- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bigg Boss 13: Asim Riaz tel...
Home » Bigg Boss 13: Asim Riaz tel...

कल प्रसारित किया गया एपिसोड बिग बॉस के 6 फाइनलिस्ट के लिए काफी भावुक करनेवाला था. इस एपिसोड में आरती सिंह, आसिम रियाज, शहनाज, रश्मि, पारस और सिद्धार्थ की घर में अब तक की जर्नी दिखाई गई. रश्मि ने जब घर में अरहान खान के साथ घर में अपना सफर देखा तो वे बहुत भावुक हो गईं और खूब रोईं. घर में अपने भतीजे व भतीजी की एंट्री को देखकर उन्होंने ताली बजाई साथ ही उन्होंने फैन्स को प्यार व सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया. बिग बॉस ने रश्मि को उनके जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि उन्होंने सच्चे स्टार की तरह गेम को खेला है.
यह सब देखने के बाद रश्मि आसिम से बात करने लगीं. उन दोनों ने इस बात पर चर्चा की, घर पर अब तक का सफर कितना भावुक करनेवाला था. रश्मि ने आसिम से कहा कि उनकी समस्या है कि वे लोगों पर आसानी से विश्वास कर लेती हैं, जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, इस पर आसिम ने यह खुलासा करके सबको चौंका दिया, जब उन्होंने यह कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से अरहान खान को कभी पसंद नहीं करते थे. यह सुनकर बहुत से लोगों को अटपटा भी लगा, क्योंकि अरहान जब घर के अंदर थे, तब आसिम उनका सपोर्ट करते थे और उनके व रश्मि के रिश्ते को बढ़ावा भी देते थे. इतना ही नहीं, अरहान के जाने के बाद जब रश्मि व सिद्धार्थ आपस में बातचीत करने लगे तो थे आसिम को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा था और उन्होंने रश्मि को ऐसा करने से रोकते हुए कहा था कि अरहान को यह देखकर अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे में आसिम का अरहान के लिए इस तरह का बयान चौंकानेवाला है. कहना गलत नहीं होगा कि अरहान के सितारे सचमुच गर्दिश में चल रहे हैं और इस समय उसके दोस्त भी उनका साथ छोड़ रहे हैं.
आपको याद दिला दे कि रश्मि देसाई ने नेशनल टीवी पर अरहान के लिए अपने प्यार का इजहार किया था, लेकिन बाद में सलमान खान ने जब यह खुलासा किया था कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है, तो यह सुनकर रश्मि आश्चर्यचकित रह गई थीं और उन्होंने अरहान से अपने रिश्ते को जारी रखने के लिए थोड़ा समय मांगा था, बाद में जब हिमांशी खुराना घर में आकर इस बात का खुलासा किया कि अरहान उससे रश्मि और अपने रिश्ते से जुड़ी बातें करने आए थे तो रश्मि का मन खराब हो गया और उन्होंंने उससे अपना रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया और जाने-माने पत्रकार रजत शर्मा के पूछने पर रश्मि ने साफ शब्दों में कहा था कि वे अरहान के साथ रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाएंगी.
..