- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Bigg Boss 14 controversy
Home » Bigg Boss 14 controversy

बिग बॉस 14 में फॅमिली वीक शुरू हो गया है. लगभग तीन महीनो से बिग बॉस हाउस में रह रहे कंटेस्टेंट अपने घरवालों को देखकर इमोशनल हो गए हैं. बिग बॉस 14 के इस सबसे चर्चित टास्क की शुरुआत होती है निक्की से..निक्की से बिग बॉस हाउस मिलने पहुँचती हैं उनकी मम्मी। अपनी माँ को देखकर निक्की रोने लग जाती हैं. बिग बॉस के इस फॅमिली टास्क में जिस सदस्य के घरवाले उनसे मिलने आते हैं सिर्फ उन्हें ही बात करने और मिलने की अनुमति मिलती है बाकि घरवालों को टास्क के तहत फ्रीज किया जाता है.
बिग बॉस के हर सीजन में फैमिली टास्क किया जाता है.और अपने घरवालों से मिलने के लिए कंटेस्टेंट्स भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस बार बिग बॉस में अभिनव से मिलने पहुचेंगी शिल्पा अग्निहोत्री. शिल्पा बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं और अभिनव की काफी अच्छी दोस्त भी हैं. शिल्पा पहले फ़ोन से अभिनव से बात करती दिखाई दे रही हैं. शिल्पा को देखकर अभिनव काफी इमोशनल हो जाते हैं. अभिनव से बात करते हुए शिल्पा उन्हें बताती हैं की बिग बॉस की हिस्ट्री में अभिनव को हमेशा एक अच्छे कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जायेगा. शिल्पा कहती है की विजेता हमारे घर से ही निकलेगा।रुबीना की तारीफ करते हुए शिल्पा बताती है, रुबीना पर उनके ससुरालवालों को काफी गर्व है. रुबीना अच्छा कर रही हैं.
बिग बॉस 14 के फैमिली वीक में राहुल वैद्य को भी अच्छा सरप्राइज मिला है उनसे मिलने उनकी माँ पहुंची हैं. बताया जा रहा है की राहुल अपनी माँ से काफी करीब हैं। अपनी माँ को देखकर राहुल वैद्य भावुक हो जाते हैं.
जहाँ अपनी माँ से मिलकर राहुल रो पड़ते हैं तो अली गोनी को वीडियो कॉल कर उनकी बहन सरप्राइज करती हैं.अली गोनी अपनी बहन से 10 मिनट तक बात करते हैं. बात करते वक़्त अली गोनी रोने लगते हैं.
फॅमिली री-यूनियन में सबसे इमोशनल पल आता है जब सोनाली फोगाट 14 साल की अपनी बेटी से मिलती हैं.बिग बॉस हाउस में सोनाली की बेटी उनसे मिलने जाती हैं. कोरोना के नियमों के तहत इस बार फैमिली मेंबर्स को नज़दीक नहीं जाने दिया गया है. उन्हें एक कांच की दीवार के बीच ही अपने परिवार से मिलना होगा. अपनी बेटी को देखकर सोनाली उन्हें गले लगाने के लिए रोने लगती हैं.
खबरें हैं कि बिग बॉस फैमिली वीक टास्क में अर्शी खान से मिलने उनके पापा आ सकते हैं लेकिन इस खबर की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. इसके अलावा विकास दुबे से मिलने के लिए उनकी दोस्त रश्मि देसाई आ सकती हैं. लेकिन इन ख़बरों पर अब तक बिग बॉस की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. देखना दिलचस्प होगा की इतने दिनों तक बिग बॉस हाउस में रहने के बाद अपने घरवालों से मिलकर कंटेस्टेंट्स खुद को किस तरह संभल पाएंगे.

Bigg Boss 14 में जब से ड्रामा क्वीन राखी सावंत की एंट्री हुई है, तब से बिग बॉस के घर में कोई न कोई कंट्रोवर्सी चलती रहती है. राखी शो में किसी न किसी कंटेस्टेंट से पंगा लेती रहती हैं. अब राखी ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया और कहा, “ये मर्दों को कोने में ले लेकर…
राखी सावंत ने निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर किया कटाक्ष, कहा ये…
बिग बॉस के घर में राखी सावंत की एंट्री होते ही शो में आये दिन नए-नए ड्रामे शुरू हो गए हैं. दरअसल, शो में राखी की एंट्री इसीलिए हुई है, ताकि वो शो को मनोरंजक बना सकें. राखी ने अब निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया और कहा, “ये मर्दों को कोने में ले लेकर बैठती है चुगलखोर. राखी के इस आरोप पर निक्की तंबोली और मनू पंजाबी को बहुत गुस्सा आया और दोनों राखी पर बुरी तरह भड़क गए. निक्की तंबोली ने कहा, “जनता जानती है कौन सा काम.”
मनू पंजाबी ने कहा, “एक लड़का-लड़की के रिलेशनशिप की ले रहे हैं ये लोग.” मनू पंजाबी ने राखी को यहां तक कह दिया की आपकी औकात क्या है कि आप मुझसे बोलोगी. आप भी देखें ये वीडियो:
बता दें कि बिग बॉस में इन दिनों निक्की तंबोली और मनु पंजाबी के सो कोल्ड रोमांस की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में राखी ने जब निक्की तंबोली के कैरेक्टर पर कटाक्ष किया, तो मनु पंजाबी भी राखी पर बरस पड़े. बिग बॉस की लव स्टोरीज़ शो की टीआरपी बढ़ाने का काम करती हैं, कहीं निक्की तंबोली और मनु पंजाबी का रोमांस भी इसी का हिस्सा तो नहीं?
बिग बॉस में राखी सावंत की एंट्री पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

एली गोनी बिग बॉस के घर में वापसी के बाद शो में जैसे मसालेदार तड़का लग गया है. एली गोनी शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं, इसलिए उनके शो से बाहर होने पर उनके फैन्स काफी दुखी थे. अब एली गोनी की बिग बॉस के घर में शानदार वापसी हो गई है और एली ने शो में बहुत कुछ एक्सपोज़ भी कर दिया है. बिग बॉस के घर में अपनी दोबारा एंट्री के तुरंत बाद एली ने घर के अन्य कंटेस्टेंट से कहा कि वो अपने अच्छे दोस्त एजाज़ खान का असली चेहरा सबके सामने एक्सपोज़ करेंगे और एली ने ऐसा ही किया.
एली गोनी ने इस तरह एक्सपोज़ किया एजाज़ खान का असली चेहरा
पहले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान ‘ग़लतफहमी के गुब्बारे’ टास्क के दौरान एली ने अपने ‘टच’ इशू के लिए एजाज़ का सामना किया और पूछा कि जब अर्शी खान ने उन्हें गले लगाया तो उन्हें कोई दिक्कत क्यों नहीं हुई. उन्होंने यहां तक कहा कि एजाज़ उन सभी चीजों को कर रहे हैं, जिनके लिए उन्होंने खुद आपत्तियां उठाई थीं. इसीलिए मंगलवार के नॉमिनेशन के दौरान एली ने एजाज को नॉमिनेट किया और अपने ‘टच’ इशू की ओर भी इशारा किया. एली ने अपने बयान में ये भी कहा कि बाद के तीन अन्य कंटेस्टेंट (जैस्मीन भसीन, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला) फिनाले के लायक नहीं थे.
जहां तक एजाज़ खान की बात है, तो उनका हालिया व्यवहार और उनके बयान इस सीजन के अन्य कंटेस्टेंट के साथ अच्छे नहीं रहे हैं. एली जब घर से बाहर हुए और उन्होंने बाहर से शो देखा, तो उन्हें ये अच्छी तरह समझ आ गया है कि शो के दूसरे कंटेस्टेंट कैसे हैं. इसीलिए घर में दुबारा एंट्री के बाद एली ने एजाज़ खान को एक्सपोज़ करने का फैसला किया और उन्होंने ऐसा किया भी है. यही नहीं, नॉमिनेशन के दौरान एली ने ये तक कह दिया कि पहले वो एजाज़ को पसंद करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
बता दें कि ‘बिग बॉस’ ने हाल ही में शो में एक नया एक्सपेरिमेंट किया है, जिसके चलते एक्स-कंटेस्टेंट को ‘चैलेंजर्स’ के रूप में शो में एंट्री दी गई है. इसी वजह से शो में एली गोनी, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य जैसे बाहर हो चुके कंटेस्टेंट को शो में फिर से एंट्री मिली है. ये सारे एक्सपेरिमेंट्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए किए गए हैं.

सलमान का शो बिग बॉस इस बार कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया है. बिग बॉस 14 के मेकर्स ने शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए हर तरकीब लगाकर देख ली है, लेकिन बिग बॉस की पहले वाली पॉपुलैरिटी इस बार कहीं नज़र नहीं आ रही है. ऐसे में पिछले हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान ने जब प्रतियोगियों से कहा कि शो के फिनाले की तैयारी की जा रही है, सिर्फ चार प्रतियोगी ही शो के फिनाले तक जाएंगे और बाकी एलिमिनेट हो जाएंगे, तो सलमान खान की बात सुनकर सारे कंटेस्टेंट चौंक गए थे. तो क्या इस हफ्ते फिनाले वीक के बाद खत्म हो जाएग सलमान खान के शो बिग बॉस का ये सीजन? ये है सच्चाई…
बिग बॉस का सीजन 14 इस बार कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया, जबकि बिग बॉस का सीज़न 13 बहुत ज्यादा पोप्युलर हुआ था और टीआरपी की रेस में भी बहुत आगे निकल गया था. सलमान खान का ये शो इस बार टीआरपी नहीं बटोर पा रहा है और पिछले सीज़न के मुकाबले इस बार शो के कंटेस्टेंट दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहे हैं.
क्या इस हफ्ते खत्म हो जाएग सलमान खान के शो बिग बॉस का ये सीजन?
बता दें कि बिग बॉस 14 का ये फिनाले वीक चल रहा है. ऐसे में कई लोग ये समझ रहे हैं कि बिग बॉस 14 का ये सीज़न फिनाले के बाद खत्म हो जाएगा, लेकिन कई लोग इस बात से इनकार कर रहे हैं. ऐसे में लोगों का कन्फ्यूज़न दूर करने के लिए शो के मेकर्स ने इसका ऐलान कर दिया है कि फिनाले के बाद भी बिग बॉस सीज़न 14 जारी रहेगा.
फिनाले के बाद बिग बॉस में आएगा नया ट्विस्ट
बता दें कि शो के मेकर्स बिग बॉस 14 में जल्दी ही विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी को चैलेंजर्स के रूप में लेकर आने वाले हैं. इन सभी लोगों को शो में इसलिए लाया जा रहा है कि ताकि शो में मसाला बढ़ाया जाए. खबर ये भी है कि अली गोनी भी शो में वापसी करने वाले हैं.
जहां तक फिलहाल के शो की बात है, तो बता दें कि ये बिग बॉस 14 का फिनाले वीक चल रहा है. शो में टॉप 4 में दो लोगों ने जगह बना ली है. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान बाकी के दो और कंटेस्टेंट का ऐलान कर दिया जाएगा. बता दें कि फिनाले में एजाज खान और अभिनव शुक्ला ने जगह बना ली है. वहीँ अली गोनी और कविता कौशिक शो छोड़ गए हैं. घर में अन्य कंटेस्टेंट निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य बचे हैं.

बिग बॉस 14 अपना आधा सफर तय कर चुका है और घर का माहौल लगातार गरम होता जा रहा है. ऐसे में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े का वीडियो वायरल हुआ है. बिग बॉस के घर में आखिर क्यों झगड़े ये पति-पत्नी?
बिग बॉस के घर में कोई किसी का नहीं होता, इसीलिए किसका झगड़ा, कब और किसके साथ हो जाए, कोई नहीं जानता. बिग बॉस के घर में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के रिश्ते में खटास नज़र आ रही है. पति-पत्नी के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आखिर क्या है इस झगड़े की वजह?
क्या हुआ रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के झगड़े में?
दरअसल, घर में कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान में बदलाव के कारण पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर शो का नया प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनव शुक्ला अपनी बीवी रुबीना दिलैक पर भड़कते नजर आ रहे हैं. झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अभिनव गुस्से में रुबीना से कहते हैं कि उनमें दिमाग नहीं है.
प्रोमो वीडियो में अभिनव वाइफ रुबीना से सवाल करते हैं, “आपने ऐसा क्यों कहा?” इसके जवाब में रुबीना कहती हैं, “मैं राहुल से बात कर रही थी.” अभिनव को रुबीना की बात पसंद नहीं आती और वो नाराज़ होते हुए कहते हैं, “इस बात पर कोई सफाई देना भी मत.” रुबीना भी चिढ़कर अभिनव को उनकी मर्जी के हिसाब से गेम खेलने के लिए कहती हैं. इस पर अभिनव भड़क जाते हैं और रुबीना से कहते हैं, “खुद की तो तुम्हारी अक्ल नहीं, मत करो फिर बकवास.” आप भी देखें ये वीडियो:
रुबीना और अभिनव के बीच की इस लड़ाई की वजह अभी तक पता नहीं चली है, लेकिन ऐसा लगता है कि दोनों के बीच लड़ाई कारण जैस्मीन भसीन हैं, क्योंकि वो ‘बंटवारा टास्क’ के दौरान दूसरे टीम का हिस्सा थीं और रुबीना के साथ भी इस दौरान उनका झगड़ा हुआ था.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का झगड़ा देखते हुए तो यही लगता है की बिग बॉस के आनेवाले एपिसोड का का माहौल काफी गरम रहने वाला है.
आपको क्या लगता है? आखिर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच लड़ाई क्यों हुई?

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपना आधा सफर तय कर चुका है और शो में अब हर दिन एक नया रहस्य खुल रहा है. एली गोनी की एंट्री के साथ ही शो काफी दिलचस्प और मनोरंजक हो गया है. एली गोनी कुछ भी गलत होने पर कभी हार नहीं मानते और न ही कभी झुकते हैं, यहां तक कि अगर उन्हें अकेले खड़ा होना पड़े, तो भी वो वही करेंगे, जो सही होगा. अब एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है, जिसके लिए गौहर खान ने उन्हें थैंक्स कहा है. ये है पूरा मामला…
कैप्टन के कार्य के दौरान पवित्रा पुनिया ने कविता कौशिक का बॉक्स उठाया था और कहा था कि वो ऐसा कर सकती हैं, क्योंकि वो संचालक हैं. बाद में उसने कहा कि उसने उसे इसलिए उठाया, ताकि कविता सांस ले सके. राहुल वैद्य ने पहले एली से कहा था कि वो कविता को विनर घोषित करेंगे, क्योंकि जैस्मीन भसीन के टॉयलेट जाने पर उसने उसका बॉक्स उठाया था.
वहीँ एली गोनी ने कंटेस्टेंट के सामने पवित्रा के गेम का खुलासा कर दिया है. एली ने सबके सामने यह भी बताया कि एक टास्क में हारने के बाद पवित्रा ने सीनियर गौहर खान को हड़काया था. पवित्रा ने उसके बाद शो में फिर से एंट्री की थी, लेकिन घर से बाहर आने पर गौहर के लिए उसकी गालियां एक बड़ा झटका थीं. अन्य प्रतियोगियों के सामने एली ने यह भी बताया कि पवित्रा पीठ पीछे किसी और के बारे में बुरा बोलती है, और अपनी सुविधा के अनुसार दोस्त बनाती है.
गौहर ने अब एली को उसके लिए एक स्टैंड लेने के लिए धन्यवाद कहा और ट्विटर पर ये लिखा, “आखिरकार! धन्यवाद! @AlyGoni कम से कम किसी ने तो बोला!”
Finallllyyyyyy ! Thank u @AlyGoni at least someone spoke up ! 🙏🏻 https://t.co/h3QJGmf7CZ
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) November 20, 2020
आपका इस घटनाक्रम के बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बिग बॉस 14 शुरू होते ही शो का विरोध शुरू हो गया है. फिर चाहे कंटेस्टेंट की अश्लील हरकतें हों या कंटेस्टेंट का चुनाव, हर बात में इस बार बिग बॉस की जमकर बुराई हो रही है. जहां तक बिग बॉस में राधे मां के जाने की बात है तो, इस बात से अखाड़ा परिषद बहुत नाराज है, उनके अनुसार राधे मां संत नहीं, उन्हें सिर्फ नाच-गाना आता है. बिग बॉस में राधे मां की ये भूमिका है.
राधे मां के बिग बॉस में जाने से नाराज हुआ अखाड़ा परिषद, कहा ये
हालांकि फिलहाल राधे मां बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन ख़बरों के अनुसार, शो में राधे मां का आना जाना लगा रहेगा. ख़बरों के अनुसार, राधे मां को बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए हफ़्ते के अनुसार 25 लाख रुपए दिए जाएंगे. शो के लिए राधे मां की फीस जितनी बड़ी है, उन्हें लेकर गुस्सा और उत्सुकता भी उतनी ज्यादा है. बिग बॉस ही नहीं, निजी ज़िंदगी में भी राधे मां अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं. राधे मां को उनके कपड़ों, गहने, मेकअप के साथ-साथ उनके भक्तगणों के भजन-कीर्तन के तरीक़े, उनके साथ नज़दीकियों को लेकर भी विवाद होते रहते हैं. जहां तक अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा जारी किए गए बयान की बात है, तो अखाड़े ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं हैं. ABAP अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा है कि राधे मां कोई संत नहीं है, वे किसी भी अखाड़े से नहीं जुड़ी हैं. पहले उन्हें जूना अखड़ा की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, लेकिन जब उनके असल रंग सामने आए, तो उन्हें वहां से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि राधे मां को धर्म की कोई जानकारी नहीं है, वो बस नाच-गाना कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अब उन्हें ABAP से अलग कर दिया गया है इसलिए अब उन्हें किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने की छूट मिल गई है.
क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है?
आपको क्या लगता है, क्या राधे मां का बिग बॉस में जाना उचित है? जहां तक बिग बॉस में राधे मां की भूमिका की बात है, तो पहले ये कयास लगाया जा रहा था कि राधे मां शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी. बाद में ये खबर आई कि राधे मां सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही हैं. अब खबर ये आ रही है कि राधे मां को शो में गेस्ट के रूप में बुलाया जाएगा यानी यो शो में बीच-बीच में आती रहेंगी. राधे मां का बिग बॉस में जाना कई लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

‘बिग बॉस 14’ के घर में पहले वीकेंड वॉर में काफी कुछ देखने को मिला, लेकिन इस वॉर में सबसे ज्यादा चर्चा एजाज ख़ान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुई बातचीत की हो रही है, जिसमें एजाज़ खान ने अपने पास्ट का एक बेहद सीक्रेट राज शेयर किया और बताया कि उनकी लव लाइफ में क्या कांड हुआ और किस तरह उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने उन पर रेप का इल्जाम लगाकर उनसे उनका पूरा कॉन्फिडेंस ही छीन लिया.
लड़कियों के प्रति हमेशा ही प्रोटेक्टिव रहे एजाज़
शो पर सलमान खान ने एजाज़ खान का एक वीडियो दिखाया, जिसमें एजाज़, सिद्धार्थ शुक्ला से अपनी लाइफ की एक कॉन्ट्रोवर्सी शेयर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी बहन को उनके रिश्तेदारों ने किसी तरह से पाला है. वीडियो में वो कहते नज़र आये, ”मुझे ऐसा लगता थी कि मेरी बहन को इस यूनिवर्स ने बड़ा किया है तो ऐसे में मैं हर उस लड़की के प्रति प्रोटेक्टिव हो जाता हूं, जो मुसीबत में होती है. मैंने कई लड़कियों की मदद भी की है, लेकिन इसी वजह से खुद बड़ी मुसीबत में फंस गया.’
सलमान खान के सामने एजाज ने खोला बड़ा राज, कहा- एक्स गर्लफ्रेंड को किया शादी से मना तो उसने लगा दिया रेप का आरोप
एजाज़ ने एक लड़की के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि वो उस लड़की के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन वो रिलेशनशिप बेहद खराब मोड़ पर खत्म हुआ. उस लड़की ने उन्हें धमकाया, ऐसा-वैसा करने की धमकी दी. उस घटना से पूरा परिवार डर गया था. ”उसने मुझ पर रेप का आरोप लगा, क्योंकि मैंने शादी का वादा किया था और उससे शादी नहीं की. मुझे रेप के आरोप में जेल तक जाना पड़ा. ”
मुम्बई तक छोड़ना पड़ा
एजाज ने इस बारे में भी बताया कि इस घटना का असर उन पर काफी पड़ा था. वह अपनी फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु’ का प्रीमियर भी अटेंड नहीं कर पाए थे. यहां तक कि उन्हें कुछ दिनों के लिए मुंबई छोड़कर धर्मशाला में शिफ्ट होना पड़ा था.
आज भी लड़कियों से बात करने से घबराता हूं
एजाज का कहना है कि इसी वज़ह से उन्हें ट्रस्ट इश्यू है, ख़ासकर महिलाओं के साथ. एजाज़ ने कहा कि, ”मैं आज भी लड़कियों से बात करने से घबराता हूं, 10 बार सोचता हूं और कुछ गलत बोल भी देता हूं तो अचानक रुक जाता हूं और उसके बाद उससे माफी भी मांग लेता हूं.” एजाज़ से बताया कि इसी वजह से वो ‘बिग बॉस’ के घर में खुल भी नहीं पा रहे हैं.
सलमान ने कहा, हम आपके साथ हैं
सलमान ने एजाज़ की बातें ध्यान से सुनीं और उन्हें समझाया कि कोई क्या सोचेगा, इसके लिए आप परेशान न हों. अगर आप गलत होगे तो गलत दिखोगे. सलमान ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम आपके साथ हैं. सलमान ने एजाज को सलाह दी कि वो घर में सभी के सामने खड़े होकर अपना स्टैंड लें और हर मामले में अपनी राय भी रखें लेकिन उन्हीं बातों पर रिएक्ट करें, जहां पर उनका रिएक्शन जरूरी हो जाता है.
बता दें कि एजाज़ खान की गर्लफ्रेंड निधि कश्यप ने उन पर रेप का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. दोनों काफी समय तक लिव इन में रहे थे. एजाज का कहना था कि उनके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे थे, जिस वजह से उनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने उन पर यह आरोप लगाया था.