Close

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर को 11 साल की उम्र में झेलना पड़ा था एक जैसा दर्द, जानें यह दर्दभरा किस्सा
(Malaika Arora and Arjun Kapoor had to face Same Pain at the Age of 11, Know This Painful story)

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अर्जुन अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के साथ साल 2016 से रिलेशनशिप में हैं. अपने रिलेशनशिप के इन सात सालों के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपना प्यार ज़ाहिर करने का कभी कोई मौका हाथ से जाने नहीं दिया. सोशल मीडिया पर भी अक्सर दोनों एक-दूजे पर प्यार लुटाते नज़र आते हैं. बेशक मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन उनकी ज़िंदगी से एक दर्दभरा किस्सा जुड़ा है. इसे संयोग कहें या फिर कुछ और, क्योंकि दोनों ही 11 साल की उम्र में एक जैसे दर्द से गुज़र चुके हैं. आइए जानते हैं.

अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. 26 जून को अपने प्यार के बर्थडे पर मलाइका ने अपनी अदाओं से पूरी महफिल ही लूट ली. मलाइका ने इस खास मौके पर 'छैंया-छैंया' गाने पर जमकर डांस किया, जिसके कई वीडियो खूब वायरल भी हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: #Birthday Special: अर्जुन कपूर हुए 38 साल के, बर्थडे पर अपने फेवरेट आउटफिटस की नीलामी कर ज़रूरतमंद छात्रों की मदद करेंगे एक्टर (Arjun Kapoor To Celebrate His Birthday By Auctioning His Favourite Clothes To Help Students)

वैसे तो मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर कई तरह की खबरें काफी समय से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन दोनों की तरफ से अब तक इस मसले पर कोई ऑफिशियल कंफर्मशन नहीं आया है. आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन 11 साल की उम्र में एक जैसे दर्द से गुज़र चुके हैं, जो कि महज एक संयोग है कि दोनों को छोटी सी उम्र में एक जैसा दर्द झेलना पड़ा था.

बताया जाता है कि मलाइक अरोड़ा जब 11 साल की थीं, तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. उसी तरह जब अर्जुन कपूर 11 साल के थे, तब उनके पिता बोनी कपूर और मां मोना शौरी का सेपरेशन हो गया था. माता-पिता के अलग होने के बाद मलाइका अपनी मां और बहन अमृता के साथ चेंबूर शिफ्ट हो गई थीं. उन्होंने वीजे के बाद मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी.

वहीं अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पापा बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से शादी कर ली थी, तब उन्हें बुली किया जाता था. अपने माता-पिता के सेपरेशन का उनपर काफी बुरा प्रभाव पड़ा था और वो 11वीं क्लास में फेल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई नहीं की. उन्हें अपने बढ़े हुए वज़न के चलते भी बॉडीशेम किया जाता था. फिल्मों में आने से पहले अर्जुन का वज़न 140 किलो था.

अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2003 में उन्होंने फिल्म 'कल हो ना हो' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था और यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्में कीं, जिनमें 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'की एंड का', '2 स्टेट्स' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई हैं. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की सेमी न्यूड फोटो शेयर करने पर ट्रोल हुई मलाइका अरोरा, लवलेडी को सपोर्ट करते हुए एक्टर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट (Arjun Kapoor Shares Cryptic Note After Getting Trolled For Semi-Nude Pic Posted By Malaika Arora)

मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में अपना करियर शुरु करने से पहले उन्होंने मॉडलिंग की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में 'छैंया छैंया' गाने से कदम रखा था. मलाइका 'दिल से', 'बिच्छू', 'मां तुझे सलाम', 'कांटे', 'ईएमआई', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'दबंग' जैसी फिल्मों में आइटम नंबर कर चुकी हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

वैलेंटाइन डे पर अर्जुन कपूर ने अपनी लवलेडी मलाइका अरोरा के साथ शेयर की अनसीन फोटो, अथिया शेट्टी और श्रुति हासन ने किया कमेंट (Arjun Kapoor Shares Unseen Pic With Malaika Arora On Valentine’s Day, Athiya Shetty And Shruti Haasan React)

अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले एक्टर अर्जुन कपूर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी लवलेडी मलाइका अरोरा के साथ बहुत खुबसुआरत फोटो शेयर की हैं.जैसे ही अर्जुन ने सोशल मीडिया पर ये अनसीन और कैंडिड फोटो शेयर की हैं. चंद मिनटों में ये वायरल होने होने लगी. कपल के चाहने वाले ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स- अथिया शेट्टी और श्रुति हासन ने भी लवबर्ड की कैंडिड फोटो पर अपना प्यार बरसाया है.

अपने वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोरा के बहुत खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. इस कैंडिड फोटो में अर्जुन कपूर ने अपनी लवलेडी मलाइका अरोड़ा अपनी बाहों में थामा हुआ है और मलाइका ने अपना एक हाथ उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है।

और मलाइका के दूसरे हाथ में ड्रिंक है. कपल मुस्कुराते हुए पोज़ दे रहा है. इस तस्वीर में  मलाइका ब्लू कलर के क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में नज़र आ रही हैं जबकि अर्जुन ने ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं.

इस कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कोई कैप्शन नहीं  लिखा है, बस रेड कलर का हार्ट वाला इमोजी बनाया है. लवबर्ड की इस तस्वीर पर मलाइका, अथिया शेट्टी, श्रुति हासन, ताहिरा कश्यप और ईशा गुप्ता सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए. सेलेब्स ही नहीं कपल ले चाहने वालों ने भी इस कैंडिड फोटो दिल खोलकर अपना प्यार बरसाया है.

एक फैन ने कमेंट किया, "उम्र तो बस एक नंबर है। ये साबित हो गया है. प्यार की कोई सीमा नहीं होती." तो दूसरे यूजर ने लिखा, "स्ट्रांग रहो, आप लोग खुश रहो."

Share this article

तो इस वजह से मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन कपूर ने नहीं मनाया क्रिसमस, एक्टर ने खुद किया खुलासा (Arjun Kapoor Didn’t Celebrate Chritmas With Malaika Arora Because Of This, The Actor Himself Revealed)

आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में क्रिसमस को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बात करें अगर बॉलीवुड इंडस्ट्री की तो उन सितारों के बीच क्रिसमस का जोश और भी ज्यादा देखा जाता है. इस बार भी कोई सिलेब्रिटीज अपने फ्रेंड्स के साथ तो कोई फैमिली के साथ क्रिसमस को सेलिब्रेट करते स्पॉट किए गए. ऐसे में इंडस्ट्री की सबसे हॉट और फिट एक्ट्रेस व डांसर मलाइका अरोड़ा ने भी क्रिसमस को काफी अच्छे से इंजॉय किया. लेकिन हर किसी के लिए हैरानी वाली बात ये रही कि मलाइका के क्रिसमस पार्टी में उनके बॉयफ्रेंट अर्जुन कपूर नजर नहीं आए. इसका जवाब अब अर्जुन कपूर ने खुद दे दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मलाइका अरोड़ा ने क्रिसमस सेलिब्रेशन से जुड़ी अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि उन्होंने क्रिसमस को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया है. तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. लेकिन अर्जुन कपूर को न देखकर फैंस हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि मलाइका की पार्टी से अर्जुन नदारत हैं?

ये भी पढ़ें: जब एयरपोर्ट पर मीरा राजपूत को रोक लिया सिक्योरिटी वालों ने, बैग से निकली ऐसी चीज कि जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Mira Rajput Was Stopped By The Security At The Airport, Such A Thing Came Out Of The Bag That You Will Laugh)

इस वजह से पार्टी में नहीं आए अर्जुन कपूर - हर साल मलाइका अरोड़ा काफी धूम धाम से क्रिसमस सेलिब्रेट करती हैं. दरअसल उनकी मां जॉईस पालीकार्प क्रिश्चन हैं. मलाइका की इस खास पार्टी में उनके सभी करीबी शामिल होते हैं. लेकिन इस बार अर्जुन उनकी पार्टी में शामिल नहीं पाए. ऐसे में अर्जुन कपूर ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसे मलाइका ने क्लिक किया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्टर ने क्रिसमस थीम वाला हेयरबैंड पहन रखा है. वो बेड पर लेटे हुए हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "छुट्टियों के इस मौसम में अस्वस्थ (चिंता न करें ये कोविड नहीं है." इस पोस्ट से क्लियर हो जाता है कि तबियत खराब होने की वजह से वो क्रिसमस पार्टी अटेंड नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें: ट्रोलर्स के लिए बुरा फील करती हैं सोनम कपूर, कह डाली ऐसी बात कि जानकर आप भी करेंगे तारीफ (Sonam Kapoor Feels Bad For Trollers, You Will Also Appreciate Knowing Such A Thing)

मलाइका ने पार्टी में किया अर्जुन को मिस - वहीं अर्जुन कपूर के अलावा मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी मां और बहन के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है, "मेरी क्रिसमस. हमने अर्जुन कपूर को बहुत मिस किया."

ये भी पढ़ें: करीना कपूर पर एहसान कर चुके हैं विवेक ओबेरॉय, कॉलेज में ऐसे की थी एक्ट्रेस की मदद (Vivek Oberoi Has Done A Favor To Kareena Kapoor, This Is How He Helped The Actress In College)

Share this article

‘हटो कमीनों! कुत्ते आ गए… 1 हड्डी, 7 कुत्ते…’ अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ का मज़ेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़… लोगों ने दिए दिलचस्प रिएक्शन, कहा- बाप ट्रेलर, मज़ा आनेवाला है… (Arjun Kapoor And Tabu’s ‘Kuttey’ Trailer Out, Fans Say- ‘Can’t Wait… Baap Trailer… Maza Aanewala Hai’)

अर्जुन कपूर और तब्बू की फ़िल्म कुत्ते का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है,.. टीज़र के शुरू होते ही डायलॉग शुरू होते हैं और जंगल के नियम की बात कही जाती है, एंड में अर्जुन कपूर कहते दिखते हैं सबके सब कुत्ते हैं साले… डार्क ह्यूमर पर बेस्ड इस फ़िल्म का टीज़र काफ़ी दिलचस्प है. इससे पहले फ़िल्म का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया था. ये फ़िल्म 13 जनवरी 2023 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी, लेकिन उससे पहले उसके टीज़र ने लोगों में काफ़ी दिलचस्पी जगाई है.

इस फ़िल्म से फ़िल्ममेकर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं. फ़िल्म में अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान और कुमुद मिश्रा लीड रोल में दिखेंगे.

जैसाकि फ़िल्म की टैग लाइन एक हड्डी और सात कुत्ते से साफ़ होता है कि ये मूवी किसी ऐसी चीज़ के बारे में जिसके पीछे ये सात लोग पड़े हैं. इसमें करप्ट पुलिस ऑफ़िसर और बदमाशों के बीच की लड़ाई भी दिखाई है, क्योंकि ये सभी पैसों के पीछे पड़े हैं और करोड़ों की वो रकम कोई ग़ायब कर देता है, जिसके चलते फ़िल्म में काफ़ी ऊठापटक होती है. शॉर्टकट से पैसे कमाने की इस क़वायद में गुंडे, बदमाश से लेकर पुलिस वाले भी लगे हैं और इसी पर आधारित है फ़िल्म की दिलचस्प कहानी. विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के साथ भूषण कुमार की टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है.

यहां देखें टीज़र https://www.instagram.com/reel/CmYWMaVjcjM/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

गाली-गलौच से भरपूर फ़िल्म का ट्रेलर काफ़ी मज़ेदार है. ट्रेलर में शाहिद कपूर की कमीने के टाइटल ट्रैक को शामिल किया गया है. फ़िल्म का ट्रेलर अर्जुन कपूर में भी अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है- हटो कमीनों! कुत्ते आ गए… फ़िल्म के टीज़र को काफ़ी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. एक यूज़र ने लिखा- बाप ट्रेलर, मज़ा आनेवाला है… अन्य ने लिखा इंतज़ार नहीं हो रहा… फैंस को अब इंतज़ार है फ़िल्म के रिलीज़ होने का. इसके अलावा तब्बू के काम की भी सभी तारीफ़ कर रहे हैं. फ़िल्म में अर्जुन और तब्बू पुलिस के रोल में हैं और बाकी की जानकारी के लिए तो हमको फ़िल्म रिलीज़ का इंतज़ार करना होगा.

Share this article

तो इसलिए मलाइका के साथ अपने अफेयर को छुपाकर रखा था अर्जुन कपूर ने, खुद किया खुलासा (So That’s Why Arjun Kapoor Kept His Affair With Malaika Hidden, Revealed Himself)

अपने लव अफेयर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी को बहुत लोग पसंद करते हैं, तो बहुत लोग ऐसे भी हैं, जो इनके बीच उम्र के लंबे फासले को लेकर उन्हें ट्रोल करने में लगे रहते हैं. हालांकि धीरे-धीरे ही सही ज्यादातर लोगों ने इस रिश्ते को पसंद करने की शुरुआत कर दी है. अर्जुन और मलाइका ने भी हर किसी के सामने इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसलिए खुलेआम दोनों मीडिया के सामने आए दिन नजर भी आते हैं. लेकिन कुछ समय पहले तक इन्होंने अपने रिश्ते को हर किसी से छुपाकर रखा था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे तो बी-टाउन की गलियारों में ये खबर सनसनी मचा रही थी, कि मलाइका और अर्जुन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन दोनों में से किसी ने भी इसपर कभी कुछ कहा नहीं था. लेकिन अब अर्जुन ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने लंबे समय तक मलाइका के साथ अपने रिश्ते को छुपाकर क्यों रखा. आखिर क्यों उन्होंने शुरुआत में ही इसका ऐलान कर दिया कि वो दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल हाल ही में सोनम कपूर के साथ अर्जुन कपूर करण जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करण' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक के कई राज से पर्दा उठाया. इसी शो में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के बारे में भी ढेर सारी बातें की. एक्टर ने बताया कि उन्होंने आसपास के लोगों को सम्मान देते हुए अपने अफेयर को छुपाकर रखा था. क्योंकि बचपन में उन्होंने अपने पैरेंट्स के पर्सनल लाइफ को खबरों में छाए रहने की वजह से होने वाले नकारात्मक प्रभाव को झेला है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जैसा कि इस बात की जानकारी लगभग हर किसी को है कि पिछले कई सालों से अर्जुन कपूर और मलाइका रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया था. लेकिन साल 2019 में उन्होंने इस रिश्ते को कन्फर्म कर दिया था. पब्लिक के सामने उन्होंने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया था. 'कॉफी विद करण' में आए अर्जुन कपूर ने कहा कि मलाइका के बेटे अरहान को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में फैमिली और पब्लिक को बताया था.

ये भी पढ़ें: ‘कॉफी विद करण’ शो में कॉफी के मग में कॉफी नहीं, बल्कि ये पीते हैं सेलेब्स, जानें और भी कुछ अनजाने फैक्ट्स (In The Show ‘Koffee With Karan’, Celebs Doesn’t Drink Cofee In Cofee Mug)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शो में बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि, "मुझे ऐसा लगता है कि मैं अलग ही लाइफ जिया हूं. मैं एक ऐसी स्थिती में पला-बढ़ा हूं, जहां एक बेटा होने के नाते चीजें सबके सामने नहीं थीं. आसपास क्या हो रहा है, इस बारे में समझ है लेकिन फिर भी इसका सम्मान करना है और उसे एक्सेप्ट करना है. कहीं न कहीं मेरे दिमाग में ये बात थी कि मुझे पहले इस बारे में आसपास वालों को कंफर्ट फील करवाना है और फिर इसके बारे में बताना है."

ये भी पढ़ें: इस फेमस कोरियोग्राफर के साथ जुड़ रहा है शहनाज गिल का नाम, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Shahnaz’s Name Is Being Associated With This Famous Choreographer, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बात करते हुए अर्जुन ने आगे कहा कि, "ये मेरी चॉइस है कि मैं उसके साथ रहूं लेकिन ये उम्मीद नहीं कर सकता कि हर कोई इसे समझेगा और इसे आसानी से स्वीकार कर लेगा. इस रिश्ते को आगे जाने के लिए परमिशन देनी होगी. मुझे रिश्ते और आसपास के लोगों को सम्मान देना होगा और हर किसी को इसमें कंफर्ट फील कराना होगा. ऐसा नहीं है कि हमने एक कपल के रूप में इसके बारे में बात नहीं की. आपको एक बुनियादी समझ होनी चाहिए कि उसकी भी एक लाइफ है, उसका एक बच्चा है, वो उसका गुजरा हुआ कल है, मैं तो अभी आया हूं."

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने तापसी पन्नू को अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में क्यों नहीं बुलाया, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप (Why Did Karana Johar Not Invite Taapsee Pannu To His Show ‘Kofee With Karan’, You Will Be Left Wondering)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

तो वहीं सोनम कपूर ने भी अर्जुन और मलाइका के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें भी शुरुआत में इनके रिश्ते के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन अब वो भी मानती हैं कि ये अच्छा ही था, क्योंकि अब अगर कोई इस बारे में उनसे कुछ पूछता है तो वो बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं करती हैं. इसके अलावा जब अर्जुन से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनका जल्दी कोई शादी करने का इरादा नहीं है. फिलहाल वो अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहते हैं.

Share this article

अपनी लेडीलव मलाइका अरोड़ा के पड़ोस में बड़े अरमानों से अर्जुन कपूर ने खरीदा था घर, इस वजह से घाटे में पड़ा बेचना (Arjun Kapoor had Bought a House in Neighborhood of Malaika Arora, This is Why He Sold it at Loss)