- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Bollywood and TV actor
Home » Bollywood and TV actor

कंगना को पद्मश्री से नवाज़े गया और उसके बाद कंगना के एक बयान ने हलचल मचाकर विवाद खड़ा कर दिया. कंगना ने कहा कि हमें 1947 में आज़ादी भीख में मिली थी क्योंकि वो हमें दी गई थी, सही मायनों में तो देश 2014 में आज़ाद हुआ जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.
उसके बाद कई लोगों ने न सिर्फ़ कंगना पर निशाना साधा बल्कि उनसे अवॉर्ड वापसी की मांग भी उठने लगी. इसी बीच वरिष्ठ एक्टर विक्रम गोखले ने कंगना का समर्थन किया.
अब टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बिना कंगना का नाम लिए उन पर तंज कसा. कविता ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की निक जोनस के साथ पूजा करते हुए तस्वीर शेयर की है और सवाल किया है- इनको पद्म श्री क्यों नहीं मिलता? बेहतरीन अदाकारा हैं, शानदार इंसान हैं, विश्वभर में बड़ी सफलता हासिल कर चुकी हैं और बिना ढिंढोरा पीटे भारतीय संस्कृति को इतना सम्मान दिलाया. और हां, उन्होंने कभी किसी वरिष्ठ या समकालीन आर्टिस्ट या अन्य किसी का अपमान नहीं किया. वो बेहद शानदार हैं!
Why didn't she get padamshree!? Fantastic actor, Brilliant human being, Globally a huge success and has put indian culture on a pedestrial without holding a flag about it ! And yes has never insulted any senior or contemporary artist or anyone for that matter! She is awesome!! pic.twitter.com/Pp2wzso5pN
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) November 14, 2021
कविता ने ये ट्वीट तो कर दिया लेकिन उनकी जानकारी में कमी थी जिसके लिए लोगों ने उनको बुरी तरह ट्रोल कर दिया. लोगों ने कविता को कहा कि अगर वेले बैठे हो तो गूगल सर्च कर लिया करो, कम से कम यहां बेज़्ज़ती तो नहीं होगी. दरअसल प्रियंका चोपड़ा को साल 2016 में ही पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है और लोग कविता को यही बता रहे हैं कि कुछ भी लिखने से पहले अपना होमवर्क तो सही किया करो.
लोगों ने ये भी कहा कि आपको जब 2016 की ही जानकारी नहीं तो भला 1947 के बारे में आप क्या जानती होंगी…
Photo Courtesy: Twitter/Instagram
यह भी पढ़ें: ‘मैं कंगना रनौत से सहमत हूं, हमें आज़ादी दान में मिली थी…’ एक्टर विक्रम गोखले का कंगना को समर्थन, कंगना के ‘भीख में आज़ादी’ वाले बयान को बताया सही! (‘I Agree With What Kangana Ranaut Has Said. We Got Freedom In Alms…’ Says Veteran Actor Vikram Gokhale)

बॉलीवुड में अक्सर कुछ ऐसे मुद्दे उठते रहते हैं जिन पर हमेशा विवाद होता ही रहा है, कभी नेपोटिज़्म तो कभी ड्रग्स तो कभी सबसे पुराना विवाद कास्टिंग काउच. कास्टिंग काउच का मुद्दा जब-तब सिर उठाता ही रहा है और बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच को उजागर करता रहा है.
कई स्टार्स इस पर खुलकर तो कुछ दबे शब्दों में कह चुके हैं और अब एक्ट्रेस प्राची देसाई ने इस पर अपना अनुभव बताया. आज उनका जन्मदिन है, उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! प्राची उन चंद खुशनसीब स्टार्स में से हैं जिन्हें पहले ही टीवी शो क़सम से ने इतना पॉप्युलर कर दिया कि बॉलीवुड के ऑफ़र्स उन्हें जल्द मिल गए. प्राची का टैलेंट तो शो क़सम से में ही नज़र आ गया था क्योंकि कम उम्र में उन्होंने वो संजीदा किरदार काफ़ी परिपक्वता से निभाया था.
प्राची ने 2006 में क़सम से शो से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और साल 2008 में फिल्म रॉक ऑन से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इस बीच प्राची ने वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अज़हर, बोल बच्चन जैसी फिल्में भी कीं. प्राची ने एक वेब पोर्टल से बात करते हुए बताया कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच से लेकर नेपोटिज़्म तक जैसी चीज़ें होती हैं. खुद मुझे एक बड़ी फिल्म का ऑफ़र आया यह लेकिन मेरे सामने डायरेक्टर ने ये शर्त रखी थी कि मुझे इस रोल के लिए कॉम्प्रोमाइज़ करना होगा लेकिन मैंने इंकार कर दिया. पर बावजूद इसके उस डायरेक्टर ने फिर मुझे फोन करके पूछा तब मैंने कहा कि मुझे ये फिल्म नहीं करनी है.
प्राची ने इस बात की ख़ुशी जताई कि ओटीटी प्लेफ़ॉर्म के आने से काफ़ी कुछ बदल गया है और अब सबको मौक़ा मिलना थोड़ा आसान भी हो गया क्योंकि अब हमारे आस ऑप्शंस हैं और लोगों को भी वेरायटी मिलती है. ग़ौरतलब है कि प्राची को भी अब ओटीटी प्लेफ़ॉर्म पर जल्द ही देखा जा सकता है क्योंकि वो कुछ प्राजेक्ट्स पर काम के रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
यह भी पढ़ें: निक्की तम्बोली ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, लोगों ने किया ट्रोल (Nikki Tamboli shares Bold Pics;Troll by Fans)

अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत एक आदर्श कपल माने जाते थे लेकिन उनके सात साल का पवित्र रिश्ता यूं अचानक ताश के पत्तों की तरह ढह गया तो सभी हैरान रह गए थे. ख़ासतौर से उनके फैंस को बड़ा धक्का लगा था. उस वक़्त भी इनके ब्रेकअप को लेकर, रिश्ता टूटने की वजह को लेकर काफ़ी अटकलें लोग लगाते रहे लेकिन साफ़ तौर पर कुछ भी पता नहीं चल पाया. कोई लगता अंकिता घमंडी और बेहद पज़ेसिव हैं इसलिए तंग आकर सुशांत ने ब्रेकअप किया तो कोई कहता सुशांत अब स्टार बन गया तो उसने अंकिता को डम्प कर दिया.
बहरहाल इन सबके बीच अब सुशांत की मौत के नौ महीने बाद खुद अंकिता ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपने दिल का पूरा दर्द खोलकर रख दिया. अंकिता ने बताया कि सुशांत के दिमाग़ में एक बात साफ़ हो गई थिंक उसको क्या चाहिए और करियर में कैसे आगे बढ़ना है तो उसने अपने करियर को चुना. मैं किसी पर आरोप या किसी को दोषी नहीं ठहरा रही और ख़ासतौर से अब जब सुशांत नहीं हैं हमारे बीच, लेकिन लोग मुझे ही दोषी ठहराते रहे और आज भी मुझे कहा जाता है कि मैं अगर उसे नहीं छोड़ती तो वो ज़िंदा होते, कोई लगता है कि मैं पब्लिसिटी के लिए ये सब कर रही हूं, जबकि उसके परिवार के मैं क़रीब हूं और उनका ख़्याल रखना अपना फ़र्ज़ समझती हूं. लेकिन सुशांत ने अपने करियर को चुना, वो आगे बढ़ गए पर मेरे लिए वो दौर बेहद मुश्किलों भरा था.
मैं रोज़ खुद को तैयार करती थी कि हां, मुझे इससे बाहर आना है, मैंने सुशांत की तस्वीरों को दीवारों पर लगा रखा था तब मुझसे सब कहते थे कि इनको हटा दे, लेकिन मुझे उन्हें देखकर हौसला मिलता था, मेरे लिए आसान नहीं था, मैं खुद को मज़बूत कर रही थी कि अगर सुशांत से मेरा सामना हो जाए तो मैं मज़बूती से खड़ी रह सकूं, मुझे आत्महत्या तक के ख़्याल आते थे, सोचती थी क्या खुद को ख़त्म कर लूं, क्योंकि मुझे समझ ही नहीं आता था कि क्या करूं. मैं उस तरह के लोगों में से नहीं हूं जो बस रिश्ता ख़त्म तो आगे बढ़ जाए, लेकिन मैं इतनी कमज़ोर भी नहीं थी, मेरे परिवार ने उस वक़्त मुझे काफ़ी सपोर्ट किया ल और फिर एक दिन ऐसा आया कि वो तस्वीरें मैंने हटा दीं दिवारों से. उन ख़ाली दिवारों को देख सोचती थी कि कोई गया है तो क्या, कोई ना कोई तो आएगा. विक्की मेरी ज़िंदगी में आए और मैं भी आगे बढ़ी. लेकिन मुझे खुश देखकर लोग ट्रोल करते हैं कि मैं धोखेबाज़ हूं.
ये लोग उस वक़्त कहां थे जब मेरा ब्रेकअप हुआ था. मैं तब दिन भर अपने बिस्तर पर पड़ी रहती थी, किसी से बात नहीं करती थी. मैं तब ख़ामोश रही क्योंकि रिश्ते के ख़त्म होने पर भी शालीनता और रिश्ते की गरिमा बनी रहनी चाहिए. लेकिन मेरी कहानी कोई नहीं जानता. मैंने रिश्ता टूटने के कारण कई बड़ी फ़िल्में खो दीं, क्योंकि मैं उस वक़्त काम करने की कंडीशन में नहीं थी, मैंने बाजीराव मस्तानी और रामलीला को रिजेक्ट किया, फ़राह खान के ऑफ़र को भी ना कहा. मुझे संजय लीला भंसाली की रामलीला में रणवीर के साथ काम करने का मौका मिल रहा था पर मैं नहीं कर पाई. मेरे करियर पर असर हुआ.
बता दें कि रामलीला में बाद में दीपिका को कास्ट किया गया जो दोनों के करियर कि चेंजिंग पॉइंट साबित हुआ.
यह भी सभी जानते हैं कि सुशांत के निधन के बाद अंकिता ने काफ़ी हद तक उनको और उनके परिवार को सपोर्ट किया लेकिन बावजूद इसके अंकिता को आज भी ट्रोल करके गंदी-गंदी बातें कही जाती हैं.

दिव्यांका त्रिपाठी एक कामयाब एक्ट्रेस हैं लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी इतनी ख़ूबसूरत बहन भी हैं और उनकी बहन ने रितिक रोशन जैसे सुपरस्टार के साथ डेब्यू किया था. दिव्यांका की ये बहन है कनिका तिवारी और कनिका उनकी चचेरी बहन हैं. कनिका ने फिल्म अग्निपथ में रितिक की बहन का किरदार निभाया था, तब वो काफ़ी छोटी थीं और उन्होंने एक स्कूल गर्ल का रोल किया था.
लेकिन अब वो बेहद हसीन, हॉट और ग्लैमरस हो चुकी हैं, किसी भी मामले में वो अपनी कज़िन से कम नहीं लगतीं.
फिल्म में कनिका की एक्टिंग को सबने काफ़ी सराहा था लेकिन इसके बाद वो नज़र नहीं आई. फिल्म अग्निपथ में कनिका ने एक स्कूल गर्ल का किरदार निभाया था और उन पर एक गाना भी पिक्चराइज़्ड हुआ था जो काफ़ी पॉप्युलर भी हुआ था… अभी मुझ में कहीं बाक़ी थोड़ी सी है ज़िंदगी… इस गाने के ज़रिए भाई बहन के मिलन का इमोशनल सीन था, जो लोगों के दिलों को छू गया था.
दिव्यांका की तरह कनिका भी भोपाल में जन्मी और पली बढ़ी हैं. कनिका की शिक्षा-दीक्षा भी वहीं हुई है, कनिका को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और यही शौक़ उन्हें मुंबई खींच लाया.
कनिका के टैलेंट को इसी बात से जाना जा सकता है कि उन्होंने फिल्म अग्निपथ के लिए कुल 6000 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह बनाई थी. उस दौरान कनिका अपने बोर्ड एग्ज़ाम की भी तैयारी कर रही थीं और उनके प्रिंसिपल ने उन्हें फिल्म में काम करने की इजाज़त दे दी थी वर्ना वो काम नहीं के पातीं.
उन्होंने साउथ का रुख़ करके काफ़ी नाम कमाया. वो वर्ष 2014 से साउथ की फ़िल्में कर रही हैं, वो तेलुगु फिल्म ‘ब्वॉय मीट्स गर्ल और कन्नड़ फिल्म ‘रंगन’ में नजर आई लेकिन उन्हें लीड रोल मिला वर्ष 2015 में तमिल फिल्म में.
कनिका अब काफी बोल्ड और ग्लैमरस हो गई हैं, हालाँकि वो अपने करियर से खुश हैं लेकिन वो बड़े स्टार्स के साथ काम करने की चाहत भी रखती हैं. कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और ख़ूबसूरती के मामले में वो अपनी बहन दिव्यांका से कहीं से भी कम नहीं.
देखें उनकी ग्लैमरस तस्वीरें…
Photo Courtesy: Instagram

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में ज़मानत तो मिल चुकी है लेकिन उनका ग़ुस्सा कम नहीं हुआ और माना जा रहा है वो अब किसी को छोड़ने के मूड में नहीं हैं. ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि जिन जिन लोगों ने रिया के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है उन सबकी मुसीबतें बढ़नेवाली हैं.
रिया के जेल से बाहर आते ही उनके वकील सतीश मानशिंदे ने साफ़ कर दिया है कि जिन्होंने भी रिया को बदनाम करने की कोशिश की है उन सबके ख़िलाफ़ रिया अब क़ानूनी कार्रवाई करेंगी. बस इस ख़बर के बाद ही यह अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि रिया अब अंकिता को भी कोर्ट में घसीटेंगी क्योंकि अंकिता ने भी रिया के ख़िलाफ़ काफ़ी बयान दिए थे.
हालाँकि इस बारे में रिया और उनके वकील की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और ना ही अंकिता की तरफ़ से कुछ कहा गया है. लेकिन यह सच है कि सुशांत की संदिग्ध मौत मामले में अंकिता ने रिया पर कई सवाल खड़े किए थे फिर वो चाहे सुशांत के डिप्रेशन को लेकर हों या ड्रग्स पर. अंकिता ने रिया की भूमिका को संदिग्ध बताया था, अब देखते हैं कि लगभग एक महीने बाद जेल से बेल पर रिहा हुई रिया क्या अंकिता पर लीगल एक्शन लेंगी या नहीं.
अफ़वाह भी हो सकती है इस तरह की ख़बरें…
जी हां, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है और यह महज़ अफ़वाह है, क्योंकि ऐसी कोई बात किसी ने भी आधिकारिक तौर पर नहीं कही तो इन अटकलों का कोई मतलब नहीं निकलता… बहरहाल फिर भी लोगों को रिया के अगले क़दम का इंतज़ार तो है!

प्रियंका चोपड़ा ने एक फोटो शूट के लिए ग्लैमरस गोल्डन साड़ी पहनी थी जिसमें उन्होंने ब्लाउज़ नहीं पहना था और साड़ी को लेकर काफ़ी कुछ लिखा था कि उन्हें साड़ी पहनने पर कितना शालीन महसूस होता है, लेकिन लोगों को उनकी यह अदा ज़्यादा भाई नहीं और ट्रोल कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि क्यों लोगों को बेवक़ूफ़ बना कर गुमराह करते हो. जो आपने पहना है उसको आप साड़ी भी नहीं कह सकते हैं… वहीं दूसरे फैन ने लिखा- यह हमारा कल्चर नहीं है, आप इसे गलत तरह से मत दिखाओ… किसी और ने लिखा कि इस तरह की पिक से क्या साबित करना चाहते हो!
ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2003 में बंगाली फिल्म ‘चोखेर बाली’ में बिना ब्लाउज़ की साड़ी पहनी थी. दरअसल, फिल्म में ऐश्वर्या ने एक विधवा महिला का किरदार निभाया था जिसके लिए उन्होंने यह लुक अपनाया था और इस लुक की चर्चा भी खूब हुई और ऐश इस लुक में भी वाक़ई शालीन लगीं इसलिए उसके इस लुक को बेहद पसंद भी किया गया.
गिजेल ठकराल बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट रह चुकीं. गिजेल ठकराल अपनी हॉट अदाओं और पिक्स के लिए काफ़ी मशहूर हैं और उनके इस सफ़ेद साड़ी वाले लुक ने तो आग लगा दी थी. गिजेल ने मंदाकिनी की राम तेरी गंगा मैली की झरने में भीगी हुई सफ़ेद साड़ी के लुक को कॉपी कर सोशल मीडिया पर शेयर किया… लेकिन यूज़र्स बाज़ नहीं आए और कहने लगे थोड़े अच्छे कपड़े पहना करो… हालाँकि कई फैंस ने उनके सेक्सी फ़िगर की तारीफ़ भी की. गिजेल ने दरअसल एक फोटो शूट के लिए यह लुक अपनाया था पर लोगों को कौन रोक सकता है.
जब बात मंदाकिनी की चल ही पड़ी है तो क्यों ना उनका भी वो लुक फिर याद कर लिया जाए. पारदर्शी भीगी सफ़ेद साड़ी ने उस वक़्त काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं, किसी को यह सेक्सी लगा था तो किसी को बेशर्मी.
बात जब गुज़रे ज़माने की चली है तो भला सेक्स सिम्बल ज़ीनत अमान का सत्यम शिवम् सुंदरम का सेक्सी लुक कैसे भूला जा सकता है. हालाँकि उस ज़माने के हिसाब से यह समय से पहले का स्टेप था इसलिए फ़िल्म चली नहीं लेकिन ज़ीनत के लुक ने उनकी एक्टिंग से ज़्यादा खबरें बनाईं, जबकि ज़ीनत ने अच्छी एक्टिंग की थी. लेकिन लोगों को ये अश्लील और भद्दा लगा.
सौंदर्या शर्मा काफ़ी टैलेंटेड हैं लेकिन वो सेक्सी भी उतनी ही हैं. कोरोना काल में वो अमेरिका से ही अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहीं और इनमें से ही एक थी बिना ब्लाउज़ वाली साड़ी की पिक. सौंदर्या बेहद हसीन लग रही हैं लेकिन लोगों का कहना है कि जब साड़ी पहननी आती नहीं तो ट्राई ही क्यों करती हो.
राधिका आप्टे कभी भी बोल्ड होने का मौक़ा नहीं छोड़तीं. टॉपलेस तो वो पहले ही हो चुकी हैं लेकिन बिना ब्लाउज़ के साड़ी भी उन्होंने कहानी की मांग को देखते हुए ही ट्राई की. वो कुछ शॉर्ट फ़िल्मों की सीरीज़ कर रही थीं जिसमें उन्हें ऐश का चोखेर बाली के लुक को भी अपनाना था, पर यही नहीं राधिका यूं भी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं.
पवित्र पुनिया फ़िलहाल बिग बॉस 14 का हिस्सा हैं लेकिन टीवी की दुनिया में उनका काफ़ी नाम है और सीरियल डायन में उन्होंने बिना ब्लाउज़ की साड़ी का जो लुक कैरी किया था तब सबके होश उड़ गए थे. सेक्सी फ़िगर को इस बोल्ड अंदाज़ में पहले कभी किसी टीवी एक्ट्रेस ने शो नहीं किया थ. साथ में उनका टैटू ग़ज़ब ढा रहा था. लोगों को भी उनका अंदाज़ पसंद आया, किसी ने सेक्सी तो किसी ने हॉट कहा लेकिन किसी-किसी ने यह भी पूछ ही लिया कि ब्लाउज़ कहां है? एक ने कहा कुछ तो शर्म करो!

अंकिता लोखंडे ने ख़ूबसूरत सफ़ेद साड़ी में तस्वीरें शेयर की और लोग उनके दीवाने हो गए. अंकिता ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा- ख़ुश कैसे रहा जाए… हर सुबह ये निश्चित करें कि आपका मूड अच्छा है.
फैंस को अंकिता का यह साड़ी लुक बेहद पसंद आया, क्योंकि वो इसमें बला की हसीन नज़र आ रही थीं. अंकिता की साड़ी सी-थ्रू थी और उसपर कढ़ाई का बारीक डिज़ाइन था. पल्लू पर ज़्यादा कढ़ाई वर्क था. अंकिता का ब्लाउज़ भी काफ़ी सेक्सी था.
फैंस को ना सिर्फ़ अंकिता की यह साड़ी पसंद आई बल्कि उन्होंने इसका कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत से भी जोड़ दिया. कई फैंस ने लिखा कि अरे यह तो वही साड़ी है ना जो आपने सुशांत के साथ भी पहनी थी. कुछ फैंस ने लिखा कि लगता है यह साड़ी सुशांत की फ़ेवरेट रही होगी तभी आपको अक्सर इस साड़ी में सुशांत के साथ देखा है.
दरअसल फैंस जिस साड़ी की बात कर रहे थे वो इससे थोड़ी अलग थी, लेकिन लोग अंकिता को अब भी सुशांत से जोड़कर ही देखते हैं.
यह थी वो साड़ी जो अंकिता ने सुशांत के साथ पहनी थी
एक फ़ैन ने तो कमेंट में यह भी पोस्ट किया और लिखा गेस करें कि यह कौन है, लोगों को यह भी बेहद पसंद आया और इस पर भी लोग सुशांत के लिए कमेंट कर रहे हैं.
अंकिता ने जो साड़ी अभी पहनी है वो यह है-

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक और बेहतरीन कलाकार खो दिया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा एक्टर नरेंद्र झा अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबरों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे हार्ट अटैक की वजह से 55 साल के नरेंद्र झा की मौत हो गई. बताया जाता है कि नरेंद्र वाड़ा स्थित फार्महाउस में अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गए थे, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.
बिहार के मधुबनी ज़िले के रहनेवाले नरेंद्र ‘काबिल’, ‘रईस’, ‘हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. वहीं बात करें छोटे पर्दे की तो कई टीवी सीरियल्स के ज़रिए वो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें एक गंभीर कलाकार के तौर पर जाना जाता था.
यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल