big boss winner Sidharth Shukla

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सिर्फ़ एक एक्टर नहीं थे, बल्कि वो प्रेरणा थे, बॉर्न स्टार थे और जब वो अपने सपनों के बेहद क़रीब पहुंचनेवाले थे तभी ऊपरवाले ने उनको सबसे छीन लिया. उनकी अचानक मौत ने सबको सकते में डाल दिया था. परिवार से लेकर शहनाज़ गिल और उनके फैंस व दोस्त विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

बहरहाल सिड की पहली बर्थ एनीवर्सरी यानी 12 दिसंबर को एक बार फिर फैंस और उनके करीबी भावुक हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनको अपने-अपने तारीके से याद किया.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

सिड के बेहद करीबी दोस्त विद्युत जामवाल ने ॐ के एक मंत्र को सोशल मीडिया पर सिड के लिए पोस्ट किया है और उनको याद किया. विद्युत ने बताया था कि सिड उनके पहले जिम फ़्रेंड थे और लोगों ने भी देखा था कि सिड की मौत ने विद्युत को किस क़दर तोड़ दिया था. बेहद टफ़ नज़र आनेवाले विद्युत लाइव आकर सिड की याद में रो पड़े थे.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

इसी तरह विंदु दारा सिंह ने भी सिड के लिए ट्वीट किया है कि जिस दिन सिद्धार्थ का जन्म हुआ था वो दिन सबसे खूबसूरत था. विंदु ने फैंस को मज़बूत बने रहने को भी कहा.

Sidharth Shukla Birth Anniversary

जान कुमार सानु ने भी ट्वीट में कहा हैप्पी बर्थडे किंग. आप हमेशा याद रहेंगे और हम आपको मिस करते रहेंगे.

एक फ़ैन ने बेहद प्यारा वीडीयो पोस्ट किया है…

एक फ़ैन ने शहनाज़ के लिए लिखा है कि पिछले साल आपने सिद्धार्थ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था लेकिन इस साल आपकी चुप्पी साफ़ बता रही है कि आप किस तकलीफ़ से गुज़र रही हैं. भगवान आपको शक्ति दे…

Sidharth Shukla Birth Anniversary

कोई सिड को यूनिवर्स का सबसे बड़ा सितारा बता रहा है तो कोई उनकी फ़ेवरेट तस्वीर शेयर कर याद कर रहा है…

Sidharth Shukla Birth Anniversary
Sidharth Shukla Birth Anniversary

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को तीन दिन हो चुके हैं लेकिन इस सदमे से उबरने में फैंस और परिवार को न जाने कितना समय लगे. इसी बीच सिद्धार्थ की मौत के बाद अब पहली बार सिड के परिवार की तरफ़ से बयान जारी किया गया है.

सिद्धार्थ के परिवार ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- सिद्धार्थ की यात्रा में जिन तमाम लोगों ने साथ दिया और उस पर बिना शर्त निस्वार्थ इतना प्यार बरसाया उन सभी का तहे दिल से शुक्रिया. और ये निश्चित तौर पर यहीं ख़त्म नहीं होता क्योंकि अब सिद्धार्थ हमेशा हमारे दिलों में रहेगा.

Sidharth Shukla

सिद्धार्थ अपनी प्राइवसी का बेहद ख़याल रखता था और इसलिए हम भी आप सबसे ये गुज़ारिश करते हैं कि दुख की इस घड़ी में हमारी भी प्राइवसी का ख़याल रखा जाए और इस शोक से उबरने का हमें समय दें.

मुंबई पुलिस फ़ोर्स का ख़ास तौर से धन्यवाद, उनकी संवेदन शीलता और सहानुभूति के लिए. वो एक ढाल की तरह थी, हमारी सुरक्षा के लिए और दिनभर हर मिनट वो हमारे साथ खड़ी थी.

सिद्धार्थ को हमेशा अपनी प्रार्थना और दुआओं में याद रखें.

ॐ शांति 🙏🏻

शुक्ला परिवार

Sidharth Shukla

ग़ौरतलब है कि आज यानी सोमवार को शाम 5 बजे सिद्धार्थ की प्रार्थना सभा रखी गई है और यह प्रार्थना सभा ऑनलाइन रखी है ताकि सिड के फैंस भी इसमें बिना परेशानी के शामिल हो सकें!

Sidharth Shukla

ज़ूम मीटिंग लिंक के ज़रिए फैंस इस सभा में शामिल हो सकते हैं. इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के दोस्तों ने जैसे करणवीर बोहरा ने भी इस प्रेयर मीट की जानकारी दी है.

Photo Courtesy: Instagram/Social Media

यह भी पढ़ें: ‘पति-पत्नी से कम नहीं था सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल का रिश्ता…’ बोलीं पवित्रा पुनिया! (‘Sidharth Shukla & Shehnaaz Gill’s Bond Was No Less Than That Of A Husband Wife…’ Says Pavitra Punia)

×