Close

Big Boss 14: एजाज़ खान के एविक्शन पर पवित्रा पुनिया का रिएक्शन, बोलीं- ट्रोफी तो मेरे पास है, तेल लेने गए बाक़ी सब, एजाज़ ने भी किया ये ख़ुलासा! (BB14: Pavitra Punia Reacts On Eijaz Khan’s Eviction, ‘Trophy To Mere paas hai’ Says Pavitra)

एजाज़ खान बिग बॉस में काफ़ी अच्छा खेल रहे थे और वो भी जीत के एक मज़बूत दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन अपनी फ़िल्म की कमिटमेंट के चलते और शो के एक्सटेंशन के चलते उनको बीच में ही बाहर जाना पड़ा और उनकी प्रॉक्सी बनकर आ गई देवोलीना भट्टाचार्य, लेकिन वो अब एविक्ट हो चुकी हैं जिसका मतलब है कि एजाज़ की अब वापसी नहीं होगी. इस एविक्शन पर पवित्रा पुनिया का काफ़ी दिलचस्प रिएक्शन आया है, पवित्रा ने वैलेंटाइंस डे के मौक़े पर एजाज़ संग रोमांटिक पोज़ वाली पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा कि ट्रोफ़ी तो मेरे पास है मोहब्बत की! उसके बात पवित्रा ने हैशटैग में लिखा तेल लेने गए बाक़ी सब! जिसका सीधा सा मतलब है कि पवित्रा और एजाज़ प्यार के इतना खो चुके हैं कि अब उन दोनों के लिए एक-दूसरे के साथ से बढ़कर कुछ भी नहीं.

Pavitra Punia and Eijaz Khan
Pavitra Punia and Eijaz Khan

इसके अलावा एजाज़ का भी रिएक्शन आया है जिसमें वो टूटे हुए कांच समेटते नज़र आ रहे हैं और उन्होंने लिखा है शीशा था, दिल नहीं, टूट गया... मेरे को फ़र्क़ नाहीं पड़ता... इसके बाद एजाज़ ने अपनी और पवित्रा की छोटी सी तकरार पर कुछ प्यार भरा लिखा! लेकिन इसके बाद एजाज़ ने एक बात की तरफ़ और इशारा किया कि मेरा काम तो 6th को ही हो गया था... ठीक है ना, नफ़रत बंद करो और प्यार बांटों, दुनिया को इसकी ज़रूरत है!

v

इस पोस्ट पर पवित्रा का भी कमेंट आया कि अब झेलो हमारी स्मॉल फ़ाइट्स ज़िन्दगीभर!

Pavitra Punia and Eijaz Khan

माना का रहा है कि मीडिया के सवालों पर एजाज़ के रवैये से मेकर्स नाराज़ थे और इसी वजह से एजाज़ को शो में वापस बुलाया ही नहीं गया, एजाज़ भी यही इशारा कर रहे हैं कि उनका काम छः तारीख़ को ही हो गया था और वो वापसी के लिए तैयार थे... ख़ैर अब तो एजाज़ को एविक्ट ही कर दिया गया है और लोगों को ये साज़िश भी लगी और अनफेयर भी लेकिन एजाज़ और पवित्रा एक-दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: रूबीना दिलैक संग राहुल वैद्य का ज़बर्दस्त रोमांस, बोलीं दिशा परमार, आयकॉनिक है ये! (BB14: Love Is In The Air… Rahul Vaidya And Rubina Dilaik’s Romantic Dance)

Share this article

Big Boss 14: रूबीना दिलैक संग राहुल वैद्य का ज़बर्दस्त रोमांस, बोलीं दिशा परमार, आयकॉनिक है ये! (BB14: Love Is In The Air… Rahul Vaidya And Rubina Dilaik’s Romantic Dance)

बिग बॉस अब अपनी मंज़िल की तरफ़ बढ़ चुका है और फिनाले वीक भी शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि फिनाले वीक में भी शॉकिंग एविक्शन होनेवाला है लेकिन इस बीच एक बेहद दिलचस्प चीज़ प्रोमो में नज़र आ रही है जिसमें राहुल वैद्य शो में अपनी सबसे बड़ी चुनौती और दुश्मन रूबीना दिलैक से रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.

दरअसल 15 फ़रवरी को जो एपिसोड टेलीकास्ट होनेवाला है उसमें घरवाले फेमस रेडीओ जॉकीज़ के तीखे सवालों के जवाब देते नज़र आएंगे और इसी टास्क में राहुल को रूबीना के लिए एक गाना गाने के लिए कहा जाता है जिसमें वो डर मूवी का गाना गाते हैं- फ़ासले और कम हो रहे हैं, दूर से पास हम हो रहे हैं... उसके बाद दोनों डान्स भी करते नज़र आ रहे हैं.

पिछले एपिसोड में भी देखा गया था जब रूबीना और राहुल पहली बार बैठकर बात करते हैं और राहुल बोलते भी हैं कि ये पहली बार हो रहा है! उसके बाद रूबीना दिशा और राहुल की लव स्टोरी पर बात करते दिखती हैं.

लग रहा है दोनों अपने मनमुटाव को अब भुलाना चाहते हैं क्योंकि ये सब गेम का हिस्सा था और अब शो ख़त्म होने में महज़ एक हफ़्ता ही बचा है तो ऐसे में बाहर जाकर ये मन में एक-दूसरे के लिए कोई नकारात्मक भावना नहीं रखना चाहते!

Rahul Vaidya And Rubina Dilaik

बात राहुल और रूबीना के रोमांस की करें तो इस प्रोमो को देखकर राहुल की गर्लफ़्रेंड दिशा परमार का रिएक्शन भी आ चुका है और उन्होंने एपिसोड टेलीकास्ट होने से पहले ट्वीट भी कर दिया कि ये एपिसोड आयकॉनिक होगा. इतना ही नहीं दिशा ने रूबीना की तुलना जूही चावला से की है कि क्या सिर्फ़ मुझे ही ऐसा लग रहा है या वाक़ई रूबीना जूही चावला जैसी लग रही हैं!

https://twitter.com/disha11parmar/status/1361039826749845504?s=21

अब तक शो में राहुल और रूबीना की दुश्मनी बाहर खबरें बना रही थी और अब देखते हैं फिनाले वीक में जीत के ये दो ज़बर्दस्त दावेदार किस तरह अपनी दोस्ती से सुर्खियाँ बटोरते हैं!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जानें क्यों शादी के पांच साल बाद दीया मिर्जा को लेना पड़ा था तलाक, 11 साल के साथ के बावजूद टूट गया था रिश्ता? (Why Dia Mirza Had Separated from husband after five years of marriage and 11 years of relationship)

Share this article

Big Boss 14: बिग बॉस हाउस में राहुल वैद्य ने दिशा परमार को किया शादी के लिए प्रपोज़, किस करके बोलीं दिशा, है मंज़ूर! (BB14: Disha Parmar Responds To Rahul Vaidya’s Proposal, Says, ‘Yes, I will marry you’)

जैसाकि पहले ही हमने ये बता दिया था कि वैलेंटाइन डे के दिन दिशा परमार अपने बॉय फ़्रेंड राहुल वैद्य को सपोर्ट करने घर में आएंगी और कुछ घंटे उनके साथ बिताकर वो लौट जाएंगी. हाल ही में जो प्रोमो रिलीज़ हुआ है उसमें साफ़-साफ़ नज़र आया कि दिशा की एंट्री हो चुकी है और वो ख़ूबसूरत सी लाल साड़ी पहने हुए हैं. राहुल ने भी रेड कलर की शर्ट पहनी हुई है और दिशा को इस तरह सामने देख वो पूरी तरह मदहोश हो जाते हैं. दिशा भी कहती हैं कि इस दिन से अच्छा कोई और दिन नहीं हो सकता था घर में आने का.

Disha Parmar and Rahul Vaidya

राहुल काफ़ी इमोशनल भी नज़र आते हैं दिशा को देख, उनकी आंखें छलक जाती हैं और वो घुटनों के बल बैठकर उनसे पूछते हैं- विल यू मैरी मी यानी क्या तुम मुझसे शादी करोगी!

Disha Parmar and Rahul Vaidya

जिसका जवाब दिशा एक पोस्टर दिखाकर देती हैं, जिस पर लिखा होता है, ‘यस, आई विल मैरी यू’ और वो खुद भी यही बात बोलती हैं कि ‘यस आई विल मैरी यू’ जिसे सुन राहुल की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता!

Disha Parmar and Rahul Vaidya

इसके बाद दोनों कांच की दीवार के बीच एक-दूसरे को किस करते नज़र आते हैं, जिसे देख घरवाले भी काफ़ी खुश होते हैं! ग़ौरतलब है कि राहुल और दिशा के बीच कांच की दीवार होती है और दोनों के बीच जो भी बात होती है इसी के बीच होती है और उनका वो पैशनेट किस भी इसी के बीच होता है!

Disha Parmar and Rahul Vaidya

कुल मिलाकर घर के लड़ाई-झगड़े के बीच ये रोमांटिक मोमेंट काफ़ी राहत देनेवाला लग रहा है!

Disha Parmar and Rahul Vaidya

बात राहुल के गेम की करें तो वो भी जीत के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं और जब फ़ैमिली और कनेक्शन राउंड हुआ था तो दिशा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि इसी बिग बॉस हाउस से उन्होंने दिशा से अपने प्यार का इज़हार भी किया था लेकिन दिशा ने घर में आने से मना कर दिया था.

Disha Parmar and Rahul Vaidya

घर में ना आने का दिशा का तर्क ये था कि राहुल गेम में अच्छा कर रहे हैं और उनके जाने से वो कमज़ोर पड़ सकते हैं, जिसपर राहुल ने कहा था कि दिशा पर उनको नाज़ है और उनकी सोच का वो सम्मान करते हैं. ऐसे में बिग बॉस का ये वैलेंटाइन डे सरप्राइज़ राहुल के लिए काफ़ी रिफ़्रेशिंग होगा!

Disha Parmar and Rahul Vaidya

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: जब प्रियंका चोपड़ा को डायरेक्टर ने पैंटी दिखाने के लिए कहा… (When Priyanka Chopra was asked by the director to show her panties…)

Share this article

Big Boss 14: देवोलीना भट्टाचार्य की हुई छुट्टी, नहीं होगी एजाज़ की वापसी! (BB14: Eijaz Khan’s Proxy Devoleena Bhattacharjee Gets Eliminated)

इस बार वीकेंड का वार में सलमान राहुल वैद्य से लेकर अली गोनी तक की क्लास लेंगे और फिर से राखी को सपोर्ट करते नज़र आएंगे, क्योंकि टिकट टू फिनाले टास्क में राखी ने 14 लाख विनर की प्राइज़ मनी से कटवाकर अपनी जगह फिनाले में बनाई थी और इस बात पर अली और राहुल के साथ-साथ घर के अन्य सदस्य भी राखी से ख़ासे ख़फ़ा थे कि उन्होंने विनर का हक़ छीना है. इस बात पर सलमान कहते हैं कि क्या राखी विनर नहीं हो सकती और क्या राखी का घर पे उतना हक़ नहीं है जितना आप सबका?

इसके अलावा एक शॉकिंग एविक्शन भी होनेवाला है जिसमें देवोलीना जो कि एजाज़ की प्रॉक्सी बनकर आई हैं उनकी घर से विदाई हो जाएगी, जिसका सीधा सा मतलब है कि एजाज़ एविक्ट हो गए हैं और अब वो वापस घर में नहीं आएंगे!

Devoleena Bhattacharjee

एजाज़ के फैंस काफ़ी समय से उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब वो नहीं लौटनेवाले. बात एजाज़ की करें तो उनका कहना है कि वो शूट में इतने बिज़ी हैं कि उनको ये भी नहीं पता कि देवो घर में क्या कर रही हैं और किस तरह से उनका गेम खेल रही हैं, लेकिन कुछ खबरों की मानें तो मेकर्स ने ये फ़ैसला लिया क्योंकि मीडिया राउंड में जिस तरह एजाज़ ने जवाब दिए वो उनसे ख़फ़ा थे.

वोटिंग ट्रेंड के अनुसार राखी को कम वोट्स मिले थे लेकिन वो फिनाले में पहुंच चुकी हैं और इस तरह देवोलीना यानी एजाज़ खान का गेम ओवर हो गया!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन्स डे: अनन्या पांडे के ख़ास टिप्स ब्रेकअप के दर्द से उबरने और आगे बढ़ने के लिए! (Valentine’s Day 2021: Ananya Panday’s Special Tips To Move On From Break Up)

Share this article

Big Boss 14: राखी सावंत ने 14 लाख का चेक लेकर पाई फिनाले में एंट्री, अली गोनी ने रोका, तो बोली राखी- मैं यहां मंदिर की घंटी बजाने आई हूं क्या? (BB14: After Nikki Tamboli, Rakhi Sawant Also Wins Ticket To Finale)

बिग बॉस में अब फिनाले बेहद नज़दीक है और हर सदस्य वहां अपनी जगह जल्द से जल्द बना लेना चाहता है, इसी के चलते एक टास्क हुआ था टिकट तो फिनाले जिसमें रूबीना दिलैक और राहुल वैद्य एंड तक खेल रहे थे और रूबीना इसको जीत गई, लेकिन घरवालों का आरोप है कि पारस छाबड़ा ने पॉलिटिक्स करके रूबीना को विनर घोषित किया जबकि राहुल सीधे-सीधे विनर नज़र आ रहा था लेकिन पारस संचालक की भूमिका निभाने लगे और उन्होंने अपना खेल खेला.

रूबीना भले ही फिनाले टास्क जीत चुकी हैं लेकिन सज़ा के चलते वो आगे के पूरे सीज़न के लिए नॉमिनेट भी हैं, जीतने के बाद रूबीना को ख़ास अधिकार दिया गया जिसमें वो एक सदस्य को फिनाले में पहुंचा सकती हैं तो रूबीना ने निक्की तंबोली का नाम लिया. इस तरह निक्की फिनाले वीक में जगह बना चुकी हैं, लेकिन आज आनेवाले एपिसोड में बिग बॉस घरवालों को एक और मौक़ा देंगे फिनाले में जाने का.

Rubina and Nikki Tamboli

बिग बॉस ने गार्डन एरिया में 14 लाख का चेक रखा है और वो घरवालों को कहते हैं कि जो भी ये चेक लेगा वो फिनाले में एंट्री पाएगा, लेकिन ये पैसा विनर की रक़म में से कटेगा. राहुल, अली और राखी के पास ये मौक़ा रहेगा पर देवोलीना इसमें गहिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि वो भी सज़ा के चलते नॉमिनेटेड हैं. ऐसे में राखी वो चेक उठाने में दिलचस्पी दिखती हैं जिस पर राहुल उनको पूछते हैं कि क्या आप 14 लाख डालने को तैयार हो तो राखी बोलती हैं कि मुझे भी फिनाले में जाना है.

Rakhi Sawant

अली गोनी राखी पर भड़कते हैं और उनको समझाते हैं कि ये पैसा लेना ग़लत है क्योंकि जो भी बिग बॉस जीतेगा उसके अमाउंट में से ये कटेगा, जबकि लोग इतनी मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं, इतने दिन घर में बिताए हैं, टास्क किए हैं तो उनके साथ ये अन्याय होगा. इस पर राखी रोने लगती हैं और कहती हैं कि मुझे भी फिनाले में जाना है, मैं यहां पूजा करने या मंदिर की घंटी बजाने नाहीं आई हूं!

Abhinav Shukla and Rahul Vaidya

अली काफ़ी ग़ुस्से में आ जाते हैं और राखी को बोलते हैं कि 14 लाख बड़ा अमाउंट है, आपको ये जोक लगता है क्या, अली चेक डिपॉज़िट करने की मंशा ज़ाहिर करते हैं लेकिन खबरों के मुताबिक़ राखी नहीं मानती और वो ये चेक लेकर फिनाले में अपनी जगह पक्की कर लेती हैं.

अगर राखी इस हफ़्ते एविक्शन से बच जाती हैं तो उनको फिनाले का फायदा मिलेगा क्योंकि खबरें ये भी आ रही हैं कि राखी को वोट्स कम मिल रहे हैं और उनके जाने की सम्भावना सबसे ज़्यादा है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: राहुल वैद्य को मिलेगा वैलेंटाइन के दिन सरप्राइज़, दिशा परमार करेंगी घर में एंट्री! (BB14: Rahul Vaidya’s Girlfriend Disha Parmar To Enter The House On Valentine’s Day)

Share this article

Big Boss 14: राहुल वैद्य को मिलेगा वैलेंटाइन के दिन सरप्राइज़, दिशा परमार करेंगी घर में एंट्री! (BB14: Rahul Vaidya’s Girlfriend Disha Parmar To Enter The House On Valentine’s Day)

इस हफ़्ते घरवालों को सपोर्ट करने उनके दोस्त या रिश्तेदार घर में आए हुए हैं लेकिन राहुल वैद्य काफ़ी निराश दिखे क्योंकि उनकी गर्लफ़्रेंड दिशा परमार उनका कनेक्शन बनकर नहीं आई. हालाँकि राहुल के दोस्त और सिंगर तोशी उन्हें सपोर्ट करने ज़रूर आए हैं लेकिन दिशा के ना आने से वो काफ़ी दुखी थे.

Rahul Vaidya's Girlfriend Disha Parmar

इससे पहले भी मेकर्स ने दिशा को शो में लाने के लिए उनसे संपर्क किया था पर उन्होंने आने से इनकार कर दिया था. दिशा का कहना था कि राहुल अपनी लड़ाई खुद लड़ने में सक्षम है, मेरे घर में जाने से वो कमजोर पड़ सकता है और उसका गेम ख़राब हो सकता है. राहुल के दोस्त तोशी ने कब राहुल को दिशा के ना आने की वजह बताई तो राहुल ने कहा मुझे उस पर गर्व है और ना आने का उसका डिसिज़न सही है, मैं उसके फ़ैसले का सम्मान करता हूं.
लेकिन अब ये खबरें आ रही हैं कि वैलेंटाइन के दिन दिशा घर में आएंगी और राहुल के साथ कुछ घंटे बिताकर लौट जाएंगी.

Rahul Vaidya and Disha Parmar

राहुल ने बिग बॉस हाउस से हि दिशा को प्रपोज़ किया था. राहुल ने बिग बॉस शो को भी थैंक्स कहा था जिसके चलते उन्हें दिशा से प्यार का एहसास हुआ.

Rahul Vaidya and Disha Parmar

अब तो राहुल की मां ने भी कहा है कि राहुल जल्द ही शादी करेंगे. जून में वो शादी कर सकते हैं लेकिन राहुल की मां का कहना है फ़ाइनल डिसिज़न तो राहुल के घर से बाहर आने पर ही होगा क्योंकि राहुल की अपनी भी कुछ प्लानिंग होगी. राहुल की मां ने यह भी कहा था कि दिशा अच्छी लड़की है और हमें पसंद है.
ऐसे में राहुल के फैंस चाह रहे थे कि दिशा घर में जाएं और राहुल को सपोर्ट करें और अब सच होनेवाला है, दिशा वैलेंटाइन के दिन राहुल को सरप्राइज़ देंगी और उनके साथ वैलेंइन डे सेलिब्रेट करेंगी. इस खबर से फैंस भी बेहद खुश हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: एविक्शन के बाद अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन का दिखा ज़बर्दस्त याराना, वहीं काम्या पंजाबी ने इस एविक्शन को बताया अनफेयर! (BB14: Abhinav Shukla And Rahul Mahajan’s Cheeky Pic Goes Viral After Elimination)

Share this article

Big Boss 14: एविक्शन के बाद अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन का दिखा ज़बर्दस्त याराना, वहीं काम्या पंजाबी ने इस एविक्शन को बताया अनफेयर! (BB14: Abhinav Shukla And Rahul Mahajan’s Cheeky Pic Goes Viral After Elimination)

आख़िर मिडवीक एविक्शन हो ही गया और जिसका डर था वही हुआ और अभिनव के जाने की खबर सच निकली. अभिनव के साथ ही उनको सपोर्ट करने आए राहुल महाजन भी बाहर आ चुके हैं, लेकिन जिस तरह से घरवालों के कनेक्शन बनकर आए लोगों कि वोटों के आधार पर ये एविक्शन हुआ उसको लेकर लोग ख़फ़ा हैं और ये अभिनव के प्रति अन्याय है ऐसा भी मान रहे हैं.

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी और शेफाली बग्गा ने भी इस एविक्शन को पूरी तरह अनफेयर बताया तो वहीं फैंस भी इस निर्णय से खुश नहीं. काम्या ने कहा कि ये घरवालों दर्शकों के प्रतिनिधि नहीं हैं और ये पक्षपात करते हैं. ऐसे में दूसरी तरफ़ ये भी कहा जा रहा है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह घरवालों के वोटों के आधार पर कोई बेघर हुआ हो, इससे पहले के सीज़न्स में भी ऐसा हो चुका है तो ये पूरी तरह से फेयर है.

https://twitter.com/iamkamyapunjabi/status/1359186069552394246?s=21

जिन-जिन लोगों ने अभिनव को नॉमिनेट किया काम्या ने उनपर भी निशाना साधा-

https://twitter.com/iamkamyapunjabi/status/1359186856307429378?s=21

लेकिन अब कोई कुछ भी कहे ये एविक्शन तो हो गया और अभिनव हो गए घर से बाहर और उनके साथ ही उन्हें सपोर्ट करने आए उनके कनेक्शन राहुल महाजन भी बाहर आ चुके हैं. लेकिन बाहर आते ही अभिनव और राहुल के बीच ज़बर्दस्त याराना दिखाई दिया और दोनों ने क्यूट सी पिक के लिए नॉटी सा पोज़ भी दिया. ये तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है और इस पोज़ से दोनों के पीच की ज़बर्दस्त बांडिंग भी नज़र आ रही है. राहुल महाजन ने ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है जिसे काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

Abhinav Shukla And Rahul Mahajan’s Cheeky

ग़ौर करनेवाली बात है कि राहुल हमेशा से ही अभिनव को सपोर्ट करते आ रहे थे और जब वो बाहर भी थे तो अभिनव के समर्थन में ट्वीट्स करते रहते थे और घर के भीतर भी उनका अभिनव को पूरा समर्थन था.

वहीं बात अभिनव की करें तो उन्होंने नॉमिनेट होने के बाद यही कहा था कि मैं शुरुआत में यही सोचकर आया था कि एक महीना भी खींच लूं तो बड़ी बात है क्योंकि मेरे जैसी पर्सनालिटी है उस हिसाब से मैं ज़्यादा बोलता नहीं था, झगड़े नहीं करता और थोड़ा आलसी भी था पर मैंने खुद को बदला और ऐसे में इतना आगे आकर अब जाता हूं तो मुझे कोई ग़म नहीं, मैं खुश हूं! बहरहाल अभिनव का यही पॉज़िटिव ऐटिट्यूड लोगों को बेहद पसंद आया था और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग इतनी बढ़ गई थी कि लोग उनको जीत का बड़ा दावेदार मानने लगे थे.

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये फेमस स्टार किड्स एक्टिंग में नहीं बनाना चाहते हैं अपना करियर (These Famous Star Kids of Bollywood Do Not Want to Make Their Career in Acting)

Share this article

Big Boss 14: मिडवीक एविक्शन होगा काफ़ी शॉकिंग, अभिनव शुक्ला होंगे घर से बाहर! (BB14: Abhinav Shukla Evicted From The House)

जी हां, अब तक की खबरों की मानें तो ये बिल्कुल सच है कि अभिनव शुक्ला घर से बेघर हो गए हैं और ये एविक्शन काफ़ी अलग अंदाज़ में हुआ, जिसका प्रसारण आज रात होनेवाला है. इस हफ़्ते घरवालों के कनेक्शन बनकर उनको सपोर्ट करने उनके दोस्त या रिश्तेदार आए हुए हैं, जिसमें अभिनव का कनेक्शन बन राहुल महाजन आए हैं, वहीं रूबीना की बहन, जैस्मिन भसीन, विंदु दारा सिंह, जान कुमार घर में मौजूद हैं और इन्हीं लोगों को इस बार मिडवीक एविक्शन का काम दिया गया था और इन्हीं के वोटों के आधार पर अभिनव बाहर हुए हैं.

Abhinav Shukla

ज़ाहिर सी बात है, ये काफ़ी चौंकानेवाला एविक्शन है क्योंकि अभिनव ने जिस अंदाज़ में गेम खेला है उससे तो लोग उनको विनर तक मानने लगे थे, अभिनव को जीत का एक बड़ा दावेदार माना जाने लगा था. ये अलग बात है कि शुरुआती दौर में वो घर में एक्टिव नहीं दिखते थे जिस वजह से उन्हें काफ़ी कुछ सुनना पड़ता था. लेकिन अपने शांत और शालीन स्वभाव से उन्होंने गेम में भी धैर्य दिखाया जो लोगों को काफ़ी पसंद आया क्योंकि एक तरफ़ लोग लड़ाई-झगड़े और गाली-गलोच से अटेन्शन पाना चाहते हैं वहीं अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया.

Abhinav Shukla

इसके बाद राखी ने जिस तरह अभिनव से फ़्लर्ट करने का नया एंगल खोजा उससे मामला काफ़ी दिलचस्प हो गया था लेकिन राखी को अभिनव ज़्यादा दिनों तक झेल नहीं पाए और राखी के साथ रूबीना और अभिनव की बहुत ही गंदीवाली लड़ाई होने लगी थी. लोगों ने यह महसूस भी किया कि राखी के कारण अभिनव को लाभ ही हो रहा था इसलिए राखी के साथ लड़ाई करना एक तरह से ओवर रिएक्शन ही था. अभिनव ने इस वक़्त भी सलमान खान से कहा था कि अगर ये एंटरटेनमेंट है तो मैं घर जाना पसंद करूंगा!

Abhinav Shukla and Rakhi

अभिनव के बाहर होने की खबर से फैंस काफ़ी सदमे में हैं और लोग ट्वीट करके अपना दुःख और रोष प्रकट कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि जिस बंदे ने इस शो का क़द इतना ऊंचा और शालीन किया उसका जाना खल रहा है.

Abhinav Shukla and Rubina

लेकिन द ख़बरी ने कन्फ़र्म कर दिया कि अभिनव आउट हो चुके हैं-

https://twitter.com/therealkhabri/status/1358843065184649218?s=21

Photo Courtesy Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: Big Boss 14: रुबीना दिलैक ने माना, था गर्म मिज़ाज, इसी वजह से पैरेंट्स से थे रिश्ते ख़राब, ब्रेकअप भी हुआ, आते थे आत्महत्या के ख़्याल! (BB14: Rubina Dilaik Reveals About Her Suicidal Tendencies And Temperament Issues)

Share this article

ज्योतिका दिलैक ने किया खुलासा- रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के तलाक पर कैसा था फैमिली का रिएक्शन (Jyotika Dilaik Reveals About The Family Reaction on Divorce of Rubina Dilaik and Abhinav Shukla)

बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो 'बिग बॉस 14' अब अपने आखिरी दौर में है. आए दिन बिग बॉस के घर में नया कुछ देखने को मिल रहा है, लेकिन इस शो में टीवी की संस्कारी बहु रूबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला खूब सूर्खियों में हैं. खबर है कि कंटेस्टेंट्स के कनेक्शन के तौर पर उनके एक करीबी जल्द ही शो में एंट्री लेने वाले हैं, जिनमें रूबीना दिलैक की बहन ज्योतिका दिलैक का नाम भी शामिल है. जी हा