- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
birthday bash
Home » birthday bash

निशा रावल और करण मेहरा के बीच तलाक़, एलीमनी और बेटे की कस्टडी को लेकर पिछले दिनों जो कुछ भी हुआ वो सबने देखा और सुना. निशा ने करण पर शादी के बाहर संबंधों का भी आरोप लगाया और मारपीट का भी. वहीं करण ने भी पलटवार किए और आरोपों को झूठा बताया.
इन सबके बीच फैंस दोनों के बीच बंटे हुए नज़र आ रहे हैं, कोई निशा की तरफ़ है तो कोई करण की साइड ले रहा है लेकिन इन विवादों के बीच उनके चार साल के बेटे काविश पिसते दिख रहे हैं.
पर कुछ रोज़ पहले 14 जून को ही निशा ने अपने बेटे का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया था और इसकी पिक्चर्स उनके दोस्त व फ़ैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा ने अपने इंस्टा पर शेयर की थीं. अब निशा ने खुद अपने इंस्टा पर बेटे के बर्थडे की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही प्यारा सा नोट भी लिखा है. निशा ने लिखा- हैपी बर्थडे स्वीटहार्ट! तुमने मुझे 4 साल में बहुत प्यार और खुशियां दी हैं… तुम्हें भगवान का प्यारा आशीर्वाद मिलेगा और मैं तुम्हारी मासूमियत को अपनी आखिरी सांस तक बचाऊँगी. ये ख़ुशी देने के लिए और मुझे अपनी मां के रूप में चुनने के लिए शुक्रिया!
साथ ही निशा ने उनको स्पॉन्सर करनेवालों को भी थैंक्स कहा और उन्हें पोस्ट में टैग भी किया.
निशा और काविश को सेलेब्स और फैंस शुभ कामनाएं दे रहे हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो उनकी पोस्ट पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले तक तो ग़रीबोंकी तरह कह रही थी कि पैसे नहीं, अब कहां से आए पैसे… कुछ का कहना है कि इतने पैसे हैं कि ऐसी पार्टी थ्रो कर सकती हो तो एलीमनी में ज़्यादा पैसों के लिए इतना क्यों लड़ रही हो!
बहुत से लोग ये भी कह रहे हैं कि एक औलाद को उसके पिता से अलग कर दिया… वहीं लोग करण को भी मिस करते नज़र आए और कहने लगे कि कोई चमत्कार हो जाए और ये तीनों फिर साथ सेलिब्रेट करते नज़र आएं.
फैंस का कहना है कि बेटे के बर्थडे के पापा को भी बुलाना चाहिए था… आख़िर पिता से दूर नहीं करना चाहिए बेटे को!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

20 दिसंबर को सबसे फेमस स्टार किड तैमूर अली खान होने जा रहे हैं एक साल के. तैमूर पहले ऐसे स्टार किड हैं, जो पैदा होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गए थे. आए दिन छोटे नवाब तैमूर की पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. अब ऐसे में तैमूर के बर्थडे प्लान्स के लेकर लोगों में उत्सुकता तो होगी ही.
तैमूर का बर्थडे कैसे मनाया जाएगा, इसका खुलासा कर दिया तैमूर की मॉमी करीना कपूर खान ने. करीना ने बताया कि यह तैमूर के लिए बेहद ख़ास दिन होगा, इसलिए हम कोई बॉलीवुड पार्टी सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं. परिवार के साथ तैमूर अपना बर्थडे मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Fresh! दिलजीत दोसांझ अब बनेंगे हॉकी प्लेयर, संदीप सिंह की बायोपिक में करेंगे काम!
मासी करिश्मा कपूर पहले भी कह चुकी हैं कि तैमूर के जन्मदिन पर एक फैमिली गेट टुगेदर प्लान किया जा रहा है.
चिल्ड्रेन्स डे पर पापा सैफ पहले ही तैमूर को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट कर चुके हैं. अब तैमूर के बर्थडे पर सैफ उन्हें क्या देने वाले हैं, ये वही जानते हैं.
देखें तैमूर के कुछ और पिक्चर्स

टीवी स्टार करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू की जुड़वां बेटियां, बेला और विएना के पहले जन्मदिन के अवसर पर बोहरा फैमिली ने शानदार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें करण और टीजे के परिवार व रिश्तेदारों के साथ-साथ टीवी जगत के बहुत से लोकप्रिय चर्चित चेहरे शामिल हुए. पार्टी मुंबई के उपनगर में स्थित एक होटल में आयोजित की गई थी, जहां के लॉन को ख़ूबसूरत प्लेग्राउंड में तब्दील कर दिया गया था. दोनों बर्थडे गर्ल्स फ्रिल वाले पिंक फ्रॉक में बहुत प्यारी दिख रही थीं. हालांकि बेला और विएना का बर्थ डे 19 अक्टूबर को पड़ता है, लेकिन बोहरा परिवार ने रविवार को पार्टी का आयोजन किया.
पार्टी में कुमकुम भाग्य सीरियल के स्टार शब्बीर आहुवालिया और उनकी पत्नी कांची कॉल अपने बेटों के साथ शामिल हुए. इसके अलावा इकबाल खान और मनीष पॉल भी अपनी-अपनी बेटियों के साथ पार्टी का मज़ा उठाया. इतना ही नहीं, पार्टी में जय भानुशाली, माही विज, किश्वर मर्चेंट, सुयश रॉय, करिश्मा तन्ना, रक्षंदा ख़ान गौहर ख़ान, अस्मित पटेल, इत्यादि टीवी जगत के सितारों ने शिरकत की. मॉनी रॉय क्यूट लाइट ब्लू आउटफिट में बहुत प्यारी दिख रही थीं.
देखिए बर्थडे पार्टी के क्यूट पिक्स
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

बेबो के बर्थडे बैश की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छा गई हैं. एक बार फिर करीना का स्टाइल देखकर आप उनके दिवाने हो जाएंगे. सफ़ेद शर्ट, ब्लैक ट्राउज़र और गले में स्कार्फ लिए करीना स्टनिंग लग रही थीं. अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और हसबैंड सैफ अली खान के साथ बेबो ने अपना 37 जन्मदिन मनाया. करीना की ये पार्टी बेहद प्राइवेट थी.
करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा खान और करण जौहर ने पार्टी के कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
पार्टी में फिल्म की करणएंड का के कोस्टार अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे.
करण जौहर हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. सिल्वर शूज़ और एनिमल प्रिंट जैकेट पहने करण ने अपने अपनी पिक्चर भी शेयर की.
यह भी पढ़ें: Cute! मॉमी करीना के लिए छोटे नवाब तैमूर का बर्थडे गिफ्ट
करीना ने पार्टी से पहले अपना ये ख़ास दिन पहले अपने बेटे तैमूर के साथ मनाया.
मॉमी करीना की गोद में तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे.करीना तैमूर से कुछ बोले रही थीं और तैमूर भी समझने की कोशिश कर रहे थे और मॉमी की बातों की जवाब अपने तरीक़े से देने की कोशिश कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Viral!!!पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़े गए रणबीर कपूर

आमिर खान हो गए हैं 52 साल के. वैसे आमिर खान की फिटनेस देखकर ये कहना मुश्किल है कि वो 50 साल पार कर चुके हैं. इस साल आमिर की बर्थडे पार्टी होगी ख़ास. दंगल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बाद पार्टी तो बनती ही है. सुनने में आया है कि इस बार आमिर की बर्थडे पार्टी में असली दंगल गर्ल्स गीता फोगट और उनका परिवार भी इनवाइटेड है.
दंगल की कामयाबी के बाद अब आमिर बिज़ी हैं अपनी अगली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में, जिसके लुक में आमिर इन दिनों नज़र आ रहे हैं. वैसे भी ये तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट की आदत है, वो जब भी कोई रोल निभाने वाले होते हैं, उस किरदार को वो जीना शुरू कर देते हैं. हर जगह फिलहाल आमिर इसी लुक में नज़र आने वाले हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से आमिर खान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

51 साल के हो गए सलमान खान. सुल्तान का ये बर्थडे मनाया गया काफ़ी शानदार तरीक़े से. सलमान के पनवेल के फार्महाउस में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए रखी गई एक पार्टी, जहां उन्होंने सबके बीच केक काटा. इस पार्टी का ड्रेस कोड था ब्लैक. इस मौक़े पर बीइंग ह्यूमन नाम का एक बड़ा सा केक बनवाया गया था. पार्टी काफ़ी हैंपनिंग थी, आप भी देखें ये पिक्चर्स.

शाहरुख खान के दीवाने हैं उनके फैन्स, तभी तो बर्थ डे के मौक़े पर शाहरुख के घर मन्नत के बाहर जमा हो गई फैन्स की भीड़ सिर्फ़ अपने चहेते स्टार की झलक पाने के लिए. लेकिन इस बार जन्मदिन पर शाहरुख मन्नत में नहीं बल्कि अपने परिवार और बॉलीवुड फ्रेंड्स के साथ अलीबाग में अपने मेन्शन में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे. जब शाहरुख को इस बात का पता चला कि उनके घर के बाहर फैन्स की भीड़ इकठ्ठा हो गई है, तो शाहरुख ने भी फैन्स के लिए दिखाई अपनी दीवानगी. अपने फैन्स के लिए शाहरुख शाम होते-होते हेलिकॉप्टर से आखिरकार मुंबई पहुंच ही गए और मन्नत की छत पर पहुंच कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उनके साथ एक सेल्फी भी ली. शाहरुख ने एक वीडियो और सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, ”अगर मैं कर सकता तो मैं आपके बीच में कूद जाता, ताकि तुम मुझे घर वापस ला सको. आने के लिए और मेरा जन्मदिन ख़ास बनाने के लिए सभी का शुक्रिया. लव यू.”
If I could, I would jump amidst you. So that you could take me home. Thank you all for coming and making my birthday so special. Love you! pic.twitter.com/wf6TUf5lSh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2016
शाहरुख ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”दुनिया भर से आकर मुझे विश करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आप सभी ने मुझे बेहद खास महसूस कराया. सच में मेरे लिए ये बेस्ट मोमेंट है.”
Thank you everyone who came from all over the world to wish me. U make me feel so special & loved. Really this is the best moment for me. pic.twitter.com/okHey7GDUm
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2016

सबसे पहले कैटरीना कैफ को हमारी तरफ से ए वेरी हैप्पी बर्थ डे. कैटरीना कैफ हो गई हैं 33 साल की. हमेशा की तरह इस साल भी उन्होंने अपना बर्थ डे धूमधाम से मनाया. उन्होंने अपने बी-टाउन फ्रेंड्स के लिए रखी थी एक बर्थ डे पार्टी. अब कैट बुलाएं और उनके दोस्त न आएं ऐसा भला कैसे हो सकता है. करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर के साथ और भी कई स्टार्स पहुंचे कैट को विश करने.
सबकी निगाहें टिकी थीं सलमान खान पर, लेकिन सलमान नहीं आए. हो सकता है कि सलमान किसी और काम में बिज़ी हों, इसलिए न आ पाए हों, लेकिन उनकी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री ज़रूर पहुंचीं बर्थ डे बैश में.
वैसे सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान के सक्सेस के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैट को विश किया. सलमान ने कहा कि बॉलीवुड के यंगेस्ट ऐक्टर की ओर से कैटरीना को हैप्पी बर्थ डे.
वैसे कैटरीना के लिए बर्थ डे का ये मौक़ा और भी ख़ास रहा, क्योंकि वादे के मुताबिक़ कैटरीना अपने फैन्स से कनेक्ट होने के लिए फेसबुक पर आ गईं हैं.