- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Bigg Boss winner Gautam Gulati
Home » Bigg Boss winner Gautam Gulati

कहते हैं इश्क़ मुश्क़ छुपाये नहीं छुपते और इसी कहावत को रियलिटी शो बिग बॉस में खूब भुनाया जाता है. बिग बॉस के हर सीजन में कंट्रोवर्सी के साथ प्यार भी भरपूर परोसा जाता है. यहाँ आये कंटेस्टेंट एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. और फिर इनके बीच की लव केमिस्ट्री बिग बॉस के लिए ढेर सारी टीआरपी बटोर ले जाती है. जब तक ये कपल बिग बॉस में होते हैं तब तक तो इनका प्यार परवान चढ़ता है लेकिन शो से बाहर होते ही ये जोड़ियां भी टूट जाती हैं. बिग बॉस 14 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों पर है,और वो जोड़ी है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की. अली और जैस्मिन पहले तो एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड बताते थे,लेकिन बाद में दोनों ने शो में माना कि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं. अली गोनी और जैस्मिन भसीन के बीच की केमिस्ट्री को बिग बॉस शो भी काफी भुना रहा है. हर कोई इनके बीच के रोमांस को देखना चाहता है.
बिग बॉस 13 में भी ऐसी ही जोड़ी की चर्चा जोरों खूब हुई थी और वो जोड़ी थी शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की. सिद्धार्थ शुक्ला और पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज़ गिल की जोड़ी को बिग बॉस 13 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया. शहनाज़ ने तो खुले आम इस बात को मान लिया था की उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है. सिद्धार्थ भी उनसे क्लोज हो गए थे. दोनों की जोड़ी बिग बॉस में खूब चली. बाहर भी दोनों अक्सर साथ दिखते हैं लेकिन शो के अंदर वाला रोमांस अब बिग बॉस से निकलने के बाद ग़ायब हो चुका है. सिद्धार्थ और शहनाज़ अब प्यार के बजाय सिर्फ दोस्ती के ही रिश्ते को कायम रखना चाहते हैं.
सिद्धार्थ और शहनाज़ की तरह ही एक और जोड़ी के प्यार के किस्से हमेशा याद किये जायेंगे. बिग बॉस सीजन 7 की चर्चित जोड़ी थी गौहर खान और कुशाल टंडन की। कुशाल और गौहर शो में मिले और एक दूसरे से प्यार कर बैठे. दोनों के बीच का प्यार बिलकुल रियल लग रहा था. शो के दौरान दोनों के बीच का प्यार खूब चर्चा में रहा. यहाँ तक की शो के बाहर भी कुशाल और गौहर को साथ देखा गया। कुछ दिनों बाद पता चला कि गौहर और कुशाल ने ब्रेकअप कर लिया है. गौहर अब ज़ैद दरबार से शादी कर खुश हैं तो वहीँ कुशाल अब भी सिंगल हैं.
बिग बॉस सीजन 7 में ही गौहर और कुशाल की तरह तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली की जोड़ी भी प्यार में थी. तनीषा और अरमान शो के दौरान एक दूसरे के करीब आये और नज़दीकियां प्यार में बदल गयीं. शो में तनीषा शांत और सुलझे स्वभाव की नज़र आईं ,तो वहीँ अरमान कोहली अपने गरम मिज़ाज़ स्वभाव की वजह से हमेशा ट्रोल होते रहे. दर्शकों ने शो के भीतर तनीषा को अरमान से नज़दीकियां न बढ़ाने की हिदायत भी दी, लेकिन तनीषा नहीं मानी। शो के दौरान दोनों लव बर्ड्स की तरह रहे, लेकिन शो के बाद तनीषा ने अरमान कोहली से ब्रेकअप कर लिया. तनीषा ने कहा ,हम दोनों अलग स्वभाव के व्यक्ति हैं , हमारा साथ रहना मुश्किल है.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. बिग बॉस सीजन 4 में भी वीना मलिक और अश्मित पटेल की लव स्टोरी और बिग बॉस हाउस में उनकी इंटिमेसी को खूब दिखाया गया.पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक और बॉलीवुड एक्टर अश्मित पटेल के बीच की नज़दीकियां चर्चा में रहीं. बिग बॉस हाउस में उन्होंने कई विवादस्पद सीन दिए. दोनों को शो में देखकर लग रहा था कि वे एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते. लेकिन बिग बॉस सीजन 4 के ख़त्म होते ही उनका ये गहरा प्यार भी ख़त्म हो गया. बिग बॉस शो के बाहर दोनों के बीच इतनी नफरत भर गयी कि दोनों एक दूसरे का चेहरा भी नहीं देखना चाहते थे.
अश्मित पटेल की तरह ही उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना बिग बॉस हाउस में एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. ख़बरें थीं की बिग बॉस सीजन 8 में आने से पहले से ही करिश्मा किसी और के साथ रिलेशन में थीं. लेकिन बिग बॉस के घर में उन्हें उपेन पटेल से फिर प्यार हो गया. उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ने खुले आम अपने प्यार का इज़हार शो में कर दिया. उनकी लव केमिस्ट्री ने शो की पॉपुलैरिटी बढ़ा दी. दर्शक उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. बिग बॉस शो के बाद भी कुछ समय तक उपेन और करिश्मा रिलेशन में थे. लेकिन बाद में उनके ब्रेक अप की ख़बरें आयीं. दोनों ने अपना अलग रास्ता चुन लिया था.
करिश्मा और उपेन की तरह ही बिग बॉस सीजन 8 में एक जोड़ी की चर्चा खूब हुई हुए वो जोड़ी थी गौतम गुलाटी और डायंड्रा सॉरेस की। खबरें हैं कि शो में दिखने और शो को जीतने के लिए गौतम ने डायंड्रा से प्यार किया था. गौतम हमेशा शो में किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते थे, कभी अपने शर्टलेस अवतार में तो कभी डायंड्रा के साथ इंटिमेट होते हुए. गौतम और डायंड्रा का लव स्टोरी ड्रामा भी बिग बॉस में काफी चला. दोनों ने कई विवादस्पद सीन भी शो में दिए. लेकिन जैसे ही बिग बॉस ख़त्म हुआ गौतम ने डायंड्रा से अपने रिश्ते पर चुप्पी साध ली. बिग बॉस हाउस में खुलेआम डायंड्रा को लिपलॉक करते नज़र आये गौतम ने साफ़ कह दिया की ये मामला सीरियस नहीं है और वे वहीँ शादी करेंगे जहाँ उनकी माँ की मर्ज़ी होगी.
बिग बॉस का हर सीजन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी से जुड़ा हुआ है. के लगभग हर सीजन में कई जोड़ियां बनी जिन्हे देखकर लगता था की वे हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अब ये जोड़ियां अपनी अलग -अलग दुनिया में खुश हैं. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस भले ही रियलिटी शो है लेकिन यहाँ के रिश्ते रियल से ज्यादा फेक लगते हैं.

स्टाइल आइकॉन गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जितने फैशनेबल हैं, उतने ही सिंपल इंसान हैं. अपनी लाइफ और करियर को लेकर भी वो बहुत क्लियर हैं, शायद यही वजह है कि वो जहां भी जाते हैं, उनके प्रेज़ेंस को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. आइए, जानते हैं सुपर स्टाइलिश गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) के बारे में 28 दिलचस्प बातें.
* मैं बहुत शरारती हूं और हर काम को मस्ती से करता हूं. मेरी एक्टिंग में भी आपको शरारत नज़र आएगी.
* मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था. बार-बार आईने में अपना चेहरा देखता था और (हंसते हुए) आज भी देखता हूं.
* आपको ख़ुद पर भरोसा होना चाहिए. (हंसते हुए) आपको इतना स्मार्ट दिखना चाहिए कि डेविल भी आपसे जले.
* जब मैंने पहली बार ख़ुद को स्क्रीन पर देखा तो बहुत अच्छा लगा, लेकिन तब मैं अपनी बहुत ग़लतियां निकाल रहा था कि मैंने ऐसा क्यों किया, वैसा क्यों किया. ऐसा करना शायद सही है, इससे आप अगली बार और अच्छा कार कर पाते हैं.
* मैंने 20 साल की उम्र में बालाजी का एक शो साइन किया था, तब मुझे लगा था कि कुछ दिन मुंबई में रहकर फिर अपने घर चला जाऊंगा, लेकिन ऐसा हो न सका. शुरू-शुरू में मुझे घर की बहुत याद आती थी और मैं कई बार रोता भी था, आज भी मैं अपने परिवार को बहुत मिस करता हूं.
* मैं कई बार टूटा हूं, हारा हूं, लेकिन फिर खड़ा हुआ हूं और मैंने फिर से अपना काम शुरू किया है. मैं किसी से कोई उम्मीद नहीं रखता, इससे दुख कम होता है और आप ज़्यादा मेहनत करते हैं.
* मैं ख़ुद को इस इंडस्ट्री के लिए आउटसाइडर मानता हूं और कई बार महसूस होता है कि मेरे पास कोई सपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं जानता हूं कि मैं अपने काम से ख़ुद को प्रूव करूंगा.
* मैं क़िस्मत को मानता हूं, लेकिन क़िस्मत के साथ-साथ मेहनत भी बहुत ज़रूरी है. यदि आप लगातार मेहनत करते रहते हैं, तो क़िस्मत साथ देती ही है.
* ग्लैमर इंडस्ट्री में जब तक आपके सितारे बुलंदियों पर होते हैं, तो हर कोई आपके आगे-पीछे घूमता है, लेकिन जब आपका सिक्का नहीं चलता, तो सब आपसे किनारा कर लेते हैं.
* मैं क्रिटिसिज़्म से चिढ़ता या ग़ुस्सा नहीं होता, मैं या तो उस पर रिएक्ट ही नहीं करता या फिर स़िर्फ मुस्कुरा देता हूं.
* मैं अपनी पसंद की हर चीज़ ट्राई कर लेना चाहता हूं, ताकि कल को मुझे किसी बात का मलाल न रहे. मैं कभी हार नहीं मानता, अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश करता रहता हूं.
* लोग अक्सर अपना काम निकालने के लिए झूठी तारी़फे करते हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाता. मैं किसी को इंप्रेस करने के लिए झूठ नहीं बोल सकता.
* मैं हमेशा दिल की सुनता हूं और यही मेरी सबसे बड़ी कमज़ोरी है. काश, मैं दिमाग़ की सुन पाता.
* मुझे ग़ुस्सा कम ही आता है. हां, कोई लिमिट से बाहर चला जाए तो ग़ुस्सा आता है, लेकिन उस सिच्युएशन को भी मैं अब हैंडल करना सीख गया हूं.
* मेरी मां मेरी ताक़त भी हैं और कमज़ोरी भी. आज मैं जो कुछ भी बन पाया हूं वो मेरी मां के आशीर्वाद के कारण ही हो सका है, वरना बिना किसी सपोर्ट के इस इंडस्ट्री में यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं है.
* मैं बहुत ऑर्गनाइज़्ड हूं और फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करता. मैं अपनी डायट का बहुत ध्यान रखता हूं. टाइम से सोता हूं, टाइम से उठता हूं, रेग्युलर एक्सरसाइज़ करता हूं, जंक फूड, ड्रिंक, लेट नाइट पार्टीज़ से भी दूर ही रहता हूं.
* मैं लोगों पर बहुत जल्दी विश्वास कर लेता हूं. अपनी इस आदत से मुझे बहुत डर लगता है.
* जब आप अच्छा काम करते हैं, अपने काम से संतुष्ट होते हैं, चैन से सो पाते हैं, तो समझिए आप क़ामयाब हैं.
* मुझे लाइफ पार्टनर के रूप में ऐसी लड़की चाहिए, जो सिंपल हो, सुंदर हो, मुझे भी संभाले, घर भी संभाले, मुझे बहुत प्यार करे.
* मैं बहुत रोमांटिक हूं. जिस दिन मुझे प्यार हो जाएगा, उस दिन से मेरा पूरा ध्यान वहीं होगा इसलिए मैं फिलहाल प्यार नहीं करना चाहता, क्योंकि एक बार प्यार हो गया, तो फिर मैं प्यार ही करता रहूंगा, मेरा पूरा ध्यान वहीं होगा, इसलिए मैं ख़ुद पर कंट्रोल किए रहता हूं.
* मैं सिंपल इंसान हूं, लेकिन मेरा ये मानना है कि सिंपल होते हुए भी आपको क्लासी और दूसरों से अलग दिखना चाहिए. यदि मैं शॉर्ट्स और टीशर्ट पहन रहा हूं तो कैप और शेड्स पहनकर मैं कूल नज़र आ सकता हूं.
* जब मैं इंडिया से बाहर होता हूं तो जमकर शॉपिंग करता हूं. वहां आपको मेरे हाथ में हर समय शॉपिंग ट्रॉली ही नज़र आएगी. मुंबई में मैं ये सब नहीं कर पाता. मुझे शेड्स और ब्रेसलेट्स पहनना बहुत पसंद है. मैं शूज़ भी बहुत ख़रीदता हूं.
* ब्लैक मेरा फेवरेट कलर है. ये ऑलटाइम हिट कलर है.
* फिटनेस बहुत ज़रूरी है. यदि आप फिट हैं तो आप पर हर आउटफिट अच्छा लगता है और आप बेफिक्र होकर कुछ भी पहन सकते हैं.
* मुझे दाल मखनी और बटर चिकन बहुत पसंद है. (हंसते हुए) वैसे आजकल बर्गर मेरा फेवरेट हो गया है.
* आमिर ख़ान फेवरेट एक्टर हैं. कुछ समय पहले जब वो मेरे साथ फ्लाइट में थे, तो बिल्कुल बूढ़े लग रहे थे (आमिर ख़ान की आने वाली फिल्म दंगल के दौरान), और अब देखो तो उनके हाथों की नसें नज़र आती हैं. 30-40 किलो वज़न बढ़ाकर घटाना आसान काम नहीं है, इसीलिए मैं उन्हें पसंद करता हूं. मेरा दो किलो वज़न बढ़ जाए, तो मैं टेंशन में आ जाता हूं. रणबीर कपूर भी मुझे बहुत पसंद हैं.
* एक्ट्रेस में मुझे सोनम कपूर अच्छी लगती हैं, वो बहुत प्यारी और ख़ूबसूरत हैं. वो बिल्कुल प्रिंसेस लगती हैं. आलिया भट्ट भी मुझे पसंद हैं.
* मेरी कोई अधूरी ख़्वाहिश नहीं है. मैं लकी हूं कि मेरे सारे सपने धीरे-धीरे पूरे हो रहे हैं. टेलीविज़न में इतने साल काम करने के बाद बिग बॉस से मुझे अलग पहचान मिली, फिर अज़हर फिल्म का ऑफर मिला. अब तक सब अच्छा हुआ है, आगे भी अच्छा ही होगा.
– कमला बडोनी