- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bobby Deol
Home » Bobby Deol

फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. फिल्मों और टेलीविज़न से इतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अब खलनायकों का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दर्शकों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ रहे हैं. ओटीटी पर कई एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी है. चलिए एक नज़र डालते हैं पंकज त्रिपाठी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक, आखिर किन एक्टर्स ने अपने नेगेटिव किरदार से पूरी महफिल लूट ली.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट
पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज़ में भी काम किया और अपने जबरदस्त अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया. ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी वेब सीरीज़ में पंकज कपूर ने नेगेटिव किरदार निभाया, जिसे खूब पसंद किया गया.
विवेक ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय वैसे तो कई फिल्मों में बतौर हीरो नज़र आ चुके हैं, लेकिन अगर बात की जाए ओटीटी के वेब सीरीज़ की तो विवेक ओबेरॉय ने क्रिकेट की सट्टेबाजी पर बेस्ट वेब सीरीज़ ‘इनसाइड एज’ में नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसमें उनके नेगेटिव कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
बॉबी देओल
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर बॉबी देओल ने जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रखा तो उन्होंने अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. उन्होंने ‘आश्रम’ नाम की वेब सीरीज़ में नेगेटिव किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की और उनके विलेन वाले किरदार को काफी सराहना मिली.
अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है. अभिषेक बनर्जी ‘पाताल लोक’ नाम की वेब सीरीज़ में हथौड़ा त्यागी के किरदार में नज़र आए थे और उन्हें इस किरदार के लिए काफी सराहना भी मिली थी.
राम कपूर
कई सीरियल्स और फिल्मों में नज़र आ चुके एक्टर राम कपूर को कुछ समय पहले ही ज़ी 5 की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार निभाकर न सिर्फ दर्शकों के दिलों को जीता, बल्कि अपने किरदार से काफी सुर्खियां भी बटोरी.
दिव्येंदु शर्मा
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेगेटिव किरदारों की चर्चा हो और उसमें दिव्येंदु शर्मा का ज़िक्र न हो, भला ऐसे कैसे हो सकता है? अमेज़न प्राइम के चर्चित वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा ने अपने दमदार किरदार से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. इस किरदार से दिव्येंदु को दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता मिली.

नरम-गरम धरम अपने हॉट लुक्स और फिट बॉडी की वजह से हमेशा ही हॉट फेवरेट रहे हैं. अपने ज़माने के वो ही मैंन थे और उनके जैसा आज तक इंडस्ट्री में कोई दूसरा नहीं आया. धर्मेंद्र अपने ज़माने के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से थे और आज भी उनके फैंस उनको उतना ही प्यार करते हैं जितना तब करते थे.
लोग आज भी धरम जी के उस लुक को तलाशते हैं, ऐसे में लोगों का दिल धड़काने अब आ गए हैं बॉबी देओल के हैंडसम बेटे आर्यमान! जी हां, आर्यमान को जबसे लोगों ने देखा है उनको लगता है उनकी यंग धर्मेंद्र की तलाश पूरी हो गई है.
बॉबी देओल अपने बेटे के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर करते रहते हैं लेकिन जब आर्यमान बीस साल के हुए तब उन्होंने बेटे संग कुछ कोज़ी पिक्चर्स शेयर कीं और उसके बाद लोगों के कमेंट्स आने लगे, कोई आर्यमान को दादा धर्मेंद्र का यंग रेप्लिका कह रहा है तो कोई उनको टॉम क्रूज़ से कम्पेयर कर रहा है.
आर्यमान दरअसल हैं ही इतने हॉट और हैंडसम कि लोग खुद को सम्भाल नहीं पा रहे. आप भी देखें आर्यमान की झलक…
फैंस ये भी चाहते हैं कि आर्यमान जल्द से जल्द फ़िल्म इंडस्ट्री में आएं और लोगों को एंटरटेन करें.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बॉबी देओल के बेटे आर्यमान आज मना रहे हैं अपना 20वां जन्मदिन और पापा बॉबी ने बेटे को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं और ये तस्वीरें इतनी प्यारी हैं कि फैंस खुलकर इन पर कमेंट कर रहे हैं. वायरल हो चुकी इन तस्वीरों को देख फैंस कह रहे हैं कि आर्यमान काफ़ी हैंडसम हैं और इनको तो फ़िल्मों में होना चाहिए था, आख़िर क्यों इतने गुडलुकिंग लड़के को छुपा रखा था अब तक.
बॉबी ने बेटे को बर्थडे विश में कैप्शन दिया है- हैपी बर्थडे माय एंजल और फैंस ही नहीं सेलेब्स भी आर्यमान के चार्म से बचनहीं पाए और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. ट्विंकल खन्ना ने तो उनको स्टनर कहा.
बात आर्यमान की करें तो आर्यमान फ़िल्मी चकाचौंध व लाइम लाइट से दूर न्यूयॉर्क में बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन उनकी स्मार्ट पिक्चर्स देख अब लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री मारें और धरम पा जी व अपने पापा की तरह लोगों को एंटरटेन करें.
आर्यमान पिछले साल लॉकडाउन से पहले भारत लौट आए थे और बॉबी ने भी उनके इंडस्ट्री में आने की बात पर कहा था कि आर्यमान अभी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है.
लेकिन आर्यमान के जन्मदिन पर बॉबी ने जो तस्वीरें शेयर कीं उनको देख फैंस बेहद उत्साहित हो गए क्योंकि उनके गुड लुक्स ने सबका ध्यान खींच लिया. फैंस उन्हें टॉम क्रूज़ कह रहे हैं तो कुछ लोगों को उनको देख धर्मेंद्र की यंग एज याद आ गई. उनका कहना है कि ये धरम पा जी की ही तरह काफ़ी हैंडसम हैं.
दरअसल बॉबी ने को पिक्चर्स शेयर कीं वो हैं ही बेहद प्यारी. आर्यमान इसमें अपने पापा को किस करते नज़र आ रहे हैं और दोनों की बॉंडिंग भी ज़बर्दस्त लग रही है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

90 के दशक के सुपरस्टार रहे बॉबी देओल 52 साल के हो गए हैं. अक्सर बॉलीवुड पार्टी से दूर रहने वाले बॉबी फिल्मों से भी दूर हैं. धर्मेन्द्र पाजी के छोटे बेटे बॉबी का पूरा नाम विजय सिंह देओल है. फिल्म बरसात से बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉबी ने फिल्म धरम वीर में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. उन्होंने हमराज़, गुप्त, अजनबी, सोल्जर जैसी कई हिट फिल्में की हैं. अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्मों अपने, यमला पगला दीवाना में वो अपने पिता और भाई सनी के साथ नज़र आए. बॉबी के करियर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं और हर कदम पर उनकी पत्नी तान्या ने उनका साथ दिया है. कई सालों से बॉबी फिल्मों से दूर हैंं. फिर भी रेस ३ और हाउसफुल ४ में दिखाई दिए. लोगों ने उन्हें पसंद भी किया. लेकिन आश्रम और क्लास ऑफ 83 वेब सीरीज़ ने उन्हें मानो नया जीवनदान दिया. दर्शकों ने उनकी अभिनय अदायगी और क़िरदार को ख़ूब सराहा. अब जल्द ही बच्चन पांडे फिल्म में अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे. मेरी सहेली की ओर से उन्हें जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!

सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, बॉबी देओल जैसे कई बॉलीवुड स्टार हैं, जो आपसी विवादों के चलते आज भी एक दूसरे का सामना करने से कतराते हैं और पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं. आखिर क्या हैं इनके आपसी विवाद, आइए जानते हैं.
जब करीना कपूर और बॉबी देओल का झगड़ा हुआ था…
‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था. बॉबी देओल को ये जानकर बहुत बुरा लगा था. इस अनप्रोफेशनल हरकत के लिए उन्होंने करीना कपूर के साथ झगड़ा भी किया था. इस बात को लेकर करीना कपूर और बॉबी देओल के बीच आज भी कोल्ड वॉर जारी है और दोनों एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.
जब सलमान खान को आया अरिजीत सिंह पर गुस्सा
जब सलमान खान एक अवॉर्ड फंक्शन की मेजबानी कर रहे थे, तब सिंगर अरिजीत सिंह को अवॉर्ड लेने स्टेज पर बुलाया गया था. जब सलमान ने मंच पर अपनी नींद के बारे में मजाक किया, तो अरिजीत ने कहा, “सर सुला दिया आपने.” यह सुनकर सलमान खान बहुत चिढ़ गए थे. उसके बाद से सलमान खान ने कई बार अरिजीत सिंह को अपना गुस्सा दिखाया. जब सलमान की फिल्म सुल्तान रिलीज़ हुई, तो उसमें एक गीत जग घूमिया बहुत लोकप्रिय हुआ था. इस गीत का एक वर्जन अरिजीत सिंह ने भी गाया था. सलमान खान ने फिल्म के इस गाने में अरिजीत सिंह का वर्जन न रखने का फैसला किया, जबकि अरिजीत सिंह ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की कि वे उस गाने को अपने सोशल हैंडल से न हटाएं. कई लोगों का ये भी मानना है कि अरिजीत सिंह को इंडस्ट्री में ज्यादा काम न मिलने की वजह सलमान खान हैं.
जब करीना कपूर ने बिपाशा बसु को मारा थप्पड़
करीना कपूर और बिपाशा बसु ले बीच विवाद फिल्म ‘अजनबी’ के सेट पर हुआ था. ख़बरों के अनुसार, जब ‘अजनबी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब किसी बात को लेकर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच झगड़ा हो गया था. बताया जाता है कि नाराज करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को थप्पड़ मार दिया था. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो करीना कपूर और बिपाशा बसु ही जानें, लेकिन तब से इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोल्ड वॉर शुरू हो गया था. तब से ये दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे का सामना करने से कतराती हैं. बता दें कि ये बिपाशा बसु की पहली फिल्म थी और उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया था. फिल्म ‘अजनबी’ में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी लीड रोल में थे.
जब सलमान खान आधी रात में ऐश्वर्या राय के घर पहुंच गए
एक दौर था जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते में फिर ऐसी दरार आई कि अब दोनों एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म से सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई और फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या के माता-पिता को सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था, उन्होंने ऐश्वर्या को सलमान से दूरी बनाने के लिए कहा, जिसके चलते ऐश्वर्या अलग फ्लैट में अकेले रहने लगी थीं. फिर एक दिन आधी रात को सलमान खान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगे. सलमान ने गुस्से में आकर 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी. ख़बरों के अनुसार, सलमान सुबह करीब 3 बजे तक ऐश्वर्या के घर का दरवाजा पीटते रहे, जिससे उनके हाथों से खून तक निकलने लगा था. बताया जाता है कि सलमान के इस हंगामे की वजह ये थी कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, ऐश्वर्या उस वक्त शादी नहीं करना चाहती थीं. उस वक्त ये खबर भी सुर्ख़ियों में थी कि ऐश्वर्या के पिता ने सलमान के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था. इस सबके बाद सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप हो गया. सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी तो ख़त्म हो गई, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का सामना करते से कतराते हैं.
जब विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान पर लगाया ये आरोप…
सलमान खान और विवेक ओबेरॉय के कोल्ड वॉर के बारे में कौन नहीं जानता. ख़बरों के अनुसार, ऐश्वर्या राय की वजह से इन दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था. विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके सलमान खान पर ये आरोप लगाया कि सलमान ने उन्हें गाली और धमकी दी. सलमान खान और विवेक ओबेरॉय का ये विवाद मीडिया में खूब सुर्ख़ियों में रहा. उन दिनों विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के अफेयर की ख़बरें भी सुर्ख़ियों में थी. बाद में विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान से माफी मांगी, ताकि उनके बीच का कोल्ड वॉर खत्म हो जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सलमान खान ने विवेक ओबेरॉय को माफ नहीं किया. कई बॉलीवुड एक्सपर्ट्स का मानना है कि सलमान खान से पंगा लेने के कारण बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय का करियर बन नहीं पाया. इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो सलमान खान और विवेक ओबेरॉय ही जानें, लेकिन आज भी ये दोनों पब्लिक प्लेस में भी एक दूसरे का सामना करने से बचते हैं.

बॉलीवुड में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नई बात नहीं है. दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन तक, अजय देवगन से लेकर आमिर खान तक, ऐसे कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं, जिनके शादी के बाद भी अफेयर रह चुके हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो शादी के बाद अपनी वाइफ के प्रति लॉयल रहे और शादी के बाद अफेयर तो दूर की बात है, इनका नाम भी कभी किसी फीमेल से नहीं जुड़ा.
1. सोनू सूद ने भले ही बॉलीवुड में बतौर विलन पहचान बनाई हो, लेकिन वो इतने हैंडसम हैं और इतनी बेहतरीन पर्सनालिटी है उनकी कि लड़कियां उन पर जान छिड़कती हैं. यहां तक कि जब सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे थे, तो सोशल मीडिया पर कई लड़कियां उन्हें मैरेज प्रोपोजल भेजा करती थीं, लेकिन सोनू इंडस्ट्री में एंट्री लेने से पहले ही अपनी कॉलेज लव सोनाली के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे. और इंडस्ट्री में इतना नाम कमाने के बाद भी सोनू ने कभी अपनी वाइफ के साथ चीटिंग नहीं की और उनका नाम किसी एक्ट्रेस या लड़की के साथ कभी नहीं जुड़ा.
2. अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या की शादी को 13 साल हो चुके हैं. ऐश्वर्या से शादी होने से पहले अभिषेक ने करिश्मा कपूर और रानी मुखर्जी को डेट किया था. करिश्मा से तो अभिषेक की एंगेजमेंट भी हो गई थी, लेकिन फैमिली इश्यूज की वजह से दोनों की शादी नहीं हो पाई. रानी मुखर्जी ने भी बच्चन फैमिली की बहू बनने का सपना देखा था, लेकिन आखिर बच्चन परिवार की बहू बनीं ऐश्वर्या रॉय. ऐश्वर्या से शादी के बाद अभिषेक ने कभी किसी लड़की की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखा और पूरी तरह से फैमिली मैन बन गए. उनके लिए ऐश्वर्या और बेटी आराध्या ही उनकी पूरी दुनिया है.
3. लॉयल हस्बैंड की लिस्ट में शाहिद कपूर भी शामिल हैं. शाहिद भी पहले दिलफेंक आशिक हुआ करते थे, लेकिन जब से मीरा राजपूत उनकी ज़िंदगी में आई हैं और दोनों की शादी हुई है, तब से शाहिद कपूर भी परफेक्ट हस्बैंड बन गए. करीना से लेकर प्रियंका चोपड़ाऔर विद्या बालन तक, शादी से पहले शाहिद के रोमांस के कई किस्से थे, लेकिन शादी के बाद उनके दिल पर सिर्फ और सिर्फ मीरा ही राज करती हैं.
4. रितेश देशमुख को वन वुमन मैन कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. रितेश और जेनेलिया बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं. 10 साल तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी. शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी रितेश की किसी एक्ट्रेस के साथ लिंक अप की खबर तक नहीं आई.
5. लॉयल हस्बैंड की लिस्ट में बॉलीवुड के अन्ना सबसे टॉप पर हैं. शादी के 39 साल बाद भी वो परफेक्ट हस्बैंड ही कहलाते हैं. 90 के दशक में जब बतौर एक्शन हीरो सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी, तो न जाने कितनी लड़कियां उन पर फिदा थीं. यहां तक कि ये जानते हुए भी कि सुनील शेट्टी शादीशुदा हैं, सोनाली बेंद्रे उन्हें दिल दे बैठी थीं, लेकिन सुनील अपनी पत्नी माना के प्रति इतने लॉयल हैं कि उन्होंने सोनाली के साथ अपने रिश्ते को दोस्ती से आगे कभी नहीं बढ़ने दिया.
6. बॉबी देओल भी परफेक्ट हस्बैंड की लिस्ट में शामिल हैं. बॉबी देओल और तान्या की शादी को 24 साल हो चुके हैं. बॉबी न सिर्फ तान्या को दिलो जान से चाहते हैं, बल्कि उनके होम डेकोर के बिजनेस में उन्हें पूरा सपोर्ट भी करते हैं. तान्या पॉपुलर इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या से अभी भी उनके फैन्स उभर नहीं पाए हैं. काम की कमी और गुटबाज़ी का शिकार होनेवाले सुशांत जैसे टैलेंटेड और पॉप्युलर एक्टर का जाना सभी को खल रहा है. बॉलीवुड में ऐसे कई टैलेंटेड ऐक्टर्स हैं, जिनकी धमाकेदार शुरुआत के बावजूद वो इंडस्ट्री में कुछ ख़ास नहीं कर पाए. टैलेंटेड होने के बावजूद काम की कमी ने इन एक्टर्स को स्ट्रगल करने पर मजबूर कर दिया. कौन से हैं वो एक्टर्स जो शुरुआती दौर में सफलता का स्वाद चखने के बाद काम न मिलने से अचानक स्ट्रगल करने लगे.
बॉबी देओल
फ़िल्म बरसात की रिलीज़ के बाद रातोंरात स्टार बने बॉबी देओल को देखकर हर किसी को यही लगता था कि बॉलीवुड का नया सुपरस्टार आ गया है. बॉबी की लोकप्रियता उस समय चरम पर थी. लड़कियां उनके लुक्स की दीवानी थीं, तो लड़के उनके स्टाइल के. उनकी अदाकारी ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था, लेकिन कुछ समय तक बड़े बड़े बैनर्स में काम करने के बावजूद बॉबी को वो स्टारडम वापस नहीं मिला. बॉबी देओल के ख़िलाफ़ भी गुटबाज़ी ऐसी हुई कि उन्हें अच्छी अच्छी फिल्में मिलते मिलते रह गईं. एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि फ़िल्म जब वी मेट पहले मुझे ऑफर हुई थी, लेकिन करीना कपूर के कहने पर यह फ़िल्म उनके बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को मिल गई थी. स्टारडम खोने का झटका बॉबी को भी लगा था और इसीलिए उन्होंने ख़ुद को शराब में डुबोने की भी कोशिश की. एक समय ऐसा भी आया था, जब बॉबी को लगा कि वो पूरी तरह एल्कोहलिक हो जाएंगे.
विवेक ओबेरॉय
कंपनी जैसी सुपरहिट फिल्म देनेवाले विवेक ओबेरॉय को देखकर क्रिटिक्स भी यही कहते हैं कि वो ऐसे स्टार हैं, जो सुपरस्टार बनते बनते रह गए. डेब्यू फिल्म कंपनी में मिली अपार सफलता के बाद फ़िल्म साथिया ने विवेक को लोकप्रियता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया. लड़कियां नए नए चॉकलेट बॉय बने विवेक के लिए क्रेज़ी थीं. लेकिन सलमान खान के साथ उनके पर्सनल विवाद के चलते उन्हें काम मिलना बंद हो गया. बॉलीवुड के साथ ही विवेक ने साउथ इंडियन मूवीज़ में भी खलनायक की भूमिका निभाई, पर आज भी वो स्ट्रगल ही कर रहे हैं.
अभय देओल
फ़िल्म ‘सोचा ना था’ जैसी बेहतरीन फ़िल्म से बॉलीवुड में एंट्री करनेवाले अभय देओल को भी दर्शकों से काफ़ी सराहना मिली. फिल्म देव डी के बाद उन्हें ज़्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग ऐक्टर का ही किरदार मिला. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म और बॉलीवुड की गुटबाज़ी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए अभय देओल ने कहा भी था कि ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा में उनके किरदार को सभी अवॉर्ड फंक्शन्स में लीड से हटाकर सपोर्टिंग कर दिया गया था, क्योंकि उनके मुताबिक ऋतिक रोशन लीड और बाकी के दोनों एक्टर्स सपोर्टिंग में थे. अभय ने एक बार कहा भी था कि जिस तरह की फिल्में मैं करना चाहता हूं, वैसी मुझे मिल ही नहीं रहीं. हाल ही में वो वेब सीरीज़ चॉपस्टिक में नज़र आए थे. हालांकि अभय देओल की फिल्में कमर्शियली बहुत ज़्यादा हिट नहीं हुई थीं, पर बतौर एक्टर उनके काम और अदाकारी को हमेशा सराहा गया.
दीया मिर्ज़ा
साल 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का ब्यूटी टाइटल जीतनेवाली दीया वाकई बेहद ख़ूबसूरत हैं. रहना है तेरे दिल में जैसी कामयाब फ़िल्म देने के बाद दीया मिर्ज़ा की तुलना बाकी ब्यूटी टाइटल जीतनेवाली लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा से की जा रही थी, जहां दीया उनके मुकाबले काफ़ी स्ट्रॉन्ग मानी जाती थीं. लेकिन उसके बाद धीरे धीरे सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाने के बाद अचानक से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. दीया से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया था, तो उन्होंए कहा था कि अगर मैं कहूं कि मुझे स्टारडम चले जाने से फ़र्क नहीं पड़ता, तो वो झूठ होगा.
इमरान खान
फ़िल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाले इमरान खान उस समय बॉलीवुड के अगले स्टार माने जा रहे थे. इमरान के अचानक से कई फ्रेंड्स हो गए थे, लेकिन जैसे ही उनकी अगली फिल्में अच्छा नहीं कर पाई, तो सभी गायब हो गए.
आफ़ताब शिवदसानी
फ़िल्म मस्त से बॉलीवुड में मस्त डेब्यू करनेवाले आफ़ताब ने रातोंरात पॉप्युलैरिटी हासिल कर ली. उनके चार्म और एक्टिंग की हर तरफ़ तारीफ़ें हो रही थीं. बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड और मोस्ट प्रॉमिसिंग मेल एक्टर का अवॉर्ड जीतनेवाले आफ़ताब ने सोचा भी नहीं था कि उनकी धमाकेदार शुरुआत के बावजूद उनके लिए काम का अकाल पड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें: 12 बॉलीवुड एक्टर्स जिन्हें किताबें पढ़ना बहुत पसंद है (12 Bollywood Actors Who Love To Read)

‘जब वी मेट’ करीना कपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. लव ट्राइंगल पर बनी ये फिल्म दर्शक आज भी भूले नहीं है. लेकिन इस फिल्म का एक ऐसा पहलू भी है, जिसे कई लोग नहीं जानते. क्या आप जानते हैं कि ‘जब वी मेट’ फिल्म में शाहिद कपूर का रोल पहले बॉबी देओल करने वाले थे, लेकिन करीना कपूर ने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज़ अली से कहकर बॉबी देओल की जगह बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को फिल्म में साइन करवाया था.
जब वी मेट फिल्म में करीना कपूर ने शाहिद कपूर को ऐसे साइन करवाया था
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. बॉबी ने कहा, “मैंने इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ देखी थी और मैं उससे बहुत इम्प्रेस हुआ था. मैं उनकी अगली फिल्म में उनके साथ काम करना चाहता था और इसके लिए मैं मौका ढूंढ़ रहा था. उसी दौरान ‘गीत’ नाम की एक फिल्म उनके पास थी, जो करीना कपूर के कैरेक्टर के नाम पर थी. अष्टविनायक नाम का एक स्टूडियो है, जो मुझे साइन करना चाहते थे. मैंने उनसे कहा कि इम्तियाज़ को साइन करते हैं, उनके पास एक स्क्रिप्ट भी रेडी है. मैंने उनसे कहा कि इसके लिए करीना को कॉन्टैक्ट करते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि इम्तियाज़ तो बहुत महंगी फ़िल्में बनाते हैं. उन्होंने कहा कि करीना भी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहतीं.” इसके बाद बॉबी देओल ने इस रोल के लिए प्रीति जिंटा का नाम सुझाया. वो लोग प्रीति से मिलने भी गए, लेकिन प्रीति ने कहा कि वो छह महीने बाद ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगी. बात वहीँ पर अटक गई. बॉबी देओल ने आगे बताया, “हैरानी की बात ये है कि कुछ दिनों बाद ही मुझे पता चला कि करीना कपूर इस रोल को करने के लिए तैयार हो गई हैं, लेकिन इम्तियाज़ अली से कहकर करीना ने मेन लीड के लिए शाहिद कपूर को साइन करवा लिया था. मैं फिल्म से बाहर चुका था और मुझे इसकी खबर भी नहीं थी. इस खबर को सुनने के बाद मैं इतना ही कह सका, ”वाह, क्या इंडस्ट्री है!”
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात का इतिहास बहुत पुराना है. आज यदि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद नेपोटिज़्म पर बहस शुरू हुई है, तो इसके पीछे ठोस वजहें भी हैं. बॉलीवुड में कुछ चेहरे ही चमक पाते हैं और करोड़ों के बजट वाली फ़िल्में भी उनकी ही झोली में आती हैं. स्टारकिड की एंट्री हमेशा धमाकेदार होती है, वहीँ टैलेंटेड कलाकारों को एक ब्रेक पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है. बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें वो सक्सेस नहीं मिली, जिसके वो हक़दार थे, वहीँ कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिन्हें स्टारकिड होने का पूरा फायदा मिला. बॉलीवुड में कुछ गुट ऐसे भी हैं, जो चुनिंदा लोगों के साथ ही फिल्में बनाते हैं, ऐसे में उन न्यूकमर्स का रास्ता मुश्किल हो जाता है, जिनका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं है. कंगना रनौत इसका एक बड़ा उदाहरण हैं और उन्होंने बॉलीवुड की इस गुटबाजी का हमेशा विरोध किया है. कंगना रनौत ने ये खुले शब्दों में कहा है कि बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं होने के कारण उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा.
कंगना रनौत ने कहा, मेरे साथ कुत्तों जैसा व्यव्हार होता था
कंगना ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दौर की बातें बताते हुए कई खुलासे किए थे. कंगना ने कहा, “जब मैंने करियर शुरू किया था, मेरे साथ कुत्तों जैसा व्यव्हार होता था. इंडस्ट्री के लोग ऐसा व्यवहार करते थे जैसे मुझे आवाज उठाने का हक नहीं है, मेरी जरूरत नहीं है. मैं इंग्लिश में बात नहीं कर पाती थी, तो वे मेरा मजाक उड़ाते थे.”
बॉलीवुड में गुटबाजी और पक्षपात का इतिहास बहुत पुराना है, लेकिन अब इस मानसिकता में बदलाव आना चाहिए और नेपोटिज़्म पर खुलकर बहस होनी चाहिए. आपको क्या लगता है, ‘मी टू’ #MeToo की तरह ही क्या #Nepotism यानी भाई-भतीजावाद के खिलाफ भी आवाज़ उठाई जानी चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

बॉलीवुड में बहुत कुछ ऐसा होता रहता है, जिसके बारे में हमे सालों बाद पता चलता है कि फलां फिल्म पहले कोई और करनेवाला था, पर कुछ कारणों से वो किसी और को मिल जाती है. बॉबी देओल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब वी मेट जैसी कामयाब फिल्म पहले बॉबी की झोली में आई थी, लेकिन करीना के कहने पर डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने उनकी जगह यह उनके तब के बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को दे दिया.
एक इंटरव्यू में बॉबी ने इस बात का खुलासा किया कि मैंने इम्तियाज़ की फिल्म सोचा ना था देखी थी और मैं उससे बहुत इम्प्रेस हुआ था, इसलिए मैं उनकी अगली फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका ढूंढ़ रहा था. तब गीत नाम की एक मूवी उनके पास थी, जो करीना के कैरेक्टर के नाम पर थी. अष्टविनायक नाम का एक स्टूडियो है, जो मुझे साइन करना चाहते थे. मैंने उनसे कहा कि इम्तियाज़ को साइन करते हैं उनके पास एक स्क्रिप्ट भी रेडी है और करीना को कॉन्टैक्ट करते हैं. उनका रियेक्शन था वो गॉड, वो तो बहुत महंगी फ़िल्में बनाते हैं और करीना भी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहतीं.
बॉबी देओल आगे कहते हैं कि इसके बाद मैंने उनसे कहा कि अगर ऐसा है तो प्रीति जिंटा से मिलते हैं और हम प्रीति से मिलने गए. प्रीति ने कहा कि वो छह महीने बाद ही इस प्रोजेक्ट पर काम कर पाएंगी, इसलिए हम वहीं अटक गए.
हैरानी की बात ये कि कुछ दिनों बाद ही मुझे पता चला की करीना ये रोल करने के लिए तैयार हो गयी हैं, पर इम्तियाज़ से कहकर उन्होंने मेन लीड के लिए शाहिद कपूर को साइन करवा लिया था. और मेरा रियेक्शन था, ”वाह! क्या इंडस्ट्री है.”
इसके बाद बॉबी ने बताया कि वो इम्तियाज़ के साथ हाइवे भी करनेवाले थे, पर किसी कारण वो भी पूरा नहीं हो पाया. बॉबी कहते हैं कि पर मेरे मन में उनके लिए कोई ग़लत भावना नहीं है. वो एक अच्छे डायरेक्टर हैं और अच्छा कर रहे हैं और हम अच्छे दोस्त हैं. लेकिन मैं उनसे हमेशा कहता हूँ, ”इम्तियाज़ मैं तब तक तेरी एक भी फिल्म नहीं देखूंगा, जब तक तू मेरे साथ फिल्म नहीं बनाता. वो तेरी बेस्ट फिल्म होगी.
बॉबी ने करीना के साथ फिल्म अजनबी में काम किया था. उसके बाद 2017 में उन्होंने श्रेयस तलपड़े की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म पोस्टर बॉयज़ से कमबैक किया. वो सलमान खान को भी क्रेडिट देते हैं कि उन्होंने रेस 3 में उन्हें एक दमदार रोल दिया. बॉबी अब नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म क्लास ऑफ 83 में नज़र आएंगे, जो शाहरुख खान के रेड चिलीज़ द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: करिश्मा तन्ना की अपने Pet के साथ मोटिवेशनल और क्यूट पोस्ट, लग रही हैं सुपर हॉट (Karishma Tanna Shares Motivational & Cute Post With Her Pet)

बॉलीवुड के ऐक्शन किंग और ही मैन कहे जाने वाले धरम पाजी (Dharam Paji) यानी कि धर्मेंद्र (Dharmendra) हो गए हैं 82 साल के. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर कौन कहेगा कि वो 82 साल के हो गए हैं. धर्मेंद्र का एक आम इंसान से सुपरस्टार बनने का सफ़र बेहद ही रोचक रहा है.उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब में हुआ था. गांव में ही उन्होंने पढ़ाई गांव के ही स्कूल से की थी. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल (Dharam Singh Deol) है. उनकी पहली शादी तब हो गई थी, जब वो केवल 19 साल के थे. फिल्मों में काम करने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क थे और उन्हें सवा सौ रुपए सैलरी मिलती थी.
फिल्मफेयर का टैलेंट अवॉर्ड जीतकर धर्मेंद्र मुंबई आ गए और फिल्मों में स्ट्रगल करने लगे. विवाहित होने की वजह से उन्हें फिल्में मिलने में काफ़ी दिक़्कते आईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. धर्मेन्द्र की पहली फिल्म थी दिल भी तेरा हम भी तेरे, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि फिल्म के प्रीमियर पर धर्मेन्द्र को किसी ने नहीं पहचाना और ग़ुस्से में वो ट्रेन से घर चले गए थे. फिल्म अनपढ़ और बंदिनी से उन्हें पहचान मिली. फिल्मों में शुरुआत में उनकी छवि एक रोमांटिक हीरो की थी, लेकिन फूल और पत्थर, धरम वीर, चरस, आज़ाद और शोले ने उन्हें एक्शन हीरो बना दिया. आज भी धरम पाजी का अंदाज़ उनके फैन्स पसंद करते हैं. फिल्मों में उनकी दूसरी पारी को भी पसंद किया गया.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से धर्मेंद्र को ढेरों शुभकामनाएं.
गरम-धरम कहे जाने वाले धरम पाजी के डायलॉग्स बोलने का अंदाज़ दमदार और डांस की अदा अलग थी. आइए, उनके जन्मदिन के मौक़े पर देखते हैं उनके 10 फेमस गाने.
फिल्म- लोफर
https://www.youtube.com/watch?v=8SXXGD1_rTU
फिल्म- ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें: Unseen Pics: मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में दिखा फिल्मी जलवा
फिल्म- बहारें फिर भी आएंगी
https://www.youtube.com/watch?v=GQblX2TmEZI
फिल्म- प्रतिजा
फिल्म- शालीमार
फिल्म- दोस्त
https://www.youtube.com/watch?v=tLaYQzGntdw
फिल्म- मेरा गांव मेरा देश
https://www.youtube.com/watch?v=oK3E-YXEIXE
फिल्म- जुगनू
https://www.youtube.com/watch?v=TPopE3_ycjM
फिल्म- चरस
फिल्म- शोले

बॉबी देओल (Bobby Deol) का मेकओवर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. बॉबी के इस मेकओवर का श्रेय जाता है उनकी आगामी फिल्म रेस 3 (Race 3) में उनके को-स्टार सलमान ख़ान ( Salman khan) को. आपको बता दें कि बॉबी ने कल सोशल मीडिया पर अपनी पिक्चर शेयर की, जिसे देखकर बॉबी की मेहनत साफ़-साफ़ नज़र आ रही है.
बॉबी ने यह मेकअोवर अपनी आगामी फिल्म रेस 3 के लिए किया है. बॉबी को इसके लिए किसी और ने नहीं, बल्कि रेस 3 में उनके साथ काम कर रहे सलमान ख़ान ने प्रेरित किया है. बॉबी के इस नए लुक को फैन्स और सेलेब्स सभी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बॉबी के इस नए पिक्चर को हज़ारों लाइक्स मिले हैं. आपको बता दें कि रेस 3 की शूटिंग इस महीने शुरू हुई है. फिल्म के प्रोमोशन के स्टार्स व प्रोड्यूसर बिग बॉस 11 के सेट भी गए थे. हालांकि पूरी टीम बिग बॉस के सेट पर गई थी, लेकिन बिग बॉस हाउस में रेमो व जैकलिन ही पहुंचे थे.
When the hard work starts to show!! Thanks @BeingSalmanKhan for the motivation .. #Race3 @RameshTaurani @tipsofficial @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/hBpYrSgluQ
— Bobby Deol (@thedeol) November 27, 2017
सुनने में आ रहा है कि रेस 3 पहले दो रेस फिल्म्स से बिल्कुल अलग है. तीसरी फिल्म में सैफ की जगह सलमान ने ले ली है और फिल्म का निर्देशन भी अब्बास-मस्तान की जगह रेमो कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश एस तुरानी रेस सीरीज़ का पूरा मेकअोवर करना चाहते हैं. इस फिल्म की पूरी कास्ट नई है, जिसमें सलमान, जैकलिन के अलावा साकिब सलीम, डेज़ी शाह और पूजा हेगड़े है. फिल्म को सलमान ख़ान फिल्म्स को-प्रोड्यूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः तैमूर अली खान का फर्स्ट बर्थ डे होगा कुछ खास, जानिए क्या है प्लान्स!
.

फिल्म: डैडी
स्टारकास्ट: अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, राजेश श्रिंगारपुरे, निशिकांत कामत, ऐश्वर्या राजेश, आनंद इनागले,
निर्देशक: आशिम अहलूवालिया
रेटिंग: 3.5 स्टार
अर्जुन रामपाल एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे है फिल्म डैडी में. फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है. अर्जुन न सिर्फ़ फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि वो इस फिल्म के को-राइटर भी हैं. आइए, जानते हैं कैसी है डैडी.
कहानी
कहानी है दगड़ी चाल में रहने वाले अरुण गुलाब गवली (अर्जुन रामपाल) की. फिल्म की शुरुआत होती है 70 के दशक से जब मुंबई की मिल्स पर ताला लग जाता है और मिल में काम करने वाले लोग बेरोज़गार हो जाते हैं. पैसों के लिए फिर वो धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड की तरफ़ बढ़ने लगते हैं. ऐसे में एक गैंग बनती है, जिसका नाम होता है बीआरए गैंग और इसके मुख्य सदस्य होते हैं, अरुण, बाबू (आनंद) और रामा (राजेश). फिल्म में मुंबई पर राज करने वाले अरुण गवली का केवल गैंगस्टर से पॉलिटिक्स तक पहुंचने का सफ़र ही नहीं दिखाया गया है, बल्कि एक पति, पिता और बाद में अपने अपराध के लिए सज़ा काटने की भी कहानी भी नज़र आएगी.
फिल्म की यूएसपी और कमज़ोर कड़ी
फिल्म की यूएसपी है अर्जुन की ऐक्टिंग. अर्जुन का लुक और डायलॉग बोलने का अंदाज़ बेहद प्रभावी है. फिल्म का पहला पार्ट अरुण गवली के डॉन बनने के सफ़र पर है, तो वहीं दूसरा भाग में परिवार और नेता बनने की कहानी दिखाई गई है.
70 के दशक को अच्छे ढंग से पर्दे पर उतारा गया है.
अशिम आहलुवालिया का निर्देशन और बेहतर हो सकता था.
स्क्रिप्ट में कमी रह गई थी, जो फिल्म में साफ़ नज़र आ रहा है.
मकसूद के किरदार में फरहान अख़्तर का अभिनय ठीकठाक है.
फिल्म देखने जाएं या नहीं
अगर आपको क्राइम या अंडरवर्ल्ड पर बनी फिल्में पसंद है, तो आप ये फिल्म देखने जा सकते हैं.
फिल्म: पोस्टर बॉयज़
स्टारकास्ट: सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी,
निर्देशक: श्रेयस तलपड़े
रेटिंग: 3 स्टार
पोस्टर बॉयज़ इसी नाम पर बनी मराठी फिल्म की रीमेक है. कॉमेडी और ठहाकों के बीच फिल्म में एक ख़ास संदेश भी है, जिस पर शायद ही कोई खुलकर बात करता है. नसबंदी जैसे विषय को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की गई है फिल्म में.
कहानी
फिल्म शुरू होती है जंगेठी गांव से, जहां रहने वाले जगावर चौधरी (सनी देओल), विनय शर्मा (बॉबी देओल) और अर्जुन सिंह (श्रेयस तलपडे)अपनी तस्वीर नसबंदी के सरकारी पोस्टर पर देखकर झटका खा जाते हैं. तीनों में से किसी की भी नसबंदी नहीं हुई है. लेकिन इस ऐड की वजह से तीनों की ज़िंदगी में भूचाल आ जाता है. जगावर की बहन की शादी रुक जाती है. विनय की बीवी छोड़कर चली जाती है और अर्जुन शादी टूट जाती है. उनकी तस्वीर किसने इस सरकारी पोस्टर पर छापी है, इसका पता लगाने के लिए तीनों कमर कस लेते हैं. अब इस नसबंदी के पोस्टर की वजह से तीनों की लाइफ में क्या-क्या होता है और वो कैसे इससे निपटते हैं, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म की यूएसपी और कमज़ोर कड़ी
फिल्म की यूएसपी है फिल्म का मज़ेदार सब्जेक्ट. सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की कॉमिक टाइमिंग ज़बरदस्त है.
फिल्म के वनलाइनर्स कमाल के हैं. कॉमेडी के डबल डोज़ के साथ सबसे ख़ास बात यह है कि ये फिल्म एक ज़रूरी संदेश भी देगी कि नसबंदी करवाना कोई ग़लत बात या कलंक नहीं है.
फिल्म के सभी कलाकारों का अभिनय अच्छा है.
फिल्म देखने जाएं या नहीं
अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद हैं, तो ये फिल्म बिल्कुल न छोड़ें. सनी, बॉबी को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखना वाक़ई दिलचस्प है. इसे पैसा वसूल फिल्म कहा जा सकता है.