Close

ढेर सारे पैसों के बीच निया शर्मा ने ब्लैक ड्रेस में कराया स्टाइलिश फोटो शूट, पैसा-पैसा सॉन्ग के टीज़र रिलीज़ पर बोलीं- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है (Paisa Paisa Song: My Money Don’t Jiggle Jiggle… Says Nia Sharma As She Shares Stylish Pictures In Black Dress)

फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए, एक अरसे से कोई ऑडिशन तक नहीं दिया. ग़ौरतलब है कि निया लंबे समय से टीवी (tv) से ग़ायब हैं, सबको यही लग रहा था कि निया ने काम से ब्रेक लिया है. निया ने कहा वो कभी काम से ब्रेक ले ही नहीं सकतीं और उनको फ़िलहाल काम और पैसों की ज़रूरत है.

निया भले ही म्यूज़िक ऐल्बम्स में नज़र आ रही हों लेकिन उससे उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रहीं इसलिए उन्होंने खुलेआम काम की मांग कर डाली.

अब निया का नया गाना पैसा-पैसा का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसे अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए निया ने लिखा- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है. निया ने अपने गाने के टीज़र रिलीज़ के बाद स्टाइलिश फोटोशूट भी शेयर किया जिसमें उनका गाने का लुक नज़र आ रहा है जो वाक़ई कमाल का हॉट है.

निया ने इसमें ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहना है और ऊपर से मेश पहना है जो उनके पूरे लुक को काफ़ी ग्लैमरस बना रहा है. ब्लैक ग्लेयर्स और हाई हेयर स्टाइल से निया ने लुक कम्प्लीट किया है और उनके हॉट रेड लिप्स लग रहे हैं एकदम सेक्सी… निया के बैकड्रॉप में ढेर सारे नोट यानी डॉलर्स नज़र आ रहे हैं और हाई हील्स में निया कमाल के पोज़ दे रही हैं… निया का ये प्रोमोशन काफ़ी स्टाइलिश है…

निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डॉलर्स के बीच अपने लेग्स भी शेक किए हैं… और पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं…

निया की इन पिक्चर्स को फैंस के ढेर सारे कमेंट्स मिल रहे हैं. उनके फैंस उनको हॉट चिक, सुपर हॉट या बेबी डॉल कह रहे हैं… निया के इस लुक को सभी सराह रहे हैं.

Share this article

रूही के प्रमोशन डे 3 पर जान्हवी कपूर ने ब्लैक थाई हाई स्लिट गाउन में कराया ऐसा फोटो शूट कि लोग देखते रह गए! (Janhvi Kapoor Looks Stunning During Roohi Day 3 Promotion Photo Shoot)

जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आनेवाली फ़िल्म रूही को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं और ये फ़िल्म रिलीज़ होगी 11 मार्च को इसलिए इसका प्रमोशन भी ज़ोर-शोर से चल रहा है. स्टार्स कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे फ़िल्म प्रोमोट करने का और जान्हवी भी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं तभी तो वो अपने ग्लैमरस लुक्स से चर्चा में बनी रहती हैं आजकल, उनके प्रमोशन लुक्स इतने खूबसूरत और ग्लैमरस होते हैं कि वो सुर्खियों में आ जाते हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं.

जान्हवी ने हाल ही में रूही प्रमोशन डे 3 की स्टनिंग पिक्चर्स शेयर की हैं जिसमें वो हाई स्लिट ब्लैक गाउन में नज़र आ रही हैं, वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उन्होंने कैप्शन दिया है बैक टु ब्लैक ?

और इसके साथ ही हैशटैग में रूही डे 3 लिखा है. फैंस उनकी तस्वीरों पर फिदा हो गए हैं और पोज़िटिव कॉमेंट्स कर रहे हैं. जान्हवी के इस सेक्सी गाउन में सिल्वर टच भी है. उनका न्यूड मेकअप उनके पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट करता नज़र आ रहा है. उनके खुले कर्ल बाल बेहद सेन्शूअल लुक दे रहे हैं, इस फोटोशूट में वो अपने टोंड सेक्सी लेग्स को फलौंट करती भी नज़र आ रही हैं. कुल मिलाकर उनका लुक लग रहा है परफ़ेक्ट.

Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बंदगी कालरा इन दिनों हैं मिनी वेकेशन मोड़ में, गोवा में बिकिनी पहन लग रही हैं बेहद हॉट! (Hot Pictures: Big Boss 11 Contestant Bandgi Kalra Slays In A Floral Bikini)

Share this article

बी फैशनेबल… स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)

Smart Fashion Tips
बी फैशनेबल... स्मार्ट फैशन टिप्स (Be Fashionable: Smart Fashion Tips)
ब्लैक इज़ ब्यूटीफुल है ये शब का रंग और घटाओं का भी, है ये तेरी काजल में शामिल और अब तेरी अदाओं में भी... जी हां, ब्लैक कलर को अगर आप अपने वॉर्डरोब में शामिल करेंगी, तो आपकी अदा होगी एकदम हॉट. - कहा जाता है, जब भी कंफ्यूज़न हो, तो ब्लैक पहनें, क्योंकि यह सबसे सेफ होता है. - अपने लिटिल ब्लैक ड्रेस को बाहर निकालें और हो जाएं पार्टी रेडी. - आप चाहें तो प्लेन ब्लैक या फिर शिमरी ड्रेस भी पहन सकती हैं. - ब्लैक सब पर सूट करता है, आपको स्लिम लुक भी देता है और आप लगती हैं एकदम कॉन्फिडेंट. - आप चाहें, तो ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं, यह भी आपको देगी हॉट और ग्लैमरस लुक. - ब्लैक के साथ रेड हैंड बैग या कोई शिमरी क्लच भी आपके लुक को कंप्लीट करेगा. हाई ऑन हील्स... तेरे क़दमों की आहटें मेरे सोये अरमान जगाती हैं... तड़प उठती हैं मेरी सांसें, जब तू यूं ही शाम ढली चली आती है... - बिना स्टाइलिश फुटवेयर के आपको लुक कभी भी कंप्लीट नहीं हो सकता. - हील्स आपको कॉन्फिडेंट और स्लिम लुक देती हैं, तो अपने वॉर्डरोब में हाई हील्स को भी ज़रूर जगह दें. - आजकल सटल गोल्डन और शिमरी, स्टडेड फुटवेयर भी फैशन में हैं, तो इन्हें भी ज़रूर रखें अपने पास. - अगर आपका ड्रेस बहुत सिंपल है और आपके पास ज़्यादा ऑप्शन्स या टाइम नहीं है, तो सबसे बेस्ट तरीक़ा है स्टाइलिश फुटवेयर को पहन लें, आपका सिंपल ड्रेस भी पार्टी लुक देगा. - इसके अलावा आप शिमरी, ग्लिटर फुटवेयर में वेजेस, फ्लैट और स्नीकर्स भी ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks) डॉन्ट क्राय, बाय ए बैग... मेरा अंदाज़ है कुछ जुदा, हैं अदाएं क़ातिलाना... क्यों हूं इतनी अलग मैं, मुझसे पूछता है ये ज़माना... - कुछ अलग नज़र आने के लिए आपको कुछ अलग सोचना भी पड़ेगा. - अक्सर लोग हर चीज़ पर ध्यान देते हैं, लेकिन अपने हैंडबैग पर बिल्कुल भी नहीं. - आप कुछ अलग सोचें और अपने स्टाइल को एनहांस करने के लिए अपने बैग पर भी ध्यान दें, वरना पूरा लुक ख़राब हो जाएगा. - शॉपिंग बैग को ही ऑफिस बैग और ऑफिस बैग को ही पार्टी बैग बनाने की ग़लती न करें. - बैग्स में कुछ ऑप्शन्स ज़रूर रखें. - ब्लैक के साथ ब्राइट कलर का बैग या फिर ग्लिटरी बैग कैरी करें. - आजकल बैग्स में बहुत वैरायटी है, तो आप अपने कंफर्ट और ज़रूरत के अनुसार इन्हें कैरी कर सकती हैं. - टोट बैग, क्लच, स्लिंग बैग, बैक पैक आदि ज़रूर रखें. आजकल बैक पैक में भी बहुत स्टाइलिश ऑप्शन्स हैं. यह भी पढ़ें: लहंगा सिलेक्शन ट्रिक्स (Lehanga Selection Tricks)

Share this article