- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
bollywood actress rekha
Home » bollywood actress rekha

करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ इंडिया का सबसे चर्चित चैट शो में गिना जाता है. इस शो के होस्ट करण यहां बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर हस्तियों को बुलाकर उनके कई राज खुलवाते हैं, साथ ही उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ऐसी बातें सामने लेकर आते हैं, जो आम तौर पर दर्शकों की जानकारी में नहीं होती है. ‘कॉफी विद करण’ के 7 सीजन आ चुके हैं जिसमें कई सितारे हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन करण जौहर के एक बुलावे पर आने वाले अनेकों सेलेब्स के अलावा बॉलीवुड की दो ऐसी शख्शियत हैं, जिन्हें करण ने न्यौता तो दिया है लेकिन उन्हें शो में आने के लिए राजी नहीं कर पाए.
करण जौहर बॉलीवुड इंडस्ट्री के उन फिल्म मेकर्स में से एक हैं, जिनके आस पास बॉलीवुड सेलेब्स का हुजूम लगा रहता है. उनके साथ फिल्म करने की ख्वाहिश कहीं न कहीं आज कई एक्टर्स अपनी बकेट लिस्ट में रखते हैं. साथ ही उन्हें इंप्रेस और खुश रखने के लिए करण के बुलावे पर उनकी पार्टीज हो या उनका शो ‘कॉफी विद करण’ उसमें अपनी उपस्थिति बिना किसी न नुकुर के दर्ज कराते हैं. लेकिन करण जौहर ने एक खुलासा किया है जिससे साफ है कि उनकी दाल हर जगह नहीं गल पाती. इंडस्ट्री के दो ऐसे सेलेब हैं जिनकी लाख मिन्नत करने के बावजूद वो उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के काउच पर नहीं बुला पाए.
दरअसल करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा को अपने शो पर लाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नाकाम रहे थे. करण ने बताया कि, ‘मैंने रेखा मैम के साथ एक बार बात की थी, अभी हाल ही में दो सीजन पहले. मेरी बहुत इच्छा थी कि वो शो पर आएं, लेकिन वो कन्विंस नहीं हुईं. मगर इसके बाद मुझे लगा कि उन्हें लेकर एक इतना अनूठा, इतना खूबसूरत रहस्य बना हुआ है, इसे हमेशा बने रहना चाहिए. तो मैंने इसके बाद फिर कोशिश भी नहीं की. इससे ये तो साफ हो चला की आने वाले समय में भी रेखा इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी वैसे अगर ऐसा होता तो?
इतना ही नहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा को बुलाने में भी करण के पसीने छूट चुके हैं. करण ने बताया कि वो डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा को भी शो पर नहीं बुला सकते. आदित्य का पब्लिक में नजर आना या किसी भी तरह का इंटरव्यू देना अपने आप में एक बहुत रेयर घटना है. और पिछले काफी समय से तो वो लगभग नहीं के बराबर पब्लिक में दिखे हैं. करण ने कहा, ‘क्या मैं कभी आदी (आदित्य चोपड़ा) को ‘कॉफी विद करण’ पर बुलाऊंगा? मतलब, मुझे लगता है कि मुझमें उनसे पूछने तक की भी हिम्मत नहीं है, है न.’
‘कॉफी विद करण’ की शुरुआत 2005 में स्टार वर्ल्ड पर हुई थी. शो का सातवां सीजन टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीम किया गया है. आपको बता दें इस शो को करण पिछले 17 साल से होस्ट कर रहे हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन रेखा अपनी फिटनेस और खूबसूरती से आज भी फैंस को क्रेजी बनाती रहती हैं. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी का ही कमाल रहता है कि भरी भीड़ में भी लोगों की निगाहें उनपर थम जाती है. 66 साल की उम्र में भी उन्होंने जिस तरह से खुद को मेंटेन करके रखा है, वो शायद ही कोई कर पाता है. कहते हैं कि रेखा अपनी फिटनेस के मामले में किसी तरह का कोई समझौता करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. उनका वर्क शेड्यूल चाहे कितना भी टाइट क्यों न हो, वो अपनी फिटने के मामले में कभी कमप्रोमाइज नहीं करती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एवरग्रीन रेखा के ब्यूटी और फिटनेस सिक्रेट को, जिसे आप भी अपने डेली रुटीन में आसानी से फॉलो कर सकती हैं.
66 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती हर किसी के लिए मिसाल है. कुछ समय पहले रेखा ने अपने फैंस के साथ ‘माइंड एंड टेंपल’ नाम का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. उनके फिटनेस मंत्र की बात करें तो वो काफी सिंपल है और उनका ब्यूटी सिक्रेट भी इतना सिंपल है कि हर कोई आसानी से उसे इस्तेमाल कर सकता है. दरअसल रेखा अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए किसी महंगे प्रोडक्ट का यूज करने की बजाय नेचुरल चीजों का यूज करती हैं, जो उन्हें हर तरह से ब्यूटिफुल बनाए रखता है, बिना किसी साइड इफेक्ट के.
रेखा अपने खान पान का भी काफी खास ध्यान रखती हैं. वो नॉनवेज बिल्कुल भी हीं खाती हैं. यानी वो शुद्ध शाकाहारी हैं. वो मेंटली और फीजिकली फिट रहने के लिए योगा और मेडिटेश का सहारा लेती हैं. इसके अलावा वॉक करना भी उन्हें काफी पसंद है. वो अपनी स्किन और बॉडी को हाइड्रेट बनाए रखने के लिए नारियल पानी और ताजा फलों के जूस को अपने डाइट में जरूर शामिल करती हैं. वो चावल खाना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं, लेकिन रोटी जरूर खाती हैं. वो अपना डिनर रात को 8 बजे से पहले कर लेती हैं, जो स्वस्थ और फिट बनाए रखने में उनकी काफी मदद करता है.
रेखा अपने स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए टोनिंग, क्लींजर और मॉइस्चिाइज़िंग का इस्तेमाल जरूर करती हैं. इस बात का भी काफी खास ध्यान वो रखती हैं, कि बिना मेकअप हटाए सोना नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो स्पा और अरोमाथैरेपी के जरिये अपने स्किन को अक्सर पैंपर करने का काम जरूर करती हैं. इसके अलावा वो अपने खूबसूरत बालों के लिए अंडा, दही और शहद का पैक बनाकर जरूर लगाती हैं.
गौरतलब है कि तीन फिल्मफेयर पुरस्कार ने सम्मानित हो चुकीं रेखा ने 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने का काम किया है. वो आज भी अपनी खूबसूरती और फिटनेस से फैंस को दीवाना बनाती हैं. अगर आप भी एवरग्रीन रेखा की तरह खुद को फिट और खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं, तो उनके फिटनेस और ब्यूटी मंत्रा को जरूर फॉलो करें.

जैसा कि सब जानते हैं कि इस वीकेंड पर इंडियन आइडल में खूबसूरत और एवरग्रीन रेखा अपने जलवे बिखेरेंगी और वो गेस्ट बनकर आ रही हैं. रेखा को इमप्रेस करने के लिए सभी कंटेस्टेंट दिल लगाकर बेहतरीन सुर लगा रहे हैं और ये एपिसोड शूट भी हो चुका है. यूं तो सभी ने अच्छा गाकर रेखा का दिल जीत लिया लेकिन जिस एक आवाज़ और गाने ने रेखा के दिल को छुआ वो है सवाई भाट. जी हां इस शो के सबसे अलग और कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट सवाई ने गया लंबी जुदाई, उनकी गायकी तीनों जज को भी काफ़ी पसंद आई और उन्हें काफ़ी वाहवाही भी मिली लेकिन रेखा से उन्हें मिला ख़ास प्यार उन्हें इतना इमोशनल कर गया कि वो रोने लगे.
रेखा ने खुद स्टेज पर आकर उनके आंसू पौंछे. दरअसल रेखा खुद उस गाने को सुनने के बाद हो गई थीं बेहद इमोशनल. रेखा ने कहा- आपके गाने को सुनने के बाद मैं भावुक हो गई हूं और हम सब जानते हैं कि आप सुरीली और अनोखी आवाज़ वाले सिंगर हैं. अपनी आवाज़ और सिंगिंग से किसी के भी दिल को छू लेने की ताक़त प्योर सिंगिंग में ही होती है और आपमें, आपकी आवाज़ और सिंगिंग में वो ताक़त है.
रेखा ने सवाई को पहले ही कहा था कि हमको पता है कि आपको पनीर की सब्ज़ी बहुत पसंद है और मैं आपके लिए घर से पनीर की सब्ज़ी बनाकर लाई हूं. रेखा ने इमोशनल ही चुके सवाई के ना सिर्फ़ आंसू पूछे बल्कि अपने हाथों से उन्हें पनीर की सब्ज़ी खिलाई भी. ये मोमेंट काफ़ी इमोशनल था क्योंकि सेट पर सभी की आंखें नम थीं.

सोनी टीवी के मशहूर और हिट सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के सूरों का जादू दर्शकों को देखने को तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही शो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी शो में चार चांद लगा रही है. पिछले हफ्ते शो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर पहुंची और पूरा शो दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की फिल्मों के हिट गानों के नाम रहा. अब इस हफ्ते हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर नज़र आएंगी. शो के सेट से कुछ मज़ेदार तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रेखा मशहूर म्यूज़िक कंपोजर विशाल ददलानी के सिर पर तबला बजाती दिख रही हैं.
खुद विशाल ददलानी ने इस लम्हे की खूबसूरत तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विशाल ददलानी ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘लेजेंडरी रेखा जी ने चुपके से मुझ पर हमला किया और मेरे सिर पर तबला बजाना शुरू कर दिया. अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ डांस करना चाहूंगा.’ विशाल ने आगे लिखा कि वो मुझे विशु जी कहकर बुलाती हैं. उनकी आवाज़ में प्यार है. यह भी पढ़ें: ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर डर का माहौल;18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव (18 Crew Members of Dance Deewane 3 Test Positive)
इन तस्वीरों में विशाल ददलानी और रेखा ‘इंडियन आइडयल 12’ के सेट पर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में रेखा विशाल ददलानी के सिर पर तबला बजाती हुई भी नज़र आ रही हैं. इस अपकमिंग एपिसोड का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन सेट से सामने आई रेखा और विशाल ददलानी की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि पिछले हफ्ते नीतू कपूर ‘इंडियन आइडल 12’ के ऋषि कपूर स्पेशल एपिसोड में पहुंची थीं. शो से उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें नीतू कपूर दिवंगत अभिनेता व अपने पति ऋषि कपूर से जुड़े दिलचस्प किस्से बयां कर रही थीं. एक्ट्रेस ‘एक मैं और एक तू’ गाने की शूटिंग के समय को याद करके इमोशनल हो गई थीं और शो के दौरान अपने व ऋषि कपूर के हिट गानों को सुनकर उनकी आंखें भर आई थीं.
पिछले हफ्ते ही शो के कंटेस्टेंट्स में डोंबिवली के नचिकेत लेले एलिमिनेट हो गए थे, क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले थे. नचिकेत के साथ मोहम्मद दानिश और सवाई भाट भी बॉटम थ्री में थे, लेकिन उनमें सबसे कम वोट नचिकेत को ही मिले थे. नचिकेत के एलिमिनेट होने के बाद फैन्स जहां उन्हें वापस लेने की मांग करते दिखे तो वहीं कई लोगों ने उनके एलिमिनेशन को ही गलत बताया है. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Nikki Tamboli asks Rubina Dilaik and Abhinav Shukla about Family Planning, Know What Actress Reply)
गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल 12’ में जज के तौर पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी नज़र आ रहे हैं, जबकि इस शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. अब शो में एवरग्रीन रेखा के आने से शो में कितना धमाल होता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. रेखा की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेकरार रहते हैं. ‘गुम है किसी के प्यारे में’ (Ghum Hain Kisi Ke Pyar Mein) सीरियल के प्रोमो वीडियो में रेखा का दिलकश अंदाज़ लाजवाब है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. ‘गुम है किसी के प्यारे में’ का प्रोमो वीडियो देखकर सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या रेखा अब टीवी डेब्यू करने जा रही हैं?
क्या अब टीवी पर नज़र आएंगी रेखा?
बॉलीवुड फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा अब टीवी पर नज़र आएंगी. जी हां, अब आप रेखा को सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ देख सकेंगे. इस शो का प्रोमो जारी हो चुका है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रोमो की शुरुआत में रेखा अपना पॉपुलर गाना- ‘गुम है किसी के प्यार में दिल सुबह-शाम’ गुनगुनाते नजर आ रही हैं. इसके बाद रेखा कहती हैं- ‘आप लोग सोच रहे होंगे न कि मैं ये गाना स्टार प्लस पर क्यों गुनगुना रही हूं.” फिर रेखा कहती हैं, दरअसल, ये गीत मेरे दिल के बहुत करीब है, इसमें कही एक कसक छुपी हुई है, जहां प्यार का इज़हार तो है, लेकिन उसका नाम लेने की इजाज़त नहीं है. जब दिल किसी के प्यार में गम रहे, तो मोहब्बत इबादत बन जाती है. इस गीत ने विराट की प्रेम कहानी को जन्म दिया है, जहां फ़र्ज़ की राह पर चलते-चलते उसने अपने प्यार की कुर्बानी दे दी. विराट आज भी तड़प रहा है इंतज़ार में. आखिर उसका दिल गुम है किसी के प्यार में.”
View this post on InstagramA post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
(वीडियो क्रेडिट- विरल भयानी इंस्टाग्राम)
रेखा के इस प्रोमो वीडियो को देखकर उनके फैन्स काफी उत्साहित हैं. ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के प्रोमो वीडियो में रेखा हमेशा की तरह गॉर्जियस नज़र आ रही हैं. वीडियो में रेखा की कांजीवरम साड़ी, हैवी ज्वेलरी और खूबसूरत मेकअप लाजवाब लग रहा है. बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि रेखा शो में किस तरह का रोल प्ले करेंगी. स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक पुलिस अफसर की प्रेम कहानी पर आधारित है. प्रोमो वीडियो को देखकर यह अंदाजाय लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी लव ट्राइएंगल पर आधारित है. इस सीरियल में नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

कुछ बॉलीवुड स्टार अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाते या यूं कहें कि कुछ बॉलीवुड स्टार अपना सरनेम छुपाते हैं. रणवीर सिंह, गोविंदा, काजोल, तब्बू, रेखा… ये टेलीब्रिटीज अपने नाम के आगे अपना सरनेम क्यों नहीं लगाते हैं? आखिर क्या है इसकी वजह?
1) रणवीर सिंह
क्या आप रणवीर सिंह का पूरा नाम जानते हैं? रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भावनानी है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपने इस सरनेम को हटा दिया. बॉलीवुड में इतना लंबा नाम उन्हें सही नहीं लग रहा था, इसलिए रणवीर सिंह ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया.
2) काजोल
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस और अजय देवगन की वाइफ काजोल अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. काजोल का पूरा नाम ‘काजोल मुखर्जी’ है, लेकिन वो अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. बता दें कि काजोल एक्ट्रेस तनूजा और फिल्म निर्देशन सोमू मुखर्जी की बेटी हैं, पैरेंट्स के अलग हो जाने के कारण काजोल अपना सरनेम यूज़ नहीं करती हैं. काजोल अपनी मां के साथ रही हैं इसलिए सब उन्हें तनूजा की बेटी के रूप में जानते हैं, उनके नाम के साथ उनके पिता का ज़िक्र कम ही होता है.
3) रेखा
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा भी अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाती हैं. रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए शायद ये नाम बहुत बड़ा और याद न रहने वाला था, इसलिए रेखा ने अपने नाम से भानु और सरनेम गणेशन दोनों ही हटा दिए और बन गईं बॉलीवुड की रेखा.
यह भी पढ़ें: संजय दत्त की प्रेम कहानियां: विवादों में रहते हुए भी संजू बाबा ने की 3 शादियां और कई अफेयर (Sanjay Dutt And His Love Affairs: Sanjay Dutt Dated These 8 Bollywood Actresses)
4) गोविंदा
बॉलीवुड के राजा बाबू गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने अपने नाम से सरनेम किसी वजह से नहीं हटाया, गोविंदा नाम स्वीट और सिंपल लगता है, इसलिए उन्होंने अपने नाम के आगे से सरनेम हटा दिया.
5) असिन
बॉलीवुड की क्यूट अभिनेत्री असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है. ये सरनेम लोगों को बोलने में दिक्कत होती थी, कई लोग इसका सही उच्चारण नहीं कर पाते थे, इसलिए असिन ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया और अपना नाम सिर्फ असिन लिखने लगीं.
6) तब्बू
बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. तब्बू ने अपना सरनेम किसी खास वजह से नहीं हटाया, बस अपने नाम को छोटा और स्वीट बनाने के लिए वो अपना नाम सिर्फ तब्बू लिखती हैं और उनके फैन्स भी उन्हें इसी नाम से जानते हैं.
7) तमन्ना
बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना का पूरा नाम तमन्ना भाटिया है. तमन्ना ने न्यूमरोलॉजी के कारण अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया. न्यूमरोलॉजी के अनुसार, उनका नाम उनके लिए लकी है इसलिए वो सिर्फ अपना नाम लिखती हैं और ऐसा करने से उन्हें सफलता भी मिली है.
8) जितेंद्र
बॉलीवुड के जम्पिंग जैक यानी जितेंद्र का पूरा नाम रवि कपूर है. अपने फिल्मी नाम के साथ ही उन्होंने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम भी हटा दिया.
9) श्रीदेवी
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस श्रीदेवी का पूरा नाम श्रीअम्मा यांगर अयप्पन है. ये नाम बहुत मुश्किल और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अजीब भी था, इसलिए उन्होंने अपना श्रीदेवी लिखना शुरू कर दिया और इस नाम से उन्हें बहुत सफलता भी मिली.
10) शान
बॉलीवुड के मशहूर गायक शान का पूरा नाम शान्तनु मुखर्जी है. शान ने अपने नाम को शॉर्ट एंड स्वीट बनाने के लिए अपना नाम छोटा किया और अपने नाम के आगे से अपना सरनेम भी हटा दिया.
11) हेलन
बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर और खूबसूरत एक्ट्रेस हेलन का पूरा नाम हेलन एन्न रिचर्डसन है. ये नाम बोलने में लोगों को दिक्कत होती थी इसलिए हेलन ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया.
12) धर्मेंद्र
धरम पा जी यानि धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के बाद धरम जी ने अपने नाम के आगे से अपना सरनेम हटा दिया. हालांकि उनके बेटे-बेटियां अपने नाम के आगे अपना सरनेम लगाते हैं.

अभिनेत्री रेखा के मुंबई स्थित बंगले ‘सी स्प्रिंग्स’ को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है. इसकी वजह ये है कि रेखा के बंगले का एक सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. अभिनेत्री रेखा के बंगले की सुरक्षा में हमेशा दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं. इनमें से एक सुरक्षाकर्मी कुछ दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित हो गया है. इसी कारण बीएमसी द्वारा अभिनेत्री रेखा का बंगला सील कर दिया गया है. फिलहाल रेखा के बंगले के सुरक्षाकर्मी का इलाज बांद्रा के बीकेसी स्थित कोविड फैसिलिटी में चल रहा है. हालांकि रेखा या उनके प्रवक्ता ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. एक नोटिस डालने के बाद बीएमसी ने पूरे क्षेत्र को भी साफ कर दिया है.
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के घर पर भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले
कोरोनावायरस से पूरी दुनिया लड़ रही है और बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटीज़ भी कोविड-19 का सामना कर चुके हैं. इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के घर पर भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव के मामले:
- म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान का इस संक्रमण से निधन हो गया है.
- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं. मोहिना कुमारी ही नहीं उनके फैमिली के चार और सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए हैं, जिनमें मोहिना के अलावा उनके ससुर और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मोहिना के पति सुयश, जेठानी आराध्या और उनके पांच साल के बेटे श्रेयांश शामिल हैं.
- रॉक ऑन, वो लम्हे, एयर लिफ्ट फिल्मों के एक्टर पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हुए थे.
- चेन्नई एक्सप्रेस और रा वन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करनेवाले प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी शज़ा मोरानी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं.
- बोनी कपूर के घर काम करने वाला भी Covid-19 पॉजिटिव पाया गया था.
- अभिनेता आमिर खान ने भी खुलासा किया था कि उनके सात घरेलू स्टाफ सदस्यों ने कोरोनावायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था.
- अभिनेता कुणाल कोहली की चाची और वरुण धवन की चाची का भी वायरस के कारण निधन हो गया.