये धमकी
सोनू निगम ने अपने वीडियो में भूषण कुमार को धमकी देते हुए कहा कि मरीना ने अपने आरोप वापस क्यों लिए, इसके बारे में तो वो नहीं जानते, लेकिन माफिया तो इसी तरह काम करता है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा था कि भले ही मरीना ने आरोप वापस ले लिए हों, लेकिन उनके पास एक वीडियो है जिसे वो अपने यूट्यूब चैनल पर डाल देंगे. बता दें कि अपने इस वीडियो में सोनू निगम ने भूषण कुमार को कुछ पुरानी बातें भी याद दिलाई हैं. आप भी देखिए सोनू निगम का ये धमकी भरा वीडियो:
फिर आया कहानी में नया ट्विस्ट, मरीना कुवर ने खुलासा किया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं
प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है. सोनू निगम ने अपने वीडियो में मॉडल-एक्ट्रेस मरीना कुवर का नाम लिया था. अब खुद मरीना कुवर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं. मरीना कुवर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं. उन्होंने लिखा, ”जब आपकी जिंदगी बेहद नाटकीय तरीके से बदलती है, कुछ अनचाहे वाकये आपकी जिंदगी में आते हैं तो आप डिप्रेशन में जाना ही चुनते हैं. कोई नहीं जानता कि ये सब आफको कितनी बुरी तरह प्रभावित करता है. कभी-कभी आप हार मान लेते हैं और अपनी जान दे देते हैं. बहुत डिप्रेस्ड महसूस कर रही हूं.”
सोनू निगम के सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़, पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर कहा ये
पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सोनू निगम का सपोर्ट किया है. पायल ने कहा, ये सुबूत है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म, गुंडागर्दी और कास्टिंग काउच चलता है. पायल ने कहा, अब पता चला कि म्यूजिक इंडस्ट्री में टी-सीरीज का कंट्रोल चलता है. उन्होंने भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें पति का अंधभक्त कहा. सोनू निगम के लिए पायल ने कहा कि अगर लोग आपकी बात नहीं मान रहे हैं, तो यह बताता है वे लोग कितने डम्ब हैं. हो सकता है दिव्या खोसला अगली सोनम कपूर हों. पायल ने ये भी कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि हम सुशांत की मौत पर आवाज बुलंद रखेंगे, ताकि सुशांत के साथ जो हुआ वो किसी और के साथ न हो. सोनू जी को मेरा सपोर्ट है. आप भी देखिए पायल रोहतगी का ये वीडियो:
सोनू निगम के सपोर्ट में आए ये सेलिब्रिटीज़
सोनू के भूषण कुमार के लिए पोस्ट किए गए सनसनीखेज वीडियो के बाद अब तक अदनान सामी, अलीशा चिनॉय, मोनाली ठाकुर, सुनील पॉल और अब पायल रोहतगी भी सोनू निगम के सपोर्ट में आ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार के अलावा अभी तक किसी ने भी भूषण का सपोर्ट नहीं किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म यानी भाई-भतीजावाद पर बहस तेज़ हो गई है और ये बहस अब थमने का नाम नहीं ले रही है. प्लेबैक सिंगर सोनू निगम और भूषण कुमार मामले में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.