- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Bollywood Celebrity Makeup ...
Home » Bollywood Celebrity Makeup ...

बोल्ड-बिंदास बेबो यानी करीना कपूर खान ख़ास मौ़के पर अक्सर रेड लिपस्टिक लगाती हैं. रेड कलर कॉन्फिडेंस देता है इसलिए सेंटर ऑफ अट्रेक्शन नज़र आने के लिए रेड कलर की लिपस्टिक लगाना बेस्ट ऑप्शन है. इस फेस्टिव सीज़न में करीना कपूर खान की तरह आप भी अप्लाई करें रेड लिपस्टिक और बन जाएं सुपर स्टाइलिश.
ऐसे अप्लाई करें रेड लिपस्टिक
1) सबसे पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्चराइज़र लगाएं.
2) लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
3) इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन करें. लिप लाइनर और लिपस्टिक के कलर में ज़्यादा अंतर नहीं होना चाहिए. एक शेड हल्का या डार्क चल सकता है.
4) यदि आपके होंठ मोटे हैं तो लिप लाइनर होंठों के अंदर की तरफ़ लगाएं और होंठ यदि पतले हैं तो लिप लाइनर होंठों के बाहर की तरफ़ लगाएं.
5) होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
6) लिपस्टिक का पहला कोट लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर होंठों के बीच में दबाएं. इससे लिपस्टिक फैलती नहीं है. उसके बाद लिपस्टिक का दूसरा कोट लगाकर फाइनल टच दें.
7) आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप पूरा करें.
अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ऐसे चुनें रेड लिपस्टिक
- यदि आपकी रंगत गोरी है तो आपको रेड कलर का कोई भी शेड चुनते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं. आप पर रेड कलर का हर शेड अच्छा लगेगा.
- यदि आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो रेड कलर के डीप शेड ट्राई करें, ये आपके कॉम्प्लेक्शन पर अच्छे लगेंगे.
- यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो रेड कलर का डार्क शेड न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं.
- लिपस्टिक के सलेक्शन के लिए शेड कार्ड्स तो उपलब्ध होते हैं, लेकिन शेड कार्ड्स में दिए गए रंग और लिपस्टिक के असली रंग में फर्क हो सकता है. ऐसे में लिपस्टिक टेस्टर्स का प्रयोग सही चुनाव करने में मददगार साबित होगा.
- दिन में मैट फिनिश और रात में हाई-ग्लॉस फिनिश वाली रेड लिपस्टिक अप्लाई करें.
- आजकल टोमैटो रेड, चिली रेड शेड फैशन में है. आप भी ये शेड ज़रूर ट्राई करें.

लिपस्टिक लगाने का ये मतलब नहीं है कि हर मौके पर लाल लिपस्टिक लगा ली जाए. जब हम बॉलीवुड अभिनेत्रियों को न्यूट्रल लिपस्टिक या पेस्टल लिपस्टिक में देखते हैं, तो हम सोचते हैं कि काश, हम भी ऐसे दिखते. लिपस्टिक का कोई भी शेड खरीदने से पहले ये देख लें कि क्या आप बार-बार एक जैसा शेड ही खरीद लेती हैं. आप अपने लिए कैसे लिपस्टिक का सही शेड चुन सकती हैं, हम आपको बताते हैं.
ऐसे चुनें अपने लिए सही लिपस्टिक शेड
लिपस्टिक के कुछ शेड्स ऐसे होते हैं, तो न सिर्फ आपकी ख़ूबसूरती बढ़ाने के काम आते हैं, बल्कि आपके लुक को प्रॉपर डिफाइन भी करते हैं. लिपस्टिक के कौन-से हैं वो शेड्स? आइए, जानते हैं.
न्यूट्रल और अर्दी कलर्स
कोरल और ऑरेंज जैसे न्यूट्रल कलर हर किसी पर सूट करते हैं. एलिगेंट और क्लासी लुक पंसद करने वाली महिलाएं ऐसे शेड्स लगा सकती हैं. ऑफिस और दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाते समय ये शेड्स अप्लाई करें. ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही लुक्स में सूट करते हैं. कंगना रनौत की तरह नैचुरल लिप मेकअप करके आप भी यंग और फ्रेश दिख सकती हैं.
बेेरी कलर्स
शाम को रोमांटिक डिनर या बाहर घूमने जाते समय डीप बेरी शेड्स अच्छे लगते हैं. स्पेशल इंवेट या शादी के समय ये कलर्स सूट करते हैं. डीप बेरी कलर्स किसी भी समय लगाए जा सकते हैं. ये हर स्किन टोन पर सूट करते हैं. करीना कपूर की तरह ब्राइट लिप मेकअप करके आप भी यंग और स्टाइलिश दिख सकती हैं.
पेस्टल कलर्स
ये फेमिनिन कलर हैं. इन्हें मॉर्निंग और इवनिंग किसी भी समय लगाया जा सकता है. यंगर लुक के लिए पेस्टल शेड वाली लिपस्टिक अप्लाई करें. काजोल की तरह पेस्टल लिप मेकअप करके आप भी यंग और गॉर्जियस दिख सकती हैं.
मैट फिनिश
न्यूड और मैट फिनिश वाले शेड्स ऑफिस के लिए अच्छे होते हैं. ऐसे शेड्स अप्लाई करने से होंठ ज़्यादा गॉडी नहीं दिखते. ये शेड हर उम्र की महिलाओं पर सूट करते हैं. फेयर, व्हीटिश और डार्क कॉम्पलेक्शन की महिलाएं ऐसे शेड्स अप्लाई कर सकती हैं. माधुरी दीक्षित की तरह लिप मेकअप करके आप भी गॉर्जियस दिख सकती हैं.
वाइल्ड चेरी
इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि ब्राइट रेड कलर सबका ध्यान आकर्षित करता है. ये बोल्ड और स्टाइलिश लुक देता है. ब्लैक कलर के आउटफिट के साथ रेड लिपस्टिक बहुत सूट करती है. रेड कलर की लिपस्टिक लगाने के लिए स्किन टोन ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है. फेयर कॉम्पलेक्शन वालों को मैट फिनिश या लाइट शेड की रेड लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए. ऐश्वर्या राय की तरह रेड लिप मेकअप करके आप भी बोल्ड और गॉर्जियस दिख सकती हैं.
दो लिपस्टिक को मिलाकर बनाएं अपना शेड
दो या दो से ज़्यादा लिपस्टिक केे शेड को मिला कर आप अलग शेड भी बना सकती हैं. लेकिन ध्यान रहे नया शेड बनाते समय लिपस्टिक ब्रश की सहायता से लगाएं और उसे होंठों पर ही ब्लेंड करें. यदि आप लिपस्टिक को सीधे होंठों पर लगाएंगी तो दोबारा इस्तेमाल के समय आपको मनचाहा शेड नहीं मिलेगा.
जो लिपस्टिक आपको पसंद नहीं, उसका इस्तेमाल ऐसे करें
आप कितनी भी एक्सपर्ट क्यों न हों, कभी न कभी आपने भी लिपस्टिक का कोई ऐसा शेड ज़रूर ख़रीदा होगा जो आप पर सूट नहीं करता. ऐसे शेड को इस्तेमाल में लाने के लिए ट्राई करें ये ट्रिक्सः
1) अगर ग़लती से बहुत डार्क शेड की लिपस्टिक ख़रीद ली है तो लिपस्टिक लगाने के बाद ब्लॉटिंग (टिशू पेपर को होंठों के बीच या ऊपर रखकर प्रेस करना) से एक्स्ट्रा लिपस्टिक हटाएं. होंठों पर स़िर्फ लिपस्टिक का स्टेन रह जाएगा. इसके ऊपर लिप ग्लॉस या लिप बाम लगाएं.
2) डार्क शेड की लिपस्टिक को ब्रश से लगाने से होंठों पर लिपस्टिक की पतली लेयर लगती है. इसके ऊपर कोई लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. दो शेड्स के ब्लेंड होने पर लिपस्टिक का इ़फेक्ट अच्छा आएगा, जैसे- डार्क ब्राउन के ऊपर लाइट पिंक शेड लगाने पर बेज लुक आता है.
3) डार्क कलर को लाइट करने के लिए पिंक और पीच शेड्स यूज़ कर सकते हैं, लेकिन इनसे लिपस्टिक का शेड चेंज ज़रूर हो जाता है.
4) लाइट करने के लिए लिपस्टिक को कंसीलर के साथ भी ब्लेंड कर सकती हैं.
5) अगर लिपस्टिक इतनी मैट है कि अप्लाई करने पर होंठ सूखने लगते हैं, तो लिपस्टिक लगाने के बाद एक लेयर ग्लॉस भी लगाएं. लिप ग्लॉस नहीं है तो ब्रश से पेट्रोलियम जेली लगाएं. इससे होंठ सॉ़फ़्ट और शाइनी दिखेंगे.
6) अगर किसी डल शेड की लिपस्टिक को डार्क लुक देना है तो लिपस्टिक लगाने के पहले या बाद में लिप लाइनर से होंठ फ़िल करें. लिपस्टिक के पहले लाइनर लगाने से लिपस्टिक ़ज़्यादा देर तक लगी रहती है.
7) ग्लॉसी लिपस्टिक के ऊपर लिप लाइनर लगाने से मैट लुक क्रिएट किया जा सकता है और लिपस्टिक भी लंबे समय तक टिकी रहती है.
8) हल्के रंग की लिपस्टिक के ऊपर या नीचे लिप लाइनर यूज़ करके भी आप नया शेड क्रिएट कर सकती हैं.

त्योहार में हम सजने-संवरने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं गंवाना चाहते. अगर आप त्योहारों के इस सीज़न में बॉलीवुड की हीरोइनों के जैसी ख़ूबसूरती दिखना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए गए डे और नाइट मेकअप टिप्स Makeup Tips के Easy Steps ट्राई कीजिए, हीरोइनों की तरह ही आप ताकि दिन में नहीं, रात में भी आप हुस्न की मल्लिका नज़र आएं.
Day Makeup के 5 स्टेप्स
दिन के समय जितना हो सके, लाइट मेकअप करें. इसके लिए मेकअप के लाइट और नैचुरल शेड्स को तवज्जो दें.
- मेकअप शुरू करने से पहले फेसवॉश से अच्छी तरह चेहरा धो लें. अब पूरे चेहरे पर टोनर अप्लाई करें.
- फिर चेहरे पर मॉइश्चराइज़र लगाकर कॉम्पैक्ट लगाएं. जब कॉम्पैक्ट अच्छी तरह सेट हो जाए, तो आगे का मेकअप करें.
- आईशैडो के लिए पीच, पिंक, वेज या लाइट ब्राउन शेड चुनें. ये कलर्स दिन के लिए परफेक्ट होते हैं. कलर्ड आईलाइनर की बजाय ब्लैक या ब्राउन शेड चुनें.
- चीक बोन को हाईलाइट करने के लिए चेरी पिंक, लाइट ऑरेंज जैसे ब्राइट शेड्स सलेक्ट करें.
- लिप मेकअप के लिए नैचुरल पिंक या रेड लिप ग्लॉस लगाएं. Night Makeup के 5 स्टेप्स
1. फेसवॉश से चेहरा धोकर टोनर लगाएं और उसके बाद मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.
2. अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लगाएं. ग्लैमरस लुक के लिए थोड़ा-सा शिमर मिक्स करें.
3. अाई मेकअप के लिए डार्क शेड आईलाइनर और आईशैडो का चुनाव करें. अपर और लोअर आईलिड पर थिक आईलाइनर लगाकर शिमरी आईशैडो लगाएं. फिर मस्कारा का डबल कोट अप्लाई करें.
4. ब्लड ऑन के लिए डार्क ब्राउन, डार्क ऑरेंज, चेरी रेड जैसे शेड्स का चुनाव करें.
5. लिप मेकअप को डिफाइन करने के लिए डार्क शेड लिप कलर लगाएं, जैसे- डार्क पिंक, हॉट रेड, ऑरेंज आदि.
ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट मेकअप ट्रिक्स जो हर लड़की को जानना चाहिए
हेयर आर्ट
फेस मेकअप से पहले कोई भी हेयर स्टाइल लेने की ग़लती न करें. जब मेकअप पूरी तरह कंप्लीट हो जाए, उसके बाद ही कोई हेयर स्टाइल करें और बालों को सेट करें. वरना मेकअप के दौरान आपके बाल ख़राब हो सकते हैं.
स्मार्ट टिप
अक्सर लोग पहले कपड़े पहनते हैं और उसके बाद मेकअप और हेयर सेट करते हैं. लेकिन एेसी ग़लती न करें. पहले मेकअप करें और उसके बाद कपड़ा पहनें. वरना मेकअप से कपड़े ख़राब हो सकते हैं.