Close

इसलिए दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप का हुआ अंत, सामने आई ब्रेकअप की बड़ी वजह (That’s why Relationship Between Disha Patani and Tiger Shroff Ended, Know the Main Reason of Breakup)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई जोड़ियां बनती हैं और फिर किसी न किसी वजह से कई जोड़ियां टूट भी जाती हैं. उन्हीं में से एक हैं दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ. जी हां, एक समय ऐसा था जब ग्लैमर वर्ल्ड में दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के अफेयर के खूब चर्चे होते थे, लेकिन अचानक दोनों के रास्ते हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग हो गए. दोनों के ब्रेकअप की खबर सुनकर उनके फैन्स भी काफी निराश हुए, पर उनके अलग होने की असल वजह सामने नहीं आई थी. आखिर क्यों दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप का अंत हो गया, आइए जानते हैं दोनों के ब्रेकअप की बड़ी वजह...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ करीब छह साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हालांकि छह साल तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद दोनों ने कभी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया, जबकि उन्हें कई मौकों पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता रहा. इतना ही नहीं दिशा अक्सर एक्टर की बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ नज़र आती थीं, ऐसे में अचानक ब्रेकअप की खबर ने फैन्स को भी हैरान कर दिया था. यह भी पढ़ें: विद्युत् जामवाल का गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी संग हुआ ब्रेकअप? सगाई के 2 साल बाद आई रिश्ते में दरार! (Vidyut Jammwal Breaks Up With Girlfriend Nandita Mahtani After Being Engaged For Two Years?)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो टाइगर और दिशा ने कभी अपने ब्रेकअप की वजह का खुलासा नहीं किया, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उनके एक दोस्त ने इसकी वजह का खुलासा किया था. इस लव बर्ड के एक करीबी दोस्त की मानें तो दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थीं यानी वो उनके साथ शादी करके सेटल होना चाहती थीं, पर टाइगर अभी इसके लिए तैयार नहीं थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो दिशा ने टाइगर से शादी की ख्वाहिश ज़ाहिर की, लेकिन टाइगर अभी शादी नहीं करना चाहते थे, इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं दिशा और टाइगर की शादी पर दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. साल 2022 में मीडिया से रूबरू होकर जैकी ने अपने बेटे टाइगर की शादी को लेकर बात की थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने कहा था कि टाइगर की जल्दी शादी करने की कोई प्लानिंग नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि टाइगर ने फिलहाल अपने काम से शादी की है. इसी के साथ उन्होंने दिशा और टाइगर के ब्रेकअप के बारे में कहा था कि ये उन दोनों का फैसला है कि उन्हें साथ रहना है या नहीं. ये उनकी लव स्टोरी है, जैसी मेरी और मेरी पत्नी आयशा की लव स्टोरी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रियल लाइफ में एक-दूसरे को डेट कर चुके दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी की पर्दे पर भी देखा जा चुका है. दोनों ने फिल्म 'बागी 2' में साथ काम किया था और दर्शकों ने इस जोड़ी को काफी पसंद भी किया था. दोनों को देखकर फैन्स को यही लगा था कि दोनों की प्रेम कहानी शादी के मुकाम तक पहुंचेगी, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका और उनका ब्रेकअप हो गया. यह भी पढ़ें: बिना फेरे लिए, बिना निकाह पढ़े एक-दूजे के हुए स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, न्यूली वेड कपल की तस्वीरें वायरल (Swara Bhaskar marries Fahad Ahmad without Feras and without Nikah, Newly Wed couple’s wedding pics goes viral)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही 'स्क्रू ढीला', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'गणपत पार्ट 1' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे, जबकि दिशा पटानी को आखिरी बार फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में देखा गया था. इस फिल्म में तारा सुतारिया, जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे. दिशा जल्द ही फिल्म 'योद्धा' और 'प्रोजेक्ट के' में नज़र आएंगी.

Share this article

दीपिका पादुकोण ही नहीं, बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भी पहन चुकी हैं ‘भगवा’ बिकिनी (Not Only Deepika Padukone, These Bollywood Actresses Have Also Worn ‘Saffron’ Bikini)

फिल्म पठान का सॉन्ग बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, हर ओर हमगामा बरपने लगा है. किसी को गाने से म्यूजिक से एतराज है, तो किसी को दीपिका के हॉट अवतार से परेशानी है. तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे दीपिका के भगवा रंग के बिकिन ने परेशान किया है. ऐसे लोगों का कहना है कि भगवा रंग के बिकिनी को पहनकर एक्ट्रेस ने उसका अपमान किया है, क्योंकि ये रंग सनातन धर्म का प्रतीक है. ऐसे में इस रंग के बिकिनी को पहनकर दीपिका ने सनातन धर्म का अपमान किया है.

बात यहीं खत्म नहीं होती है, बल्कि लोग अब फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. इसका विरोध करने वालों में बजरंग दल, विश्व हिंदू धर्म और करणी सेना के लोग भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने भगवा रंग का बिकिनी पहना हो. दीपिका से पहले भी कई अभिनेत्रिया इस रंग के बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन पहले कभी इस तरह का बवाल नहीं मचा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि दीपिका के साथ ही ऐसे क्यों हो रहा है? खथार आइए जानते हैं भगवा रंग के बिकिनी पहनने वाली कुछ अभिनेत्रियों के बारे में.

दिशा पाटनी - बॉलीवुड की सबसे फिट खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दिशा पाटनी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वरें पोस्ट होते हीं कमेंट और लाइक्स की भरमार आ जाती है. कुछ समय पहले की ही बात है जब दिशा ने समंदर किनारे की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की ही बिकिनी पहन रखी है. लेकिन हैरानी की बात है कि तभी किसी ने भी इसपर सवाल नहीं उठाया, बल्कि जमकर एक्ट्रेस की तारीफ हुई.

ये भी पढ़ें: हर महीने लाखों कमाती हैं उर्फी जावेद, कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप (Urfi Javed Earns Lakhs Every Months, You Will Be Stunned To Know The Total Assets)

सारा अली खान - पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान ने भी काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को कभी इग्नोर नहीं किया जाता, बल्कि उनके चाहने वाले उन्हें जमकर प्यार देते हैं. कुछ समय पहले सारा ने भी भगवा कलर की बिकिनी में किलर पोज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: पठान ही नहीं दीपिका पादुकोण की इन फिल्मों पर भी हो चुका है जमकर बवाल, बैन करने की उठी थी मांग (Not Only Pathan, These Films Of Deepika Padukone Have Also Caused A Lot Of Ruckus, There Was A Demand To Ban Them)

वाणी कपूर - फिल्म वॉर के लिए वाणी कपूर ने बिकिनी सीन दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. अपनी इस तस्वीर को वाणी ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. वाणी की इस तस्वीर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’ ही नहीं, बॉलीवुड के इन गानों पर भी लग चुका है चोरी का आरोप (Not Only ‘Besharm Rang’ Of ‘Pathan’, These Bollywood Songs Have Also Been Accused Of Plagiarism)

भूमि पेडनेकर - बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी भगवा रंग के बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

अनुष्का शर्मा - एक वेकेशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने भगवा रंग के बिकिनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. लोगों ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया था.

Share this article

स्कूल के दिनों में इस एक्टर की दीवानी थी दिशा पाटनी, नहीं जानते होंगे आप (Disha Patni Was Crazy About This Actor During School Days, You Would Not Know)

बॉलीवुड की ब्यूटिफुल एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर कहा जाता है कि वो टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनो में से किसी ने भी इस बारे में कभी कुछ नहीं बोला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने स्कूल के दिनों में दिशा पाटनी बॉलीवुड के किसी और एक्टर की दीवानी थी. उस एक्टर के लिए दिशा इस कदर दीवानी थी कि रोड साइड पोस्टर पर लगे उसकी तस्वीर को देखने के चक्कर में उनका एक्सीडेंट तक हो जाता था. आइए जानते हैं कौन है वो हैंडसम, जिसके लिए धड़कता था दिशा का दिल.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने किया खुलासा - जाने-माने वेब पोर्टस पिंक विला को दिए एक इंटरव्यू में दिशा पाटनी ने बताया था कि वो किस एक्टर से प्यार करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "जब मैं स्कूल में थी तब रणबीर कपूर की बड़ी फैन थी. मैं कई एक्सीडेंट में फंसी हूं क्योंकि मैं उनका पोस्टर देखती थी. मेरे शहर में उनका एक बहुत बड़ा पोस्टर था. मुझे लगता था कि वो किसी ब्रांड के प्रचार के लिए लगा था और मैं बस उसे देखती थी और मैं अपनी स्कूटी को ड्राइव करते हुए बहुत सी चीजों से टकरा जाती थी."

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडेय को कम उम्र में इस वजह से किया गया ट्रोल, एक्ट्रेस ने बताई आपबीती (Ananya Pandey Was Trolled Because Of This At A Young Age, The Actress Told Her Ordeal)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद जब दिशा से सवाल किया गया कि, क्या उन्होंने इस बारे में कभी रणबीर कपूर को बताया था? तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि, "सच में नहीं लेकिन मैं ऐसा करूंगी."

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के लिए ऐसा लड़का ढूंढ़ रहे हैं बोनी कपूर, इस खासियत के बिना नहीं हो पाएगी शादी (Boney Kapoor Is Looking For Such A Boy For Janhvi Kapoor, Marriage Will Not Be Possible Without This Specialty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक दिशा पाटनी के प्रोफेशनल लाइफ की बात है, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. आज के समय में दिशा के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनका फिटनेस और उनकी खूबसूरती बेमिसाल है. इन दिनों वो अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और तारा सुतारिया हैं. 29 जुलाई को फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं रणबीर कपूर की बात करें तो 22 जुलाई को उनकी फिल्म 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. हर बार की तरह इस फिल्म में भी रणबीर की एक्टिंग ने लोगों को इम्प्रेस करने का काम किया है. इसके अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' और 'एनिमल' को लेकर भी रणबीर काफी चर्चा में हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी मॉनी रॉय (Mouni Roy Wanted To Make Her Career In This Field Not Acting)

Share this article

खुद की फिल्में देखते वक्त आंखों पर हाथ रख लेती हैं दिशा पटानी, एक्ट्रेस ने बताई चौंकाने वाली वजह (Disha Patani Puts Hand on Her Eyes While Watching Her Own Film, Actress Reveals The Shocking Reason)

बॉलीवुड  की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पटानी वैसे तो आए दिन अपने स्टनिंग अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इन दिनों वो अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की रिलीज़ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के रिलीज़ होने से पहले एक्ट्रेस इसके प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फैन्स भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. वैसे तो इंडस्ट्री के ज्यादातर स्टार्स अपनी फिल्मों को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं, ताकि वो अपनी खामियों के साथ-साथ अपनी परफॉर्मेंस को देख सकें, लेकिन इस मामले में दिशा पटानी सबसे जुदा हैं. दरअसल, एक्ट्रेस जब भी खुद की फिल्मों को स्क्रीन पर देखती हैं तो उस दौरान वो अपनी आंखों पर हाथ रख लेती हैं. आखिर वो ऐसा क्यों करती हैं? एक्ट्रेस ने खुद इसकी वजह बताई है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिशा पटानी की मानें तो वो खुद को पर्दे पर देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं, यह सुनने में थोड़ा अजीब ज़रूर लगता है, लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया है. दरअसल, 'एक विलेन रिटर्न्स' के प्रमोशन के दौरान एक सवाल के जवाब में दिशा ने कहा कि उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखना कतई पसंद नहीं है. ऐसे में जब उन्हें अपनी ही फिल्म देखनी पड़ती है तो वो ज्यादातर समय अपनी आंखें बंद कर लेती हैं या फिर आंखों पर हाथ रख लेती हैं. यह भी पढ़ें: #HBD Disha Patani: टाइगर श्रॉफ ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड दिशा पटानी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया अपने ‘एक्शन हीरो’ का स्पेशल वीडियो (Tiger Shroff Wishes His ‘Action Hero’ Disha Patani With A Special Video On Her Birthday)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में दिशा पटानी से पूछा गया था कि यह एक परसेप्शन है कि वह परफेक्ट हैं, फिर चाहे बात उनके लुक की हो या फिर किसी और चीज़ की. ऐसे में जब आप खुद को स्क्रीन पर देखती हैं तो आपको कैसा फील होता है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें खुद को देखना पसंद नहीं है. वो खुद को स्क्रीन पर नहीं देख सकती हैं, क्योंकि उन्हें इससे नफरत है. उन्हें खुद को स्क्रीन पर देखना अच्छा नहीं लगता है और जब भी वो अपनी फिल्में देखती हैं तो आधे समय उनकी आंखें हाथों से ढकी होती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अब बात करें फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' की तो इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. इस मल्टी-स्टारर फिल्म में दिशा पटानी के अलावा अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. यह फिल्म साल 2014 की फिल्म 'एक विलेन' का सीक्वल है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख लीड रोल में नज़र आए थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा दिशा पटानी टाइगर श्रॉफ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में दिशा से पूछा गया था कि क्या टाइगर और वो एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं? इसका जवाब देते हुए दिशा ने कहा था कि टाइगर ही उन्हें प्रेरित करते हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो हमेशा से मार्शल आर्ट सीखना चाहती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. हालांकि टाइगर ने उन्हें इसके लिए प्रेरित किया. उनकी तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि टाइगर बहुत मेहनती हैं, वो रोजाना समय पर उठते हैं और अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं. यह भी पढ़ें: दिशा पटानी के 5 बेहतरीन फिटनेस रुटीन, जो उन्हें बनाते हैं सुपर फिट (5 Best Fitness Routines Of Disha Patani, Which Makes Her Super Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिशा पटानी की मानें तो उन्होंने टाइगर श्रॉफ से काफी कुछ सीखा है और उनकी लाइफ में जो अनुशासन आया है वो टाइगर की बदौलत ही आया है. टाइगर और दिशा की रील लाइफ और रियल लाइफ केमेस्ट्री उनके फैन्स को काफी पसंद हैं. उन्होंने ऑन और ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री के ज़रिए हमेशा ही दर्शकों को प्रभावित किया है. दिशा और टाइगर की खूबसूरत जोड़ी को 'बागी 2' और म्यूज़िक वीडियो 'बेफिक्रा' में साथ देखा जा चुका है.

Share this article

ग्लैमर वर्ल्ड ने तोड़ दिया दिशा पाटनी का ये सपना, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर (Glamor World Broke Disha Patni’s Dream, Wanted To Make A Career In This Field)

हॉट दिवा दिशा पाटनी आज के समय में बॉलीवुड की बोल्ड ब्यूटी बन चुकी हैं. उनके ग्लैमर लुक के आगे बी-टाउन की कई हसीनाएं पानी भरती हैं. दिशा ने अपनी शानदार एक्टिंग और फिटनेस लोगों को दीवाना बना रखा है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. लेकिन आपको ये जानकर झटका लग सकता है कि दिशा का मकसद सिल्वर स्क्रीन पर चमकता सितारा बनने का कभी नहीं था, बल्कि वो तो अपनी यूनिफॉर्म पर सितारे देखना चाहती थीं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एयरफोर्स अधिकारी बनना चाहती थीं दिशा - आज बॉलीवुड में सक्रिय एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू ये खुलासा करके सबको हैरत में डाल दिया था कि वो कभी भी एक्टिंग की दुनिया में नहीं आना चाहती थीं. ये तो किस्मत ने उन्हें ऐक्ट्रेस बना दिया. क्योंकि दिशा तो हमेशा से इंडियन एयरफोर्स में पायलट बनने का सपना संजोती थीं. पर किसी ने सच कहा है जो किस्मत में लिखा हो इंसान वही बनता है. हालांकि दिशा तो नहीं पर उनकी बहन आर्मी ऑफिसर जरूर हैं. जिनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान को इस तरह से प्रपोज करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, लेकिन नहीं बन पाई थी बात (Sushant Singh Raput Wanted To Propose Sara Ali Khan In This Way, But It Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इंजीनियरिंग छोड़ मॉडल बनी थीं दिशा - दिशा पाटनी के पिता पुलिस में थे. वहीं दिशा एयरफोर्स में भर्ती होना चाहती थीं. हालांकि उन्होंने इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया लेकिन जैसे ही उनकी पर्सनेलिटी और खूबसूरती को देखते हुए उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स मिले उन्होंने उसे झट से स्वीकार कर लिया. क्योंकि दिशा को स्वतंत्र रहना भी पसंद था. लिहाजा उन्होंने रैंप पर चलने का फैसला कर लिया. इससे वो अपने लिए पैसा कमा रही थीं. बता दें कि दिशा मिस इंडिया इंदौर ब्यूटी पैजेंट की उपविजेता भी रह चुकी है. उन्होंने साल 2013 में फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें वो फर्स्ट रनर अप रहीं थीं.

ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर को ऐसे मिली थी पहली फिल्म, फिल्म मेकर ने किया था इस तरह से संपर्क (Shraddha Kapoor Got Her First Film Like This, The Filmmaker Had Approached In This Way)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

लोगों से बात करने में हिचकिचाती थीं दिशा - आप ये जानकार बेहद अचंभित हो सकते हैं कि कैमरे पर फटाफट डायलॉग बोलने वाली दिशा एक समय पर इतनी शर्मीली थीं कि लोगों से बात करने में उन्हें काफी डर और हिचकिचाहट होती थी. लेकिन आज वो पैपराजी के सामने खूब खुलकर पोज देती हैं और सवालों के जवाब भी देती हैं.

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी की चाहत में फैन ने कर दी थी हद पार, ऐसे जताया ऐक्ट्रेस के लिए अपना प्यार (Fan Had Crossed The Limit In The Desire Of Kiara Advani, Expressed His Love For The Actress Like This)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इन फ़िल्मों का रह चुकी हैं हिस्सा - दिशा के अब तक के फिल्मी कैरियर की बार करें तो वो अबतक कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिनमें ‘बागी 2’, ‘भारत’, ‘मलंग’ और ‘कुंग फू योगा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. अब वो जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्स' और 'योद्धा' में नजर आने वाली हैं.

Share this article

दिशा पटानी के 5 बेहतरीन फिटनेस रुटीन, जो उन्हें बनाते हैं सुपर फिट (5 Best Fitness Routines Of Disha Patani, Which Makes Her Super Fit)