- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bollywood Actress Sara Ali Khan
Home » Bollywood Actress Sara Ali ...

सैफ अली खान और अमृता सिंह का लाड़ली सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी, जिसमें उनके अपोज़िट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे. फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने न सिर्फ पसंद किया था, बल्कि उन पर अपना प्यार भी लुटाया था. कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था. सुशांत के साथ उस किस को सारा आज भी याद करती हैं और उस सीन को लेकर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में काफी दिलचस्प बात बताई थी. आइए जानते हैं.
सारा इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें बोल्ड सीन करने या बिकिनी पहनने से कोई परहेज़ नहीं है, लेकिन यह स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से होना चाहिए. फिल्म ‘केदारनाथ’से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के बीच एक रोमांटिक किसिंग सीन फिल्माया गया था, जिसे याद कर एक्ट्रेस आज भी इमोशनल हो जाती हैं. यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन माथे पर तिलक लगाकर महादेव के मंदिर पूजा करने पहुंची सारा अली खान हुईं बुरी तरह से ट्रोल, किसी ने सुनाई खूब खरीखोटी तो किसी ने किया एक्ट्रेस का बचाव (Sara Ali Khan Trolled For Worshipping Lord Shiva On Mahashivratri)
एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि सुशांत सिंह के साथ किया गया वह किसिंग सीन काफी आसान था. इसकी वजह बताते हुए सारा ने कहा था कि जब आंखें बंद हो और आप किसी को किस कर रहे हैं तो यह इंटेस लव को दिखाने का सबसे आसान तरीका है. आपको बता दें कि इसी फिल्म के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की डेटिंग की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन दोनों ने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.
बताया जाता है कि फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के दौरान सारा और सुशांत एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताया करते थे, उन्हें जब भी शूटिंग से मौका मिलता वो घूमने के लिए निकल जाते थे. इसके साथ ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. यहां तक कि सेट के लोगों को भी लगने लगा था कि दोनों के बीच कुछ न कुछ चल रहा है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान तो सारा अली खान ने खुलेआम सुशांत सिंह राजपूत की तारीफ की थी. वो हर इंटरव्यू में कहने लगी थीं कि उन्हें सुशांत से काफी कुछ सीखने को मिला है. फिल्म में सुशांत और सारा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था और उनकी केमेस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के खत्म होने के बाद सारा और सुशांत थाईलैंड घूमने गए थे. इसके अलावा सारा अक्सर सुशांत के फार्म हाउस पर जाती थीं. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता लोखंडे के हसबैंड को सुनने पड़े लोगों के ताने, सहनी पड़ी नफरत, अब जाकर विक्की जैन ने तोड़ी अपनी चुप्पी (Ankita Lokhande’s Husband Vicky Jain Opens Up About The Hate He Got After Sushant Singh Rajput’s Demise)
गौरतलब है कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी और उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में मिला था. सारा आज भी सुशांत को काफी मिस करती हैं. हाल ही में सुशांत के बर्थडे पर सारा ने केक काटकर एक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. फिलहाल सारा अली खान का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा है और दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट भी किया जा चुका है.

आम लोगों से लेकर खास लोगों तक में न्यू सेलिब्रेशन को लेकर अलग ही जोश देखने को मिलता है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी नए साल का स्वागत करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और वो इसे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं किस बॉलीवुड एक्टर ने किस जगह को चुना है नए साल के जश्न के लिए.
करीना कपूर खान – करीना कपूर खान और सैफ अली खान अपने दोनों बच्चों के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए स्विटजरलैंड गए हुए हैं. इस स्टार कपल ने क्रिसमस पार्टी भी इंडिया से बाहर ही सेलिब्रेट किया था.
कार्तिक आर्यन – बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए फ्रांस को चुना है. इस बार वो फ्रांस में ही नए साल का जश्न मनाएंगे.
रितिक रौशन – बॉलीवुड के हैंडसम हंक सुपरस्टार रितिक रौशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने दोनों बच्चों के साथ फ्रांस गए हुए हैं. वो भी फ्रांस में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे.
मौनी रॉय – अपने पति सूरज नांबियार के साथ मौनी रॉय दुबई गई हुई हैं. मौनी ने दुबई में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का प्लान किया है. कुछ दिनों पहले मौनी ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
सारा अली खान – सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली सारा अली खान ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लंदन को चुना है. इस बार लंदन में ही सारा अपने दोस्तों के साथ न्यू ईयर के मौके पर धमाल मचाने वाली हैं.
कटरीना कैफ – बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कटरीना कैफ और विकी कौशल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान को चुना है. ऐसा लगता है मानो राज्स्थान इस कपल के दिल के काफी करीब है. तभी तो दोनों ने शादी भी राजस्थान से ही की थी.
दीपिका पादुकोण – दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने न्यू ईयर को खास बनाने के लिए महाराष्ट्र के अलिबाग को चुना है. आउट ऑफ इंडिया तो ये लोग जाते ही रहते हैं, लेकिन इस बार नए साल का जश्न इंडिया में रहकर ही मनाने का प्लान दीपवीर ने किया है.

फिल्म पठान का सॉन्ग बेशरम रंग जब से रिलीज हुआ है, हर ओर हमगामा बरपने लगा है. किसी को गाने से म्यूजिक से एतराज है, तो किसी को दीपिका के हॉट अवतार से परेशानी है. तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे दीपिका के भगवा रंग के बिकिन ने परेशान किया है. ऐसे लोगों का कहना है कि भगवा रंग के बिकिनी को पहनकर एक्ट्रेस ने उसका अपमान किया है, क्योंकि ये रंग सनातन धर्म का प्रतीक है. ऐसे में इस रंग के बिकिनी को पहनकर दीपिका ने सनातन धर्म का अपमान किया है.
बात यहीं खत्म नहीं होती है, बल्कि लोग अब फिल्म को बैन करने की भी मांग कर रहे हैं. इसका विरोध करने वालों में बजरंग दल, विश्व हिंदू धर्म और करणी सेना के लोग भी शामिल हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने भगवा रंग का बिकिनी पहना हो. दीपिका से पहले भी कई अभिनेत्रिया इस रंग के बिकिनी में अपनी हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन पहले कभी इस तरह का बवाल नहीं मचा. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि दीपिका के साथ ही ऐसे क्यों हो रहा है? खथार आइए जानते हैं भगवा रंग के बिकिनी पहनने वाली कुछ अभिनेत्रियों के बारे में.
दिशा पाटनी – बॉलीवुड की सबसे फिट खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार दिशा पाटनी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वरें पोस्ट होते हीं कमेंट और लाइक्स की भरमार आ जाती है. कुछ समय पहले की ही बात है जब दिशा ने समंदर किनारे की अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने भगवा रंग की ही बिकिनी पहन रखी है. लेकिन हैरानी की बात है कि तभी किसी ने भी इसपर सवाल नहीं उठाया, बल्कि जमकर एक्ट्रेस की तारीफ हुई.
सारा अली खान – पटौदी खानदान की लाडली सारा अली खान ने भी काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को कभी इग्नोर नहीं किया जाता, बल्कि उनके चाहने वाले उन्हें जमकर प्यार देते हैं. कुछ समय पहले सारा ने भी भगवा कलर की बिकिनी में किलर पोज के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.
वाणी कपूर – फिल्म वॉर के लिए वाणी कपूर ने बिकिनी सीन दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है. अपनी इस तस्वीर को वाणी ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया था. वाणी की इस तस्वीर को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.
भूमि पेडनेकर – बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी भगवा रंग के बिकिनी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं, लेकिन किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी.
अनुष्का शर्मा – एक वेकेशन के दौरान अनुष्का शर्मा ने भगवा रंग के बिकिनी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई थी. लोगों ने एक्ट्रेस की इस तस्वीर को बहुत पसंद किया था.

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान कभी अपने अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में रहते थे. लेकिन उनका ये अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला, जबकि उन दिनों हालात ऐसे थे कि दोनों के प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर बातें होती थीं. ये उन दिनों की बात है जब दोनों ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने अफेयर को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया था, लेकिन आए दिन दोनों साथ में स्पॉट किए जाते थे और ये खबर पक्की थी कि दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन यहां सोचने वाली बात ये है कि आखिर इनके बीच ब्रेकअप हुआ किस वजह से था? तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
सारा अलि खान और कार्तिक आर्यन ने इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल 2 ‘में साथ काम किया था. कहा जाता है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. इसके बाद ही खबरों का बाजार इस बात को लेकर गर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने कभी अपने ब्रेकअप के बारे में भी कुछ नहीं बोला और ना ही इनके ब्रेकअप की वजह के बारे में कुछ जानकारी मिल पाई. हालांकि ‘कॉफी विद करण’ के एक एपिसोड में सारा अली खान आई थीं तो करण जौहर ने कहा था कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं.
इस वजह से हुआ कार्तिक-सारा का ब्रेकअप! – मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का अफेयर ज्यादा दिनों तक नहीं चला था. कुछ रिपोर्ट्स में इस बता का दावा किया गया कि चुकी सारा ने अपने करियर की शुरुआत ही की थी, तो ऐसे में उनकी मां अमृता सिंह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी किसे के साथ प्यार के चक्कर में पड़े. वो सारा और कार्तिक के रिलेशन से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं. कहा जाता है कि अपनी मां के कहने पर ही सारा ने कार्तिक से ब्रेकअप कर लिया, ताकि वो पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर सके.
इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि कार्तिक और सारा दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे, जिसके लिए दोनों ने मिलकर ब्रेकअप करने का फैसला लिया और एक-दूसरे से दूरी बना ली. क्योंकि फिल्म ‘लव आज कल 2’ के दौरान दोनों के अफेयर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा होने लगी थी. दोनों की पर्सनल लाइफ ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उन दिनों दोनों का ही करियर ग्रोइंग स्टेज पर था. ऐसे में दोनों ने ब्रेकअप करने में ही अपनी भलाई समझी.
जहां तक कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात है तो हाल ही में वो फिल्म ‘फ्रेडी’ में नजर आए हैं. अब आने वाले दिनों में वो ‘आशिकी 2’, ‘कैप्टन इंडिया’, ‘सत्य प्रेम की कथा’ और ‘हेरा फेरी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात है तो वो फिल्म ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल होंगे. इसके अलावा वो इन दिनों ‘गैसलाइट’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं.

सारा अली खान को एक बार फिर से दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद सता रही है. एक्ट्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ से अनदेखे पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. बता दें कि फिल्म ‘केदारनाथ’ को रिलीज हुए 4 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर सारा ने फिल्म से जुड़े किस्सों को याद करते हुए कुछ लिखा है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे. आज भले ही सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में निभाए उनके किरदार और उनकी खमाल अदाकारी को लोग कभी नहीं भूल पाएंगे. आइए जानते हैं कि सुषांत को याद करते हुए सारा अली खान ने क्या कुछ लिखा है.
फिल्म ‘केदारनाथ’ की चौथी एनिवर्सरी पर सारा अली खान ने लिखा है कि, “चार साल पहले आज के ही दिन मेरा सपना पूरा हुआ था. आज भी ये एक सपने की तरह महसूस होता है और यही एहसास बना रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस जाना चाहती हूं. वापस से इसका एक सीन दोहराना चाहती हूं. वो एक एक पल बेहद खास था. मैंने सुषांत से काफी कुछ सीखा. सुशांत ने किताबों, गानों, फिल्मों, एक्टिंग, स्टार्स और आसमान से लेकर बहुत कुछ सिखाया. मैंने उस हर मैगी और कुरकुरे को एन्जॉय किया. हम 4 बजे उठकर फिल्म की तैयारी करते थे. इन लाइफटाइम यादों के लिए शुक्रिया. जय भोलेनाथ.”
सुषांत को बताया चांद और तारों की तरह – यही नहीं सारा ने ये भी लिखा कि, “जैसे आज रात पूरा चांद चमकता है ठीक वैसे ही सुशांत भी टिमटिमा रहे हैं. वो चमकता सितारा हैं जो हमेशा हमेशा ऐसे ही बने रहेंगे. केदारनाथ से एंड्रोमेडा (आकाशगंगा) तक.” सारा के इस पोस्ट ने सुषांत सिंह के फैंस को फिर से इमोशनल कर दिया है. गौरतलब है कि साल 2020 में 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी. उनका मृत शरीर उनके फ्लैट में पाया गया था. आज भी इस मामले की जांच चल रही है.
जहां तक फिल्म ‘केदारनाथ’ की बात है तो ये फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म थी. तो वहीं सुशांत सिंह पहले से ही इंडस्ट्री में अपना नाम कमा चुके थे. इस फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर थे. इस पूरे फिल्म को बनाने में करीब 35 करोड़ रुपए की लागत लगी थी.

करण जौहर का फेमस चैट ‘शो कॉफी विद करण 7’ लोगों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में है. वजह है इंडस्ट्री के टॉप सेलिब्रिटीज के इंटरेस्टिंग इंटरव्यूज. अपने इस शो में करण एक साथ दो-तीन स्टार्स को इनवाइट करते हैं. ऐसे में कई बार उनपर स्टार्स के बीच में भेदभाव करने का आरोप लग जाता है. ऐसा ही कुछ तब हुआ जब सारा अली खान और जान्हवी कपूर करण के शो में गेस्ट बनकर आईं.
‘कॉफी विद करण 7’ के दूसरे एपिसोड में जान्हवी कपूर और सारा अली खान मेहमान बनकर आई थीं. इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की और कई सारे राज से पर्दा उठाया. लेकिन इस एपिसोड को देखने के बाद कुछ फैंस को ऐसा महसूस हुआ कि करण ने जान्हवी और सारा के बीद भेदभाव किया है. करण ने सारा के मुकाबले जान्हवी का काफी ज्यादा सपोर्ट किया, जबकि सारा को कई बार नीचा दिखाने की कोशिश की. ऐसे में करण जौहर को लोगों की काफी नाराजगी झेलनी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन अब करण ने ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉन्च पर इस बात को लेकर अपनी सफाई दी है. उनका कहना है कि वो जान्हवी के लिए बुरा महसूस कर रहे थे.
करण जौहर ने अपनी सफाई में कहा, “ये बिल्कुल भी सच नहीं है. जान्हवी दोनों राउंड हार गई थी और मैं उसके लिए बुरा फील कर रहा था. वो रैपिड फायर राऊंड में हारी और फिर गेम राऊंड में भी. मैं बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था. उस प्रोसेस में मुझे लगता है कि लोगों ने गलत समझ लिया. मैं दोनों से ही बहुत प्यार करता हूं. वो सिर्फ बहुत अच्छी आर्टिस्ट ही नहीं हैं, बल्कि मैं उन्हें तब से जानता हूं, जब वो मुश्किल से 3 साल की थीं. इसलिए भेदभाव का सवाल ही नहीं उठता है. उनके साथ नहीं, कभी नहीं.” आप भी देखें करण का वो वीडियो –
वहीं करण ने ‘कॉफी विद करण 7’ में जान्हवी के लिए कहा कि वो प्रिंसेस की तरह पली-बढ़ी हैं. तो वहीं सारा अली खान के लिए करण का कहना था कि उनके पैरेंट्स का डिवॉर्स हो जाने की वजह से उनके घर का माहौल अलग रहा होगा और सारा को अपने पिता से वैसा प्यार नहीं मिल पाया होगा जैसा कि जान्हवी को मिला. यही नहीं, जब करण को इस बात की जानकारी हुई कि सारा ने 6 हजार रुपए बचाने के लिए केदारनाथ में सस्ता होटल बिक किया, तो भी उन्होंने उनका मजाक उड़ाया. इसी दौरान जब सारा गेम राउंड जीत गईं तो सारा को बधाई न देकर जन्हवी को पहले गले लगाया और बोला कि उन्हें ढेर सारी फिल्में मिलेंगी.
अब ऐसे में बात यूजर्स के बर्दाश्त के बाहर हो गई और उन्होंने करण जौहर को जमकर खड़ी खोटी सुनाने की शुरुआत कर दी. उनपर पक्षपात का आरोप लगाते हुए खूब ट्रोल किया. यहां तक कि लोगों ने ये भी कहा कि उनके शो में जब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह आए थे तो उन्होंने रणवीर सिंह से ज्यादा आलिया भट्ट पर ध्यान दिया था. इस बात को लेकर भी लोगों ने करण की क्लास लगाई. वैसे आपका इन सब बातों पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

सारा अली खान बॉलिवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. जहां अब तक सारा (Sara Ali Khan) को सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी के नाम से जाना जाता था, वहीं फिल्मों में अपने बखूबी काम से सारा ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमा लिया है और वो अब अपने नाम से जानी जाती हैं. सारा के माता पिता का यूं तो काफी पहले तलाक हो चुका है, जिसके बाद से उनका पालन पोषण उनकी मां ने किया है. लेकिन सारा अपने माता और पिता दोनों के काफी करीब हैं. एक इंटरव्यू में अपने माता पिता से जुड़ी याद को साझा किया, जो इससे पहले उनके फैंस नहीं जानते होंगे.
एक ही प्ले को देखा कई बार – सारा अली खान ना सिर्फ अपने काम, बल्कि फैशन, स्टाइल और आए दिन मनाए जाने वाले वेकेशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. ऐसा नहीं है कि ये शौक उन्हें अभी लगा है, बल्कि वो अपने बचपन से ही खूब ट्रिप करती थीं लेकिन आपको हैरानी होगी कि उनकी छुट्टियों पर कुछ ऐसा होता था जिससे सारा को लगता है कि लोग उन्हें पागल समझते होंगे. सारा ने बताया कि वो सैफ अली खान और मां अमृता के साथ काफी अच्छा वक्त बिताती थीं. बकौल सारा ”हर बार ही गर्मियों में, मैं पैरेंट्स के साथ ‘द ब्रॉडवे’ और ‘द लॉयन किंग’ के ‘द लंदन थिएटर’ वर्जन को देखने जाती थी. कुछ लोगों को लगेगा कि कितनी पागल है कि ये एक ही प्ले को बार-बार देखने जाती थी. लेकिन मैं इसे देखने अगले हफ्ते भी जा सकती हूं.”
पिता के शौक को बनाया अपना शौक – साथ ही सारा ने कहा कि ‘फिर जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई तो मुझे महसूस हुआ कि अब्बा को इतिहास में दिलचस्पी है. हम साथ में रोम और फ्लोरेंस गए और वहां के शहर में मौजूद हर म्यूजियम में गए. हम दोनों ही बहुत उत्सुक हो जाते हैं. रोम में रहते हुए हम दोनों ने कोई म्यूजियम नहीं छोड़ा था. हम ढूंढ-ढूंढ कर हर म्यूजियम देखकर आए थे, क्योंकि हम दोनों ही इतिहास के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.’
शादी के 13 साल बाद हो गए थे सारा के माता-पिता अलग – आपको बता दें सैफ अली खान ने साल 1991 में अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी हैं और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, लेकिन साल 2004 में दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला कर लिया था. जिसके बाद सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं.
सारा अली खान की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी शानदार है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर इनके 40.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सारा अली खान अपने देसी और बोल्ड हर अंदाज से प्रशंसकों को दीवाना बना देती हैं. सारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. हालांकि कई बार उन्हें अपने बोल्ड लुक और मंदिर जाने पर खूब ट्रोल किया जाता है, जिस पर सारा ने कहा है कि ‘वो एक ही इंसान हैं, जो मंदिर भी जाती हैं और बिकिनी भी पहनती हैं.’ सारा के इस जवाब से तय है कि वो ट्रोलिंग से नहीं डरतीं बल्कि जो उन्हें पसंद है वो सिर्फ वही करती हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) वैसे तो हर मामले में सबकी चहेती हैं, लेकिन इन दिनों सारा अपने नए स्टाइल की वजह से लोगों को थोड़ा हैरान कर रही हैं. उन्होंन जो स्टाइल अपनाया है, उसे देख कर हर कई दंग और परेशान हो रहा है. अब देखिये ना जो लड़की खूबरूसती, फिटनेस और स्टाइल जैसे हर मामले में हमेशा परफेक्ट नजर आती हों, वही अगर अजीबो-गरीब स्टाइल अपना ले, तो भला उनके चाहने वालों को रास कैसे आ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर सारा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे सारा ने खुद पोस्ट किया है और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार को अपना स्टाइल गुरु भी बताया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
सारा अपनी लेटेस्ट तस्वीर में लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सारा ने काफी अतरंगी सा ड्रेस पहन रखा है, जिसे देख कर हर किसी को रणवीर सिंह की याद आ रही है. एक्ट्रेस प्रिंटेंड चमकीले कोट और टोपी पहन रखा है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “मुझे पता है महिलाएं मुझे जज कर रही हैं, लेकिन ये आपके लिए है. हैप्पी बर्थडे अगेन स्टाइल गुरु रणवीर सिंह.”
दरअसल सारा अली खान ने अपने इस काफी खास अंदाज में रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है. इससे एक दिन पहले भी सारा ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा स्टाइल आइकन, स्टार नंबर 1, बॉलीवुड के राजा को यह रणवीर सिंह को.” हाल ही में रणवीर सिंह के साथ सारा एक मजेदार वीडियो में नजर आई थीं. फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबी गाने पर स्टार्स ने जमकर डांस किया था. इस वीडियो में करण जोहर भी नजर आए थे.
साल 2018 में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया ता. उन्होंने दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. आखिरी बार वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आई थीं.
वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो आखिरी बार वो यशराज फिल्म्स की जेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्म करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. जहां तक सारा अली खान और रणवीर सिंह की बात है, तो ये दोनों फिल्म सिंबा में साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अब सारा और रणवीर की अगली फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले सेलेब्स में सारा अली खान का नाम सबसे ऊपर आता है. फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान आज लाखों-करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाड़ली सारा अली खान अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. लोगों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है, तभी तो उनकी एक झलक फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ा देती हैं.
बेशक सारा अली खान लाखों युवा दिलों की धड़कन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान को किस तरह के लड़के पसंद हैं या फिर वो अपने पार्टनर में किसी तरह की खूबियां चाहती हैं. दरअसल, हाल ही में सारा अली खान अपनी स्टेप मॉम करीना कपूर खान के शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट्स’ पर नज़र आई थीं, जहां उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह का लाइफ पार्टनर चाहिए और उसमें कौन सी खूबियां होनी चाहिए? यह भी पढ़ें: जब सारा अली खान को भिखारी समझ कर लोग देने लगे थे पैसे, बड़ा दिलचस्प है ये किस्सा (When People Started Giving Money Considering Sara Ali Khan As A Beggar, This Story Is Very Interesting)
इस शो पर जब सारा की स्टेप मॉम करीना कपूर खान ने पूछा कि सारा, अगर तुम किसी को डेट करती हो या किसी के साथ रिलेशनशिप में हो तो अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी देखती हो? इस सवाल का जवाब देते हुए सारा कहती हैं कि जिसे मैं डेट कर रही हूं उसमें सच्चाई होनी चाहिए. इसका मतलब यह है कि सारा चाहती हैं कि उनका जो भी लाइफ पार्टनर हो उसमें सच्चाई होनी चाहिए.
सच्चाई के अलावा सारा अपने लाइफ पार्टनर में जो खूबियां चाहती हैं, उनमें फन और ह्यूमर भी शामिल है. जी हां, शो में सारा ने जो खूबियां गिनवाई, उनमें फन और ह्यूमर को भी उन्होंने तवज्जो दिया है. वहीं जब करीना ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें अपना पार्टनर गुड लुकिंग नहीं चाहिए? गुड लुक्स के बारे में पूछे जाने पर सारा ने जवाब दिया कि वह गुड लुक्स को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं देती हैं.
सारा ने कहा कि उन्हें गुड लुक्स के बिना भी लड़का चल जाएगा, लेकिन वो आगे यह भी कहती हैं कि इसका मतलब यह नहीं है कि लड़का एकदम से बैड लुकिंग हो. सारा ने इस पर आगे बताया कि लड़का बहुत बैड लुकिंग नहीं होना चाहिए और न ही वो इतना ज्यादा गुड लुकिंग हो कि सब उसके लुक के बारे में ही बात करते रहें. यह भी पढ़ें: पिंक हॉट पैंट और वाइट क्रॉप टॉप में नो मेकअप लुक के साथ बालों में कंघी करते हुए सारा अली खान ने फ्लॉन्ट किए परफेक्ट एब्स, फैंस बस देखते ही रह गए! (Sara Ali Khan Flaunts Her Perfectly Toned Abs In Pink Hot Pant And White Crop Top,Watch)
गौरतलब है कि अपने छोटे से फिल्मी करियर में सारा अली खान ने कई फिल्में की हैं, जिनमें ‘केदारनाथ’, ‘सिंबा’, ‘लव आजकल’, ‘कुली नंबर वन’ और ‘अतरंगी रे’ शामिल है. वहीं सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘लुका छुपी 2’, ‘गैसलाइट’, ‘नखरेवाली’ और ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में नज़र आएंगी.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा आज अपने पिता नहीं बल्कि अपने दम पर पहचान बना चुकी हैं. सारा असल जिंदगी में बेहद चुलबुली और शरारती स्वभाव की हैं. उनके मस्ती भरे अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन उनकी मस्ती उन्हें एक बार इतनी भारी पड़ गई थी कि लोग उन्हें लोग भिखारिन समझने लगे थे.
डांस पर लुटाए लोगों ने पैसे – सारा अली खान न सिर्फ उनके काम बल्कि अपने बेहद डाउन टू अर्थ स्वभाव के चलते भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. लोग उनकी एक झलक पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए ललायित रहते हैं. पर एक बार सारा ने कुछ ऐसा कर दिया था कि लोग उन्हें भिखारिन समझ पैसे देने लग गए थे.
इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वे अपने पिता सैफ, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ घूमने गई हुई थीं. इस दौरान उनके पैरेंट्स कुछ खरीदारी करने के लिए किसी दुकान के अंदर चले गए. ऐसे में उन्हें न जाने क्या सूझा कि वो अचानक डांस करने लगीं. ऐसे में लोगों ने रुक-रुक कर उन्हें पैसे देने शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें: ऊर्वशी रौतेला ने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए (Urvashi Rautela Told What Kind Of Life Partner She Wants)
सारे पैसे रख लिए, अमृता का माथा ठनका – सारा ने बताया कि उन्होंने वो सारे पैसे रख भी लिए थे. उन्हें लगा कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो. इस बात की जानकारी जब उनकी मां को हुई तो अमृता ने सिर पीट लिया था. क्योंकि उन्हें समझ में आ गया था कि लोगों ने उन्हें भिखारन समझकर पैसे दिए हैं.
माता और पिता दोनों के साथ है खास बॉन्ड – सारा अली खान के माता पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो चुका है. सारा और उनके भाई इब्राहिम उनकी मां के साथ रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके सारा अपने पिता के साथ भी बेहद करीबी रिश्ता रखती हैं. आए दिन वो सैफ अली खान के घर स्पॉट की जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को अपने लिए स्पेशल बताया है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ और इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ की. इसके बाद उनकी ‘कुली नंबर1’ और ‘अतरंगी रे’ भी आ चुकी है.

नवाब सैफ अली खान और दिग्गज अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में ग्लैमर इंडस्ट्री के भीतर अपनी एक खास जगह बनाई है. सारा ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उनमें से ज्यादातर फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई हैं और सारा की एक्टिंग के भी दर्शक कायल हो गए हैं. फिल्मी घराने से ताल्लुक रखने वाली सारा बॉलीवुड में न सिर्फ तेज़ी से फिल्में कर रही हैं, बल्कि तेज़ी से अपने करियर को भी संवार रही हैं. हालांकि आज सारा जिस मुकाम पर हैं उसमें उनकी मां अमृता सिंह का बहुत बड़ा योगदान है, क्योंकि सारा ने जब अपनी मां अमृता सिंह के सामने एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, तब उन्होंने अपनी बेटी को सक्सेस होने के लिए एक खास मंत्र दिया था.
जी हां, सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सबसे पहले एक्ट्रेस बनने की चाहत के बारे में अपनी मां अमृता सिंह को बताया था, लेकिन जब सारा ने एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, उस वक्त वो काफी हेल्दी थीं और उनका वज़न भी काफी ज्यादा था. ऐसे में अमृता सिंह ने अपनी बेटी को वो तमाम बातें सिखाईं जो एक्ट्रेस बनने के लिए ज़रूरी होती है. यह भी पढ़ें: बिल्कुल पापा सैफ अली खान की कार्बन कॉपी हैं इब्राहिम अली खान, उनकी लेटेस्ट पिक्चर्स देखकर फैंस यही कहते हैं- ये तो यंग सैफ है… (Like Father, Like Son: Ibrahim Ali Khan’s These Pictures Reminds Of Young Saif Ali Khan)
अमृता सिंह ने अपनी बेटी सारा अली खान को फिट होने का महत्व समझाया और बताया कि पतला होना सिर्फ लोगों के लिए ज़रूरी नहीं है, बल्कि खुद के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है. अपनी मां की बात सुनने के बाद सारा अली खान ने खुद की फिटनेस पर ध्यान दिया और फैट से फिट होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अपनी डेब्यू फिल्म के बाद सारा अली खान बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के साथ काम किया. इसके बाद सारा को इम्तियाज अली की ‘लव आज कल 2’ में कार्तिक आर्यन, ‘कूली नंबर 1’ में वरुण धवन और आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार व धनुष के साथ देखा जा चुका है. इन फिल्मों में सारा की एक्टिंग की लोगों ने खूब तारीफ भी की.
सारा ने इंटरव्यू में बताया कि जब उनकी फिल्म ‘लव आज कल 2’ फ्लॉप हो गई तो वो दुखी हो गई थीं, लेकिन तब उनकी मां ने उनका हौसला बढ़ाया और समझाया कि अगर फिल्म फ्लॉप हुई है तो ज़रूर तुमने कुछ गलतियां की होंगी. मां की इस बात को सुनकर सारा समझ गईं कि उन्होंने जो गलतियां की हैं, उसे फिर से दोहराना नहीं है. मां की यह सीख और सक्सेस मंत्र सारा के लिए हिट साबित हुआ. यह भी पढ़ें: जब सारा अली खान ने जताई थी रणबीर कपूर से शादी करने की इच्छा, खुलेआम किया था अपने प्यार का इज़हार (When Sara Ali Khan Expressed Her Desire to Marry Ranbir Kapoor)
सारा की मानें तो उनकी मां की दी हुई हर सीख और हर मंत्र उनके जीवन व करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ है. यही वजह है कि सारा अपनी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ, इससे जुड़े फैसले लेने के लिए अपनी मां से राय ज़रूर लेती हैं, क्योंकि अमृता सिंह द्वारा दी गई हर सीख सारा के लिए सक्सेस के रास्ते खोलती है. एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ सारा अपने क्यू अंदाज़ के लिए भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं.

अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं हीं साथ उनके क्वालिफिकेशन को जानकर लोग और भी ज्यादा दंग हो जाएंगे. बॉलीवुड की ये हसिनाएं हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले इन्होंने अपना एजुकेशन कंप्लीट किया और आज फिल्मों में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर रही हैं.
विद्या बालन – फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन के एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. अपनी पहली ही फिल्म परिणीते से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया कि उनके एक्टिंग का कोई जोर नहीं. पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.
परिणीति चोपड़ा – बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी- लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार परिणिति चोपड़ा एक्टिंग में जितनी माहिर हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अव्वल रही हैं. एक्ट्रेस ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉकमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.
प्रीति जिंटा – फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिंपल वाले क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने टकोई मिल गयाट, टचोरी चोरी चुपके चुपकेट, टकल हो ना होट और टवीर जाराट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका एक्टिंग करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. बता दें कि प्रीति ने सेंट बेड़े कॉलेज से अंग्रजी में ग्रेजुएशन कर रखा है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
अमीषा पटेल – फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की डिग्री जानकर आप दंग रह जाएंगे. अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी टैलेंटेड रह चुकी हैं. इकोनॉमिक्स में अमीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.
ऋचा चड्डा – फिल्म ‘ओए लकी ओए’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने ‘सरबजीत’, ‘मसान’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. शानदार एक्टिंग हुनर की मालकिन इस एक्ट्रेस के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके बाद इन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की.
सारा अली खान – कम ही समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.