Bollywood Actress Janhvi Kapoor

बॉलीवुड की टॉप और कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार आलिया भट्ट इन दिनों अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बेशक आलिया भट्ट के चाहने वालों की एक बहुत ही लंबी फेहरिस्त है, जिसमें आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक शामिल हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी का नाम भी शुमार है. जी हां, बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जान्हवी कपूर आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार हैं, इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर आलिया भट्ट की सिर्फ फैन ही नहीं हैं, बल्कि वो अक्सर उन्हें टेक्स्ट मैसेजेस भी करती हैं. दरअसल, जान्हवी ने खुद एक बार बताया था कि वो आलिया के साथ काम करने के लिए बेताब हैं और उनके साथ काम करने के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती हैं. यह भी पढ़ें: भगवान में बड़ी आस्था रखती हैं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, मंदिरों में जाकर टेकती हैं मत्था (These Bollywood Actresses Have Great Faith in God, visits in Temple to Take Blessings)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया था कि वो आलिया की सबसे बड़ी फैन हैं और उनके साथ काम करने के लिए अगर उन्हें किसी की जान भी लेनी पड़े तो वो इसमें पीछे नहीं हटेंगी. इतना ही नहीं जान्हवी की मानें तो वो आलिया को स्टॉक भी करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी की मानें तो वो आलिया को जिस तरह के मैसेज भेजती हैं, अगर उन्हें कोई देख ले तो उसे यही लगेगा कि उनके साथ ही कोई प्रॉब्लम है, लेकिन आलिया भट्ट उनके मैसेजेस को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं सोचती हैं. आलिया को खतरनाक मैसेजेस भेजने वाली जान्हवी ने यह तक कहा था कि उन्हें अब इस बात का डर लगने लगा है कि कहीं आलिया उनके खिलाफ केस न कर दें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी के व्रक फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में फिल्म ‘मिली’ में देखा गया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. हालांकि एक्ट्रेस के पास काम की भरमार है और वो जल्द अपनी दो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में नज़र आएंगी, जिनकी शूटिंग में वो बिज़ी हैं. यह भी पढ़ें: सिंगापुर से अवॉर्ड रिसीव करने के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई आलिया भट्ट, लूज़ मिडी ड्रेस में फैंस को भाया एक्ट्रेस का ये कम्फर्ट मैटरनिटी लुक (Alia Bhatt Returns From Singapore, Clicked At The Airport In A Comfy Midi Dress, See Photos And Video)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर आलिया भट्ट की बात करें तो कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने बेटी राहा को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से वो मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वहीं आलिया जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के अलावा हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी.

साल 2018 में जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये मराठी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक थी. ये फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी थी. इसके बाद भी जान्वी करण जौहर की प्रोड्यूस की गई कई फिल्मों में नजर आईं. इस कारण जान्हवी को काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी में अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा कि, चुकी उन्हें धर्मा प्रोडक्शन ने लॉन्च किया, इसकी वजह से उन्हें काफी नफरत का सामना करना पड़ता है. कई लोगों का मानना है कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी होने के कारण जान्हवी के लिए फिल्मों में आना काफी आसान था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

लोगों का मानना है कि जहां अनेकों न्यूकमर्स को इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस की फिल्मो में काम करने का मौका नहीं मिलता, वहीं जान्हवी को उनके माता-पिता की वजह से ये मौका आसानी से मिल गया.

ये भी पढ़ें: अपनी बेटी को कैमरे से दूर रखेंगी आलिया भट्ट, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की वजह (Alia Bhatt Will Keep Her Daughter Away From The Camera, The Actress Told The Reason Behind It)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसी बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि, “हां इसकी वजह से दवाब महसूस होता है और आसानी से नफरत का पात्र बनने का निशाना भी बनाता है.”

ये भी पढ़ें: जब कास्टिंग डायरेक्टर ने नोरा फतेही को फोन करके बुलाया था घर, देश छोड़ने का सोचने लगी थीं एक्ट्रेस (When The Casting Director Called Nora Fatehi Home, The Actress Was Thinking Of Leaving The Country)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘बवाल’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा जान्हवी के पास मिस्टर और मिसेज माही भी है.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर को बाथरुम का दरवाजा लॉक नहीं करने देती थीं मां श्रीदेवी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Mother Sridevi Did Not Allow Janhvi Kapoor To Lock The Bathroom Door, You Will Be Shoked To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि जान्हवी ने मुंबई से ही अपने स्कूल की पढ़ाई कंप्लीट की थी. इसके बाद उन्होंने कैलिफोर्निया के एक इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया और मुंबई आकर फिल्मों में अपना करियर बनाया. जान्हवी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. जान्हवी का नाम अक्षत रंजन, ईशान खट्टर, शिखर पहाड़िया और कार्तिक आर्यन के साथ भी जुड़ चुका है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी जान्हवी काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 20 मीलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री जान्हवी कपूर किसी न किसी वजह से लाइम लाइट में बनी रहती हैं. इन दिनों जान्हवी अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन जान्हवी की शानदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. जान्हवी को देखकर हर किसी को उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की याद आती है. जान्हवी के साथ उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग हर किसी को पसंद थी और है. हाल ही में जान्हवी ने बताया कि उनकी मां ने उनके बाथरुम में लॉक नहीं लगवाया था. इसके पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में जान्हवी ने अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पहले घर को दिखाया था और उसके बारे में काफी कुछ शेयर किया था. इसी दौरान जान्हवी ने बताया कि, “इस घर से बहुत सी यादें जुड़ी हैं. इसके अलावा एक और चीज है जो मुझे पसंद है कि ये बहुत पुराना है और थोड़ा नया भी. घर की छोटी-छोटी चीजें जैसे मेरे कमरे के बाथरुम के दरवाजे पर लॉक नहीं है.”

ये भी पढ़ें: राजेश खन्ना के स्टारडम को लेकर जान्हवी कपूर ने किया ये खुलासा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Made This Disclosure About Rajesh Khanna’s Stardom, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी ने बताया कि, “मुझे याद है कि मां ने इसपर लॉक लगाने से मना कर दिया था. क्योंकि उन्हें डर था कि मैं बाथररुम में जाकर लड़कों से बात करुंगी. इसीलिए मुझे अपना बाथरुम लॉक करने की परमिशन नहीं थी. आज भी इस बाथरुम में लॉक नहीं है.”

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर जान्हवी कपूर भरती हैं अपना EMI, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Janhvi Kapoor Fills Her EMI By Posting Pictures On Social Media, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ एक्टर सनी कौशल ने लीड रोल प्ले किया है. अब जल्द ही जान्हवी नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन नजर आने वाले हैं. इसके अलावा जान्हवी के पास ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी है, जिसमें वो एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जान्हवी के साथ राजकुमार रॉव लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर रोने लगे थे इसलिए फिल्म ‘मिली’ करने को तैयार हुई थी जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Papa Boney Kapoor Started Crying, So Janhvi Kapoor Was Ready To Do The Film ‘Mili’, The Actress Revealed)

बॉलीवुड की नई लेकिन काफी फेमस एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. लगातार वो अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. फिल्म में जान्हवी के शानदार एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान जान्हवी ने स्टारडम को लेकर एक बयान देते हुए दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना का जिक्र किया है, जो खबरों का अहम हिस्सा बन गया है. दरअसल जान्हवी ने कहा कि आज के जेनरेशन में और सुपरस्टार के युग में स्टारडम फैक्टर किस तरह से काम करता है और करता था. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है जान्हवी कपूर ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू के दौरान जान्हवी कपूर ने राजेश खन्ना का उदाहरण देते हुए बताया कि वैसा स्टारडम आज के समय में किसी भी स्टार्स का नहीं है. जान्हवी ने बताया कि, “मुझे याद है पापा मुझे कहानियां सुनाते थे कि कैसे राजेश खन्ना की कार चली जाती थी और महिलाएं सिंदूर लेती थीं और इसे अपने मांग में डाल लेती थीं. मुझे नहीं लगता है कि वे आज किसी के लिए भी ऐसा करेंगी.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर ने जब से राजेश खन्ना को लेकर ये बात कही है, तब से उनका बयान चर्चा का विषय बन गया है. अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पहले सुपरस्टार रहे हैं. उन्होंने लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और हर किसी के दिल को जीत लिया था. उनकी पर्सनालिटी और उनका दमदार एक्टिंग हर किसी के सर चढ़कर बोलता था. ये उन दिनों की बात है जब सोशल मीडिया और पीआर का बोलबाला नहीं था. उन दिनों के स्टार्स के फैंस सच्चे होते थे जो अपने चहीते सितारों की एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते थे.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर जान्हवी कपूर भरती हैं अपना EMI, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Janhvi Kapoor Fills Her EMI By Posting Pictures On Social Media, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी खुश हैं जान्हवी कपूर – भले ही जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है, लेकिन फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है, जिसकी वजह से हर कोई जान्हवी की तारीफ कर रहा है. ऐसे में जान्हवी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

ये भी पढ़ें: तो इस तरह शुरु हुई थी प्रियंका और निक की दिलचस्प लव स्टोरी (So This Is How Interesting Priyanka And Nick’s Love Story Started)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात है तो फिल्म ‘मिली’ के बाद अब वो जल्द ही फिल्म ‘जन गण मन’ में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी. गौरतलब है कि जब से जान्हवी ने फिल्मों में एंट्री की है, उसके बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर रोने लगे थे इसलिए फिल्म ‘मिली’ करने को तैयार हुई थी जान्हवी कपूर, एक्ट्रेस ने किया खुलासा (Papa Boney Kapoor Started Crying, So Janhvi Kapoor Was Ready To Do The Film ‘Mili’, The Actress Revealed)

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. फिल्म को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वैसे जान्हवी कपूर की शानदार और दमदार एक्टिंग ने हर किसी के दिल को जीत लिया है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पा रही है. तीन दिनों में इस फिल्म ने 1.3 से 1.5 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. जब इस फिल्म के प्रमोशन में जान्हवी कपूर लगी थीं, तो उन्होंने बताया था कि आखिर वो इस फिल्म को करने के लिए किस वजह से तैयार हुई थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मिली को लेकर श्योर नहीं थी जान्हवी – एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने बताया था कि वो इस बात को लेकर बिल्कुल भी श्योर नहीं थी कि उन्हें एक और रीमेक में काम करना चाहिए या फिर नहीं. जान्हवी ने अपने पिता बोनी कपूर से भी यही बात कही थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, “मैंने कहा था, पापा मुझे नहीं लगता कि हमें एक और रीमेक बनाना चाहिए. मैं कुछ कन्वेंशनल करना चाहती थी. ‘गुड लक जैरी’ और ‘गुंजन सक्सेना’ दोनों ही हैवी फिल्में थीं. मैं सिर्फ मानसिक रूप से शांत होना चाहती थी.”

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में मेल एक्टर्स को लेकर प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बोलीं – वो ही सब तय करते हैं (Priyanka Chopra’s Disclosure About Male Actors In Bollywood, Said – They Decide Everything)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी ने कहा कि उनके ऐसा कहने पर उनके पिता बोनी कपूर ने कहा कि, “हां बेटा तुम ही चिल करोगी. ये फिल्म फ्रिज में है.” जान्हवी ने आगे बताया कि उनके पिता इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गए थे. उनका कहना था कि अगर तुम ये फिल्म नहीं करोगी तो भी मैं इसे बनाउंगा. वो फोन पर रोनो लगे. उन्होंने कहा, “फिल्म में पिता और बेटी की कहानी है, ये मेरे और आप की तरह है बेटा.” जान्हवी ने ये भी बताया कि फिल्म ‘मिली’ की शूटिंग कोई मजेदार और कोई गेम नहीं थी, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा को सलमान खान के साथ काम करने को लेकर किसी ने किया था आगाह, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Somebody Had Warned Sonakshi Sinha About Working With Salman Khan, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘मिली’ जान्हवी कपूर की पहली सर्वाइवल फिल्म है. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. ये फिल्म मलयालम थ्रिलर ‘हेलेन’ का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ सनी कौशल भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)

बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाने वाले कई दिग्गज सेलिब्रिटी ऐसे हैं जिनके बच्चे भी ग्लैमर इंडस्ट्री में नाम कमा रहे हैं. हालांकि स्टारकिड्स के लिए इंडस्ट्री में कदम रखना भले ही आसान हो, लेकिन कामयाबी पाने के लिए उन्हें भी खुद को साबित करना पड़ता है. ऐसे कई स्टारकिड्स हैं, जो इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद फिल्मों में लगातार सफलता के नए आयाम को छू रहे हैं. फिल्मों में नाम और शोहरत पाने के बाद कई स्टार किड्स ने अपना खुद का आशियाना भी खरीद लिया है. आइए जानते हैं जान्हवी कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक, फिल्मों सफलता मिलने के बाद अपना आशियाना खरीदने वाले स्टारकिड्स के बारे में…

जान्हवी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने हाल ही में बांद्रा के एक पॉश इलाके में अपने सपनों का आशियाना खरीदा है. जान्हवी के इस आशियाने की कीमत 65 करोड़ रुपए बताई जा रही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपना पहला घर बेचने के बाद यह दूसरा घर खरीदा है. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने खरीदा 65 करोड़ का ड्यूपलेक्स, आलीशान घर में है ओपन गार्डन और स्विमिंग पूल (Janhvi Kapoor Bought A Duplex Of 65 Crores, The Luxurious House Has Open Garden And Swimming Pool)

आलिया भट्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मॉम-टू-बी आलिया भट्ट ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और अब तक उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद सफलता पाते ही आलिया भट्ट ने भी खुद का आशियाना खरीदा था, जिसमें वो शादी से पहले तक अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ रहा करती थीं.

रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद अपना अलग आशियाना बना चुके थे. बताया जाता है कि रणबीर ने साल 2016 में एक बैचलर पैड खरीदा था, जिसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिज़ाइन किया था. रणबीर के बैचलर पैड की कीमत 35 करोड़ रुपए बताई गई थी.

सोनम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की लाड़ली सोनम कपूर ने साल 2015 में मुंबई में करीब 35 करोड़ रुपए की कीमत वाला आलीशान घर खरीदा था. आपको बता दें कि साल 2007 में अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद सोनम की यह पहली प्रॉपर्टी थी.

टाइगर श्रॉफ

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जैकी श्रॉफ के लाड़ले टाइगर श्रॉफ कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं और अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम भी हासिल कर चुके हैं. फिल्मों में सफलता पाने के बाद टाइगर ने भी अपना एक अलग आशियाना बना लिया. उन्होंने मुंबई के एक पॉश इलाके में सी-फेसिंग वाले लोकेशन पर एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है.

अर्जुन कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर के भाई अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्मों में आने के बाद अर्जुन कपूर ने भी मुंबई के एक पॉश इलाके में 4 बीएचके वाला आलीशान फ्लैट खरीदा था, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी. यह भी पढ़ें: पापा बोनी कपूर ने खोला बेटी जान्हवी कपूर का ऐसा राज़, शर्म से पानी-पानी हो गईं एक्ट्रेस (Boney Kapoor Revealed Such a Secret of Daughter Janhvi Kapoor, Actress Got Embarrassed)

वरुण धवन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने साल 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई थी. हालांकि शादी से पहले ही वरुण ने अपने लिए एक नया घर खरीद लिया था. आपको बता दें कि वरुण धवन ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उसके कुछ ही समय बाद वो खुद के घर के मालिक बन गए, उनके घर की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई गई थी.

जान्हवी कपूर को फिल्मों में एंट्री किए हुए करीब 5 साल ही हुए हैं और एक्ट्रेस लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती चली जा रही हैं. इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर तो चर्चा में है हीं, लेकिन अब वो एक और चीज को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल जान्हवी कपूर ने बांद्रा के एक पॉश इलाके में आलीशान ड्यूपलेक्स अपार्टमेंट खरीदा है. खबरों की मानें तो जान्हवी कपूर के इस अपार्टमेंट की कीमत करीब 65 करोड़ रुपए है. वैसे रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि जान्हवी ने ये घर अकेले नहीं, बल्कि बहन खुशी कपूर और पापा बोनी कपूर के साथ मिलकर खरीदा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

घर का कार्पेट एरिया 6,421 स्क्वायर फीट है – जान्हवी कपूर ने जो ड्यूपलेक्स खरीदा है उसका कार्पेट एरिया 6,421 स्क्वायर फीट है. जान्हवी के इस घर के प्रति स्क्वायरफीट के कीमत की बात करें तो 1 लाख रुपए प्रति स्क्वायरफीट बताया जा रहा है. एक्ट्रेस के इस घर की जानकारी रियल स्टेट पोर्टल Indestap.com पर मौजूद डॉक्यूमेंट्स में दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार घर की डील होने के बाद 12 अक्टूबर को जान्हवी कपूर ने इस घर का रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसपर जान्हवी कपूर ने 3.90 करोड़ की हैवी स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है.

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, जिंदगी से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप (Aishwarya Rai Wanted To Become A Doctor Not An Actress, You Would Not Know These Secrets Related To Her Life)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी के इस अपार्टमेंट में है स्वीमिंग पूल भी – जान्हवी कपूर के इस आलीशान अपार्टमेंट में 5 कार पार्किंग का स्पेस है. रिपोर्ट्स की मानें तो जान्हवी का ये अपार्टमेंट फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर है. इस शानदार अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर स्वीमिंग पूल और ओपन गार्डन एरिया भी है. जानकारी हो कि पाली हिट, बांद्रा मुंबई के पॉश इलाके में से एक है. इस एरिया में मुंबई के कई बिजनेस टायकून्स और सिलेब्रिटीज का घर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: मुंबई में गौरी को ढूंढने के लिए शाहरुख खान ने लगाए थे समंदर के चक्कर, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (To Find Gauri In Mumbai, Shahrukh Khan Had Made Rounds Of The Sea, The Actor Told An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि इसी साल जुलाई में जान्हवी कपूर ने 3,456 स्क्वायरफीट वाला अपना एक आलीशान घर राजकुमार राव को बेचा था. रिपोर्ट्स की मानें तो राजुमार राव को जान्हवी ने अपना वो अपार्टमेंट 44 करोड़ में बेचा था.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ही नहीं बॉलीवुड के इन 4 स्टार्स को भी सरकार की तरफ से मिल चुकी है सिक्योरिटी (Not Only Kangana Ranaut, These 4 Stars Of Bollywood Have Also Got Security From The Government)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाड़ली जान्हवी कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी यंग एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली जान्हवी अब फिल्म ‘मिली’ में अपना अलग अंदाज़ दिखाती हुई नज़र आने वाली हैं और वो अपने पापा बोनी कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन में जी-जान से जुटी हुई हैं. इस बीच बोनी कपूर ने अपनी बेटी जान्हवी कपूर से जुड़ा एक ऐसा राज़ सबके सामने खोल दिया, जिसे सुनने के बाद जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो गईं. आखिर क्या है जान्हवी को वो सीक्रेट आइए जानते हैं?

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जान्हवी कपूर अपने पापा बोनी कपूर के साथ कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के ‘द कपिल शर्मा शो’ में नज़र आने वाले हैं, जहां बोनी कपूर अपनी बेटी से जुड़े कई राज़ खोलते नज़र आएंगे. बेशक ‘द कपिल शर्मा शो’ एक ऐसा कॉमेडी शो है, जहां हर हफ्ते सितारों की महफिल सजती है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जाता है. यह भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी और सेक्सी ब्लाउज़ में फैंस को अपने हाथों से पॉपकॉर्न बेचने के बाद नीले सूट में एयरपोर्ट पर भी बेहद प्यारी लगीं जाह्नवी कपूर… एक्ट्रेस के सिंपल लुक पर फैंस हुए फ़िदा (After Selling Popcorn In Green Saree-Bikini Blouse, Janhvi Kapoor Spotted At The Airport In A Simple Blue Suit, Actress Stuns In Ethnic Look)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न शुरु हुआ है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में जमकर मज़ाक-मस्ती तो होती ही है, साथ ही शो में शिरकत करने वाले सितारों से जुड़े मज़ेदार सीक्रेट्स भी दर्शकों के सामने खोले जाते हैं. ‘मिली’ स्टार जान्हवी कपूर का ऐसा ही सीक्रेट उनके पिता बोनी कपूर ने शो में सबके सामने रिवील कर दिया, जिसके चलते एक्ट्रेस शर्म से पानी-पानी हो गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बोनी कपूर अपनी लाड़ली बेटी जान्हवी कपूर के राज़ खोलते हुए दिखाई दिए. बोनी कपिल शर्मा के शो में कहते हैं कि जब भी वो जान्हवी के कमरे में जाते हैं, वो देखते हैं कि जान्हवी के कपड़े यहां-वहां बिखरे पड़े रहते हैं. टूथपेस्ट का ढक्कन खुला रहता है. इसके बाद बोनी कहते हैं कि शुक्र है ये फ्लश खुद कर लेती है. अपने इस सीक्रेट को सबके सामने रिवील होता देख जान्हवी शर्म से पानी-पानी हो जाती हैं और गुस्से में चिल्लाकर पापा कहती हैं. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘मिली’ 4 नवंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म की सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यह इकलौती ऐसी फिल्म है जिसमें जान्हवी अपने पिता के साथ काम कर रही हैं. जी हां, इस फिल्म को उनके पिता बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा जान्हवी ‘तख्त’, ‘बॉम्बे गर्ल’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी.

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. उनकी ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. जान्हवी की ये फिल्म जी स्टूडियो और बोनी कपूर द्वारा निर्मित सर्वाइकल थ्रीलर ड्रामा है. अब तक जान्हवी कपूर ने जितनी भी फिल्में की है उनमें मिली में जान्हवी का सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रोल होनेवाला है. जैसा कि ट्रेलर से लग रहा है. ट्रोलर में देखा जा सकता है कि फिल्म में जान्हवी कपूर एक कोल्ड स्टोरेज में फंस जाती हैं, जहां अपनी जिंदगी के लिए उन्हें संघर्ष करते देखा जा सकता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म के ट्रेरल में जान्हवी कपूर की शानदार एक्टिंग देखी जा सकती है. इस फिल्म के लिए जान्हवी को 17 डिग्री टेम्प्रेचर में शूट करना पड़ा था, जिससे किसी के भी रोए खड़े हो जाएं. बिना किसी थर्मल वियर के कम तापमान में लगातार शूट करना कितना मुश्किलों भरा रहा होगा, इसका अंदाजा तो लगाया ही जा सकता. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जान्हवी ने ‘मिली’ के लिए जी तोड़ मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: करीना से लेकर कटरीना और दीपिका तक ने ब्रेकअप के बाद किया अपने एक्स के साथ फिल्मों में काम (From Kareena To Katrina And Deepika, After The Breakup, They Worked In Films With Their Ex)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कोल्ड स्टोरेज में फंसने वाले सीन की शूटिंग करना काफी ज्यादा मुश्किलों भरा रहा था. ठंड की वजह से त्वचा का नीला रंग हो जाना जान्हवी को दिखाना था. ऐसे में क्या स्थिती हो सकती है, इस बात की कल्पना भी डरा देती है. जान्हवी के अलावा पूरे क्रू मेंबर और पूरी कास्ट को भी ठंड की वजह से होनेवाली परेशानी का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ट्वीटर पर हुई वापसी, भविष्यवाणी सच होने पर बोलीं- कुछ इसे जादू टोना कहते हैं (Kangana Ranaut’s Comeback On Twitter, Said- When The Prediction Came True Some Call It Witchcraft)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जान्हवी कपूर द्वारा निभाए जाने वाले अन्य किरदारों के मुकाबले मिली का किरदार सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा. जान्हवी स्क्रिप्ट चुनने के मामले में ये नहीं देखती हैं कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए कितना जोखिम उठाना पड़ेगा. एक अच्छी अभिनेत्री के तौर पर वो हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं. बता दें कि जान्हवी की फिल्म ‘मिली’ मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की हिंदी रिमेक है.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जी स्टूडियोज की ‘मिली’ मथुकुट्टी जेवियर द्वारा निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा निर्मित है. फिल्म में म्यूजिक देने का काम एआर रहमान ने किया है, तो वहीं इसके गीत जावेद अख्तर ने लिखे हैं. फिल्म में जान्हवी कपूर के अलावा मनोज पाहवा और सनी कौशल भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन को लेकर पूरी तरह से व्यस्त हैं. ऐसे में हाल ही में उनके स्वयंवर को लेकर सवाल किया गया, जिसमें उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें इसका मौका मिलता तो वो किन तीन एक्टरों को इसके लिए चुनतीं. हालांकि जान्हवी ने कहा कि वो फिलहाल सिंगल हैं किसी को डेट नहीं कर रही हैं. लेकिन उन्होंने तीन एक्टरों के नाम गिनाए जरूर. आइए जानते हैं कि जान्हवी कपूर ने किन तीन एक्टरों को अपने स्वयंवर के लिए चुना है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी ने लिया इन तीन एक्टरों का नाम – जाने माने एक वेब पोर्टल से बात करने के दौरान जान्हवी कपूर से स्वयंवर के लिए तीन लड़कों के नाम बताने को कहा, तो जान्हवी ने जल्दी-जल्दी में जवाब देते हुए रितिक रौशन, टाइगर श्रॉफ और रणबीर कपूर का नाम लिया. लेकिन तुरंत ही जान्हवी ने अपना जवाब बदल लिया, क्योंकि उन्हें याद आया कि रणबीर की तो शादी हो चुकी है. इसके बाद जान्हवी किसी दूसरे एक्टर के बारे में सोचने लगीं.

ये भी पढ़ें: 10 साल की सारा अली खान का वीडियो हो रहा है वायरल, अमिताभ बच्चन हो गए थे मंत्रमुग्ध (10 Year Old Sara Ali Khan’s Video Is Going Viral, Amitabh Bachchan Was Mesmerized)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी तीसरे लड़के का नाम सोच ही रही थीं कि उन्हें विजय देवरकोंडा का नाम सुझाया गया तब उन्होंने कहा कि, “वो प्रैक्टिकली मैरिड हैं.” यानी जान्हवी ने साफतौर पर ये इशारा किया कि वो फिलहाल भले ही मैरिड नहीं हैं लेकिन सीरियस रिलेशनशिप में हैं. आपको याद हो कि जब सारा अली खान और जान्हवी कपूर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में गई थीं तो विजय देवरकोंडा के लिए उन्होंने ‘Cheese’ शब्द का इस्तेमाल किया था.

ये भी पढ़ें: स्टार किड्स को मिलने वाली फिल्मों पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द, बोलीं- हम इतने अमीर नहीं (Janhvi Kapoor’s Pain On Star kids Film, Said – We Are Not So Rich)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रश्मिका मंदाना के साथ है विजय देवरकोंडा के डेटिंग की अफवाह – आए दिन विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना साथ में नजर आते रहे हैं. अफवाहों का बाजार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब दोनों साथ में मालदीव वेकेशन पर भी गए थे और फिर साथ में दोनों एयरपोर्ट पर नज़र भी आए थे.

ये भी पढ़ें: भारती सिंह का सबसे बड़ा सपना रह गया अधूरा, जिसका हमेशा रहेगा उन्हें पछतावा (Bharti Singh’s Biggest Dream Remained Unfulfilled, Which She Will Always Regret)

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जान्हवी कपूर आज लाखों युवा दिलों पर राज करती हैं. फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जान्हवी ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक कैसे मिला? आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने स्वीकार किया कि उनके फिल्म उद्योग कनेक्शन ने ही उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया. एक्ट्रेस की मानें तो उनकी पहली दो फिल्मों के बाद उन्हें अच्छे-अच्छे ऑफर मिलने लगे और ऐसा ऑफर मिलना यह बताता है कि फिल्म मेकर्स ने आपके टैलेंट को देखकर ही उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: तो रणवीर सिंह की वजह से जान्हवी कपूर ने रिजेक्ट कर दी थी ‘सिंबा’, जानकर दंग रह जाएंगे आप (So Janhvi Kapoor Rejected ‘Simba’ Because Of Ranveer Singh, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपने आप को फिल्मों में कास्ट करने के लिए लोगों को पैसे नहीं दे सकती हैं. उन्हें अगर इंडस्ट्री में काम मिल रहा है तो वो उनके टैलेंट के दम पर ही मिल रहा है. जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो उन आलोचनाओं से पूरी तरह से उबर चुकी हैं, जिनकी वजह से वो पहले दिन से ही परेशान हो गई थीं. इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इन सबसे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर ने अपने खुलासे में कहा कि मैंने इसका विश्लेषण इस तथ्य पर किया है कि मुझे किस तरह के ऑफर मिल रहे हैं. अपनी पहली फिल्म को लेकर जान्हवी ने कहा कि मैं श्रीदेवी और बोनी कपूरी की बेटी हूं, शायद इस बात को लेकर लोगों में खासा उत्सुकता थी, इसलिए मुझे पहला बड़ा ब्रेक मिला और लोगों की यह उत्सुकता दूसरी फिल्म तक बढ़ गई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जान्हवी की मानें तो अगर उन्हें अब कोई काम मिल रहा है तो यह उनके टैलेंट के आधार पर होना चाहिए. ऐसा नहीं है कि मैं लोगों को मुझे उनकी फिल्मों में लेने के लिए पैसे दे रही हूं. एक्ट्रेस ने कहा कि न तो वो इतनी अमीर हैं और न ही उनके पापा बोनी कपूर इतने अमीर हैं, लेकिन यह सच है कि फिल्म उद्योग कनेक्शन की वजह से मुझे बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने पापा बोनी कपूर से बोला था इतना बड़ा झूठ, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Janhvi Kapoor Told Papa Boney Kapoor Such A Big Lie, You Will Be Surprised To Know)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि जान्हवी कपूर ने साल 2018 में ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद जान्हवी जोया अख्तर की शॉर्ट फिल्म नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी घोस्ट स्टोरीज में नज़र आई थीं. इसके अलावा उन्हें ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘रूही’ और ‘गुडलक जेरी’ जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नज़र आएंगी.

काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लोगों को अपना दीवाना बनाया है. आज के समय में उनके पास काम की कोई कमी नहीं है. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खैर यहां हम बात करे हैं फिल्म ‘सिंबा’ की जिसमें रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान ने काम करके लोगों का दिल जीत लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए सारा अली खान से पहले जान्हवी कपूर को अप्रोच किया गया था? लेकिन जान्हवी ने इस फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. आखिर क्यों किया था जान्हवी से ऐसा आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले की बात है जब जान्हवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रोहित शेट्टी ने उन्हें और सारा को फिल्म ‘सिंबा’ का ऑफर दिया था. लेकिन जान्हवी रणवीर सिंह जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने में सहज महसूस नहीं कर रही थीं. इसी वजह से उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब जान्हवी ने फिल्म ‘सिंबा’ में काम करने से इनकार कर दिया तो फिर उसके बाद सारा अली खान को इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: जब शहनाज गिल ने अंग्रेजी में लिखा था लव लेटर, जानकर हंसी छूट जाएगी आपकी (When Shahnaz Gill Wrote Love Latter In English, You Will Laugh Knowing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

न सिर्फ ‘सिंबा’, बल्कि इसी तरह जान्हवी ने महेश बाबू के अपोजिट भी एक फिल्म को करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया था. उस फिल्म का ऑफर उन्हें फिल्म ‘धड़क’ से पहले मिला था. उस फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू थे. इन दिनों जान्हवी कपूर अपनी आनेवाली फिल्म ‘मिली’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण हुईं दुनियाभर की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल, इस वजह से मिला ये खिताब (Deepika Padukone Is Included In The 10 Most Beautiful Women Of The Word, Because Of This She Got This Title)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जान्हवी कपूर डांस करने की काफी शौकीन हैं. जब वो फिल्म ‘धड़क’ करने वाली थीं, तो उस दौरान उन्होंने कुछ महीनों तक कथक डांस भी किया था. वो डांस को अपने लिए थेरेपी के रूप में देखती हैं. यही नहीं जान्हवी कपूर कविताएं लिखने की भी काफी शौकीन हैं. उनके इस शौक के बारे में ईशान खट्टर ने बताया था.

ये भी पढ़ें: बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जमकर होती है कमाई (These Bollywood Stars Are The Owners Of Big Production Houses, Earn A Lot)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

काफी कम समय में जान्हवी कपूर ने अच्छी खासी दौलत और शोहरत हासिल कर ली है. आज के समय में उनके नेटवर्थ की बात करें तो वो करीब 58 करोड़ रुपए है. उनकी गिनती इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है.

×