- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Big B tweet
Home » Big B tweet

सदी के महानायक बिग बी की एक्टिंग और उनके आवाज़ की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन कुछ लोग हैं जो ना ही उन्हें ट्रोल करते हैं बल्कि उनकी आवाज़ से भी चिढ़ते है, जी हां ये सच है अक्टूबर 2020 से कॉलर ट्यून के रूप में सुनाई दे रही अमिताभ बच्चन की आवाज़ से परेशान होकर अब उसे हटाने की मांग एक शख्स ने की है. राकेश नाम के इस शख्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होनी है.
याचिका में कहा गया है ,अमिताभ के नाम पर ऐसा कोई सोशल वर्क नहीं है जिसके जरिये उन्होंने देश सेवा का कोई काम किया हो. याचिकाकर्ता राकेश ने ये भी कहा है कि बचाव का सन्देश देने वाले अमिताभ बच्चन खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमित होने से बचा नहीं पाए.
आपको बता दे की इससे पहले भी बिग बी से कुछ लोगों ने कॉलर ट्यून हटाने की मांग की थी क्यों की सन्देश उनकी आवाज़ में था लेकिन बिग बे ने इसका जवाब देते हुए कहा ”मैं देश ,प्रान्त और समाज के लिए जो भी करता हूँ ,वो निशुल्क करता हूँ। आपको कष्ट हो रहा हो तो मै क्षमाप्रार्थी हूँ, लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है. कोरोना काल में भी बिग बी लगातार शूटिंग कर रहे हैं। सेट पर सभी नियमों का पालन किया जाता है. बिग बी भी समय -समय पर लोगों को महामारी के प्रति जागरूक करते रहते हैं.
कोरोना की कॉलर ट्यून में पहले जसलीन भल्ला की आवाज़ सुनाई देती थी। ये दोनों कॉलर ट्यून पिछले 8 महीनों से हर किसी को सुनाई दे रही है. पहले भी कई लोग इसे हटाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन कानून का सहारा लेकर सिर्फ बिग बी की आवाज़ हटाने की मांग करने का ऐसा मामला पहली बार आया है. इस खबर पर जहाँ कुछ लोग याचिकाकर्ता को बधाई दे रहे हैं तो कुछ अपने अंदाज़ में इसके मीम्स बनाकर मज़े ले रहे हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ज़िंदगी की चाय की रेसिपी बताकर अपने फैंस को काफी प्रभावित कर दिया है. बिग बी ने लिखा है, ‘थोड़ा पानी रंज का उबालिये, खूब सारा दूध खुशियों का, थोड़ी पत्तियां खयालों की, थोड़े ग़म को कूटकर बारीक़, हंसी की चीनी मिला दीजिये….उबलने दीजिये ख्वाबों को कुछ देर तक। यह ज़िंदगी की चाय है जनाब…इसे तसल्ली से कप में छानकर घूँट घूँट कर मज़ा लीजिये।
T 3761 – थोड़ा पानी रंज का उबालिये
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 23, 2020
खूब सारा दूध ख़ुशियों का
*थोड़ी पत्तियां ख़यालों की..*
थोड़े गम को कूटकर बारीक,
हँसी की चीनी मिला दीजिये..
*उबलने दीजिये ख़्वाबों को*
*कुछ देर तक..!*
यह ज़िंदगी की चाय है जनाब..
इसे तसल्ली के कप में छानकर
*घूंट घूंट कर मज़ा लीजिये…!!*☕🍵 pic.twitter.com/qwGbczzcLp
अमिताभ बच्च्चन का हर अंदाज़ सबसे अलग होता है,उनकी कही हर बात सबको खूब प्रभावित करती है,बिग बी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं,और हमेशा नयी चीज़ें अपने अकाउंट पर पोस्ट करते रहते हैं. ज़िंदगी की इस चाय की रेसिपी का स्वाद भी उनके फैंस को खूब भा रहा है.
बिग बी कभी अपनी फनी पिक्स को शेयर कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरते हैं तो कभी मास्क पहनकर महामारी से लड़ने के लिए प्रोत्साहित और सचेत करते हैं। अक्सर देर रात या फिर सुबह जल्दी बिग बी सोशल मीडिया पर अपने सन्देश और तस्वीरें पोस्ट करना शुरू कर देते हैं. तस्वीरें पोस्ट करते ही उनकी पोस्ट वायरल हो जाती है.फ़िलहाल बिग बी के साथ उनके चाहने वाले भी ज़िंदगी की चाय की चुस्की का मज़ा ले रहे हैं.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
Nike Men's Acmi Running Shoes

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लंबे समय से अधर में लटकी अपनी फिल्म को रिलीज़ करने की गुज़ारिश की है. दरअसल अमिताभ की फिल्म ‘शूबाइट’ (Shoebite) परसेप्ट पिक्चर कंपनी और यूटीवी के बीच काफ़ी समय से विवादों में फंसी हुई है, जिसे रिलीज़ कराने के लिए अमिताभ ने प्रोड्यूसरों से गुज़ारिश की है.
अमिताभ ने फिल्म से जुड़े प्रोड्यूसरों से गुज़ारिश करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि ‘ प्लीज़…प्लीज़…प्लीज़… यूटीवी और डिज़नी… जिनके पास भी यह फिल्म है, वार्नर्स, जो भी… इस फिल्म को रिलीज़ कर दीजिए. इसमें काफी कड़ी मेहनत की गई है…क्रिएटिविटी की हत्या मत कीजिए’.
T 2753 – PLEASE .. PLEASE … PLEASE .. Utv & Disney , or whoever else has it .. Warners , whoever .. JUST RELEASE THIS FILM .. !! lot of hard labour been put in ..🙏🙏 don't KILL creativity !! pic.twitter.com/wSlpABMkx6
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2018
बता दें कि फिल्म ‘शूबाइट’ को शूजीत सरकार ने डायरेक्ट किया था, लेकिन परसेप्ट पिक्चर ने जब इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया तो वो इस फिल्म को यूटीवी के पास ले गए. जिसके बाद परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के लिए यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, हालांकि बाद में इसे खारिज कर दिया गया. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा सारिका, दीया मिर्ज़ा, जिमी शेरगिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों ने काम किया है.
The Luxor Gold Tone Jewellery Heavy Gold Plated Mangalsutra for Women
₹ 1,895.00 ₹ 325.00
Shivgan Super Badmintion Combo (Set of 4 Racket) 10 Shuttles and Net Badmintion kit
₹ 999.00 ₹ 499.00