- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
bigg boss 13 salman khan
Home » bigg boss 13 salman khan

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) अब तक का सबसे सफल और पॉप्युलर सीज़न बन गया है. इस बार बिग बॉस के कंटेस्टेंट जितने पावरफुल थे, उतना ही शानदार था सभी कंटेस्टेंट का परफॉर्मेंस. बिग बॉस 13 अब फिनाले के बहुत पास आ गया है. ऐसे में दर्शक रिज़ल्ट और विजेता का नाम जानने के लिए बेताब हैं. कल यानी 13 फरवरी को रश्मि देसाई का बर्थडे था और हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के लिए ख़ास बर्थडे गिफ्ट खरीदा है. हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के बर्थडे गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की और उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो भी शेयर किया.
हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के लिए ख़रीदा ये स्पेशल बर्थडे गिफ्ट:
आपको याद होगा कि बिग बॉस में हिमांशी खुराना की एंट्री ने गेम को पूरी तरह से बदल दिया था.
आसिम रियाज ने तो शो में उन्हें शादी के लिए भी प्रपोज़ कर दिया था. गेम फिर बदला और हिमांशी खुराना घर से बाहर हो गई. हालांकि बिग बॉस के घर से बाहर आ जाने के बाद भी हिमांशी खुराना लगातार आसिम रियाज को सपोर्ट कर रही हैं. ख़ास बात ये है कि हिमांशी खुराना का सपोर्ट आसिम रियाज को भी मिल रहा है और रश्मि देसाई को भी. कल यानी 13 फरवरी को रश्मि देसाई का बर्थडे था और हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के लिए ख़ास बर्थडे गिफ्ट खरीदा है. आपको याद होगा कि शो में रश्मि देसाई ने आसिम रियाज से वो परफ्यूम मांगा था, जिसे हिमांशी उनके लिए छोड़कर गई थीं. अब हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के बर्थडे के खास मौके पर उनके लिए वही स्पेशल परफ्यूम खरीदा है. रश्मि देसाई के लिए हिमांशी खुराना का ख़रीदा ये गिफ्ट वाकई बहुत महंगा है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः सारे गिले-शिकवे भूलकर रश्मि देसाई की मां ने मनाया बेटी का जन्मदिन (BB 13: Rashami Desai’s Mom Rasila Celebrates Her Daughter’s Birthday With Family And Friends)
हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई के बर्थडे गिफ्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. देखें पिक्चर:
New perfume for rashmi…… buy kr lia 😀😀😀❤️❤️❤️ pic.twitter.com/PUUH0vSFtV
— Himanshi khurana (@realhimanshi) February 11, 2020
हिमांशी खुराना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके रश्मि देसाई को दी बर्थडे की बधाई:
हिमांशी खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके रश्मि देसाई के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. हिमांशी खुराना ने कहा कि वो रश्मि देसाई के साथ दिल से जुड़ी हैं. हिमांशी खुराना ने रश्मि देसाई को बहादुर और नरम दिल वाली लड़की कहा. हिमांशी खुराना ने ये भी कहा कि शो के बाद वो रश्मि देसाई के साथ पार्टी करेंगी.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः अरहान की मेकर्स से सीक्रेट डील के बारे में रश्मि ने किया खुलासा (Bigg Boss 13: Rashami Desai Confesses That Arhaan Khan Had A Secret Deal With The Makers To Fix A Marriage In The Show)
देखें हिमांशी खुराना द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो:
View this post on InstagramA post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. क्या है उनके इस बदलाव का राज़? जी हां, बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ दिखे अपने चुलबुले अंदाज़ में और उनके इस अंदाज़ ने शो को एक फनी रूप दे दिया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपना असली अंदाज़ जैसे भूल ही गए थे, लेकिन अब एक बार फिर वो मस्ती के मूड में आ गए हैं.
किसने हंसना सिखाया सिद्धार्थ शुक्ला को?
सिद्धार्थ शुक्ला जो अब तक बिग बॉस के एंग्री यंग मैन हुआ करते थे, सलमान खान के एक ट्रिगर ने और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने उन्हें फिर हंसना सिखा दिया. शहनाज़ की दोस्ती ने उन्हें मस्ती करना और हंसना सिखा दिया है.
यह भी पढ़ें: BB 13: सिद्धार्थ-आसिम, पारस-शहनाज, जानिए कैसे बदल गए इनके रिश्ते (Bigg Boss 13: Sidharth-Asim, Paras Chhabra-Shehnaz; A Look At How Their Equations Have Changed)
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये हरकतें
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फ्रेंड शहनाज़ गिल की खूब खिंचाई की. सिद्धार्थ शुक्ला बात-बात पर शहनाज़ गिल को चिढ़ाए जा रहे थे और वो चिढ़ती जा रही थी. अपने कॉमेडी अंदाज़ में सिद्धार्थ शुक्ला कॉमेंट्री करते नज़र आए, जोक्स करते नज़र आए. सिद्धार्थ शुक्ला ने न स़िर्फ शहनाज़ गिल की खिंचाई की, बल्कि मधुरिमा और विशाल के साथ भी मस्ती की, रश्मि देसाई की भी परवाह नहीं की. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक नए अंदाज़ में सबका अटेंशन पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः जानिए शो के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में दिलचस्प तथ्य और देखें कुछ अनसीन पिक्स (A Look At Bigg Boss 13 Contestant Sidharth Shukla’s Controversial Life)
सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार उन्हें सबका अटेंशन भी दिला रहा है और बिग बॉस के घर में उनकी पॉजीशन भी मज़बूत बना रहा है. आपको सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार कैसा लगा?