Close

जब सारा अली खान ने जताई थी रणबीर कपूर से शादी करने की इच्छा, खुलेआम किया था अपने प्यार का इज़हार (When Sara Ali Khan Expressed Her Desire to Marry Ranbir Kapoor)

बॉलीवुड के लव बर्ड आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अब ऑफिशियली पति-पत्नी बन चुके हैं. जब से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तब से फैन्स उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब जब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, तब भी दोनों की शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. शादी के बाद फैन्स न्यूली मैरिड कपल की एक झलक देखने को बेताब हैं, इस बीच शादी के फौरन बाद दोनों अपने-अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट गए हैं. दोनों की शादी की खबरों के बीच सारा अली खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ शादी करने की इच्छा ज़ाहिर करती नज़र आ रही हैं और कमाल की बात तो यह है कि वो अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपने प्यार का इज़हार करती दिख रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया भट्ट ने नेशनल टीवी पर सरेआम रणबीर कपूर के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया की तरह सारा अली खान ने भी नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इज़हार किया था. यह उन दिनों की बात है जब सारा ने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, लेकिन वो लोगों के बीच सनसनी बन चुकी थीं. उन्होंने खुलेआम रणबीर कपूर के लिए अपने  प्यार का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. यह भी पढ़ें: न हाथों में चूड़ा, न मांग में सिंदूर, बिना मंगलसूत्र के सिंपल लुक में शादी के बाद पहली बार बाहर निकलीं नई-नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, फैंस बोले- क्या ये हाफ मैरिज थी? तो कुछ ने कहा- मिसेज़ कपूर ग्लो कर रही हैं! (Alia Bhatt Spotted For The First Time After Wedding, Fans Say- Mrs Kapoor Is Glowing)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं, जहां उन्होंने यह कहा था कि वो रणबीर कपूर के साथ शादी करना चाहती हैं, जबकि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी. आलिया और रणबीर की शादी के बाद जैसे ही यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इस पर चर्चा शुरु हो गई. कहा तो यह भी जाता है कि इस इंटरव्यू के बाद सारा कहीं जाती थीं, तो उन्हें अक्सर रणबीर कपूर को लेकर सवाल किए जाते थे.

https://www.youtube.com/watch?v=JDe_lMmZSts&t=21s

सारा अली खान जब अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के लिए एक रेडियो स्टेशन पहुंचीं तब रेडियो जॉकी ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने रणबीर कपूर से शादी करने की बात पहले कही थी, जिसको शो पर पापा ने दोहरा दिया. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा कि अब वो रणबीर कपूर से शादी नहीं करना चाहती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके बाद रेडियो जॉकी ने कहा कि वैसे भी आलिया तो आपकी दोस्त हैं. इस पर सारा ने बात को काटते हुए कहा कि नहीं यार बात वो नहीं है, आज कल तो ये सब चलता रहता है. इतना कहने के बाद सारा हंसने लगती हैं और कहती हैं कि मैं ये क्या कह रही हूं. आपको बता दें कि सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म 'अतरंगी रे' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रिंकू की भूमिका निभाई थी.  इस फिल्म में उनके अपोज़िट अक्षय कुमार और धनुष नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और एक्स-वाइफ अमृता सिंह के बीच कुछ ऐसा है रिश्ता, आप भी जानें (Know about The Relationship Between Saif Ali Khan’s wife Kareena Kapoor and Ex-Wife Amrita Singh)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, आपको बता दें कि भले ही सारा ने कभी रणबीर कपूर से शादी करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी, लेकिन वो करीना कपूर के कज़िन लगते हैं, जबकि करीना कपूर खान, सारा की स्टेप मदर लगती हैं. ऐसे में रणबीर कपूर रिश्ते में सारा अली खान के मामा और आलिया भट्ट उनकी मामी लगेंगी.

Share this article

बिकिनी पहन स्पॉट गर्ल को पूल में धक्का मारने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं सारा अली खान, लोग बोले- ये प्रैंक नहीं बेहूदगी और बदतमीज़ी है! (Worst Prank: Sara Ali Khan Gets Brutally Trolled For Pushing Her Spot Girl Into Pool, Watch)

सारा अली खान को अपनी एक शरारत भारी पड़ रही है और वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. सारा का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इसमें साफ़ नज़र आ रहा है कि सारा प्रैंक करने के मूड में हैं. पहले तो सारा अपनी स्पॉट गर्ल के साथ पोज़ देती दिखीं और उस वक़्त किसी को अंदाज़ा नहीं था कि सारा के मन में शरारत सूझ रही है. अचानक ही सारा अपनी स्पॉट गर्ल को पूल में धक्का मार देती हैं और फिर खुद भी पूल में जाकर मज़े लेने लगती हैं.

सारा ने इस वीडियो में वाइट बिकिनी पहनी हुई है और देखा जा सकता है कि इस प्रैंक से वो स्पॉट गर्ल एकदम से शॉक्ड और हक्की-बक्की लग रही थीं. उसको अंदाज़ा भी नहि था कि अगले पल उसके साथ ऐसा होने वाला है.

https://www.instagram.com/tv/CZi0nm_gOj6/?utm_medium=copy_link

दरअसल सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो पोस्ट किया है क्योंकि फैंस के साथ आस्क मी एनी थिंग के सवाल-जवाब में यूज़र ने उनसे उनकी ज़िंदगी का सबसे ख़राब प्रैंक के बारे में पूछा तो सारा ने ये वीडियो पोस्ट कर बताया कि ये उनका वर्स्ट प्रैंक था.

https://www.instagram.com/reel/CZhPk1Ylk0B/?utm_medium=copy_link

इस वीडियो को देख लोग बहुत भड़क रहे हैं और सारा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूज़र्स का कहना है कि ये मज़ाक़ नहीं बदतमीज़ी है… ये कहां से फ़नी लग रहा है? यूज़र ये भी कह रहे हैं कि सारा की इस हरकत से स्पॉट गर्ल को चोट भी आ सकती थी या कुछ भी ग़लत हो सकता था.

https://twitter.com/glamwist/status/1489469685393362944?s=21

ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक लोग सारा को खूब सुना रहे हैं और ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Photo/Video Courtesy: Twitter/Instagram/viralbhayani/GlamWist/angeljiya15

Share this article

अपनी पक्की सहेलियों को मिस कर रही हैं सारा अली खान, फ़्लोरल बिकिनी में अनदेखी थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर बेस्ट फ्रेंड्स व छुट्टियों के दिनों को यूं किया याद! (Missing You Two, Too Much… Says Sara Ali Khan As She Shares A Throwback Bikini Pic With BFF)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अतरंगी को लेकर खबरों में हैं और इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बेस्ट फ़्रेंड्स के साथ अपने छुट्टियों के दिनों को याद किया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पिक्चर पोस्ट की.

सारा ने अपनी बेस्टीज़ के साथ पिक्चर शेयर कर उनको टैग किया है और लिखा है तुम दोनों को बहुत ज़्यादा मिस कर रही हूं. सारा ने इस पिक में प्रिंटेड ब्लू बिकिनी पहनी है और वो काफ़ी फिट व खूबसूरत लग रही हैं. उनकी सहेलियों ने भी बीच वेयर पहना है.

सारा की ये पिक भी फैंस को पसंद आ रही है और तेज़ी से वायरल हो रही है. सारा की खूबी यही है कि वो ट्रेडिशनल अवतार से लेकर हॉट बिकिनी में भी उतनी ही प्यारी लगती हैं. वो कभी भी वल्गर नहीं लगतीं क्योंकि उनके अंदाज़ में एक अलग ही क्लास है.

Sara Ali Khan

सारा आजकल अतरंगी के प्रमोशन में व्यस्त हैं और उनका गाना चकाचक भी हिट हो चुका है. पिछले दिनों सारा अपनी फ़िल्म के डायरेक्टर और अपनी मां के साथ दिल्ली गई थीं और बंगला साहिब गुरुद्वारे से अपनी मां अमृता सिंह संग पिक्चर भी शेयर की थी. वहीं इंडिया गेट पर वो जाह्नवी कपूर संग क़ुल्फ़ी खाती नज़र आई थीं और उनकी ye पोस्ट काफ़ी पसंद की गई थी.

लगता है काम कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया है सारा का और वो अपने माइंड में वेकेशन मोड़ में चली गई हैं.

Share this article

तैमूर अली खान हुए 5 साल के… सारा अली खान ने पापा सैफ़ के साथ यूं सेलिब्रेट किया तैमूर का 5वां बर्थडे, मासी करिश्मा से लेकर बुआ सबा ने भी शेयर की क्यूट अनसीन पिक्चर्स! (Taimur Ali Khan Turns 5, Sara Ali Khan, Karisma Kapoor & Saba Pataudi Share Adorable Pictures With Birthday Boy)

तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) हो गए हैं 5 साल के. इस मौक़े पर जहां मम्मी करीना ने प्यारा सा वीडियो शेयर किया, वहीं बहन सारा अली खान ने पापा सैफ़ के साथ छोटे भाई का बर्थडे केक कट किया. सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिक्चर शेयर की है और बैकग्राउंड मे बर्थडे सॉन्ग बज रहा है. सारा ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे टिम टिम, तुमको सारे खिलाने, चॉकलेट्स, हंसी, ख़ुशी और प्यार मिले! इस तस्वीर में तैमूर खिलखिलाते नज़र आ रहे हैं, सारा ने उनका हाथ थमाए हुआ है और वो केक कट कर रही हैं. साथ में पापा सैफ़ अली खान भी दिख रहे हैं. सारा ने सिम्पल जींस और शर्ट पहना है और सैफ़ सफ़ेद कुर्ता पजामा पहने हुए हैं.

वहीं मासी करिश्मा कपूर ने भी तैमूर की क्यूट पिक्चर शेयर की है. तैमूर अपनी मासी की गोद में बैठे दिख रहे हैं और उनके हाथ में टॉय है. तैमूर के एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. करिश्मा ने लिखा है- बिग बॉय, हैप्पी बर्थडे हमारी जान को, लव यू सो मच

बुआ सबा ने जो पिक्चर शेयर की उसमें करीना और सोहा भी साथ हैं और सबा ने लिखा है- तैमूर हुए 5 साल के, उनको बेहतरीन ज़िंदगी मिले, सुरक्षित रहो…

Photo Courtesy: Instagram

यह भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली के बेटे तैमूर अली खान हुए 5 साल के, खूबसूरत वीडियो शेयर करके एक्ट्रेस ने बेटे को दी 5वें जन्मदिन की बधाई (Kareena Kapoor-Saif Ali Khan’s son Taimur Ali Khan Turns 5, Actress Shares Adorable Video To Wish Son On His 5th Birthday)

Share this article

दिल्ली की सर्दी एंजॉय करती दिखीं सारा अली खान, पहले मां अमृता संग बंगला साहिब पहुंचीं, फिर जाह्नवी कपूर को चिढ़ाते हुए कुल्फी खाती आई नज़र! (Sara Ali Khan Visits Bangla Sahib Gurudwara With Mom Amrita Singh & Enjoys Kulfi With Janhvi Kapoor, See Pics)

चकाचक गर्ल सारा अली खान दिल्ली की सर्दी जमकर एंजॉय कर रही हैं. वो अपनी मां अमृता सिंह के साथ दिल्ली पहुँची हुई हैं और अपने इंस्टाग्राम पर वहां की पिक्चर्स पोस्ट कर रही हैं. दिल्ली में वो अपनी फ़िल्म अतरंगी के डायरेक्टर के साथ फ़िल्म प्रमोट करती भी दिखीं.

सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारे के दर्शन भी किए और उसके बाद वो जाह्नवी कपूर के साथ पूरी मस्ती के साथ क़ुल्फ़ी खाती दिखीं.

Sara Ali Khan

सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिल्ली दर्शन की स्टोरी शेयर की है, सारा ने बंगला साहिब के दर्शन के लिए वाइट कलर का लखनवी सूट पहना हुआ है और पिंक दुपट्टा लिया है, वहीं अमृता ने गोल्डन ब्राउन सूट पहना है. दोनों ने मास्क पहना हुआ है.

उसके बाद की स्टोरी काफ़ी मज़ेदार है जिसमें सारा क़ुल्फ़ी खाती दिख रही हैं और उनके साथ जाह्नवी कपूर हैं, सारा जाह्नवी को चिढ़ाते हुए क़ुल्फ़ी का लुत्फ़ ले रही हैं और जाह्नवी नाराज़ होकर मुंह बनाती दिखीं. जाह्नवी ने भी ब्राउन कलर का सूट पहना हुआ है. दोनों इंडिया गेट पर एंजॉय करती दिखीं.

अगली स्टोरी के सारा डायनिंग टेबल ओर हैं और उनके साथ उनके करीबी भी हैं. सारा ने लिखा है मेरी चकाचक फ़ैमिली क्योंकि खाना ही सबसे बड़ा जश्न है.

Share this article

कैमरे के लिए पोज़ देने के बजाय फोटोग्राफर्स पर भड़कीं सारा अली खान, वीडियो में देखें पैपराजी के सामने आखिर क्यों एक्ट्रेस ने लगाई दौड़ (Sara Ali Khan Got Angry at Photographers Instead of Posing for Camera, Watch in Video Why Actress Ran in Front of The Paparazzi)

बॉलीवुड की खूबसूरत और यंग एक्ट्रेसेस में शुमार सारा अली खान वैसे तो अक्सर पत्रकारों और फोटोग्राफर्स से मुस्कुराकर मिलती हैं. सारा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर पैपराजी के सामने पोज़ देकर अच्छे मूड़ से फोटोज़ क्लिक करवाती हैं, लेकिन हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे पर फोटोग्राफर्स को देखते ही झुंझलाहट देखने को मिली. जी हां, इस बार सारा अली खान कैमरे के लिए पोज़ देने के बजाय फोटोग्राफर्स पर भड़कती हुई नज़र आईं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने तो पैपराजी के सामने दौड़ तक लगा दी. आखिर क्या है पूरा माज़रा चलिए जानते हैं.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सारा अली खान को शुक्रवार को मुंबई में एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया और हमेशा की तरह पैपराजी सारा के पास उनकी फोटोज़ क्लिक करने के लिए पहुंचे, लेकिन कैमरे के लिए पोज़ देने के बजाय सारा अली खान मौके पर मौजूद फोटोग्राफर्स पर भड़क गईं. आपको बता दें कि सारा उस वक्त काफी परेशान हो गई थीं, क्योंकि उनका फोन खो गया था. फोन खोने के बाद सारा को परेशान देखने के बाद भी फोटोग्राफर्स उनकी फोटोज़ क्लिक कर रहे थे, ऐसे में एक्ट्रेस झुंझला गईं और उन पर भड़क उठीं. इसके बाद अपनी कार से उतरकर उन्होंने पैपराजी के सामने ही दौड़ लगा ली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: सारा अली खान ने शादी के लिए रखी बड़ी शर्त, जो मानेगा वही बनेगा एक्ट्रेस का दूल्हा (Sara Ali Khan Put A Big Condition For Marriage, Whoever Agrees Will Become The Bride Of The Actress)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान कार से उतरती हैं और कहती हैं कि ‘अरे मेरा फोन गुम हो गया है और आप लोग फोटोज़ क्लिक कर रहे हैं’ इतना कहकर वो तेज़ी से स्टूडियो की तरफ भागने लगती हैं. जब सारा अली खान स्टूडियो से फिर बाहर आती हैं तो एक बार फिर से पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगते हैं. हालांकि सारा उन्हें नज़रअंदाज़ करते हुए अपनी कार में बैठ जाती हैं. इस दौरान कुछ फोटोग्राफर्स उनसे पूछते हैं कि मैम आपका फोन मिला तो वह जवाब देते हुए कहती हैं, हां मिल गया.

बता दें कि फोटोग्राफर्स पर भड़कने से कुछ दिन पहले ही सारा अली खान ने सरेआम हाथ जोड़कर पैपराजी से माफी मांगी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दरअसल, सारा अली खान अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के सॉन्ग 'चका चक' की लॉन्चिंग में पहुंची थीं. इवेंट से लौटते समय एक्ट्रेस के गार्ड ने किसी को धक्का मार दिया था.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस घटना के बाद सारा अली खान अपनी कार के पास जाते समय आस-पास मौजूद मीडिया वालों से पूछती हैं, किधर है, किधर है, जिसको गिराया. सारा की बात सुनकर सब कहते हैं कि जिसको धक्का मारकर गिराया गया था वो चला गया. इसके बाद सारा को गुस्सा आता है और वो पलट कर अपने सिक्योरिटी गार्ड को समझते हुए कहती हैं, आप प्लीज किसी को धक्का मत दो, प्लीज़ ऐसा मत करो. इतना कहने के बाद सारा अपने गार्ड की इस गलती के लिए सभी से माफी भी मांगती हैं.

बहुत कम उम्र और कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली सारी अली खान अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अच्छे बिहेवियर के लिए हर किसी की चहेती बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को लेकर खुलकर बताया कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए. सारा ने कहा कि मैं शादी उसी से करूंगी, जो मेरी मां के साथ रह सके, क्योंकि मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली हूं. सारा की इस डिज़ायर को सुनकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो किसी भी सूरत में अपनी मां को छोड़कर नहीं जाएंगी. यह भी पढ़ें: सारा अली खान का हॉट एंड सेक्सी लुक फैंस को दीवाना कर रहा है, उस पर उनका शायराना अंदाज़.. देखें फोटोज़.. (Bold And Beautiful Sara Ali Khan, See Photos)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म 'अतरंगी रे' में नज़र आएंगी. फिल्म में उनके साथ धनुष और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. इस फिल्म में सारा एक बिहारी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी तमिल लड़के धनुष के साथ उनकी मर्जी के खिलाफ कर दी जाती है, जबकि वो अक्षय कुमार से प्यार करती हैं. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार है.

Share this article

सारा अली खान ने शादी के लिए रखी बड़ी शर्त, जो मानेगा वही बनेगा एक्ट्रेस का दूल्हा (Sara Ali Khan Put A Big Condition For Marriage, Whoever Agrees Will Become The Bride Of The Actress)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कम उम्र और कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. एक्टिंग के मामले में तो वो टैलेंटेड है ही साथ ही अपने अच्छे बिहेवियर की वजह से भी वो हर किसी की चहेती बनी हुई हैं. इन सबके अलावा सारा अपने बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी हर बात को हमेशा ही क्लियरली बताया है, फिर चाहे अपनी मां और पापा के रिलेशन को लेकर हो या फिर अपने लाइफ पार्टनर के बारे में ही क्यों न हो. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने होनेवाले हसबैंड को लेकर खुलासा किया है कि उन्हें कैसा हमसफर चाहिए.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किए गए सवाल का जवाब भी दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा पति चाहिए.

ये भी पढ़ें: कमाई के मामले में विक्की कौशल से काफी आगे हैं कैटरीना कैफ, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (Katrina Kaif Is Far Ahead Of Vicky Kaushal In Terms Of Earning, Will Be Blown Away Knowing Net Worth)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अब इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि सारा अलि खान (Sara Ali Khan) अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के कितनी करीब हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपनी मां को लेकर ढ़ेर सारी बातें शेयर की. उनका कहना है कि वो अपनी मां के बिना कुछ भी नहीं कर सकती हैं. यहां तक कि वो अपने किसी आउटफिट के साथ मैचिंग चूड़ियां भी मां की मदद के बिना नहीं पहन सकती हैं. अगर उनकी मां उनके लुक में उनकी हेल्प न करें, तो फिर वो इंटरव्यू के लिए भी नहीं जा सकतीं हैं.

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इंटरव्यू में बात करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आगे बताया कि, "मेरी हिम्मत नहीं है मम्मी से दूर भागने की. कहीं भी भाग जाओ घर तो वहीं जाना है रोज." ऐसे में सारा की बातों से ये तो साफ है कि उनकी लाइफ में मां का कितना अहम रोल है. वो अपनी मां के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: निक जोनस के साथ नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, इस इंटरनेशल मंच पर करेंगे परफॉर्म (Nora Fatehi Will Rock With Nick Jonas, Will Perform On This International Stage)

Sara Ali Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सारा ने जब अपनी मां के बारे में बताया तो उनसे सवाल किया गया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं. इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि, "मैं उसी से शादी करूंगी, जो मेरी मां के साथ रह सके. मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली हूं." मतलब सारा ने ये साफतौर पर कह दिया है कि वो किसी भी सूरत में अपनी मां को छोड़कर नहीं जाएंगी. जिस लड़के को भी सारा से शादी करनी है, उन्हें ये तय करना होगा कि ससुराल में उसे रहना है न कि सारा को.

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही को देख खुला रह गया टेरेंस का मुंह, गीता कपूर बोलीं- मुंह तो बंद करो अंकल (Terence’s Mouth Was Left Open After Seeing Nora Fatehi, Geeta Kapoor Said- Shut Your Mouth Uncle)