- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
bollywood couple romance
Home » bollywood couple romance

मीरा राजपूत को पति शहीद कपूर की इस हरकत से है शिकायत, इसीलिए मीरा ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर पूछा ये सवाल, ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ ये है पूरा मामला…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और लाखों फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को फैन्स बहुत पसंद करते हैं. मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर पति शाहिद कपूर और अपने दोनों बच्चों की फोटोज़ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर की एक ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो शायद आप भी अपने घर में देखते होंगे.
मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कमरे में बिखरे पड़े शाहिद कपूर के शूज़ और सॉक्स की फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ दरअसल, अधिकतर बीवियों की अपने पति से यही शिकायत होती है कि वो गीला टॉवल बेड पर, गंदे सॉक्स फर्श पर छोड़ देते हैं. इसका जिक्र कई बॉलीवुड फिल्मों में भी देखने को मिलता हैं, जहां पत्नी को पति से यही शिकायत होती है कि वो अपनी चीज़ों को सही जगह पर नहीं रखते और उनका कमरा हमेशा बिखरा नज़र आता है. शायद यही शिकायत मीरा राजपूत की भी है, तभी तो उन्होंने पति शाहिद कपूर के शूज़ और सॉक्स की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
वैसे तो शाहिद और मीरा बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भरी नोकझोंक होना बेहद आम बात है. अगर पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ थोड़ी तकरार न हो तो ज़िंदगी जीने का मज़ा ही नहीं आता है.
आम कपल्स हो या फिर बॉलीवुड के फेमस कपल्स, हर शादीशुदा कपल्स के बीच शरारत भरी नोकझोंक तो होती ही है और हर बीवी को अपने पति से ढेरों शिकायतें भी होती हैं. ऐसा ही मीरा राजपूत के साथ भी हुआ होगा, तभी तो उन्होंने अपने सुपरस्टार पति की पोल सोशल मीडिया पर खोल दी है.
वैसे शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं और फैन्स इसका मज़ा लेते हैं.
‘क्या सारे मर्द ऐसे ही होते हैं?’ मीरा राजपूत का ये सवाल क्या आपको सही लगता है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल हो गए हैं. इस मौके पर भारत में तो जश्न मनेगा ही, लेकिन अब इस फिल्म की धूम लंदन तक में दिखाई देगी और लंदन के मशहूर चौराहे पर शाहरुख और काजोल की मूर्ति लगेगी. पहली बार बॉलीवुड की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में सम्मान मिलने जा रहा है और ये भारत के लिए बहुत ख़ुशी की खबर है.
बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. किसी सिनेमा घर में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी इसी के नाम है. ये एक ऐसी फिल्म है, जिसने प्यार की परिभाषा बदल दी, इसीलिए इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. बॉलीवुड की इस सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के 25 साल पूरे होने की ख़ुशी में आज भारत में तो जश्न मनाया ही जाएगा, लंदन में भी इस फिल्म की ख़ुशी दिखाई देगी. बॉलीवुड की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को पहली बार लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में सम्मान मिलने जा रहा है. खबरों के अनुसार, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर शाहरुख और काजोल का खूबसूरत स्टैच्यू लगाया जाएगा, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इन स्टैच्यू का अनावरण अगले साल तक किया जा सकता है. उस खास अवसर पर शाहरुख खान और काजोल दोनों मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में अभी तक मैरी पॉपिंग, मिस्टर बीन, पैडिंग्टन, सुपरहीरो बैटमैन, हैरी पॉटर, लॉरेल एंड हार्डी जैसे किरदारों के स्टैच्यू लगे हुए हैं और अब इस लिस्ट में शाहरुख और काजोल भी शामिल हो गए हैं. हिन्दुस्तान की इस सबसे रोमांटिक प्रेम कहानी के नायक-नायिका की मूर्ति को अब लंदन के मशहूर लीसेस्टर स्क्वायर चौराहे पर हमेशा के लिए अमर कर दिया जाएगा.
यशराज के भी 50 साल पूरे
ख़ास बात ये है कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म के 25 साल पूरे होने के साथ-साथ यशराज के भी 50 साल पूरे हो रहे हैं इसलिए ये डबल जश्न का अवसर है. यशराज के साथ-साथ ये ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म की पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी और जश्न का मौक़ा है.

फिल्मी पर्दे पर तो हम न जाने कितने रोमांस, न जाने कितनी प्रेम कहानियां देखते हैं और कुछ तो इतनी अच्छी लगती हैं हमें कि वैसा ही रोमांस हमारे जीवन का सपना बन जाता है। फिल्मों के कई रोमांटिक जोड़ियां ऐसी होती हैं, जो एकदम सच लगने लगती है.
लेकिन ऐसी भी प्रेम कहानियां हैं जो बड़े पर्दे से निकलकर हकीकत बन जाती हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही रील लाइफ कपल्स के बारे में, जो बाद में रियल लाइफ कपल भी बन गए, जिनकी प्रेम कहानियां शूटिंग शेट से शुरू होकर शादी तक पहुंची.
अजय देवगन और काजोल
हलचल की शूटिंग के दौरान ही अजय काजोल में दोस्ती हुई थी. इसके बाद अजय और काजोल ने फिल्म ‘इश्क’, ‘राजू चाचा’, ‘प्यार तो होना ही था’, ‘यू मी और हम’ और ‘टूनपुर का सुपरहीरो’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. समय के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदली और फिर 24 फरवरी 1999 को दोनों ने शादी कर ली. कैमरे से शर्माने वाले अजय ने अपनी शादी में फोटोग्राफर भी नहीं बुलवाया और कुछ ही लोगों को इनविटेशन भेजा गया था.
इन दोनों की लव स्टोरी में सबसे अलग बात यह है कि दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया था, लेकिन दोनों को ही पता था कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. एक तरफ अजय शांत स्वभाव वाले और शर्मीले हैं, तो दूसरी तरफ काजोल एकदम मुँहफट, ऐसे में लोगों ने इस जोड़ी के बारे में कहा था कि इनका रिश्ता ज़्यादा टिक नहीं पाएगा, लेकिन ये दोनों 21 साल से हैप्पीली मैरिड कपल हैं और बॉलीवुड की टॉप जोड़ियों में गिने जाते हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
विराट और अनुष्का किसी बॉलीवुड सेट पर नहीं, बल्कि साल 2013 में एक टीवी ऐड कमर्शियल के सेट पर मिले थे. उस वक्त कोहली भी शानदार फॉर्म में थे और अनुष्का की फिल्में भी हिट हो रही थीं. दोनों अपनी-अपनी फील्ड में सक्सेसफुल हो चुके थे. इसी दौरान अनुष्का को एक ऐड कंपनी ने अपना ऐड शूट का ऑफर किया. यह एक कमर्शियल शैंपू का ऐड था, जिसमें अनुष्का और कोहली साथ नजर आए। इसके बाद उनकी दोस्ती बढ़ती चली गयी. साल 2014 में जब विराट साउथ अफ्रीका से वापस आए तो मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का ने अपनी कार उनके लिए भेजी. धीरे-धीरे ये लव स्टोरी सबके कानों तक पहुंची और दिसंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली. आज ये कपल बेस्ट कपल माने जाते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी भी एकदम फिल्मी है. रणवीर सिंह के जिंदगी में आने से पहले दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जैसे जैसे रणवीर सिंह और दीपिका ने साथ में फिल्में करना शुरू की, वैसे- वैसे दोनों का प्यार भी परवान चढ़ने लगा. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
रणवीर और दीपिका ने कई फिल्मों में साथ काम किया जिसमें गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल हैं, लेकिन इससे पहले ही रणवीर दीपिका को अपना दिल दे चुके थे. दीपिका और रणवीर की पहली मुलाकात एक अवार्ड शो में हुई थी. यहीं रणवीर ने पहली बार दीपिका पादुकोण को आमने-सामने देखा था और रणवीर का कहना है कि वह उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो गए थे. दोनों 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद जब दोनों अपने करियर के टॉप पर थे तो दोनों ने शादी कर ली. आज दोनों इंडस्ट्री के सबसे लवेबल कपल कहे जाते हैं। मेड फ़ॉर ईच अदर.
सैफ, करीना
शाहिद से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुईं.
दोनों की दोस्ती ओंकारा के सेट पर हुई, इस फ़िल्म में दोनों को एक साथ बहुत ही कम दृश्य शूट करने थे, फिर भी दोनों साथ साथ ही दिखते और जब इन दोनों के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते तभी से उनकी नजदीकियों की खबरें आनी शुरू हो गयी थीं. दरअसल इनके जुड़ने की बड़ी वजह इनका पिछला ब्रेकअप रहा। करीना, शाहिद से अलग हो चुकी थीं तो सैफ अपनी पूर्व प्रेमिका रोजा से. सैफ की पहली शादी तो टूट ही चुकी थी.
इसके बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय और बढ़ती दिखी. शूटिंग से वक्त निकालकर जब यह दोनों लांगवॉक पर जाते, तो इनके अफेयर के गासिप बनने शुरू हो गए, पर मीडिया के सामने दोनों ने ही इसे नहीं स्वीकारा. बताया जाता है कि, शूटिंग के बाद सैफ करीना के लिए प्राइवेट पार्टी रखा करते थे, ताकि वह करीना के साथ वक़्त बिता सके.
काफी ना ना के बाद दोनों ने आखिर माना कि वे डेट कर रहे हैं. अपने अपने करियर का हवाला देते हुए दोनों अपनी शादी की संभावनाओं का भी खंडन करते रहे, पर आखिरकार 3 साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए और आज बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबल कपल हैं.
जितना बड़ा बॉलीवुड है उतनी बड़ी कहानियां भी हैं. ऐसे में और भी बहुत से सितारे हैं जिनकी प्रेम कहानी फिल्मी सेट्स पर परवान चढ़ी, जैसे रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूज़ा, अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी, दिलीप कुमार-सायरा बानो, सुनील दत्त-नरगिस जिनका शूटिंग के दौरान प्रेम परवान चढ़ा और शादी करके जिन्होंने अपने प्यार पर रिश्तों की मुहर भी लगा दी.