- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bike Lover
Home » Bike Lover

दिल चाहता है कभी ना बीते ये चमकीले दिन… कुछ इसी धींगामस्ती भरे अंदाज़ में शाहिद कपूर, कुणाल खेमू और ईशान खट्टर ने अपनी रोड ट्रिप को यादगार बनाया. तीनों बाइक राइडिंग द्वारा अपने इस सफ़रनामे के ना केवल ख़ूबसूरत पड़ाव से गुज़रे, बल्कि इसे लाजवाब और बेहतरीन बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी.
शाहिद कपूर ने अपने छोटे भाई ईशान और दोस्त को-स्टार कुणाल खेमू के साथ फ्रांस की आकर्षक वादियों में बेमिसाल जगहों और रोमांच से भरपूर प्लेस पर बाइक राइडिंग का लुत्फ़ उठाया.
तीनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रोमांच, जोश-जुनून से भरपूर यात्रा की एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कीं. इस पर उनके अपनों से लेकर प्रशंसकों ने भरपूर प्यार लुटाया और मज़ेदार कमेंट्स भी दिए. ख़ासकर शाहिद-ईशान की मां नीलिमा अज़ीम ने अपने बेटों के हर पोस्ट पर दिलचस्प बातें लिखकर अपना ढेर सारा प्यार बरसाया. एक्टर रोहित बोस ने भी यंग राइडर ग्रुप का हिस्सा न होने पर अफ़सोस जताया और यह भी आगाह किया कि अगली बार वे इस टोली में शामिल होने से नहीं चूकेंगे.
ईशान खट्टर के एक डैशिंग लाजवाब फोटो पर मॉम नीलिमा ने डैशिंग स्टनिंग बॉय… लिखने के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी लव इमोजी द्वारा अपने इम्प्रेस होने के अंदाज़ को शेयर किया.
शाहिद, कुणाल, ईशान, उनके दोस्त राजा मेनन व सुवेद लोहिया की बाइक राइडिंग की टोली को देख नीलिमा अज़ीम ने इस पर फिल्म बननी चाहिए जैसी मज़ेदार बात भी कह दी. वैसे भी इन्हें देखते हुए बरबस आमिर खान, अक्षय खन्ना, सैफ अली खान की फिल्म दिल चाहता है याद आ जाती है और ख़ासकर उसका गाना- दिल चाहता है कभी न बीते ये चमकीले दिन…
तीनों की मस्ती, हवा में कलाबाजियां करते, दीवारों पर चढ़ते हुए, पानी में गोते लगाते हुए फोटोज़ और वीडियोज़ को देखते हुए जहां एक तरफ़ हंसी आती है, तो दूसरी तरफ़ रोमांच का एहसास भी होता है. इनकी शरारतें और फन को देख लग ही नहीं रहा था कि वे कोई स्टार्स, शादीशुदा या फिर पैरेंट्स हैं. जी हां, शाहिद कपूर जहां दो प्यारे बच्चों मीशा और ज़ेन के पिता हैं, तो वहीं कुणाल खेमू भी क्यूट और समझदार इनाया के प्यारे पापा हैं. हां, ईशान भले कुंवारे होने का लुत्फ़ उठा रहे हैं. लेकिन शाहिद और कुणाल ने उन्हें भरपूर टक्कर देते हुए यह साबित कर दिया कि वे भी किसी से कम नहीं, विशेषकर दीवारों पर चढ़ते हुए और हवा में लहराते हुए…
आइए देखते हैं इनकी दोस्ती, मस्ती और रोमांच से भरपूर फोटोज़ और वीडियोज़…
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
Photo Courtesy: Instagram

क्या आप जानते हैं कैसे बने स्कूटर? नहीं ना, चलिए हम आपको बताते हैं कि हमारी ज़िंदगी को आसान बनाने वाले स्कूटर कैसे बने. आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि स्कूटर का निर्माण ख़ासतौर पर लेडीज़ यानी महिलाओं के लिए किया गया था. वैसे तो स्कूटर के आविष्कार के बारे में अनेक कहानियां हैं, लेकिन स्कूटर के निर्माण से जुड़ी एक कहानी के अनुसार, स्कूटर का आविष्कार विश्व युद्ध के दौरान हुआ. विश्व युद्ध के समय पुरुष मोटर साइकिल का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे थे. युद्ध में बहुत से पुरुषों को जान से हाथ धोना पड़ा. धीरे-धीरे पुरुषों की संख्या घटने लगी. परिणामस्वरूप मजबूरी में महिलाओं को युद्ध के मैदान में उतरना पड़ा. ज़ाहिर है, उन्हें आने-जाने के लिए सवारी की ज़रूरत महसूस हुई, लेकिन महिलाओं को मोटर साइकिल चलाने में काफ़ी दिक़्क़त आ रही थी, क्योंकि मोटर साइकिल चलाने के लिए उन्हें दोनों पैरों को फैलाना पड़ता था. महिलाओं की असुविधा को ध्यान में रखकर स्कूटर का निर्माण किया गया, ताकि वे आसानी से युद्ध में भाग ले सकें.
यह भी पढ़ें: श्रावण मास में ऐसे करें शिव को प्रसन्न- पूरी होगी हर मनोकामना (How To Worship Lord Shiva During Shravan Month?)
महिलाओं के लिए बेस्ट स्कूटर
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की 14 प्रतिशत महिलाएं टू व्हीलर चलाना जानती हैं और पिछले 10 सालों में टू व्हीलर चलाने वाली महिलाओं में 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है भारत में अब कामकाजी महिलाओं की संख्या का तेज़ी से बढ़ना. आज की कामकाजी महिलाएं ऑफिस जाने से लेकर बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने, मार्केट से समान लाने आदि काम के लिए पति की बाइक या कार का इंतज़ार किए बिना ख़ुद स्कूटी चलाना पसंद कर रही हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके काम समय पर पूरा करने में उनकी स्कूटी का बहुत बड़ा योगदान है. स्कूटी के लिए महिलाओं का क्रेज़ देखते हुए अब बाइक कंपनियां महिलाओं की पसंद और सहूलियत को देखते हुए स्कूटी तैयार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: 5 श्रावण स्पेशल मेहंदी डिज़ाइन्स स्टेप बाय स्टेप (5 New Mehndi Designs-Shravan Special Unique Mehndi Designs Step By Step)
इस समय मार्केट में ख़ास महिलाओं को ध्यान में रखते हुए जो बाइक डिज़ाइन की गई हैं, उनमें से महिलाओं की पसंदीदा बाइक हॉन्डा एविएटर, होंडा एक्टिवा 125, होंडा डियो, महिंद्रा गस्टो, सुज़ुकी एक्सेस 125, टीवीएस ज्यूपिटर, टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110, हीरो प्लेज़र, स्कूटी पेप प्लस आदि हैं.