- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Bigg Boss OTT Finale
Home » Bigg Boss OTT Finale

‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले हो गया है और दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर बनी हैं. निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब अपने नाम कर लिया है. दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म होने के बाद शमिता शेट्टी वापस घर लौट आई हैं, जहां उनकी बहन शिल्पा शेट्टी ने उनका ग्रैंड वेलकम किया. शमिता ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं.
शो खत्म होने के बाद घर पहुंचते ही शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता से मिलीं. मिलने के बाद उन्होंने शमिता पर खूब प्यार लुटाया और शमिता के घर वापस आने के बाद शिल्पा शेट्टी अपनी बहन से मिली हैं. शिल्पा अपनी बहन से मिलकर इतनी खुश हो गई कि उन्होंने अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ भी शेयर किया है. शिल्पा ने शमिता के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)
शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी बहन को किस करती और उन पर प्यार लुटाती दिख रही हैं. शिल्पा ने फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘और मेरी टुनकी वापस आ गई है… तुम मेरी टाइट पकड़ से बाहर नहीं निकल पाओगी. वेलकम होम…’ इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा ने अपनी बहन शमिता के साथ तीन फोटोज़ शेयर की हैं. एक फोटो में जहां वो शमिता को हग करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें किस कर रही हैं. एक तस्वीर में उन्होंने शमिता को पकड़ रखा है. शिल्पा शेट्टी की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले और सेलेब दोस्त कमेंट करके अपना प्यार जता रहे हैं. इन तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी लग रही हो, जबकि दूसरे फैन ने लिखा है- बहुत प्यारी फोटो…
बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी बहन शमिता को वोट देने के लिए फैन्स से अपील की थी. शिल्पा ने शमिता के सफर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस करती, हंसती और रोते हुए दिखाई दे रही हैं. शिल्पा ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा था- मेरी टुनकी टॉप 5 में है और मुझे मेरी बहन पर गर्व है. बिग बॉस के घर में शमिता की ईमानदारी और इंसानियत ने मेरा दिल जीत लिया है. तुम मेरी विनर हो डार्लिंग… उम्मीद करती हूं कि तुम ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर बनोगी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी: क्या राकेश बापट की वजह से आपस में लड़ पड़ीं शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल, देखें वीडियो (Bigg Boss OTT: Did Shamita Shetty and Divya Aggarwal Fight With Each Other Because of Raqesh Bapat, Watch Video)
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ में अपने गेम से हर किसी का दिल जीत लिया. वहीं राकेश बापट के साथ अपनी नज़दीकियों को लेकर शमिता ने खूब सुर्खियां बटोरी. हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी’ के फिनाले से पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शमिता और दिव्या अग्रवाल राकेश बापट के कारण एक-दूसरे के साथ लड़ती हुई नज़र आईं.

आख़िरकार निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर बन गई हैं. इनाम के तौर पर दिव्या को 25 लाख रुपए और ट्रॉफी मिली है. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी पर 8 अगस्त को शुरू हुआ था.
ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए ‘बिग बॉस ओटीटी’ को अपना विनर मिल गया है. बीते शनिवार की रात ‘बिग बॉस ओटीटी’ का फिनाले था, जिसमें विनर की घोषणा की गई. सभी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर रही दिव्या अग्रवाल. विनर का ख़िताब जीतने के बाद दिव्या को इनाम के तौर पर 25 लाख की राशि मिली है.
एक और जहां दिव्या अग्रवाल ‘बिग बॉस ओटीटी; की विनर बनी, वहीं दूसरी तरफ निशांत भट्ट इस शो के पहले रनर अप रहे. शमिता शेट्टी सेकेंड रनर अप रहीं. राकेश बापट तो टॉप 3 में भी नहीं पहुंच पाए और शो से पहले ही बाहर हो गए. प्रतीक सहजपाल ने 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से खुद को बाहर कर दिया था.
यह शो करीबन हज़ार घंटे तक लाइव था, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था. फिनाले एपिसोड में उनका साथ देने के लिए बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा भी पहुंचे. इस दौरान कपल ने सभी कंटेस्टेंट्स संग खूब मस्ती की.
बिग बॉस ओटीटी में कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिव्या अग्रवाल राकेश बापट, रिद्धिमा पंडित, नेहा भसीन, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, मूस जटाना, अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स थे मगर अंत में दिव्या अग्रवाल ने सबको पीछे छोड़ विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
कौन है दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले दिव्या अग्रवाल अनेक रियलिटी शो भाग ले चुकी हैं. इससे पहले वह एमटीवी ऐस ऑफ स्पेस के पहले सीज़न की विजेता थीं, जबकि एमटीवी स्प्लिट्सविला में उपविजेता रही. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं. इतने सारे कंटेस्टेंट्स के बीच रहते हुए शो में दिव्या का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. शुरू में दिव्या के साथ अच्छी फ्रेंडशिप थी.
बाद में दोनों के बीच झगडे होने शुरू हो गए. लेकिन राकेश बापट, निशांत भट और मुस्कान जट्टाना के अच्छी दोस्ती ने उनको चर्चा में बनाए रखा. दिव्या ने शो की शुरुआत से ही खुद को मजबूत स्थिति में बनाए रखा, हालांकि कई बारउन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा. यहां तक कि उन्हें पहले दिन से ही बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया गया था.

टेलीविज़न पर ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से पहले ‘बिग बॉस ओटोटी’ का प्रीमियर डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर किया गया. बिग बॉस का यह डिजिटल वर्ज़न खूब धमाल मचा रहा है और अब यह अपने फिनाले के बेहद करीब है. हालांकि ‘बिग बॉस ओटीटी’ में भी कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा, नोकझोंक और गाली-गलौज देखने को मिल रही है. इस बीच शो से जुड़ा एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल आपस में लड़ती दिख रही हैं. यहां सवाल यह है कि शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के बीच की लड़ाई की वजह कहीं राकेश बापट तो नहीं हैं?
‘बिग बॉस ओटीटी’ के घर से जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिव्या अग्रवाल और शमिता शेट्टी टास्क के दौरान एक-दूसरे से भिड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि दोनों के बीच कई बार झगड़े हो चुके हैं और दोनों ने आपस में इसे सुलझाने की कोशिश भी की है, लेकिन हर बार बात बिगड़ गई. इस बार दोनों के बीच एक बार फिर से जमकर बहस हुई, लेकिन वजह राकेश बापट बताए जा रहे हैं. वीडियो को देखकर आप भी समझ जाएंगे कि आखिर ये दोनों सुंदरियां किस वजह से लड़ रही हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)
दरअसल, टास्क में दिव्या और शमिता को एक-दूसरे के खिलाफ बोलना था. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्या कहती हैं कि वो बस एक दोस्त बनाना चाहती थीं. इस पर शमिता शेट्टी कहती हैं कि आपको शुरु से ही गेम अकेले खेलना था. शमिता से बहस के दौरान दिव्या कहती हैं कि आप बहुत आसानी से मैनिपुलेट हो जाती हो. संडे के वार में जब राकेश की बैंड बजी थी, तब भी आप मैनिपुलेट हुई थीं. दोनों की लड़ाई के बीच राकेश बापट चुपचाप बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस ओटीटी के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की थी कि शो का फिनाले इस शनिवार यानी 18 सितंबर को शाम 7 बजे वूट पर किया जाएगा. ओटीटी वर्ज़न छह हफ्ते से चल रहा था और इसके खत्म होते ही टीवी पर जल्द ही ‘बिग बॉस 15’ को टेलीकास्ट किया जाएगा. बिग बॉस ओटीटी ट्रॉफी की दौड़ में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स दिव्या अग्रवाल, राकेश बापट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी और निशांत भट के नाम शामिल हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: नए कॉन्सेप्ट के साथ नए अंदाज़ में नज़र आएंगे सलमान खान, दमदार प्रोमो में सुनाई दी इस दिग्गज अदाकारा की आवाज़ (Bigg Boss 15: Salman Khan Will be Seen in a New Style With a New Concept, This Veteran Actress Has Given Voice in Promo)
गौरतलब है कि फिनाले के बाद ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे दबंग सलमान खान बिल्कुल नए अंदाज़ में होस्ट करते नज़र आएंगे. सलमान के शो से जुड़े कई प्रोमोज़ भी सामने आ चुके हैं, जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बिग बॉस 15 का प्रीमियर टीवी पर 3 अक्टूबर को रात 9 बजे होगा. होस्ट सलमान खान के इस विवादित शो को सोमवार से शुक्रवार तक रात 10.30 बजे प्रसारित किया जाएगा, जबकि वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को रात 9 बजे प्रसारित होगा.