- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Birthday Plans
Home » Birthday Plans

स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) 20 दिसंबर को एक साल के हो जाएंगे. करीना और करिश्मा पहले ही कह चुके हैं कि तैमूर के जन्मदिन पर केवल परिवार और क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. अब ख़बरें आ रही हैं कि छोटे नवाब का जन्मदिन हरियाणा में पटौदी पैलेस में मनाया जाएगा. इस ख़ास दिन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पटौदी परिवार के चिराग तैमूर के लिए पटौदी पैलेस को सजाया जाएगा. कपूर और खान परिवार से हर कोई पटौदी पैलेस पहुंचेगा. हर कोई एक हफ़्ते पहले वहां पहुंच जाएगा. तैमूर की बर्थडे पार्टी एक हफ़्ते तक चलने वाली है.
यह भी पढ़ें: Grand Wedding! आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबल हुए एक-दूसरे के, देखें पिक्चर्स
ख़बरें हैं कि रणवीर कपूर और सारा खान भी इस पार्टी में मौजूद होंगे. इसके अलावा शाहरुख खान और करण जौहर अपने-अपने बच्चों अबराम और रूही-यश के साथ तैमूर की बर्थडे पार्टी अटेंड करेंगे.
तैमूर के लिए ख़ास चॉकलेट केक और पेस्ट्री का ऑर्डर भी मॉमी करीना ने दे दिया है. पापा सैफ पहले ही तैमूर को चिल्ड्रन्स डे पर कार गिफ्ट कर चुके हैं, अब बर्थडे गिफ्ट की बारी है. देखते हैं सैफ अपने छोटे नवाब के लिए क्या गिफ्ट लाते हैं.

20 दिसंबर को सबसे फेमस स्टार किड तैमूर अली खान होने जा रहे हैं एक साल के. तैमूर पहले ऐसे स्टार किड हैं, जो पैदा होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गए थे. आए दिन छोटे नवाब तैमूर की पिक्चर्स वायरल होती रहती हैं. अब ऐसे में तैमूर के बर्थडे प्लान्स के लेकर लोगों में उत्सुकता तो होगी ही.
तैमूर का बर्थडे कैसे मनाया जाएगा, इसका खुलासा कर दिया तैमूर की मॉमी करीना कपूर खान ने. करीना ने बताया कि यह तैमूर के लिए बेहद ख़ास दिन होगा, इसलिए हम कोई बॉलीवुड पार्टी सेलिब्रेट नहीं करने वाले हैं. परिवार के साथ तैमूर अपना बर्थडे मनाएंगे.
यह भी पढ़ें: Fresh! दिलजीत दोसांझ अब बनेंगे हॉकी प्लेयर, संदीप सिंह की बायोपिक में करेंगे काम!
मासी करिश्मा कपूर पहले भी कह चुकी हैं कि तैमूर के जन्मदिन पर एक फैमिली गेट टुगेदर प्लान किया जा रहा है.
चिल्ड्रेन्स डे पर पापा सैफ पहले ही तैमूर को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट कर चुके हैं. अब तैमूर के बर्थडे पर सैफ उन्हें क्या देने वाले हैं, ये वही जानते हैं.
देखें तैमूर के कुछ और पिक्चर्स

20 दिसंबर को बॉलीवुड के स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) होने जा रहे हैं एक साल के. तैमूर जब से पैदा हुए है, तब से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. उनसे जुड़ी हर ख़बर वायरल हो जाती है. अब जब तैमूर एक साल के होने वाले हैं, तो ऐसे में उनके बर्थडे की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.
तैैमूर की मासी यानी करिश्मा कपूर ने बताया कि तैमूर का बर्थडे पूरे परिवार के लिए एक स्पेशल मोमेंट होगा. घर का हर सदस्य एक्साइटेड है. बर्थडे के दिन कोई बड़ी पार्टी का तो फिलहाल कोई प्लान नहीं है, लेकिन पूरी फैमिली एक साथ बर्थडे पार्टी में शामिल होगी. दोनों तरफ़ के परिवार पार्टी पर मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज़, देखिए कौन है असली पैडमैन!
तैमूर का बर्थडे कैसा होगा? बर्थडे थीम क्या होगी? गेस्ट कौन-कौन आएंगे? इन सब सवालों से पर्दा तो 20 दिसंबर को ही उठेगा. देखें तैमूर की क्यूट पिक्चर्स.