- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
big boss winner Sidharth Shukla
Home » big boss winner Sidharth Sh...

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सिर्फ़ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि वो प्रेरणा थे, बॉर्न स्टार थे और जब वो अपने सपनों के बेहद क़रीब पहुंचनेवाले थे तभी ऊपरवाले ने उनको सबसे छीन लिया. उनकी अचानक मौत ने सबको सकते में डाल दिया था. परिवार से लेकर शहनाज़ गिल और उनके फैंस व दोस्त विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.
बहरहाल सिड की पहली बर्थ एनीवर्सरी यानी 12 दिसंबर को एक बार फिर फैंस और उनके करीबी भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको अपने-अपने तारीके से याद किया.
सिड के बेहद करीबी दोस्त विद्युत जामवाल ने ॐ के एक मंत्र को सोशल मीडिया पर सिड के लिए पोस्ट किया है और उनको याद किया. विद्युत ने बताया था कि सिड उनके पहले जिम फ़्रेंड थे और लोगों ने भी देखा था कि सिड की मौत ने विद्युत को किस क़दर तोड़ दिया था. बेहद टफ़ नज़र आनेवाले विद्युत लाइव आकर सिड की याद में रो पड़े थे.
इसी तरह विंदु दारा सिंह ने भी सिड के लिए ट्वीट किया है कि जिस दिन सिद्धार्थ का जन्म हुआ था वो दिन सबसे खूबसूरत था. विंदु ने फैंस को मज़बूत बने रहने को भी कहा.
जान कुमार सानु ने भी ट्वीट में कहा हैप्पी बर्थडे किंग. आप हमेशा याद रहेंगे और हम आपको मिस करते रहेंगे.
Happy Birthday King 👑 You are loved. You are missed. 💙 #SidharthShukla
— Jaan Kumar Sanu (@jaankumarsanu) December 11, 2021
एक फ़ैन ने बेहद प्यारा वीडीयो पोस्ट किया है…
Tried a song in the loving memory of #SidharthShukla Forever ❤️♾️#HBDSidharthShukla pic.twitter.com/trKc9NrIzu
— Hasan Khan 👑 (@IamRealHasan) December 12, 2021
एक फ़ैन ने शहनाज़ के लिए लिखा है कि पिछले साल आपने सिद्धार्थ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था लेकिन इस साल आपकी चुप्पी साफ़ बता रही है कि आप किस तकलीफ़ से गुज़र रही हैं. भगवान आपको शक्ति दे…
कोई सिड को यूनिवर्स का सबसे बड़ा सितारा बता रहा है तो कोई उनकी फ़ेवरेट तस्वीर शेयर कर याद कर रहा है…
Many birthday greetings from all those you left behind on earth. We love and miss you sidharth ❤#HBDSidharthShukla #SidharthShukla pic.twitter.com/Cht27Qg547
— Mistee Creations☆ (@misteeCreations) December 12, 2021
Dear #SidharthShukla
— Kabir Moni Patel- HBD SIDHARTH✨ (@KabeerMoni) December 12, 2021
Thank U for inspiring me & millions of ur other fans by being a good HUMAN being on & off the screen.
U r not only a good ACTOR but also a great HUMAN being
Any person who knows U closely, admire U for your humble nature💓
जन्मदिन मुबारक सिद्धार्थ शुक्ला pic.twitter.com/JPL1IT3trH

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इस सदमे से उबरने में फैंस और परिवार को न जाने कितना समय लगे. इसी बीच सिद्धार्थ की मौत के बाद अब पहली बार सिड के परिवार की तरफ़ से बयान जारी किया गया है.
सिद्धार्थ के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. और ये निश्चित तौर पर यहीं ख़त्म नहीं होता क्योंकि अब सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.
सिद्धार्थ अपनी प्राइवसी का बेहद ख़याल रखता था और इसलिए हम भी आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख़याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें.
मुंबई पुलिस फ़ोर्स का ख़ास तौर से धन्यवाद, उनकी संवेदन शीलता और सहानुभूति के लिए. वो एक ढाल की तरह थी, हमारी सुरक्षा के लिए और दिनभर हर मिनट वो हमारे साथ खड़ी थी.
सिद्धार्थ को हमेशा अपनी प्रार्थना और दुआओं में याद रखें.
ॐ शांति 🙏🏻
शुक्ला परिवार
ग़ौरतलब है कि आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे सिद्धार्थ की प्रार्थना सभा रखी गई है और यह प्रार्थना सभा ऑनलाइन रखी है ताकि सिड के फैंस भी इसमें बिना परेशानी के शामिल हो सकें!
ज़ूम मीटिंग लिंक के ज़रिए फैंस इस सभा में शामिल हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के दोस्तों ने जैसे करणवीर बोहरा ने भी इस प्रेयर मीट की जानकारी दी है.
Photo Courtesy: Instagram/Social Media