Close

कारगिल युद्ध के दौरान जब पाकिस्तान पर फटा था रवीना टंडन के नाम का बम, यह किस्सा है बेहद मज़ेदार (When Raveena Tandon’s Name Bomb Exploded on Pakistan During Kargil War, Know This Funny Story)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं, जिनकी आज भी जबरदस्त फैन फालोइंग देखने को मिलती है. एक्ट्रेस ने अपनी दिलकश अदाओं, जबरदस्त एक्टिंग से माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी और काजोल समेत कई अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दी, जिनकी इंडस्ट्री में धाक बनी हुई थी. हाल ही में रवीना को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जो कारगिल युद्ध से जुड़ा है और उस युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर रवीना टंडन के नाम का बम फटा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, रवीना टंडन से जुड़ा यह मज़ेदार किस्सी उन दिनों का है, जब कारगिल युद्ध के चलते भारत और पाकिस्तान की सरहदों पर मौहाल काफी गर्माया हुआ था. उस दौरान रवीना टंडन का नशा सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशी मुल्क पाकिस्तान के सिर भी चढ़कर बोल रहा था. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार इंटरव्यू में यह ज़ाहिर भी किया था कि रवीना टंडन उनकी सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस हैं. यह भी पढ़ें: स्विमिंग पूल में बेटी वामिका के साथ चिल करते हुए नज़र आए विराट कोहली, RCB स्टार ने शेयर की दिल को छू लेने वाली क्यूट फोटो (Virat Kohli Chills With Daughter Vamika At The Swimming Pool, RCB Star Shares Heartwarming Photo)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ रवीना टंडन के काफी बड़े फैन हैं, यह जानने के बाद साल 1991 में कारगिल युद्ध के दौरान कुछ भारतीय सैनिकों ने यह फैसला किया कि वो रवीना टंडन के नाम का बम पाकिस्तान को भेंट के रूप में देंगें और उन्होंने ऐसा ही किया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

भारतीय सैनिकों ने कुछ बमों पर एक्ट्रेस के नाम के साथ लिखा था ‘रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ के लिए’, इसके साथ ही उन्होंने बम पर दिल भी बनाया था. बताया जाता है कि युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ रवीना के नाम के इन बमों का उपयोग किया गया, जिसकी तस्वीरें भी समय-समय पर सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उधर, एक इंटरव्यू में उस घटना का ज़िक्र करते हुए रवीना टंडन ने कहा था कि उन्होंने बम की फोटोज़ बहुत बाद में देखी थी. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अगर लड़ने के बजाय बातचीत से किसी समस्या का हल निकल सकता है तो हमें वही रास्ता अपनाना चाहिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि अगर देश की रक्षा के लिए उन्हें सरहद पर खड़ा होना पड़ा तो वो पीछे नहीं हटेंगी. यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ हिट रही इन एक्ट्रेस की जोड़ी, लेकिन भोजपुरी फिल्मों नहीं चल सका इनका जादू (These Actresses was a Hit with Salman Khan, But Their Magic Could not Work in Bhojpuri Films)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि 90 के दशक में रवीना टंडन हिंदी सिनेमा में राज करने वाली टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार थीं. उस दौर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रवीना के लिए पाकिस्तान में गज़ब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती थी. उनकी फैन फॉलोइंग और नवाज शरीफ के बयान के बाद युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान पर रवीना टंडन के नाम के बम बरसाए थे और यह मज़ेदार किस्सा आज भी काफी मशहूर है.

Share this article

जब अजय देवगन ने रवीना टंडन को कहा था पैदाइशी झूठी, दिमाग का इलाज कराने की दी थी नसीहत (When Ajay Devgn Told That Raveena Tandon Was Born Liar, Advised Her To Get Mental Treatment)

हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के मशहूर एक्टर और एक्ट्रेसेस के बीच लव स्टोरीज़ ने खूब सुर्खिंया बटोरी थी, लेकिन उनमें से ज्यादातर प्रेम कहानियां ब्रेकअप में तब्दील हो गईं. बात करें बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन की तो उनका नाम अक्षय कुमार और अजय देवन के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. वहीं अजय देवगन का नाम भी रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ जुड़ा, लेकिन बात नहीं बन सकी. जब रवीना टंडन और अजय देवगन के रिश्तों में कड़वाहट बढ़ी तो दोनों एक-दूसरे के खिलाफ ज़हर उगलने लगे. एक बार तो अजय देवगन ने रवीना को पैदाइशी झूठी बताते हुए उन्हें दिमाग का इलाज कराने तक की नसीहत दे दी थी. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक दौर ऐसा था जब अजय देवगन और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, उस दौरान दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने पर्दे पर खूब पसंद किया था और दोनों के अफेयर की खबरें भी खूब सुर्खियां बटोर रही थीं. इन दोनों की लव स्टोरी की चर्चा बॉलीवुड की गलियारों में होती तो थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में एंट्री के लिए हैं तैयार मस्त-मस्त गर्ल की बला की हसीन बेटी राशा थडानी, अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन के साथ करेंगी डेब्यू… (Raveena Tandon’s Daughter Rasha Thadani Is All Set For Bollywood Debut, Deets Inside)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि एक बार रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अजग देवगन ने उन्हें लव लेटर लिखे हैं. दरअसल, रवीना ने ऐसा बयान उस वक्त दिया था, जब दोनों के रिश्ते में कुछ तल्खी आने लगी थी. रवीना ने इंटरव्यू में कहा था कि वो अजय देवगन के लिखे लव लेटर्स को लोगों के सामने दिखा सकती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रवीना के इस बयान को सुनने के बाद अजय देवगन काफी भड़क गए थे और उन्होंने पब्लिकली एक्ट्रेस के लिए अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया था. एक इंटरव्यू में अजय ने उन्हें पैदाइशी झूठी बताते हुए कहा था कि एक्ट्रेस को एक अच्छे दिमागी डॉक्टर की ज़रूरत है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अजय देवगन ने रवीना पर आरोप लगाए थे कि वो झूठी हैं और वो उनके प्यार में कभी पड़े ही नहीं, जिसके चलते शायद वह इन सब झूठी बातों को फैला रही हैं. जब अजय से लव लेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रवीना को उन्होंने कोई लव लेटर नहीं लिखा है, अगर सच में ऐसा है तो एक्ट्रेस उसे प्रिंट में पब्लिश करवा दें, ताकि मैं भी देख सकूं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि रवीना टंडन और मनीषा कोइराला के साथ अगर दुनिया में कोई आखिरी काम भी हो तो वो नहीं करेंगे. इसके साथ ही एक्टर ने कहा था कि वो रवीना को मनोचिकित्सक के पास ले जाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्हें अपने दिमाग का इलाज कराने की ज़रूरत है. यह भी पढ़ें: एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर भी हैं बॉलीवुड के ये सितारे (Apart From Being An Actor, These Bollywood Stars Are Also Directors)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रवीना टंडन और अजय देवगन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'दिलवाले', 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट', 'एलओसी: कारगिल', 'एक ही रास्ता' और 'गैर' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Share this article

इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर छलका रवीना टंडन का दर्द, सलमान-आमिर खान को लेकर एक्ट्रेस ने किया यह सवाल (Raveena Tandon’s Pain Over Discrimination in The Industry, Actress Asked This Question About Salman-Aamir Khan)

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. रवीना टंडन को 90 के दशक की टॉप और कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है, जो आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. फिल्मों के अलावा रवीना ओटोटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज़ में भी अपना दम दर्शकों को दिखा चुकी हैं. हाल ही में रवीना टंडन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर अपना दर्द बयां किया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सलमान खान और आमिर खान को लेकर भी एक बड़ा सवाल किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना ने फिल्मों और ग्लैमर इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव को लेकर अपनी राय रखी. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि थिएटर की तुलना में वे ओटीटी प्लेटफॉर्म को कैसे देखती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि ओटीटी के ज़रिए हम दर्शकों के और भी ज्यादा करीब आ गए हैं और कोरोना काल में यह प्लेटफॉर्म हम सभी से ज्यादा जुड़ गया. हालांकि दर्शक थिएटर खुलने का इंतज़ार कर रहे थे, इसलिए थिएटर और ओटीटी दोनों ही मनोरजंन और दर्शकों से जुड़ने के लिए ज़रूरी है. यह भी पढ़ें: दीवानगी की हद! जब रवीना टंडन को अपनी पत्नी मानने लगा था एक फैन, एक्ट्रेस को भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल (When a Fan Started Considering Raveena Tandon as his Wife, Sent Dirty Pictures and Bottles of Blood to Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में मेल स्टार और फीमेल स्टार्स के बीच असमानता को लेकर जब सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा कि अगर आमिर खान और सलमान खान कोई फिल्म लेकर आते हैं तो उनके लिए कहा जाता है कि वो 2-3 सालों के ब्रेक के बाद फिल्म लेकर आ रहे हैं, जबकि माधुरी दीक्षित या कोई और एक्ट्रेस इतने ही समय के ब्रेक के बाद फिल्म लेकर आ रही हैं तो उनके साथ ‘90 के दशक की सुपरस्टार’ शब्द जोड़ दिया जाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रवीना टंडन इंडस्ट्री में भेदभाव पर अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 90 के दशक की कई अभिनेत्रियां आज भी काम कर रही हैं, बावजूद इसके उनका जिक्र 90 के दशक की एक्ट्रेस के तौर पर ही किया जाता है. मीडिया इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सलमान खान, आमिर खान या संजय दत्त जैसे एक्टर्स के लिए क्यों नहीं करता है, जबकि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लिए 90 के दशक का लेबल लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस असमानता को खत्म करने की ज़रूरत है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में रवीना ने ओटीटी को लेकर कहा कि इस प्लेटफॉर्म के लिए टैलेंट की ज़रूरत होती है और ओटीटी ने कई चीज़ों को ठीक भी कर दिया है, जैसे- हीरो को ऐसे दिखना चाहिए और हीरोइन को ऐसे... एक्ट्रेस ने ज़ोर देते हुए कहा कि जब कोई मेल स्टार लंबे समय के बाद फिल्मों में वापस आता है तो उसके लिए कमबैक या फिर 90 के दशक का लेबल नहीं लगाया जाता है, फिर इन शब्दों का इस्तेमाल एक्ट्रेसेस के लिए क्यों किया जाता है. इस भेदभाव को खत्म करना चाहिए. यह भी पढ़ें: वरुण धवन के अलावा फिल्मी दुनिया के ये मशहूर सितारे भी हो चुके हैं गंभीर बीमारी के शिकार (Apart from Varun Dhawan, These Famous Film Stars also Suffered from Serious Illness)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'केजीएफ 2' में देखा गया था, जिसमें एक्ट्रेस एक दमदार भूमिका में नज़र आई हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है. जल्द ही रवीना टंडन फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नज़र आएंगी, जिसमें संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

Share this article

दीवानगी की हद! जब रवीना टंडन को अपनी पत्नी मानने लगा था एक फैन, एक्ट्रेस को भेजीं अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल (When a Fan Started Considering Raveena Tandon as his Wife, Sent Dirty Pictures and Bottles of Blood to Actress)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक में मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता था. उनकी फिल्में देखने के लिए सिनेमा घरों में जहां फैन्स की भीड़ उमड़ती थी तो वहीं एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए भी फैन्स दीवानगी की हद तक गुज़र जाने को तैयार रहते थे. एक वक्त रवीना टंडन के लिए दीवानगी का आलम ऐसा था कि एक फैन उन्हें अपनी पत्नी मानने लगा था. हद तो तब हो गई जब उसने एक्ट्रेस के घर अश्लील तस्वीरें और खून की बोतल भेजी थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक अंग्रेज़ी न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत के दौरान रवीना टंडन ने बताया कि एक बार उनका एक फैन पागलपन की हद को पार कर गया था. एक्ट्रेस की मानें तो उनके सिरफिरे फैन ने उन्हें खून से भरी शीशियां भेजीं, खून से लिखे खत और अश्लील तस्वीरें भेजने लगा. उनके साथ घटी यह घटना किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा से लेकर विद्या बालन तक, फिल्मों में अपने किरदार के लिए जब इन एक्ट्रेसेस ने बढ़ाया अपना वज़न (From Sonakshi Sinha to Vidya Balan, When These Actresses Gain Weight For Their Roles in Films)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि गोवा से उनका एक ऐसा फैन था, जो यह मान चुका था कि उसने मुझसे शादी कर ली है और मैं उसकी पत्नी हूं. वो मुझे कुरियर से खून की बोतलें भेजता था, खून से खत लिखकर भेजता था और अश्लील तस्वीरें भी वो मेरे घर भेजा करता था. उसने पूरी तरह से मान लिया था कि मुझसे उसकी शादी हो गई है और मेरे बच्चे उसके ही बच्चे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि यह सच में शख्स का पागलपन था, जो वाकई काफी भयावह था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने दूसरे फैन से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा कि एक शख्स अचानक मेरे घर के गेट पर आ गया और घर के बाहर आकर बैठ गया. रवीना की मानें तो जब उनके पति अनिल थडानी कार से बाहर निकले, तब बाहर मौजूद शख्स ने उनकी कार पर एक बड़ा सा पत्थर फेंक दिया. उस शख्स ने अनिल पर हमला तक कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि इस घटना से वो इस कदर डर गई थीं कि उन्हें अपने पति की सुरक्षा के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. यह भी पढ़ें: इस एक्टर के लिए जब सरेआम लड़ पड़ी थीं करिश्मा कपूर और रवीना टंडन, नोंच लिए थे एक-दूसरे के बाल (When Karisma Kapoor and Raveena Tandon had Openly Fought for This Actor, They Pulled Each Other’s Hair)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साउथ की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में देखा गया था. यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'घुड़चढ़ी' में नज़र आएंगी, जिसमें उनके अपोज़िट संजय दत्त दिखाई देंगे.

Share this article

इस एक्टर के लिए जब सरेआम लड़ पड़ी थीं करिश्मा कपूर और रवीना टंडन, नोंच लिए थे एक-दूसरे के बाल (When Karisma Kapoor and Raveena Tandon had Openly Fought for This Actor, They Pulled Each Other’s Hair)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट की खबरें सामने आती रहती हैं. इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं, जबकि कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती हैं. वैसे दो अभिनेत्रियों के बीच किसी भी बात को लेकर लड़ाई हो सकती है, लेकिन आज हम आपको रवीना टंडन और करिश्मा कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जब एक ही एक्टर के प्यार में पागल होकर दोनों सरेआम आपस में लड़ पड़ी थीं और एक-दूसरे के बाल तक नोंच लिए थे. आइए जानते हैं आखिर किसके लिए दोनों अभिनेत्रियां आपस में भिड़ गई थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, जिस तरह से सलमान खान-शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर के बीच काफी समय से रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं, उसी तरह से करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच भी एक समय कोल्ड वॉर का दौर चला था. यहां तक कि दोनों एक-दूसरे से बात करना तो दूर, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं करती थीं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, इन एक्टरों को भी मिला था ऑफर (Salman Khan Was Not The First Choice Of The Makers To Host Bigg Boss, These Actors Also Got Offers)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो एक दौर ऐसा था जब रवीना टंडन और करिश्मा कपूर का दिल अजय देवगन के लिए धड़कने लगा था. दोनों अजय देवगन के प्यार में पागल हो गई थीं. कहा जाता है कि उसी दौरान दोनों फिल्म 'आतिश' की शूटिंग कर रही थीं जिसकी कोरियोग्राफर फराह खान थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फराह खान ने एक इंटरव्यू में दोनों की लड़ाई का खुलासा करते हुए बताया था कि जब करिश्मा और रवीना फिल्म का एक गाना कर रही थीं, तभी अचानक गाने के बीच में ही दोनों आपस में लड़ने लगीं. दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के बाल नोंचने लगीं और एक-दूसरे को मारने लगीं. फराह ने बताया था कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई और दोनों मारपीट पर उतर आईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो अजय देवगन को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों मारपीट पर उतर आईं. सेट पर दोनों की इस हरकत को देखकर फिल्म के क्रू मेंबर्स और स्टाफ के लोग हैरान हो गए थे. इस लड़ाई के बाद दोनों ने फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में साथ काम किया था, लेकिन सेट पर दोनों एक-दूसरे से न तो बात करती थीं और न ही एक-दूसरे को देखना पसंद करती थीं. यहां तक कि दोनों ने फिल्म का प्रमोशन भी साथ नहीं किया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में मशहूर होने से पहले ही इन सितारों ने कर ली थी शादी, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में (These Stars Got Married Before Becoming Famous in Bollywood, Know The List)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, रवीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अब भी फिल्मों में एक्टिव हैं और हाल ही में उन्हें 'केजीएफ 2' में देखा गया था, जबकि वो फिल्म 'घुड़चढ़ी' की शूटिंग कर रही हैं. वहीं करिश्मा की बात करें तो वो फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उन्हें कई खास मौकों पर अपनी गर्ल्स गैंग के साथ ज़रूर देखा जाता है.

Share this article

सगाई के बाद भी आखिर क्यों नहीं हो सकी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शादी, जानें क्या थी ब्रेकअप की वजह (Why Could not Akshay Kumar and Raveena Tandon Get Married even after Engagement, Know What was the Reason for Breakup)

हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर भी था, जब सिल्वर स्क्रीन पर मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन और खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी सुपरहिट थी. इस जोड़ी को दर्शक सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी काफी पसंद करते थे. 90 के दौर की इस जोड़ी की लव स्टोरी भी बॉलीवुड की गलियारों में काफी फेमस हुआ करती थी. खबरें तो ऐसी भी आई थीं कि दोनों ने गुपचुप सगाई कर ली है, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सगाई के बाद भी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शादी नहीं हो सकी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. आइए जानते हैं इसकी वजह…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्में तो दर्शकों को काफी पसंद आती ही थीं, लेकिन रियल लाइफ में भी दोनों एक-दूसरे को दिलों-जान से चाहने लगे थे. मीडिया में आई खबरों की मानें तो साल 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ चुकी थीं और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था. यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी के दौरान रवीना टंडन की बेटी राशा को देख फैंस हुए क्रेज़ी, किसी ने कहा- मां से भी ज़्यादा खूबसूरत है, तो कोई बोला- क्या ये तारा सुतारिया है? (Raveena Tandon Spotted With Her Beautiful Daughter Rasha Thadani While Visiting Shilpa Shetty’s Home For Ganpati Darshan, See Stunning Pictures)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस फिल्म के बाद अक्षय और रवीना को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा जाने लगा. इतना ही नहीं दोनों के अफेयर के किस्से भी इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरने लगे. ऐसा बताया जाता है कि अक्षय और रवीना की प्रेम कहानी करीब चार साल तक चली और दोनों ने चोरी-छिपे सगाई भी कर ली, लेकिन शादी के मुकाम तक पहुंचने से पहले ही दोनों के रिश्ते का दर्दनाक अंत हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यूं तो आज भी लोगों के मन में यह सवाल आता है कि सगाई करने के बाद आखिर अक्षय और रवीना ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे क्यों नहीं लिए? दरअसल, साल 1996 में आई फिल्म 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' के रिलीज़ तक द