- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bigg Boss 13: all you need to kn...
Home » Bigg Boss 13: all you need ...

बिग बॉस 13 शुरू होने के पहले से ही चर्चा में है. यह शो दो महीने बाद ऑन एयर होगा, इसके लिए कास्टिंग जोरो-शोरों में चल रही है. जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि इस साल शो में सिर्फ़ सेलेब्रिटीज़ ही हिस्सा लेगें. ऐसा लग रहा है कि कॉमन लोगों को शामिल करनेवाला कॉन्सेप्ट उस तरह काम नहीं कर रहा है, जैसा कि मेकर्स ने सोचा था. ऐसे तो 13 सीज़न के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल जो नाम सबसे ज़्यादा चर्चा में है वो है बॉलीवुड एक्टर और अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे. सुनने में आ रहा है कि चंकी जो अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, उन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. इसके अलावा वे अपनी बेटी अनन्या पांडे, जिन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ डेब्यू किया है के कारण भी न्यूज़ में बने हुए हैं. चंकी की उम्र 62 साल है और ऐसा माना जा रहा है कि चंकी हंसी-मजाक करके घर के टेंशन को कम करने में मदद करेंगे.
इसके अलावा पूजा गोर, मेघना मलिक और ज़ायरा वसीम के नाम भी लिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि रिद्धि डोगरा और पवित्रा पुनिया ने शो साइन कर लिया है. एक और एक्टर जिसका बिग बॉस के घर में आना लगभग पक्का हो गया है वो बै सिद्धार्थ शुक्ला. आपको याद दिला दें कि सिद्धार्थ ने बालिका वधू, खतरों के खिलाड़ी और दिल से दिल तक जैसे शोज़ किए हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी शो जीता था इसलिए माना जा रहा है कि रियालिटी शोज़ में सिद्धार्थ का अनुभव उन्हें आगे तक ले जाएगा. सिद्धार्थ दिल से दिल तक में कुणाल वर्मा के साथ झगड़े के कारण विवादों में भी घिरे थे. सुनने में आया था कि सिद्धार्थ के गुस्सैल स्वभाव के कारण उनसे बहुत से लोग नाराज़ रहते थे.
चंकी पांडे और सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का हिस्सा बनते हैं कि नहीं इसकी पुष्टि तो शो के ओपनिंग डे पर ही हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः अंदर से ऐसा दिखता है शाहरुख ख़ान का बंगला मन्नत, देखें पिक्स (Inside Pics Of Shah Rukh Khan Bungalow Mannat)

हालांकि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) शुरू होने में अभी वक़्त है, लेकिन इस शो के बारे में अभी से चर्चा शुरू हो गया है. चूंकि बिग बॉस का पिछला सीज़न दर्शकों को उतना ज़्यादा पसंद नहीं आया था, इसलिए इस बार इस शो के मेकर्स शो को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. हम आपको बताते हैं कि बिग बॉस का अगला सीज़न किस मामले में ख़ास होने वाला है.
- सुनने में आ रहा है कि लास्ट सीज़न के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने यह फैसला किया है कि इस सीज़न में सिर्फ सेलेब्रिटीज़ ही होंगे. इस सीज़न में कॉमनर्स को मौक़ा नहीं दिया जाएगा.
- एक इंटरटेंमेंट पोर्टल पर छपी खबर के लिए के अनुसार इस साल बिग बॉस 29 सितंबर से शुरू होनेवाला है. चूंकि बिग बॉस 15 हफ़्तों तक चलता है, इसलिए इस शो का विनर 12 जनवरी 2020 को घोषित किया जाएगा.
- आमतौर पर बिग बॉस लोनावाला में आयोजित किया जाता है, लेकिन इस साल यह शो मुंबई में किया जाएगा. इस शूटिंग गोरेगांव के फिल्म सिटी में होगी.
- यह सीज़न भी सलमान ख़ान ही होस्ट करेंगे. आपको याद दिला दें कि सलमान पिछले 10 सीज़न से बिग बॉस से जुड़े हुए हैं.
- चूंकि यह सीज़न सितंबर के अंत में शुरू होनेवाला है. इस शो के मेकर्स ने सेलेब्रिटीज़ को अप्रोच करना शुरू कर दिया है. सुनने में आ रहा है कि इस बार करण पटेल, विवेक दहिया, ज़रीन ख़ान जैसी हस्तियां शो का हिस्सा बन सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः जानिए सलमान ख़ान को किस चीज़ से लगता है डर? (Salman Khan Reveals His Biggest Phobia On The Kapil Sharma Show)