- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
bollywood bold actress
Home » bollywood bold actress

बॉलीवुड फिल्मों में रोमांटिक सीन्स की जगह आप इंटीमेट सीन्स ने ले ली है. कई फिल्मों में स्टोरी की डिमांड न होते हुए भी इंटीमेट सीन्स डाल दिए जाते हैं. ऐसे में ये इंटीमेट सीन्स चर्चा का विषय बन जाते हैं, जिससे फिल्म को ज्यादा पब्लिसिटी मिलती है. लेकिन जब ऐसे इंटीमेट सीन्स की शूटिंग हो रही होती है, तो कई बार एक्टिंग करते-करते कलाकार अपनी मर्यादा से आगे निकल जाते हैं. जी हां, बॉलीवुड के कई स्टार इंटीमेट सीन्स करते समय खुद पर काबू नहीं रख पाए और अपनी हद से आगे निकल गए. ऐसे में कई बार डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी ये स्टार इंटीमेट सीन्स करना बंद नहीं करते. हम आपको कुछ ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जो रोमांटिक यानी इंटीमेट सीन्स करते समय खुद पर काबू नहीं रख पाए.
1) टाइगर श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडिस
फिल्म ‘फ्लाइंग जाट’ में के डायरेक्टर रेमा डिसूज़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान जब टाइगर और जैकलिन एक किसिंग सीन शूट कर रहे थे, तो वो अपने सीन में इतने खो गए कि उन्होंने डायरेक्टर का कट नहीं सुना और एक-दूसरे को किस करते रहे.
2) रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा
रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं और अपने हर रोल को पूरी शिद्दत से निभाते हैं, फिर चाहे किसिंग सीन ही क्यों न हो. एक प्रसिद्ध अखबार में छपी खबर के अनुसार, फिल्म ‘ये जावनी है दिवानी’ में एवलिन शर्मा के साथ जब रणबीर कपूर इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे, तो वो सीन में इतने खो गए कि डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी उन्होंने सीन जारी रखा.
3) रुसलान मुमताज़ और चेतना पांडे
हालांकि ‘आय डोन्ट लव यू’ फिल्म ज़्यादा चली नहीं, लेकिन इंटीमेंट सीन्स के कारण इस फिल्म को लेकर चर्चा खूब हुई. खबरों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन करते समय रुसलान मुमताज़ इतने खो गए थे कि उन्होंने अनजाने में एक्ट्रेस चेतना पांडे की ड्रेस की जिप खोल दी थी, जिसके कारण ड्रेस अचानक नीचे आ गई और माहौल अजीब हो गया. बाद में रुसलान ने एक्ट्रेस से माफी मांगी, लेकिन ये खबर बहुत चर्चा में रही.
4) सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस
‘जेंटलमैन’ फिल्म में भी कुछ बोल्ड किसिंग सीन थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन करते समय डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद ये दोनों एक्टर्स एक-दूसरे को किस करते रहे.
5) विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित
‘दयावान’ फिल्म का एक बोल्ड सीन बहुत पॉप्युलर हुआ था. इस सीन में विनोद खन्ना को माधुरी दीक्षित को किस करना था. शूटिंग के समय सीन करते हुए विनोद खन्ना इतने खो गए कि उन्होंने माधुरी के होंठ काट लिए. इस फिल्म का ये बोल्ड सीन आज भी दर्शकों को याद है.
6) रंजीत और माधुरी दीक्षित
खबरों के अनुसार, ‘प्रेम प्रतीज्ञा’ फिल्म में बलात्कार का सीन शूट करते समय रंजीत अपना नियंत्रण खो बैठे. इस सीन के बाद माधुरी दीक्षित इतना डर गईं कि उन्होंने रंजीत को साफ शब्दों में कह दिया कि वो उन्हें भूलकर भी न छूएं.
7) विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया
‘प्रेम धर्म’ फिल्म के एक सीन में विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया को एक किस सीन करना था. सीन के दौरान विनोद खन्ना इतने खो गए कि डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद वो डिंपल को किस करते रहे. हालांकि बाद में विनोद खन्ना की इस हरकत के लिए महेश भट्ट ने डिंपल कपाड़िया से माफी मांगी थी.
8) दलीप ताहिल और जया प्रदा
दालिप ताहिल थिएटर आर्टिस्ट हैं और शूटिंग के दौरान अपने किरदार को जीवंत रूप देने के लिए जाने जाते हैं. एक बार शूटिंग के दौरान उन्होंने जयाप्रदा को इतना कसकर पकड़ लिया कि खुद को छुड़ाने के प्रयास में जयाप्रदा ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया. साथ ही जयाप्रदा ने दलीप से कहा कि ये रील लाइफ है रियल लाइफ नहीं. इस घटना के बाद काफी देर तक शूटिंग रुकी रही.

टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को आज भी लोग ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. उर्वशी ढोलकिया ने वैम्प का रोल इतना बखूबी निभाया था कि लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए था. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. टीवी पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी बहुत उतार-चढ़ाव से भरी रही है. आखिर ऐसा क्या हुआ था कि उर्वशी ढोलकिया सिर्फ 16 साल की उम्र में मां बन गई थी. आइए, जानते हैं उर्वशी ढोलकिया की ज़िंदगी के कुछ अनकहे राज़.
उर्वशी ढोलकिया ने 6 साल की उम्र में किया था पहला ऐड
उर्वशी ढोलकिया बचपन से की काफी टैलेंटेड थीं. उर्वशी ने 6 साल की उम्र में अपना पहला ऐड किया था और इसके बाद वो टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ में नजर आई थी. वैसे तो उर्वशी ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है, लेकिन ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल में कोमोलिका के रोल ने उन्हें एक नई पहचान दी. आज भी कई लोग उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ कोमोलिका के रूप में ही याद करते हैं. ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल की कोमोलिका की बिंदी और लटके-झटके दर्शक आज भी भूले नहीं हैं. उस वक़्त कोमोलिका के किरदार को शाजिशों की क्वीन कहा जाता था. कोमोलिका का किरदार इतना मशहूर हो गया था कि इसके बाद टीवी सीरियल्स में फीमेल वैम्प की जैसे बाढ़-सी आ गई, लेकिन आज भी लोग जब डेली सोप की पहली वैम्प को याद करते हैं, तो उन्हें कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया याद आ जाती हैं. उर्वशी ढोलकिया ने ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘कहीं तो होगा’, ‘बेताब दिल की तमन्ना है’ ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’, ‘चंद्रकांता’ जैसे कई टीवी शोज में काम किया है.
16 साल की उम्र में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी उर्वशी ढोलकिया
ख़बरों के अनुसार, उर्वशी ढोलकिया की शादी 15 साल की उम्र में हो गई थी और 16 साल की उम्र में वो जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थी. ऐसा कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही उर्वशी ढोलकिया पति से अलग हो गई थी. इसके बाद उर्वशी ढोलकिया ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की. जब उर्वशी के बच्चे छोटे थे, तो उन्हें घंटों शूटिंग पर रहना होता था, अपने बच्चों की परवरिश के लिए उर्वशी ने बहुत मेहनत की है. उर्वशी एक सिंगल मदर हैं और आज उनके दोनों बेटे बड़े हो गए हैं.
उर्वशी ढोलकिया अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. आप भी देखिये उर्वशी ढोलकिया का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज़: