- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
bigg boss 13 siddharth shukla
Home » bigg boss 13 siddharth shukla

बिग बॉस 13 अब अपने समापन की ओर है. घर का माहौल भी बहुत रोमांचक हो गया है. बिग बॉस 13 अब तक का सबसे पॉप्युलर और सक्सेसफुलर सीज़न रहा है. इस सीज़न में सबसे ज़्यादा झगड़े भी हुए, तो सबसे ज़्यादा प्रेम कहानियां भी देखने को मिली. बिग बॉस 13 पहले एपिसोड से ही ख़बरों में रहा और दर्शकों में भी बिग बॉस 13 की खूब चर्चा देखने को मिली.
जहां तक लिंकअप और प्रेम कहानियों की बात है, तो इसके लिए दो नाम हमेशा चर्चा में रहे- सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा. पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच की केमिस्ट्री ने भी लोगों को गॉसिप करने के लिए अच्छा-खासा मसाला दिया. फिर भी कहना मुश्किल है कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा एक-दूसरे के लिए गहरी भावनाएं रखते हैं या नहीं. जहां तक सिद्धार्थ शुक्ला की बात है, तो सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लगभग सभी के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः ‘माहिरा घर की सबसे जहरीली सदस्य हैं’: विशाल आदित्य सिंह, क्या आप इस बात से सहमत हैं? (‘Mahira Sharma Is The Most Toxic Contestant,’ Says Recently-Evicted Vishal Aditya Singh)
घर में मीडिया बातचीत के दौरान, एक रिपोर्टर ने बताया कि पारस छाबड़ा भले ही संस्कारी प्लेबॉय के टैग के साथ आए थे, लेकिन शो में सिद्धार्थ शुक्ला के नाम भी प्लेबॉय का टैग जाता है. कहना ग़लत नहीं होगा कि बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा दोनों की ही इमेज प्लेबॉय की बनी हुई है.
आपको क्या लगता है? बिग बॉस 13 में कौन है घर का असली प्लेबॉय सिद्धार्थ शुक्ला या पारस छाबड़ा? हमें कमेंट करके बताएं.
यह भी पढ़ें: BB 13: अब कौन होगा घर से बेघर? दीजिए अपनी राय (Bigg Boss 13: Who Do You Think Should Get Evicted From The House Next?)

बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला कुछ बदले-बदले नज़र आ रहे हैं. क्या है उनके इस बदलाव का राज़? जी हां, बिग बॉस 13 में अब एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ दिखे अपने चुलबुले अंदाज़ में और उनके इस अंदाज़ ने शो को एक फनी रूप दे दिया है. बिग बॉस 13 में आने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपना असली अंदाज़ जैसे भूल ही गए थे, लेकिन अब एक बार फिर वो मस्ती के मूड में आ गए हैं.
किसने हंसना सिखाया सिद्धार्थ शुक्ला को?
सिद्धार्थ शुक्ला जो अब तक बिग बॉस के एंग्री यंग मैन हुआ करते थे, सलमान खान के एक ट्रिगर ने और शहनाज़ गिल की दोस्ती ने उन्हें फिर हंसना सिखा दिया. शहनाज़ की दोस्ती ने उन्हें मस्ती करना और हंसना सिखा दिया है.
यह भी पढ़ें: BB 13: सिद्धार्थ-आसिम, पारस-शहनाज, जानिए कैसे बदल गए इनके रिश्ते (Bigg Boss 13: Sidharth-Asim, Paras Chhabra-Shehnaz; A Look At How Their Equations Have Changed)
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने की ये हरकतें
बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी फ्रेंड शहनाज़ गिल की खूब खिंचाई की. सिद्धार्थ शुक्ला बात-बात पर शहनाज़ गिल को चिढ़ाए जा रहे थे और वो चिढ़ती जा रही थी. अपने कॉमेडी अंदाज़ में सिद्धार्थ शुक्ला कॉमेंट्री करते नज़र आए, जोक्स करते नज़र आए. सिद्धार्थ शुक्ला ने न स़िर्फ शहनाज़ गिल की खिंचाई की, बल्कि मधुरिमा और विशाल के साथ भी मस्ती की, रश्मि देसाई की भी परवाह नहीं की. कुल मिलाकर सिद्धार्थ शुक्ला अब एक नए अंदाज़ में सबका अटेंशन पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13ः जानिए शो के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सदस्य सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में दिलचस्प तथ्य और देखें कुछ अनसीन पिक्स (A Look At Bigg Boss 13 Contestant Sidharth Shukla’s Controversial Life)
सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार उन्हें सबका अटेंशन भी दिला रहा है और बिग बॉस के घर में उनकी पॉजीशन भी मज़बूत बना रहा है. आपको सिद्धार्थ शुक्ला का ये नया अवतार कैसा लगा?