- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bigg Boss 13: This TV Actre...
Home » Bigg Boss 13: This TV Actre...

मर्यादाः लेकिन कब तक?, दिया और बाती हम, वो अपना सा जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) पिछले कुछ समय से अपने तलाक के कारण सुर्खियों में थी. रिद्धि ने सात साल की शादी के बाद अपने पति राकेश बापट से तलाक़ से लिया है. अब सुनने में आ रहा है कि वे बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में बातौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकती हैं.. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है कि लेकिन सुनने में आ रहा है कि इस सीज़न में रिद्धि के अलावा अभिनेता राजपाल यादव, जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांशु कोहली और ये हैं मोहब्बतें फेम करण पटेल भी बिग बॉस 13 में शामिल हो सकते हैं. खबर तो यह भी है कि हाल ही में बॉलीवुड से नाता तोड़नेवाली ज़ायरा वसीम भी सलमान खान के शो में दिख सकती हैं. शो के मेकर्स के अनुसार, इस बार शो के फॉर्मेट में थोड़े बदलाव किए गए हैं.
इस बार शो में कोई कॉमनर नहीं होगा. असल में पिछले साल बिग बॉस 12 में शो की टीआरपी काफी नीचे चली गई थी इसलिए इस साल मेकर्स ने शो को बदलाव करने का फैसला किया है. इस बाद शो का सेटअप लोनावाला की बजाय गोरेगांव में ही होगा.
एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, बिग बॉस 13 का प्रसारण 29 सितंबर से शुरू होगा. चूंकि आमतौर पर एक सीज़न 15 हफ़्तों का होता है. इसलिए 12 जनवरी 2020 के आस-पास खत्म हो जाएगा.