- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bollywood and TV actor
Home » Bollywood and TV actor

दिव्यांका त्रिपाठी एक कामयाब एक्ट्रेस हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी इतनी ख़ूबसूरत बहन भी हैं और उनकी बहन ने रितिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ डेब्यू किया था. दिव्यांका की ये बहन है कनिका तिवारी और कनिका उनकी चचेरी बहन हैं. कनिका ने फिल्म अग्निपथ में रितिक की बहन का किरदार निभाया था, तब वो काफ़ी छोटी थीं और उन्होंने एक स्कूल गर्ल का रोल किया था.
लेकिन अब वो बेहद हसीन, हॉट और ग्लैमरस हो चुकी हैं, किसी भी मामले में वो अपनी कज़िन से कम नहीं लगतीं.
फिल्म में कनिका की एक्टिंग को सबने काफ़ी सराहा था लेकिन इसके बाद वो नज़र नहीं आई. फिल्म अग्निपथ में कनिका ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था और उन पर एक गाना भी पिक्चराइज़्ड हुआ था जो काफ़ी पॉप्युलर भी हुआ था… अभी मुझ में कहीं बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी… इस गाने के ज़रिए भाई बहन के मिलन का इमोशनल सीन था, जो लोगों के दिलों को छू गया था.
दिव्यांका की तरह कनिका भी भोपाल में जन्मी और पली बढ़ी हैं. कनिका की शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई है, कनिका को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही शौक़ उन्हें मुंबई खींच लाया.
कनिका के टैलेंट को इसी बात से जाना जा सकता है कि उन्होंने फिल्म अग्निपथ के लिए कुल 6000 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई थी. उस दौरान कनिका अपने बोर्ड एग्ज़ाम की भी तैयारी कर रही थीं और उनके प्रिंसिपल ने उन्हें फिल्म में काम करने की इजाज़त दे दी थी वर्ना वो काम नहीं के पातीं.
उन्होंने साउथ का रुख़ करके काफ़ी नाम कमाया. वो वर्ष 2014 से साउथ की फ़िल्में कर रही हैं, वो तेलुगु फिल्म ‘ब्वॉय मीट्स गर्ल और कन्नड़ फिल्म ‘रंगन’ में नजर आई लेकिन उन्हें लीड रोल मिला वर्ष 2015 में तमिल फिल्म में.
कनिका अब काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं, हालाँकि वो अपने करियर से खुश हैं लेकिन वो बड़े स्टार्स के साथ काम करने की चाहत भी रखती हैं. कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ख़ूबसूरती के मामले में वो अपनी बहन दिव्यांका से कहीं से भी कम नहीं.
देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में ज़मानत तो मिल चुकी है लेकिन उनका ग़ुस्सा कम नहीं हुआ और माना जा रहा है वो अब किसी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि जिन जिन लोगों ने रिया के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है उन सबकी मुसीबतें बढ़नेवाली हैं.
रिया के जेल से बाहर आते ही उनके वकील सतीश मानशिंदे ने साफ़ कर दिया है कि जिन्होंने भी रिया को बदनाम करने की कोशिश की है उन सबके ख़िलाफ़ रिया अब क़ानूनी कार्रवाई करेंगी. बस इस ख़बर के बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि रिया अब अंकिता को भी कोर्ट में घसीटेंगी क्योंकि अंकिता ने भी रिया के ख़िलाफ़ काफ़ी बयान दिए थे.
हालाँकि इस बारे में रिया और उनके वकील की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही अंकिता की तरफ़ से कुछ कहा गया है. लेकिन यह सच है कि सुशांत की संदिग्ध मौत मामले में अंकिता ने रिया पर कई सवाल खड़े किए थे फिर वो चाहे सुशांत के डिप्रेशन को लेकर हों या ड्रग्स पर. अंकिता ने रिया की भूमिका को संदिग्ध बताया था, अब देखते हैं कि लगभग एक महीने बाद जेल से बेल पर रिहा हुई रिया क्या अंकिता पर लीगल एक्शन लेंगी या नहीं.
अफ़वाह भी हो सकती है इस तरह की ख़बरें…
जी हां, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है और यह महज़ अफ़वाह है, क्योंकि ऐसी कोई बात किसी ने भी आधिकारिक तौर पर नहीं कही तो इन अटकलों का कोई मतलब नहीं निकलता… बहरहाल फिर भी लोगों को रिया के अगले क़दम का इंतज़ार तो है!

प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो शूट के लिए ग्लैमरस गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसमें उन्होंने ब्लाउज़ नहीं पहना था और साड़ी को लेकर काफ़ी कुछ लिखा था कि उन्हें साड़ी पहनने पर कितना शालीन महसूस होता है, लेकिन लोगों को उनकी यह अदा ज़्यादा भाई नहीं और ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि क्यों लोगों को बेवक़ूफ़ बना कर गुमराह करते हो. जो आपने पहना है उसको आप साड़ी भी नहीं कह सकते हैं… वहीं दूसरे फैन ने लिखा- यह हमारा कल्चर नहीं है, आप इसे गलत तरह से मत दिखाओ… किसी और ने लिखा कि इस तरह की पिक से क्या साबित करना चाहते हो!
ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 में बंगाली फिल्म ‘चोखेर बाली’ में बिना ब्लाउज़ की साड़ी पहनी थी. दरअसल, फिल्म में ऐश्वर्या ने एक विधवा महिला का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्होंने यह लुक अपनाया था और इस लुक की चर्चा भी खूब हुई और ऐश इस लुक में भी वाक़ई शालीन लगीं इसलिए उसके इस लुक को बेहद पसंद भी किया गया.
गिजेल ठकराल बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकीं. गिजेल ठकराल अपनी हॉट अदाओं और पिक्स के लिए काफ़ी मशहूर हैं और उनके इस सफ़ेद साड़ी वाले लुक ने तो आग लगा दी थी. गिजेल ने मंदाकिनी की राम तेरी गंगा मैली की झरने में भीगी हुई सफ़ेद साड़ी के लुक को कॉपी कर सोशल मीडिया पर शेयर किया… लेकिन यूज़र्स बाज़ नहीं आए और कहने लगे थोड़े अच्छे कपड़े पहना करो… हालाँकि कई फैंस ने उनके सेक्सी फ़िगर की तारीफ़ भी की. गिजेल ने दरअसल एक फोटो शूट के लिए यह लुक अपनाया था पर लोगों को कौन रोक सकता है.
जब बात मंदाकिनी की चल ही पड़ी है तो क्यों ना उनका भी वो लुक फिर याद कर लिया जाए. पारदर्शी भीगी सफ़ेद साड़ी ने उस वक़्त काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं, किसी को यह सेक्सी लगा था तो किसी को बेशर्मी.
बात जब गुज़रे ज़माने की चली है तो भला सेक्स सिम्बल ज़ीनत अमान का सत्यम शिवम् सुंदरम का सेक्सी लुक कैसे भूला जा सकता है. हालाँकि उस ज़माने के हिसाब से यह समय से पहले का स्टेप था इसलिए फ़िल्म चली नहीं लेकिन ज़ीनत के लुक ने उनकी एक्टिंग से ज़्यादा खबरें बनाईं, जबकि ज़ीनत ने अच्छी एक्टिंग की थी. लेकिन लोगों को ये अश्लील और भद्दा लगा.
सौंदर्या शर्मा काफ़ी टैलेंटेड हैं लेकिन वो सेक्सी भी उतनी ही हैं. कोरोना काल में वो अमेरिका से ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहीं और इनमें से ही एक थी बिना ब्लाउज़ वाली साड़ी की पिक. सौंदर्या बेहद हसीन लग रही हैं लेकिन लोगों का कहना है कि जब साड़ी पहननी आती नहीं तो ट्राई ही क्यों करती हो.
राधिका आप्टे कभी भी बोल्ड होने का मौक़ा नहीं छोड़तीं. टॉपलेस तो वो पहले ही हो चुकी हैं लेकिन बिना ब्लाउज़ के साड़ी भी उन्होंने कहानी की मांग को देखते हुए ही ट्राई की. वो कुछ शॉर्ट फ़िल्मों की सीरीज़ कर रही थीं जिसमें उन्हें ऐश का चोखेर बाली के लुक को भी अपनाना था, पर यही नहीं राधिका यूं भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं.
पवित्र पुनिया फ़िलहाल बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं लेकिन टीवी की दुनिया में उनका काफ़ी नाम है और सीरियल डायन में उन्होंने बिना ब्लाउज़ की साड़ी का जो लुक कैरी किया था तब सबके होश उड़ गए थे. सेक्सी फ़िगर को इस बोल्ड अंदाज़ में पहले कभी किसी टीवी एक्ट्रेस ने शो नहीं किया थ. साथ में उनका टैटू ग़ज़ब ढा रहा था. लोगों को भी उनका अंदाज़ पसंद आया, किसी ने सेक्सी तो किसी ने हॉट कहा लेकिन किसी-किसी ने यह भी पूछ ही लिया कि ब्लाउज़ कहां है? एक ने कहा कुछ तो शर्म करो!

अंकिता लोखंडे ने ख़ूबसूरत सफ़ेद साड़ी में तस्वीरें शेयर की और लोग उनके दीवाने हो गए. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा- ख़ुश कैसे रहा जाए… हर सुबह ये निश्चित करें कि आपका मूड अच्छा है.
फैंस को अंकिता का यह साड़ी लुक बेहद पसंद आया, क्योंकि वो इसमें बला की हसीन नज़र आ रही थीं. अंकिता की साड़ी सी-थ्रू थी और उसपर कढ़ाई का बारीक डिज़ाइन था. पल्लू पर ज़्यादा कढ़ाई वर्क था. अंकिता का ब्लाउज़ भी काफ़ी सेक्सी था.
फैंस को ना सिर्फ़ अंकिता की यह साड़ी पसंद आई बल्कि उन्होंने इसका कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी जोड़ दिया. कई फैंस ने लिखा कि अरे यह तो वही साड़ी है ना जो आपने सुशांत के साथ भी पहनी थी. कुछ फैंस ने लिखा कि लगता है यह साड़ी सुशांत की फ़ेवरेट रही होगी तभी आपको अक्सर इस साड़ी में सुशांत के साथ देखा है.
दरअसल फैंस जिस साड़ी की बात कर रहे थे वो इससे थोड़ी अलग थी, लेकिन लोग अंकिता को अब भी सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं.
यह थी वो साड़ी जो अंकिता ने सुशांत के साथ पहनी थी
एक फ़ैन ने तो कमेंट में यह भी पोस्ट किया और लिखा गेस करें कि यह कौन है, लोगों को यह भी बेहद पसंद आया और इस पर भी लोग सुशांत के लिए कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता ने जो साड़ी अभी पहनी है वो यह है-

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक और बेहतरीन कलाकार खो दिया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा एक्टर नरेंद्र झा अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबरों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे हार्ट अटैक की वजह से 55 साल के नरेंद्र झा की मौत हो गई. बताया जाता है कि नरेंद्र वाड़ा स्थित फार्महाउस में अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गए थे, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
बिहार के मधुबनी ज़िले के रहनेवाले नरेंद्र ‘काबिल’, ‘रईस’, ‘हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. वहीं बात करें छोटे पर्दे की तो कई टीवी सीरियल्स के ज़रिए वो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें एक गंभीर कलाकार के तौर पर जाना जाता था.
यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल