Close

पिता की बदहाली वाले दिनों को याद कर छलके आमिर खान की आंखों से आंसू, एक्टर ने ऐसे बयां किया दर्द (Aamir Khan Expressed his pain like this After Remembering Father Bad Financial Phase)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की इस साल रिलीज़ हुई एकमात्र फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हो गई हो, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट ही रहती हैं, इसलिए उन्हें मिस्टर फरफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. हालांकि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने यह ऐलान किया है कि वो अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म में एक्टिंग नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे रहकर काम करेंगे. इन सबके बीच हालिया इंटरव्यू में आमिर खान की आंखों से आंसू छलक पड़े और अपने पिता की बदहाली वाले दिनों को याद कर एक्टर ने अपना दर्द बयां किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बातचीत के दौरान आमिर खान ने अपनी लाइफ के उन बीते लम्हों को याद किया, जब उनके पिता ताहिर हुसैन की आर्थिक स्थिति खराब थी और उन्हें फिल्म प्रोड्यूस करने के लिए लोन लेना पड़ा था. अपने पिता की बदहाली वाले दिनों को याद करते हुए एक्टर की आंखों से आंसू छलक पड़े और उन्होंने कहा कि अब्बा जान को ऐसे देखकर तकलीफ होती थी. यह भी पढ़ें:
अपनी जिंदगी में काफी बुरा वक्त देख चुके हैं ये सितारे, किसी को लेना पड़ा कर्ज तो कोई हो गया दीवालिया (These Stars Have Seen Many Bad Times In Their Life, Some Had To Take Loan And Some Became Bankrupt)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आमिर ने कहा कि जब वो बड़े हो रहे थे, तब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर कई लोगों में गलतफहमी थी. लोगों को लगता था कि मेरे पिता ताहिर हुसैन एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं, इसलिए हम सभी एक शानदार लाइफ जी रही हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं था. हमें कई बार खराब आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि जब वो करीब 10 साल के थे, तब उनका परिवार किस तरह से गुज़ारा कर रहा था. एक्टर की मानें तो एक फिल्म के लिए उनके पिता ने कर्ज लिया था और वो फिल्म करीब 8 साल तक नहीं बन पाई. आमिर ने कहा कि उस दौरान अब्बा जान की हालत को देखकर बहुत तकलीफ होती थी, क्योंकि वो बहुत ही साधारण व्यक्ति थे. शायद अब्बा जान को इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज़ नहीं लेना चाहिए था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आमिर खान ने कहा कि उनके पिता की कुछ फिल्में चलीं, बावजूद इसके अनके पास पैसा कभी नहीं था. हमेशा उन लोगों के उन्हें फोन आते थे, जिनसे उन्होंने पैसे लिए थे. फोन पर ही उनका लोगों से झगड़ा शुरु हो जाता था कि मैं क्या करूं, मेरे पास पैसा नहीं है, मेरी फिल्म अटकी है. मेरे एक्टर्स को बोलिए मुझे डेट्स दें, मैं क्या करूं. हालांकि पिता ने हर हाल में सभी के पैसे वापस कर दिए. खुद महेश भट्ट अपनी एक फिल्म का पैसा पाने के बाद हैरान हो गए थे, क्योंकि उन्होंने पैसे वापस मिलने की सारी उम्मीद ही छोड़ दी थी. यह भी पढ़ें: सलमान, शाहरुख से लेकर आमिर खान तक, इनकी अजीबोगरीब आदतें जानकर दंग रह जाएंगे आप (From Salman, Shahrukh To Aamir Khan, You Will Be Stunned To Know Their Strange Habits)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, अपने पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान ने कहा कि आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी उनकी स्कूल की फीस हमेशा टाइम पर भर दी जाती थी, लेकिन उनकी मां हमेशा उनके लिए स्कूल की लंबी पैंट खरीदती थी, ताकि उसे ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सके.

Share this article

राम गोपाल वर्मा की इस हरकत से बहुत अपसेट हो गए थे आमिर खान, एक्टर ने उठाया था यह कदम (Aamir Khan Was Very Upset by This Act of Ram Gopal Varma, Actor Took This Step)

एक तरफ जहां आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर फरफेक्शनिस्ट कहा जाता है, जो अपने हर काम को बड़े ही परफेक्शन के साथ करने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक दौर में बनाई गई अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए काफी फेमस हैं. राम गोपाल वर्मा और आमिर खान ने मिलकर एक फिल्म के लिए काम किया था, जिसका नाम था 'रंगीला'. यह फिल्म 8 सितंबर 1995 को रिलीज़ हुई थी, लेकिन इसके बाद राम गोपाल वर्मा और आमिर खान ने कभी साथ काम नहीं किया. दरअसल, आमिर खान राम गोपाल वर्मा की एक हरकत से काफी अपसेट हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए उनके साथ कभी काम न करने की कसम खा ली.

फोटो सौजन्य: फाइल
फोटो सौजन्य: फाइल

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'रंगीला' जब पर्दे पर रिलीज़ हुई तो इसने न सिर्फ दर्शकों दिल जीता, बल्कि 4 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने 33 करोड़ का बिज़नेस भी किया था. फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नज़र आए थे, जबकि राम गोपाल वर्मा ने न सिर्फ इस फिल्म की कहानी लिखी थी, बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था. हालांकि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने आमिर खान की एक्टिंग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे दोनों के रिश्ते में हमेशा के लिए तल्खी आ गई. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर बोले प्रकाश झा- बकवास फिल्में बना रहे हैं, कहानी नहीं है, तो फिल्में बनाना बंद कर दो… ज़्यादा पैसे खर्च करने से हिट नहीं होती मूवी… (Prakash Jha Slams Bollywood Filmmakers, Says People Are Making Bakwas Movies, If You Don’t Have Good Story And Content, Stop Creating Films)

फोटो सौजन्य: फाइल

यह फिल्म पर्दे पर काफी कामयाब रही, बावजूद इसके आमिर खान ने न तो दोबारा राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया और न ही पर्दे पर उर्मिला मातोंडकर के साथ फिर से उनकी जोड़ी बन सकी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू में आमिर खान ने राम गोपाल वर्मा के बारे में बात करते हुए कहा था कि इस फिल्म के बाद मैं उनसे कभी नहीं मिला और न कभी उनसे मिलना चाहता हूं, क्योंकि मैं पाखंडी नहीं हूं. आमिर ने कहा था कि रामू ने उन्हें महसूस कराया कि वे किस किस्म के इंसान हैं?

फोटो सौजन्य: फाइल

इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा था- मुझे अब भी लगता है कि 'रंगीला' बहुत ही अच्छी बनाई थी और मेरे भीतर से उन्होंने जो परफॉर्मेंस निकलवाई, उसके लिए मैं गर्व महसूस करता हूं, लेकिन मुझे उनकी कुछ बातें बहुत आहत कर गई हैं. मैं उनकी उस बात से दुखी हो गया, जो उन्होंने एक बार मेरे लिए कही थी. बतौर एक्टर उन्होंने मेरे लिए जो कहा वो काफी अपसेट करने वाला था.

फोटो सौजन्य: फाइल

आमिर की मानें तो फिल्म के रिलीज़ होने के तीन दिन बाद ही राम गोपाल वर्मा ने सन एंड सैंड में एक शानदार पार्टी रखी थी. आमिर ने कहा कि उस पार्टी में राम गोपाल वर्मा जब मुझसे मिले तो उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होंने उस दौरान मुझसे कहा कि उन्होंने मुझसे काफी कुछ सीखा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरा परफॉर्मेंस बहुत खराब था. उनके अनुसार फिल्म में रेस्टोरेंट वाले सीन में वेटर ने मुझसे बेहतर प्रदर्शन किया था. उन्होंने एक एक्टर के तौर पर उस दिन मुझे काफी नीचा दिखाया था. यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा को लेकर आमिर खान पर विवेक अग्निहोत्री बोले- कहां हैं आपके फैंस, किस बात के 150-200 करोड़ रुपए ले रहे हो, लोगों को बेवकूफ बना रहे हो… दोष भक्तों को देते हो (Vivek Agnihotri Takes A Dig At Aamir Khan On Laal Singh Chaddha, Asks- Where Are Your Fans? Why Are You Even Charging 150-200 Crore Then?)

फोटो सौजन्य: फाइल
फोटो सौजन्य: फाइल

आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर खान के किरदार के लिए पहले शाहरुख खान से अप्रोच किया गया था, जबकि जैकी श्रॉफ वाले रोल के लिए सलमान खान और संजय दत्त से बात की गई थी, उधर उर्मिला मातोंडकर के रोल के लिए रवीना टंडन और श्रीदेवी से अप्रोच किया गया था, लेकिन बाद में आमिर, जैकी और उर्मिला को फिल्म के लिए फाइनल किया गया. फिल्म 'रंगीला' के 27 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद आमिर खान ने कभी राम गोपाल वर्मा के साथ काम नहीं किया और न ही कभी उनसे मिले.

Share this article

बॉलीवुड की इन टॉप एक्ट्रेसेस ने किया आमिर खान के साथ काम करने से इनकार, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (These Top Bollywood Actresses Refused to Work With Aamir Khan, You will be shocked After Know Their Names)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने वैसे तो एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने कई जानी-मानी एक्ट्रेसेस के साथ काम भी किया है. आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो रही है, लेकिन कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बायकॉट करने की मुहिम चलाई जा रही है. इस फिल्म में आमिर खान के अपोज़िट करीना कपूर ने लीड रोल प्ले किया है. वैसे तो आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी इससे पहले फिल्म ‘तलाश’ और ‘थ्री इडियट्स’ में भी नज़र आ चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर दिया. आप भी उनके नाम जानकर हैरान हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने वैसे तो कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो आमिर खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं. दरअसल, ‘द कपिल शर्मा शो’ में खुद एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में आमिर के अपोज़िट काम करने का ऑफर पहले ऐश्वर्या राय को दिया गया था, लेकिन उस वक्त वो अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहती थीं. ऐसे में उनके इनकार करने के बाद राजा हिंदुस्तानी में ऐश्वर्या की जगह करिश्मा कपूर को साइन किया गया. यह भी पढ़ें: नाजायज बेटा सामने आने से लेकर न्यूड होने तक, इन विवादों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं आमिर खान (From Illegitimate Son to Being Nude, Aamir Khan Has Been in Headlines Due to These Controversies)

काजोल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो काजोल और आमिर खान की जोड़ी को सुपरहिट फिल्म ‘फना’ में देखा जा चुका है, लेकिन फिर उन्होंने आमिर के साथ काम करने से इनकार कर दिया. खबरों की मानें तो करीना कपूर से पहले काजोल को फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में लीड रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने राजकुमार हिरानी के इस ऑफर को ठुकरा दिया, जिसके बाद यह फिल्म करीना कपूर की झोली में जा गिरी.

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत की बात ही कुछ निराली है. कंगना सिर्फ आमिर खान ही नहीं, बल्कि सलमान खान और शाहरुख खान के साथ भी काम करने से इनकार कर चुकी हैं. उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में बताया था कि उन्हें आनंद एल राय की फिल्म में शाहरुख खान के अपोज़िट लीड रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि वो किसी भी खान के अपोज़िट काम नहीं करना चाहेंगी. यह भी पढ़ें: ‘नर्वस हूँ, 48 घंटों से सोया नहीं हूँ’ आमिर खान ने फिल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले बॉयकॉट ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी, ‘अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है तो मुझे दुख है’ (‘Nervous, ‘it’s been over 48 hours I’ve not….’ Aamir Khan addresses boycott trend days before release: ‘Agar maine kisi ka dil dukhaya hai…’)

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपने टैलेंट का परचम लहराने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा को भी आमिर खान के साथ फिल्म ‘गजनी’ में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन वो फिल्म में लीड एक्ट्रेस के किरदार से कुछ ज्यादा खुश नहीं थीं, लिहाजा उन्होंने आमिर के अपोज़िट काम करने से इनकार कर दिया. उनके इनकार के बाद फिल्म में असिन को लिया गया.

Share this article

नाजायज बेटा सामने आने से लेकर न्यूड होने तक, इन विवादों के चलते सुर्खियों में रह चुके हैं आमिर खान (From Illegitimate Son to Being Nude, Aamir Khan Has Been in Headlines Due to These Controversies)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में जी जान से जुटे हैं, लेकिन वो इस फिल्म के बहिष्कार को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उठ रही मांग के चलते काफी हद तक चिंतित भी नज़र आ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग आमिर के एक पुराने विवाद के चलते तेज़ी से उठ रही है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनकी पत्नी किरण राव को भारत में डर लगता है. लोगों ने उनके इस बयान को देश विरोधी बताया था और एक बार फिर से उनके इस बयान के विरोध में लोगों की आवाज़ बुलंद हो रही है. हालांकि इसके अलावा भी आमिर खान से जुड़े कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिनके चलते एक्टर सुर्खियों में रह चुके हैं. आइए जानते हैं नाजायज बेटा सामने आने से लेकर न्यूड होने तक, किन विवादों के चलते आमिर खान सुर्खियां बटोर चुके हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2005 में एक मशहूर मैगज़ीन ने आमिर खान के नाजायज बच्चे के बारे में दावा करके हर तरफ सनसनी मचा दी थी. रिपोर्ट की मानें तो आमिर ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइंस के साथ रिलेशनशिप में थे और उनका एक बेटा है. बताया गया कि फिल्म 'गुलाम' के सेट पर दोनों मिले थे और उनके बीच अफेयर शुरु हुआ था, जिसके चलते जेसिका प्रेग्नेंट हो गईं. हालांकि आमिर खान ने कभी भी जेसिका के साथ अपने रिलेशनशिप और नाजायज बेटे की बात स्वीकर नहीं की. यह भी पढ़ें: ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट करने की मांग के बीच आमिर ने की लोगों से फिल्म देखने की अपील, कहा- लोगों को क्यों लगता है कि मुझे इंडिया पसंद नहीं (Amidst Boycott Laal Singh Chaddha Twitter trend, Aamir Appeals People to Watch His Film, Says ‘Why Some Feel I Don’t Like India’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म में आमिर के न्यूड सीन को लेकर जमकर विवाद हुआ था. फिल्म के एक पोस्टर में आमिर खान ने रेलवे लाइन के बीच न्यूड होकर पोज़ दिया था और उन्होंने ट्रांजिस्टर की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट को छुपाया था. यह मामला कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में आमिर को इस मामले में राहत मिल गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि आमिर खान और शाहरुख खान के रिश्ते में काफी समय से तल्खी रही है. दरअसल, आमिर खान ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में शाहरुख खान को लेकर कहा था कि शाहरुख बार-बार मेरे तलवे चाट रहा है और मैं उसे बिस्किट खिला रहा हूं. उनकी यह टिप्पणी शाहरुख के फैन्स को काफी बुरी लगी थी. इस पर विवाद बढ़ते ही आमिर ने सफाई देते हुए कहा था कि शाहरुख उनके पालतू कुत्ते का नाम है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आमिर खान अपने भाई फैजल खान से जुड़े विवाद को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फैजल ने एक इंटरव्यू के दौरान दावा किया था कि आमिर ने उन्हें एक साल तक अवैध दवाइयां खिलाई थी, इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि आमिर अकेले ही पिता की पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहते थे, इसलिए वो उन्हें मानसिक तौर पर बीमार दिखाना चाहते थे. साल 2021 में दिए एक इंटरव्यू  में भी फैजल ने कहा था कि आमिर ने उनके साथ जो किया, उसे याद कर वे आज भी सहम जाते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के कई एक्टर्स को भारी पड़ चुका है स्टारडम, किसी को फैन ने दी धमकी तो कभी अंडरवर्ल्ड के टारगेट पर आ चुके हैं ये सितारे (These Bollywood Stars Have Faced The Brunt Of Being A Star, Somebody Was Threatened By A Fan And Someone Threatened By Underworld)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ झगड़े को लेकर भी आमिर खान चर्चा में रह चुके हैं. दरअसल, फिल्म 'ब्लैक' के लिए जब अमिताभ बच्चन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था, तब आमिर ने उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमिताभ ने फिल्म में ओवर एक्टिंग की है. आमिर को करारा जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में इतनी अच्छी एक्टिंग की थी यह आमिर के सिर के ऊपर से चली गई.

Share this article

आमिर खान को एक लड़की की वजह से करना पड़ा था ऐसा काम, जानकर होश उड़ जाएंगे आपके (Aamir Khan Had To Do Such A Thing Because Of A Girl, Knowing You Will Be Blown Away)

आमिर खान (Aamir Khan) उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी व्यक्तिगत जिंदगी के लिए चर्चा में रहे हैं. फिल्मों में ही रोमांस नहीं, बल्कि आमिर खान के असल जिंदगी में भी रोमांस का डोज काफी हाई रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर की लाइफ में एक ऐसी लड़की आई थी जिसकी वजह से उन्हें वो काम करना पड़ गया था, जो आम तौर पर कोई भी शख्स करने से पहले कई बार सोचेगा.

प्यार में हुए गंजे - कई लोग प्यार में पागल और दीवाने हो जाते हैं लेकिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो इंटेंस लवर हैं. वो तो एक लड़की के प्यार में नाकाम होने पर इस कदर टेंशन में आ गए थे, कि उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था और उस दौरान कई लोगों के बीच इस बात की चर्चा रही कि आमिर का ये लुक किसी फिल्म के लिए है. हालांकि सच्चाई तो ये थी कि उन्हें उस लड़की के जाने का गम था. वैसे आमिर खान ने इस बात को नहीं बताया कि वो लड़की इंडस्ट्री से थी या बाहर की, लेकिन हां इतना जरूर पता चल गया कि वो आमिर के दिल पर जरूर राज करती होगी. तभी तो वो उससे दूर होना बर्दाश्त नहीं कर पाए थे.

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा को खटकते थे ये स्टार्स, रह चुके हैं सिद्धार्थ के दुश्मन (Karan Johar To Alia Bhatt, Sidharth Malhotra Has Clashed With These Stars)

पहली पत्नी के लिए बहा चुके हैं खून - आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ने 80 के दशक में लव मैरिज की थी. कहा जाता है कि आमिर खान और रीना दत्ता पड़ोसी थे. आमिर खान को रीना दत्ता से पहली नजर वाला प्यार हो गया था और जब आमिर ने रीना को पहली बार देखा था, तभी वो रीना पर दिल हार बैठे थे. आमिर ने रीना दत्ता से अपने प्यार का इजहार भी काफी अनोखे अंदाज में किया था. उन्होंने खून से एक लव लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार किया था. हालांकि उनकी इस हरकत से रीना का परिवार काफी नाराज़ हुआ था. 1986 में दोनों ने शादी की लेकिन 16 साल बाद दोनों ने तलाक लेकर सबको चौंका दिया था.

ये भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना को नहीं आई पसंद ताहिरा की किताब, पत्नी के लिए कही हैरान करने वाली बात (Ayushmann Khurrana Did Not Like Tahira’s Book, Said Surprising Thing About His Wife)

दूसरी शादी में भी विफल रहे आमिर - रीना के बाद आमिर की लाइफ में किरण राव की एंट्री हुई. दोस्ती से शुरू हुई ये लव स्टोरी भी शादी तक पहुंची. किरण और आमिर ने 2005 में पंचकुला में बेहद खास लोगों की मौजूदगी में शादी की, लेकिन 2021 में इस कपल ने सोशल मीडिया पर आपसी सहमति से अलग होने की बात अपने फैंस और दोस्तों के साथ साझा की. हालांकि कई लोग कहते हैं कि आमिर इन दिनों एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं. वैसे इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन खबरों का बाजार इस बात को लेकर काफी गर्म है.

Share this article

जब आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी को खून से लिखा था लव लेटर, ऐसा था रीना दत्ता का रिएक्शन (When Aamir Khan Wrote a Love Letter to His First Wife With Blood, This Was Reaction of Reena Dutta)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले ही उनकी और दूसरी पत्नी किरण राव का तलाक हो गया था, जो काफी सुर्खियों में रहा. हालांकि किरण राव से पहले उन्होंने रीना दत्ता के साथ लव मैरिज की थी. जी हां, आमिर खान और रीना दत्ता की लव स्टोरी की बात करें तो यह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे और आमिर को उनसे प्यार हो गया था. आमिर ने हिम्मत दिखाते हुए रीना दत्ता से इज़हार-ए-मोहब्बत किया था, लेकिन उनका अंदाज़ काफी अलग था. अपने दिल की बात रीना से कहने के लिए उन्होंने खून से एक लव लेटर लिखा था और उनकी इस हरकत को देखकर रीना दत्ता बुरी तरह से भड़क गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, आमिर द्वारा खून से लिखे लव लेटर को देखकर रीना उन पर भड़क गई थीं, लेकिन फिर उन्हें भी धीरे-धीरे आमिर से प्यार हो गया. प्यार की आग जब दोनों तरफ बराबर की लग गई तो उन्होंने बिना देरी किए 18 अप्रैल 1986 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली. शादी के बाद कुछ साल तक कपल की ज़िंदगी प्यार और खुशियों से भरी रही. इस दौरान कपल इरा खान और जुनैद खान के माता-पिता बने, लेकिन फिर आमिर की दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप की खबरों ने दोनों के खुशहाल रिश्ते में ग्रहण लगा दिया. कहा जाता है कि दूसरी अभिनेत्रियों के साथ लिंकअप की खबरों के चलते आमिर और रीना के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने लगी. यह भी पढ़ें:
इसलिए ‘कुछ कुछ होता है’ की टीना बनने से ऐश्वर्या राय ने किया था इनकार, एक्ट्रेस से जानें इसकी वजह (That’s Why Aishwarya Rai Refused to Become Tina of ‘Kuch Kuch Hota Hai’, Know What Actress Said)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, रीना दत्ता और आमिर खान का घर आसपास था. कहा जाता है कि जब आमिर खान ने पहली बार रीना दत्ता को देखा था, तभी अपना दिल हार बैठे थे और उन्हें पहली नज़र का प्यार हो गया था. दोनों एक-दूसरे से बेपनाह प्यार करते थे, इसलिए दोनों ने वक्त गंवाए बगैर एक होने का फैसला कर लिया. हालांकि शादी के बाद आमिर के लिंकअप की खबरें दोनों के तलाक की वजह  बन गई और शादी के करीब 16 साल बाद कपल ने साल 2002 में तलाक ले लिया. हालांकि तलाक के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हैं और दोनों को कई मौकों पर साथ भी देखा जा चुका है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पहली पत्नी रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान की ज़िंदगी में किरण राव आईं. बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और फिर दोनों ने साल 2005 में शादी कर ली. दोनों की शादी की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी और देखते ही देखते दोनों बॉलीवुड के चर्चित कपल बन गए, लेकिन अफसोस आमिर की दूसरी शादी में भी तल्खी आने लगी और साल 2021 की शुरुआत में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. कपल का एक बेटा है, तलाक के बाद भी जिसकी परवरिश दोनों साथ मिलकर कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि किरण राव के होते हुए फिल्म 'दंगल' के दौरान उनका नाम फिल्म की को-एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ जुड़ने लगा. दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने किरण राव को काफी परेशान कर दिया, लेकिन किसी भी सितारे ने इस पर कमेंट करना उचित नहीं समझा. कहा जाता है कि फातिमा सना शेख के साथ बढ़ती नज़दीकियों के कारण किरण राव और आमिर खान के रिश्ते में कड़वाहट आने लगी, जिसके बाद जुलाई 2021 में किरण और आमिर ने अचानक अपने 15 साल के रिश्ते को खत्म करने की जानकारी देकर फैन्स को हैरान कर दिया. आमिर और किरण राव ने एक साझा स्टेटमेंट जारी कर इस बात का ऐलान किया था कि दोनों अब अपने रास्ते को अलग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: जब कैंसर होने का पता चला तो ऐसी हो गई थी संजय दत्त की हालत, एक्टर ने बयां किया अपना दर्द (Sanjay Dutt’s Condition had Become Like This When he Was Diagnosed With Cancer)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि आमिर खान ने करीब 32 साल पहले फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. अपनी पहली ही फिल्म से आमिर रातों-रात स्टार बन गए और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद तो आमिर खान ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अब जल्द ही वो लाल सिंह चड्ढा में नज़र आने वाले हैं. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर के अपोज़िट करीना कपूर लीड रोल में नज़र आएंगी.

Share this article

जब आमिर खान ने एक्टिंग छोड़ने का ले लिया था फैसला, फिर इस वजह से आए वापस (When Aamir Khan Had Taken The Decision To Quit Acting, Then Came Back Because Of This)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर और अपनी जिंदगी के जुड़े कई बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया था जब वो एक्टिंग लाइन को छोड़ देना चाहते थे. बीते दो साल में उनकी लाइफ में ऐसे पल आए जब उन्होंने चकाचौं भरी दुनिया को अलविदा कहने का मन बना लिया था. उन्होंने ये फैसला अपनी पर्सनल लाइफ और अन्य कुछ कारणों से लिया था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, फिर से उन्होंने अपने इस फैसले को वापस से बदल क्यों लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ने के विचार पर आमिर खान ने कहा कि, "मुझे लगने लगा था कि मैं स्वार्थी हो गया हूं और सबकुछ छोड़ छाड़ कर अपने काम में ही लगा हूं. एक समय मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं अपने परिवार और बच्चों को समय ही नहीं दे पा रहा हूं. यही वजह थी कि मेरे मन में एक्टिंग छोड़ने का ख्याल आ गया था."

ये भी पढ़ें: जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के साथ किया धमाकेदार डांस, फैंस ने कहा- दम है भिडू (Jackie Shroff Did A Bang Dance With Mouni Roy, Fans Said- Dum Hai Bhidu)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आमिर खान ने आगे बताया कि, "मैं हीरो बन गया तो मुझे लगा कि मेरा परिवार मेरे साथ है. मैं बिल्कुल अपने काम में गुम हो गया. मैंने इन सबको हल्के में लेना शुरु कर दिया. लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं 30-35 सालों से लगातार ऐसा ही कर रहा हूं. फिर मुझे लगने लगा कि मैं सेलफिश हो गया हूं और सिर्फ अपने ही बारे में सोच रहा हूं. अभी में 56-57 साल का हूं और अब मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने परिवार के साथ था तो लेकिन उस तरह से नहीं जैसे होना चाहिए था."

ये भी पढ़ें: RRR फिल्म से जुड़े अनसुने किस्से हैरान कर देंगे आपको (Unheard Stories Related To RRR Film Will Surprise You)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना हीं नहीं मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने आगे कहा कि, "शुक्र है मुझे ये अभी समझ आ गया है. अगर 86 साल की उम्र में समझ आता तो मैं इसे सुधार नहीं सकता था. लेकिन अभी समय है. मैंने इन गलतियों को सुधारना शुरु कर दिया है." वहीं जब आमिर से ये सवाल किया गया कि, क्या आप सिनेमा को दोषी मानते हैं? तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, फिल्मों की वजह से वो अपने परिवार से दूर हुए. ऐसे में उन