- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bollywood Actor Sonu Sood
Home » Bollywood Actor Sonu Sood

साल 2020 में जैसे ही कोरोना ने पूरी दुनिया में एंट्री मारी, हर ओर हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे हालात ऐसे बन गए कि आदमी ही आदमी से डरने लगा. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात, लोग अपने घरों में इस कदर कैद होने लगे कि जेल में भी उससे ज्यादा आजादी का एहसास होता है. लेकिन ऐसे बद्दतर हालात में फ्रंट वॉरियर्स ने तो अपनी जान दॉव पर लगाकर लोगों की मदद की हि, तो वहीं इस मामले में बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे. उनमें सबसे ज्यादा जाने-माने एक्टर सोनू सूद तो लोगों के लिए मसीहा ही बन गए. बिना डरे, बिना किसी बात की परवाह किए उन्होंने लोगों की उम्मीद से कहीं ज्यादा मदद की. लेकिन बता दें कि सोनी सूद के अलावा भी ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में लोगों की दिल खोलकर मदद की. आइए जानते हैं रील के साथ-साथ रियल लाइफ के भी एक्टर और एक्ट्रेस के बारे में.
सोनू सूद – कोरोना के शुरुआती दौर से लेकर आज तक लगातार सोनू सूद लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. न सिर्फ सोनू सूद ने लोगों को घर पहुंचाने में मदद की बल्कि वो लगातार बीमारों का इलाज़ भी करवा रहे हैं और बेरोजगारों को नौकरी दिलाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. सोनू सूद ने जो कुछ भी किया और कर रहे हैं उसके बारे में ज्यादा कुछ बताने की आवश्यक्ता नहीं है. अब तीसरी लहर की शुरुआत हो रही है, तो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर जरूरतमंदों के लिए पोस्ट डाल दिया कि उनका नंबर अब भी वही है. जरूरत पड़ने पर कभी भी कॉल या मैसेज करें.
अमिताभ बच्चन – वैसे तो अमिताभ बच्चन ने कोराना पीड़ितों के लिए चैरिटी में जो भी दान दिया उसके बारे में उन्होंने बताया नहीं, क्योंकि उनका मनना है कि, “लोगों को दिखाकर मैं किसी की सेवा करने में यकीन नहीं करता.” लेकिन लोगों को लगा कि बिग बी तो इस महामारी भयंकर दौर में कुछ मदद का हाथ बढ़ा ही नहीं रहे हैं, तो ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करने की शुरुआत कर दी. ऐसे में अमित जी ने योगदान की लंबी लिस्ट शेयर करते हुए बताया कि, “चार लाख लोगों तक खाना पहुंचाया, वो भी लगातार एक महीने तक. सिटी में रोज करीब 5 हज़ार लोगों को लंच और डिनर बांटा. मास्क बांटने के साथ पीपीई यूनिट्स दी फ्रंटलान वर्कर्स को, पुलिस हॉस्पीटल में हज़ारों पीपीई किट बांटी, सिख कम्यूनिटी की मदद की, प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया, जिसके ज्यादातर ड्राइवर सिख थे.” बता दें कि इसके अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने गुरुद्वारा में 2 करोड़ रुपए दान भी दिया था, जिसकी सहायता से ऑक्सीजन सिलेंडर और बाकी की चीजों में हेल्प की जा सके.
अक्षय कुमार – जब देश में लोग कोरोना वायरस की चपेट में तेजी से आने लगे तो पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि मुश्किल के इस वक्त में पीएम केयर्स फंड में दान करें. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने दान किया, जिनमें अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में पूरे 25 करोड़ रुपए दान किया था, जिसकी तारीफ हर किसी ने की थी.
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 10 बातें (10 Things Everyone Should Learn From Amitabh Bachchan)
भूषण कुमार – अक्षय कुमार के अलावा टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने भी पीएम फंड में 11 करोड़ रुपए दान किया था. इसके अलावा भूषण कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 1 करोड़ रुपए दान किया था.
सलमान खान – लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाने के मामले में सुपरस्टार सलमान खान भी पीछे नहीं रहे हैं. सलमान ने मुंबई में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को भोजन किट बांटा था. एक्टर के फूड ट्रक जूहू और वर्ली में फूड किट पहुंचाने में लगे रहे. इसके अलवा दूसरे जगहों पर भी सलमान की टीम जरूरतमंदों की मदद में लगी रही. तो वहीं फिल्म सिटी के दिहाड़ी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान आर्थिक मदद देने का जिम्मा भी उठाया.
बता दें कि इन सितारों के अलावा भी इंडस्ट्री के अनेकों सितारों ने अपने-अपने तरीके से दान दिया और लोगों की मदद की, जिनमें शिल्पा शेट्टी, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, सुनील शेट्टी, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे शामिल हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर जब से आयकर विभाग ने छापेमारी करने की शुरुआत की, हर किसी का ध्यान इसी ओर है, क्योंकि देश का कोई भी नागरिक ये नहीं चाहता कि गरीबों के इस मसीहा पर किसी भी तरह का कोई संकट आए. लेकिन इसी बीच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल बयान सामने आया है, जिसकी हर ओर चर्चा जोरों पर है.
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से रिलेटेड पूरी मामले में केंद्रिय प्रत्यक्ष बोर्ड का कहना है कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप है. साथ ही अवैध विदेशी दान और फर्जी लेनदेन के मामले भी उजागर हुए हैं.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने एक्टर के अगेंस्ट कथित कर चोरी मामले में नागपुर, मुंबई और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी. कर विभाग के बयान में कहा गया है कि सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक और गैरकानूनी सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के एक एनजीओ को लगभग 2 करोड़ रुपए का अबैध रूप से विदेशी चंदा मिला है.
सोनू सूद (Sonu Sood) पर आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अवैध लोन्स और कई फर्जी संस्थानों के रूप में काफी पैसा जमा किया है. आईटी विभाग का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से अब तक सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने 18.84 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया है. इसमें से अब तक 1.9 करोड़ रुपये अलग-अलग कामों के लिए खर्च किये गए हैं, जबकि बचे हुए 17 करोड़ अभी भी नॉन प्रॉफिट बैंक अकाउंट में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)
गौरतलब है कि हाल ही में आईटी विभान की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़े कई संस्थानों पर छापेमारी की थी. लगभग 20 घंटे तक चले इस छापेमारी में उनके ऑफिस और घर समेत कई ठिकानों पर रेड की गई थी. अब ऐसे में कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद के लिए हर कोई यही दुआ कर रहा है कि उनपर कोई मुसीबत ना आए. वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेट कर अवश्य बताएं.

बॉलीवुड के कई अभिनेता अपनी दमदार एक्टिंग के कारण अपने फैन्स के बीच फेमस हैं, लेकिन उनमें एक अभिनेता ऐसा भी है, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नेकदिली के कारण भी लोगों के चहेते बन गए हैं. दरअसल, कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने वाले एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा कहलाते हैं. नेक दिल इंसान सोनू सूद को लोग भगवान की तरह पूजते हैं. लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. उन्होंने अपना एक हैवी वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक पल के लिए आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन दूजे ही पल आपको हंसी आ जाएगी.
फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाले और लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखते हैं. वो खुद को फिट और मेंटेन रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हैवी वर्कआउट के वीडियो शेयर करते हैं, जिसे देख उनके फैन्स भी प्रेरित होते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका स्टैमिना देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. हालांकि वीडियो को आखिर तक देखने के बाद आपके चेहरे पर एक जबरदस्त मुस्कान भी आ जाएगी. यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नई शिक्षा पहल का चेहरा बनेंगे सोनू सूद, एक्टर ने बच्चों के लिए की देश के नागरिकों से अपील (Sonu Sood Will Be The Face Of Delhi Government’s New Education Initiative, The Actor Appeals To The Citizens Of The Country For The Sake Of Children)
इंस्टाग्राम पर हैवी वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा है- ‘ये खतरनाक स्टंट है, इसलिए बिना किसी प्रॉपर ट्रेनिंग के इसे करने की कोशिश न करें.’ फैन्स के बीच सोनू सूद की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शेयर किए जाने के महज चंद घंटों में ही इसे 2,449,341 व्यूज़ मिल चुके हैं और इस पर कमेंट करके फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद ‘वॉल किक अप्स क्रोसफिट’ करते नज़र आ रहे हैं. इस वर्कआउट को करने के लिए एक्टर सिर के बल दीवार के सहारे उल्टे खड़े दिखाई दे रहे हैं. जमीन पर डंबल्स रखे हुए हैं, जिन्हें पकड़कर वो पहले दीवार के सहारे उल्टे खड़े होते हैं, फिर आगे की तरफ किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर उनके इस वर्कआउट सेशन में एक पल ऐसा भी आता है जब वो अपने दोनों हाथ छोड़कर बैलेंस बनाते नज़र आते हैं, लेकिन आखिर तक इस वीडियो को देखने के बाद चेहरे पर हंसी आना लाजमी है. दरअसल, उन्होंने यह वीडियो जमीन पर लेटकर बनाया है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान हो सकते हैं, लेकिन हंसी की गारंटी है. यह भी पढ़ें: मज़ेदार वीडियो : दूध वाले को बिठाकर रिक्शा चलाते दिखे सोनू सूद, करने लगे मोल-भाव तो मिला ये जवाब (Funny Video : Sonu Sood Was Seen Driving A Rickshaw After Making The Milkman Sit, Started Bargaining And Got This Answer)
बहरहाल, सोनू सूद द्वारा शेयर किया गया यह हैवी वर्कआउट वीडियो भले ही फनी हो, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ तो बनती है. इस मज़ेदार वीडियो को देखने के बाद फैन्स न सिर्फ खुलकर हंस रहे हैं, बल्कि कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए एक्टर के लिए प्यार की बौछार भी कर रहे हैं. हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक्टर अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए वो घंटों जिम में न सिर्फ पसीना बहाते हैं, बल्कि हैवी वर्कआउट रूटीन को भी फॉलो करते हैं.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान वो लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे और तब से लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान भी सोनू सूद लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं. एक बार फिर सोनू सूद का मसीहा वाला रूप सामने आया है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर एक अनजान शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, जिसका जवाब देकर एक्टर ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया है.
एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स उनसे एयरपोर्ट पर मदद की गुहार लगाता नज़र आ रहा है. शख्स उनसे रेमेडिसविर इंजेक्शन को लेकर मदद मांग करने की अपील कर रहा है, जिसके बाद सोनू सूद शख्स से उसका नंबर और पता मांगते हैं. सोनू सूद का यह रूप एक बार फिर फैन्स के दिलों को छू रहा है.
Corona से ठीक होने के बाद फिर गरीबों के मसीहा Sonu Sood ने दिखाई इंसानियत, airport पर की मदद🙏🙏@SonuSood #SonuSood pic.twitter.com/WQsdI9fzUi
— SONU SOOD FC INDIA🇮🇳 (@FcSonuSood) April 27, 2021
मसीहा सोनू सूद के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुए नज़र आ रहे हैं. उन्हें फ्लाइट के लिए देरी हो रही है और जल्दी में वो चल रहे हैं. इस बीच एक शख्स उनके पास पहुंचता है और उनसे मदद की गुहार लगाता है. शख्स कहता है कि उसे रेमेडिसविर की ज़रूरत है, जिसके बाद सोनू सूद अपनी टीम के मेंबर से उस शख्स की डिटेल्स लेने के लिए कहते हैं.
वीडियो में सोनू का अंदाज़ फैन्स के दिलों को जीत रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोनू लगातार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कोरोना संकट की इस घड़ी में वो लोगों के लिए ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.
इससे पहले एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रात के बीच कई सारे कॉल्स कर अगर आप किसी ज़रूरतमंद मरीज़ के लिए बेड मुहैया करा सकते हैं. ऑक्सीजन दिलवा कर किसी की जान बचा सकते हैं तो यह किसी 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से लाखों गुना ज्यादा बेहतर है.
गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान ज़रूरतमंदों की मदद करने के अलावा लोगों की पढ़ाई, इलाज, काम-काज और नौकरी जैसी चीज़ों में सहायता करते हैं. उनके इसी मसीहा स्वरूप की वजह से उनके चाहने वालों ने कहीं उनकी मूर्ति स्थापित की है तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है. बहरहाल, सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उन्होंने फिल्म ‘किसान’ साइन की है और जल्द ही वो ‘पृथ्वीराज’ में भी नज़र आएंगे.