- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Blood cancer
Home » Blood cancer

बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनके निधन की खबर सुनकर जिस तरह हर किसी को शौक लगा था, ठीक उसी तरह उनके दोस्त राज बंसल को भी लगा था. राज बंसल ऋषि कपूर के कितने अच्छे दोस्त थे, इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब ऋषि कपूर के कैंसर की बात सिर्फ़ उनका परिवार जानता था, तब उन्होंने अपने दोस्त राज बंसल को फ़ोन करके बताना चाहा, लेकिन रुंधे गले के कारण वो कुछ बोल नहीं पाए.
ऋषि कपूर के निधन के बाद उनके दोस्त राज बंसल ने बताया कि उनके निधन की खबर सुनकर वो अपने आंसू रोक नहीं पा रहे थे. उन्हें गहरा सदमा लगा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि उन्होंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और बड़ा भाई खो दिया है.
Tears roll down while I write. I have lost my dear friend who was like an elder brother to me. #RishiKapoor
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) April 30, 2020
राज बंसल ने बताया कि ऋषि कपूर को कैंसर है यह बात मीडिया में बहुत बाद में बताई गई और परिवार ने उनके गुज़रने के बाद ही खुलासा किया कि ऋषि कपूर को ब्लड कैंसर यानी ल्यूकेमिया हो गया था. एक इंटरव्यू में राज बंसल ने बताया कि उन्हें कैंसर होने की बात 2018 में पता चली थी, लेकिन परिवार के अलावा इसके बारे में कोई नहीं जानता था. यह सितंबर 2018 की बात है, जब उन्हें शाम को अमेरिका अपने इलाज के लिए जाना था. उसी दिन उन्होंने मुझे फ़ोन किया, वो मुझे प्यार से ठाकुर कहते थे. उन्होंने कहा, ‘ठाकुर तेरे से एक बात करनी है. लेकिन उनका गला रुंध गया और कोई आवाज़ नहीं निकली. थोड़ी देर बाद बोले, मुझे 5 मिनट में कॉल कर.’
मुझे लगा कुछ तो गड़बड़ है, क्योंकि वो ऐसा कभी नहीं करते. मैंने ठीक 5 मिनट बाद कॉल किया. मैंने कहा, चिंटू सब ठीक तो है न? उनका गला रुंध गया, उन्होंने मुझसे कहा, ठाकुर, अच्छी खबर नहीं है. मुझे कैंसर हो गया है. मैं आज ही अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क जा रहा हूं.’
आपको बता दें कि ऋषि कपूर और राज बंसल की दोस्ती काफ़ी पुरानी है. राज बंसल राजस्थान के फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. उनकी दोस्ती कितनी गहरी है इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि जैसे ही न्यूयॉर्क से इलाज कराके ऋषि कपूर मुम्बई पहुंचे, राज उनसे मिलने आ गए.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: बिन ब्याही मां बन चुकी हैं बॉलीवुड की ये 9 एक्ट्रेसेस (9 Bollywood Actresses Who Were Pregnant Before They Got Married)