- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Blouse selection for Slimme...
Home » Blouse selection for Slimme...

पॉप्युलर टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन का किरदार निभाने वाले अनिता हसनंदानी अपनी ख़ूबसूरती के लिए जितनी पॉप्युलर हैं, उतने ही पॉप्युलर हैं उनके लुक्स. ख़ासकर उनकी साड़ियां और ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स इतने ख़ूबसूरत और स्टाइलिश होते हैं कि हर कोई उनका स्टाइल फॉलो करना चाहता है. चलिए, हम आपको अनिता हसनंदानी के ऐसे 35 लुक्स बताते हैं, जिनमें उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स (Stylish Blouse Designs) बेहद ख़ूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आप भी अनिता हसनंदानी का स्टाइल फॉलो कर सकती हैं.
ट्रेंडी ब्लाउज़ आइडियाज़
ब्लाउज़ सिलेक्ट करते समय यदि आप न्यू ट्रेंड्स और अपने बॉडी टाइप पर ध्यान दें, तो अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. चलिए, हम आपको ब्लाउज़ के लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में भी बता देते हैं.
* आजकल हैवी ब्लाउज़ फैशन में हैं, इसलिए एक-दो हैवी ब्लाउज़ ज़रूर ख़रीदें. कई अच्छे ब्रांड के डिज़ाइनर ब्लाउज़ मार्केट में और ऑनलाइन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो ये ब्रांड ट्राई कर सकती हैं.
* ब्लाउज़ में आजकल एम्ब्रॉयडरी का भी काफ़ी ट्रेंड है. ऑलओवर एम्ब्रॉयडरी नहीं चाहतीं, तो एम्ब्रॉयडर्ड स्लीव्सवाले ब्लाउज़ सिलेक्ट करें. ये ख़ूबसूरत लगते हैं.
* आजकल ब्लाउज़ के कट्स व नेकलाइन में काफी एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है. हाई नेक, बोट नेक, कॉलरवाले ब्लाउज़, चाइनीज़ कॉलर इनमें से कुछ भी सिलेक्ट करें. ये आपकी साड़ी को नया अंदाज़ देंगे.
* इसी तरह ब्लाउज़ के बैक को भी एम्फेसाइज़ किया जा रहा है. बैक में डिफ़रेंट कट्स, नेकलाइन, डीप बैक नेक, हैवी एम्ब्रॉयडर्ड नेक- डिज़ाइनर्स ब्लाउज़ के बैक के साथ भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.
* आपके वॉर्डरोब में एक स्लीवलेस ब्लाउज़ भी ज़रूर होना चाहिए. प्रिंटेड या प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ ये ग्लैमरस लगते हैं.
* फैशन एक्सपर्ट के अनुसार आपके ब्लाउज़ कलेक्शन में एक कोर्सेट भी ज़रूर होना चाहिए. ये स्लिमर लुक देता है और साड़ी को नया अंदाज़ भी.
* एक फुल स्लीव ब्लाउज़ भी अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये क्लासी लुक देते हैं.
ब्लाउज़ ट्रिक्स
* अगर आप लंबी और स्लिम हैं और आपकी गर्दन भी लंबी हैं, तो आप हाइ कॉलर ब्लाउज़ पहनें.
* कम हाइटवाली और मोटे गर्दनवाली महिलाओं को वी नेक ब्लाउज़ सिलेक्ट करना चाहिए.
* अगर आप लंबी हैं, तो आप राउंड या स्न्वेयर नेकवाला ब्लाउज़ पहनें.
* इसी तरह अगर आप लंबी हैं, तो आपको लॉन्ग स्लीव्स से बचना चाहिए.
* कम हाइटवाली महिलाओं को शॉर्ट स्लीव्स का ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहिए.
* अगर आपके बस्ट हैवी हैं, तो वी नेक के ब्लाउज़ सिलेक्ट करें और अगर बस्ट छोटे हैं, तो बोट नेक ब्लाउज़ आपके लिए परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन, आपको कौन-सा डिजाइन पसंद है? (20 Modern Sleeveless Blouse Designs)

स्लीवलेस ब्लाउज मॉडर्न लुक देता है और सिंपल साड़ी को भी स्पेशल बना देता है. यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए. स्लीवलेस ब्लाउज को आप स्कर्ट, जीन्स, लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं इसलिए स्लीवलेस ब्लाउज आपके कई तरह से काम आ सकते हैं. यदि आप भी हैं स्लीवलेस ब्लाउज की शौकीन, तो आपको ये 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन जरूर पसंद आएंगे.
1) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इसे आप स्कर्ट या जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं.
2) गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ आपकी कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा. गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ को आप लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
3) ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ रिच-रॉयल लुक देता है. ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं.
4) डिजाइनर बैक ब्लाउज डिजाइन पहनकर आप सबसे स्पेशल दिखेंगी, इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं.
5) चोली स्टाइल ब्लाउज
6) यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको ये शीयर लुक वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए.
7) एम्ब्रॉयडर्ड नेक डिजाइन ब्लाउज
8) ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला ये स्लीवलेस ब्लाउज आजकल फैशन में है.
9) ज्वेल्ड स्लीवलेस ब्लाउज़
10) सेक्सी बैक डिजाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज़
11) हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज़
12) स्लीवलेस ब्लाउज़ फॉर पार्टी लुक
13) एम्ब्रॉयडर्ड बैक डिजाइन ब्लाउज
14) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
15) सेक्सी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज़
16) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
17) चोली स्टाइल एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज
18) सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज
19) कॉर्सेट स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज
20) लॉन्ग स्लीवलेस ब्लाउज

टीवी एक्ट्रेसेस का लुक हमेशा चर्चा में रहता है. घर-घर की चहेती ये टीवी एक्ट्रेसेस उनके फैन्स के लिए ट्रेंड सेटर भी होती हैं. कई महिलाएं अपनी पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस का लुक भी फॉलो करती हैं. यदि आप भी अपनी फेवरेट टीवी एक्ट्रेसेस का लुक फॉलो करना चाहती हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं टीवी की 5 पॉप्युलर एक्ट्रेसेस का ट्रेडिशनल लुक. यदि आपको अलग-अलग डिज़ाइन के ब्लाउज़ पहनना पसंद हैं, तो आप दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स ट्राई कर सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, रश्मि देसाई, मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, शिवांगी जोशी के ये फैशनेबल ब्लाउज़ हमने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ख़ास आपके लिए सिलेक्ट किए हैं.
1) मौनी रॉय (Mouni Roy) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
2) अनीता हसनंदानी ( Anita Hassanandani) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
3) दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
यह भी पढ़ें: Exclusive: 5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी (Exclusive: 5 Different Ways Of Wearing Saree)
4) रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं
5) शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं

- सबसे ज़रूरी है ब्लाउज़ की लेंथ. जितनी लंबी लेंथ होगी, उतने ही चांसेस हैं स्लिम (Tricks To look Slim In Blouse) नज़र आने के, क्योंकि आपका फैटी भाग उससे छिप जाएगा.
- वैसे भी आजकल लॉन्ग ब्लाउज़ फैशन में है, तो आप स्लिमके साथ-साथ फैशनेबल भी लगेंगी.
- यह ज़रूरी नहीं कि साड़ी के साथ जो ब्लाउज़ आता है, वही आप पेयर करें. आप ब्लाउज़ में भी मिक्स-मैच वाला फॉर्मूला ट्राई कर सकती हैं.
- लॉन्ग स्लीव्स ट्राई करें. ये आपको स्लिम लुक देंगी.
- अगर आपकी बांहें हैवी हैं, तो स्लीवलेस पहनने से बचें.
- बैक नेक डीप रखें. इससे अटेंशन आपके बल्की एरिया से हटकर बैक पर रहेगा.
कर्टसीः त्रिवेणी साड़ीज़
ये भी पढ़ेंः ट्राई करें ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स