- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Blouse Neck Designs
Home » Blouse Neck Designs

पॉप्युलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभाने वाले अनिता हसनंदानी अपनी ख़ूबसूरती के लिए जितनी पॉप्युलर हैं, उतने ही पॉप्युलर हैं उनके लुक्स. ख़ासकर उनकी साड़ियां और ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स इतने ख़ूबसूरत और स्टाइलिश होते हैं कि हर कोई उनका स्टाइल फॉलो करना चाहता है. चलिए, हम आपको अनिता हसनंदानी के ऐसे 35 लुक्स बताते हैं, जिनमें उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स (Stylish Blouse Designs) बेहद ख़ूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आप भी अनिता हसनंदानी का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं.
ट्रेंडी ब्लाउज़ आइडियाज़
ब्लाउज़ सिलेक्ट करते समय यदि आप न्यू ट्रेंड्स और अपने बॉडी टाइप पर ध्यान दें, तो अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. चलिए, हम आपको ब्लाउज़ के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में भी बता देते हैं.
* आजकल हैवी ब्लाउज़ फैशन में हैं, इसलिए एक-दो हैवी ब्लाउज़ ज़रूर ख़रीदें. कई अच्छे ब्रांड के डिज़ाइनर ब्लाउज़ मार्केट में और ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो ये ब्रांड ट्राई कर सकती हैं.
* ब्लाउज़ में आजकल एम्ब्रॉयडरी का भी काफ़ी ट्रेंड है. ऑलओवर एम्ब्रॉयडरी नहीं चाहतीं, तो एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव्सवाले ब्लाउज़ सिलेक्ट करें. ये ख़ूबसूरत लगते हैं.
* आजकल ब्लाउज़ के कट्स व नेकलाइन में काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. हाई नेक, बोट नेक, कॉलरवाले ब्लाउज़, चाइनीज़ कॉलर इनमें से कुछ भी सिलेक्ट करें. ये आपकी साड़ी को नया अंदाज़ देंगे.
* इसी तरह ब्लाउज़ के बैक को भी एम्फेसाइज़ किया जा रहा है. बैक में डिफ़रेंट कट्स, नेकलाइन, डीप बैक नेक, हैवी एम्ब्रॉयडर्ड नेक- डिज़ाइनर्स ब्लाउज़ के बैक के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.
* आपके वॉर्डरोब में एक स्लीवलेस ब्लाउज़ भी ज़रूर होना चाहिए. प्रिंटेड या प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ ये ग्लैमरस लगते हैं.
* फैशन एक्सपर्ट के अनुसार आपके ब्लाउज़ कलेक्शन में एक कोर्सेट भी ज़रूर होना चाहिए. ये स्लिमर लुक देता है और साड़ी को नया अंदाज़ भी.
* एक फुल स्लीव ब्लाउज़ भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये क्लासी लुक देते हैं.
ब्लाउज़ ट्रिक्स
* अगर आप लंबी और स्लिम हैं और आपकी गर्दन भी लंबी हैं, तो आप हाइ कॉलर ब्लाउज़ पहनें.
* कम हाइटवाली और मोटे गर्दनवाली महिलाओं को वी नेक ब्लाउज़ सिलेक्ट करना चाहिए.
* अगर आप लंबी हैं, तो आप राउंड या स्न्वेयर नेकवाला ब्लाउज़ पहनें.
* इसी तरह अगर आप लंबी हैं, तो आपको लॉन्ग स्लीव्स से बचना चाहिए.
* कम हाइटवाली महिलाओं को शॉर्ट स्लीव्स का ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहिए.
* अगर आपके बस्ट हैवी हैं, तो वी नेक के ब्लाउज़ सिलेक्ट करें और अगर बस्ट छोटे हैं, तो बोट नेक ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, आपको कौन-सा डिजाइन पसंद है? (20 Modern Sleeveless Blouse Designs)

स्लीवलेस ब्लाउज मॉडर्न लुक देता है और सिंपल साड़ी को भी स्पेशल बना देता है. यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए. स्लीवलेस ब्लाउज को आप स्कर्ट, जीन्स, लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं इसलिए स्लीवलेस ब्लाउज आपके कई तरह से काम आ सकते हैं. यदि आप भी हैं स्लीवलेस ब्लाउज की शौकीन, तो आपको ये 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन जरूर पसंद आएंगे.
1) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इसे आप स्कर्ट या जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं.
2) गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ आपकी कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा. गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ को आप लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
3) ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ रिच-रॉयल लुक देता है. ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं.
4) डिजाइनर बैक ब्लाउज डिजाइन पहनकर आप सबसे स्पेशल दिखेंगी, इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं.
5) चोली स्टाइल ब्लाउज
6) यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको ये शीयर लुक वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए.
7) एम्ब्रॉयडर्ड नेक डिजाइन ब्लाउज
8) ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला ये स्लीवलेस ब्लाउज आजकल फैशन में है.
9) ज्वेल्ड स्लीवलेस ब्लाउज़
10) सेक्सी बैक डिजाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज़
11) हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज़
12) स्लीवलेस ब्लाउज़ फॉर पार्टी लुक
13) एम्ब्रॉयडर्ड बैक डिजाइन ब्लाउज
14) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
15) सेक्सी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज़
16) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
17) चोली स्टाइल एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज
18) सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज
19) कॉर्सेट स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज
20) लॉन्ग स्लीवलेस ब्लाउज

टीवी एक्ट्रेसेस का लुक हमेशा चर्चा में रहता है. घर-घर की चहेती ये टीवी एक्ट्रेसेस उनके फैन्स के लिए ट्रेंड सेटर भी होती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस का लुक भी फॉलो करती हैं. यदि आप भी अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस का लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी की 5 पॉप्युलर एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक. यदि आपको अलग-अलग डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना पसंद हैं, तो आप दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ख़ास आपके लिए सिलेक्ट किए हैं.
1) मौनी रॉय (Mouni Roy) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
2) अनीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
3) दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)
4) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
5) शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं

10 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन आजकल बहुत पॉप्युलर हैं. आप भी ये डिज़ाइनर ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें. ब्लाउज़ की नेक लाइन कैसी हो, स्लीव कितनी लंबी या छोटी हो, ब्लाउज़ का पैटर्न कैसा हो, ये सारी जानकारी आपको होनी चाहिए. अपनी बॉडी के अनुसार आप किस तरह परफेक्ट ब्लाउज़ चुन सकती हैं? आइए, हम आपको बताते हैं.
1) वन शोल्डर ब्लाउज़ (One shoulder Saree Blouse)
अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करें. ये स्टाइल आप पर बहुत अच्छी लगेगी और वन शोल्डर ब्लाउज़ पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएंगी.
2) हाई नेक ब्लाउज़ (High Neck Saree Blouse)
स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ ट्राई करें. ये सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर लुक देता है. हां, आपकी गर्दन यदि बहुत मोटी है या फिर आपकी हाइट बहुत कम है, तो आप डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ न पहनें.
3) जैकेट ब्लाउज़ डिज़ाइन (Jacket Saree Blouse)
आजकल यंगस्टर्स ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ भी यंगस्टर की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: 25 स्टाइलिश ब्राइडल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स: दुल्हन को हर फंक्शन में देंगे न्यू लुक (25 Stylish Bridal Blouse Designs Every Bride Must Try)
4) कॉर्सेट ब्लाउज़ (Corset Saree Blouse)
साड़ी को नॉर्मल ब्लाउज़ के साथ पहनकर आपको सिंपल लुक ही मिलेगा. ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है. साथ ही आप कॉर्सेट ब्लाउज़ को जीन्स या स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं. कॉर्सेट ब्लाउज़ की तरह ही आप साड़ी के साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये ब्लाउज़ आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देगा.
5) नेहरू कॉलर ब्लाउज़ (Nehru Collar Saree Blouse)
ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है और ये बहुत ख़ूबसूरत नज़र आता है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा. पतली और लंबी महिलाओं को अपने कलेक्शन में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ ज़रूर रखना चाहिए.
6) कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ (Cold Shoulder Saree Blouse)
आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ भी बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.
यह भी पढ़ें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के (13 Best Designer Blouse: 13 Stunning Looks Of Ye Hai Mohabbatein Actress Divyanka Tripathi)
7) कॉलर नेक ब्लाउज़ (Collar Neck Saree Blouse)
कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोकेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ बहुत ही क्लासी और एलिगेंट दिखता है इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें.
8) स्लीवलेस ब्लाउज़ (Sleevless Saree Blouse)
अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. ट्रेंडी लुक के लिए आप भी स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.
9) चोली कट ब्लाउज़ (Choli Cut Saree Blouse)
हर साड़ी के लिए अलग से ब्लाउज़ सिलवाया ही जाए, ये ज़रूरी नहीं. अगर आपके पास कोई ख़ूबसूरत चोली है, जो आपकी किसी साड़ी से मैच होती है, तो आप अलग से ब्लाउज़ सिलवाने के बजाय उस साड़ी के साथ चोली पहनें. आप चाहें तो अपनी हैवी साड़ी के लिए चोली कट ब्लाउज़ सिलवा भी सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 12 ख़ूबसूरत टीवी एक्ट्रेस का रियल लाइफ ब्राइडल लुक: आप भी चुरा सकती हैं इनकी अदा (12 Popular Indian TV Divas In Their Real Life Bridal Look)
10) डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ (Designer Neck Saree Blouse)
ब्लाउज़ का नेक डिज़ाइन यदि ख़ूबसूरत है, तो इससे साड़ी की सुंदरता और भी निखर जाती है इसलिए ब्लाउज़ सिलवाते समय उसके नेक डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान दें. आजकल मार्केट में रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी मिल जाते हैं. यदि आपको नेक डिज़ाइन सिलेक्ट करने में परेशानी हो रही हो, तो आप रेडीमेड डिज़ाइनर ब्लाउज़ भी ख़रीद सकती हैं.
Photo Courtesy- Triveni Sarees
यह भी पढ़ें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani)