- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
bollywood love stories
Home » bollywood love stories

एक समय था जब नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला के अफेयर के चर्चे हर तरफ थे, दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते थे, लेकिन जब एक दिन मनीषा कोईराला ने नाना पाटेकर को इस एक्ट्रेस के साथ कमरे में रंगे हाथों पकड़ा, तो दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए. आखिर कौन थी वो अभिनेत्री?
ऐसे टूटा नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला का रिश्ता
नाना पाटेकर हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं. लव अफेयर के मामले में भी नाना कई बार मुसीबत में फंस चुके हैं. नाना पाटेकर और मनीषा कोईराला की प्रेम कहानी भी एक विवाद के साथ ही खत्म हुई. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला ने एक साथ ‘खामोशी द म्यूजिकल’, ‘अग्निसाक्षी’ ‘युगपुरुष’ जैसी फिल्मों में काम किया. नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की उम्र में 21 साल का फासला होते हुए भी नाना अपने से बहुत छोटी मनीषा कोइराला को दिल दे बैठे. साथ काम करते हुए मनीषा कोइराला को भी नाना से मोहब्बत हो गई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मशहूर होने लगीं. खबरों के अनुसार, उस समय नाना पाटेकर और उनकी पत्नी नीलाकांति के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. बताया ये भी जाता है कि उस समय नीलाकांति उनसे अलग रहती थी. मनीषा कोइराला से नाना की मुलाक़ात फिल्म ‘खामोशी द म्यूजिकल’ के दौरान हुई थी और नाना का दिल मनीषा पर आ गया था. बता दें कि इस फिल्म में नाना ने मनीषा कोइराला के पिता का रोल किया था, लेकिन फिल्म में अपनी बेटी बनी मनीषा पर नाना का दिल आ गया. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और मनीषा को भी नाना से प्यार हो गया. ख़बरों के अनुसार, नाना मनीषा कोइराला को लेकर इतने पज़ेसिव थे कि फिल्म की शूटिंग के लिए यदि मनीषा छोटे कपड़े पहनती थी, तो नाना पाटेकर सेट पर ही उन्हें सुनाने लग जाते थे. मनीषा कोइराला अपने प्यार को रिश्ते का नाम देना चाहती थी, वो नाना पाटेकर से शादी करना चाहती थी, लेकिन नाना अपनी पत्नी नीलाकांति को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की बेरुखी से मनीषा कोइराला का दिल टूट गया.
जब मनीषा कोईराला ने इस एक्ट्रेस के साथ नाना को कमरे में रंगे हाथों पकड़ा
नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला के रिश्ते के टूटने की वजह एक्ट्रेस आयशा जुल्का को भी बताया जाता है. ख़बरों के अनुसार, एक दिन मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में साथ-साथ देख लिया. दोनों को एक कमरे में एक साथ देखकर मनीषा भड़क उठीं और नाना पर चिल्लाने लगीं, यहां तक कि मार-पीट की भी नौबत आ गई थी. बड़ी मुश्किल से नाना ने मनीषा को समझाकर-बुझाकर शांत किया था. इस घटना के बाद मनीषा कोइराला के सब्र का बांध टूटने लगा. वो नाना पर अपनी पत्नी से तलाक लेकर उनसे शादी करने का दबाव डालने लगीं. नाना की मुश्किलें अब बढ़ने लगी थीं, क्योंकि नाना अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. नाना की इस बेरुखी से मनीषा का दिल टूट गया और उन्होंने नाना से हमेशा के लिए दूरी बना ली.
ऐसे टूटा नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का रिश्ता
वर्ष 2003 में आयशा जुल्का ने नाना पाटेकर के साथ फिल्म ‘आंच’ में काम किया. बता दें कि नाना पाटेकर से आयशा जुल्का 24 साल छोटी थी. इस फिल्म में दोनों ने बेहद बोल्ड सीन दिए. फिल्म में इंटीमेट सीन करते हुए नाना पाटेकर और आयशा जुल्का एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए. दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि शादीशुदा होते हुए भी नाना पाटेकर आयशा जुल्का के साथ लिव-इन में रहने लगे. उस वक्त मनीषा कोइराला और नाना पाटेकर के बीच भी नजदीकियों की खबरें थीं, ऐसे में नाना पाटेकर और आयशा जुल्का के अफेयर की खबर सुनकर हर कोई हैरान था. फिर एक दिन जब मनीषा कोइराला ने आयशा जुल्का को नाना के कमरे में एक साथ देख लिया, तो उनके बीच बहुत झगड़ा हुआ, लेकिन नाना की बेरुखी ने मनीषा का दिल तोड़ दिया. मनीषा के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद नाना ने आयशा जुल्का के साथ अपने रिश्ते को मीडिया के सामने उजागर कर दिया. दोनों एक साथ एक छत के नीचे रहने लगे. नाना पाटेकर और आयशा जुल्का का ये रिश्ता कई सालों तक चला, लेकिन एक दिन स्टेज प्ले के दौरान ये रिश्ता भी खत्म हो गया. दरअसल हुआ यूं कि स्टेज पर नाना ने आयशा को सरेआम बेइज्जत किया और उन पर हाथ भी उठाया. आयशा जुल्का ये सहन नहीं कर पाई और नाना पाटेकर की ज़िंदगी से हमेशा के लिए चली गई.
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने भी लगाया नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप
हाल ही में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. ये विवाद इतना बढ़ा कि इसके चलते बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक ‘मी टू’ मोमेंट चल पड़ा था और कई महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोप से नाना पाटेकर की मुसीबतें बढ़ गई थी. बता दें कि इस आरोप के चलते नाना के हाथ से फिल्म ‘हाउसफुल 4’ भी निकल गई.
नाना पाटेकर का नाम भले ही कई विवादों से घिरा है, इसके बावजूद नाना पाटेकर अपने बेजोड़ अभिनय के लिए जाने जाते हैं. नाना पाटेकर ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. नाना एक्टर होने के साथ-साथ लेखक और फिल्म निर्माता भी हैं. उन्हें कई बार फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, इतना ही नहीं, नाना पाटेकर को पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है.

कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं रणबीर कपूर. बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट. असल में रणबीर कपूर की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन हीरोइनों के साथ था.
रणबीर कपूर और सोनम कपूर
सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था और इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने ‘कॉफी विद करण’ शो में खुद रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी, लेकिन कहा जाता है रणबीर ने दीपिका के लिए सोनम को डिच कर दिया था.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का अफेयर जगजाहिर है. रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका इतनी पागल थी कि एक्टर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था. फिर अपनी फितरत से मजबूर रणबीर कपूर का दिल कैटरीना कैफ पर आ गया, लेकिन दीपिका को इस ब्रेकअप के दर्द से उबरने में काफी समय लगा.
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका को छोड़ दिया था और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे, लेकिन इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था. उस समय खबरें ये भी थी कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और दोनों अलग हो गए.
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही इनका ब्रेकअप हो गया.
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ के दौरान हुई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मीडिया में खूब छपी, लेकिन जल्दी ही इनका भी ब्रेकअप हो गया. अच्छी बात ये है कि ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अच्छे दोस्त बने रहे.
रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर का अफेयर ‘जस्ट मोहब्बत’ टीवी सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट रही अवंतिका मलिक से भी रहा है, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अवंतिका ने आमिर खान के भांजे इमरान खान से शादी कर ली.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. खबर ये भी है कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं. आजकल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर एक साथ नज़र आते हैं. लगता है, इस बार रणबीर कपूर प्यार के मामले में संजीदा हो गए हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर का नाम जैकलीन फर्नाडीज़, नोरा फतेही, अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा है. इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी जुड़ा था. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन इस बार आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर सीरियस नज़र आ रहे हैं. इनके फैन्स भी इस क्यूट कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

बॉलीवुड में अफेयर और ब्रेकअप की ख़बरें बहुत आम बात है, लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स की बीवियां हैं, जिन्होंने पति के दूसरी औरत के साथ अफेयर होने के बावजूद उनका साथ नहीं छोड़ा और अपना घर बचा लिया, आज ये कपल खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी बिता रहे हैं. आइए, हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के उन बेवफा पति के बारे में, जिनकी बीवियों ने उन्हें बहकने से बचाया और साथ ही अपनी गृहस्थी को भी बचाया.
1) अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. अक्षय कुमार बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं. यहां तक कि शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है.
2) शाहरुख़ खान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी शादी के बाद बहक गए थे. ख़बरों के अनुसार, शाहरुख़ जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के करीब के करीब आ गए थे, तो उनके अफेयर की खबर उनकी पत्नी गौरी खान तक भी पहुंच गई, लेकिन गौरी खान बहुत जल्दी ही अपने बहके हुए पति को सीधे रास्ते पर ले आ गईं. उसके बाद शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से दूरी बना ली और पूरी तरह से अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. अब शाहरुख़ खान और गौरी अपनी मैरिड लाइफ से बहुत खुश हैं.
3) गोविंदा
गोविंदा और रानी मुखर्जी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पॉपुलर थी, इन दोनों स्टार्स ने एक साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. ऐसा कहा जाता है कि सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा और रानी मुखर्जी ने जो केमिस्ट्री शेयर की, वो सिर्फ अच्छी एक्टिंग नहीं थी, क्योंकि इन दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ और था. उस समय ये ख़बरें सुर्ख़ियों में थीं कि गोविंदा और रानी मुखर्जी लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे, इसके बावजूद गोविंदा की पत्नी सुनीता ने उनका साथ नहीं छोड़ा. जब सब कुछ खत्म हो गया, तो गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता से माफी मांगी और उन्होंने गोविंदा को स्वीकार कर लिया. आज गोविंदा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं.
4) अमिताभ बच्चन
एक समय था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत की खबर जब जया बच्चन तक पहुंची, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने दोनों को अलग करने की हर मुमकिन कोशिश की, यहां तक कि ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग दौरान रेखा को थप्पड़ तक मार दिया. इसके बाद से अमिताभ बच्चन ने रखा से दूरी बना ली और जया बच्चन ने अपना घर बचा लिया.
5) शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की प्रेम कहानी भी जगजाहिर है. शत्रुघ्न सिन्हा शादी से पहले ही रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी उन्होंने पूनम से की. ख़बरों के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा शादी के बाद भी रीना रॉय से मिलते थे और उनकी पत्नी पूनम ये बात जानती थी. शत्रुघ्न सिन्हा के अफेयर के बारे में जानते हुए भी उनकी पत्नी पूनम ने उनका साथ नहीं छोड़ा. आखिरकार शत्रुघ्न सिन्हा ने रीना रॉय के साथ अपने रिश्ते को छोड़ अपनी गृहस्थी को अपना लिया और पूनम को उनके पति का पूरा प्यार भी मिल गया.
6) दिलीप कुमार
दिलीप कुमार और सायरा बानो के प्यार की मिसाल दी जाती है, लेकिन सायरा बानो से शादी के बाद भी दिलीप कुमार बहक गए थे. सायरा बानो उस समय सिर्फ 22 साल की थी जब उन्होंने 44 साल के सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी, लेकिन पाकिस्तानी औरत असमा से दिलीप के अफेयर और शादी ने सबको हैरान कर दिया था. हालांकि ये शादी जल्दी ही टूट गई थी, क्योंकि असमा उन्हें धोखा दे रही थी, लेकिन इस सबके बावजूद सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा और अपनी गृहस्थी को हर हाल में बचाया.
7) राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
8) राज बब्बर
राज बब्बर ने अभिनेत्री स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए पहली पत्नी नादिरा को तलाक दे दिया था, लेकिन स्मिता पाटिल की मौत बहुत ही कम उम्र में हो गई. स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर फिर से पहली पत्नी के पास चले गए और नादिरा ने उन्हें अपना भी लिया. इस तरह नादिरा ने राज बब्बर को दूसरा चांस दिया और अपनी गृहस्थी को बचा लिया.
9) आदित्य पंचोली
आदित्य पंचोली और कंगना रनौत के अफेयर की ख़बरें तो सबको पता है. कंगना रनौत अपने कई इंटरव्यूज़ में बता चुकी हैं कि किस तरह आदित्य पंचोली ने उन्हें मारा-पीटा और आखिरकार कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवाई और उनसे पीछा छुड़ाया. कंगना रनौत ही नहीं आदित्य पंचोली का नाम और भी कई लड़कियों के साथ जुड़ा है, फिर भी उनकी पत्नी जरीना वहाब ने आदित्य पंचोली का साथ नहीं छोड़ा.
10) मिथुन चक्रवर्ती
ख़बरों के अनुसार, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, जबकि मिथुन चक्रवर्ती शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी योगिता बाली उनके साथ रहती थीं, उन्होंने योगिता को तलाक नहीं दिया था. फिर जब श्रीदेवी को ये बात पता चली तो उन्होंने मिथुन से रिश्ता तोड़ दिया था.

बॉलीवुड में स्क्रीन पर रोमांटिक नज़र आने वाले कई बॉलीवुड एक्टर रियल लाइफ में भी कम रोमांटिक नहीं हैं. सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, बॉलीवुड में कई दिलफेंक आशिक ऐसे भी हैं, जिनके अफेयर्स के चर्चे मीडिया में खूब सुर्खियां बने हैं. आइए, हम आपको आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिलफेंक आशिकों से मिलवाते हैं.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भले ही अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनकी प्रेमिकाओं की लिस्ट बहुत लंबी है. सलमान खान की फिल्मों की तरह ही उनकी प्रेम कहानियां भी हमेशा चर्चा में रहीं और दिन प्रतिदिन उनकी प्रेमिकाओं की संख्या भी बढ़ती गईं. सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, क्लॉडिया सिएस्ला, जरीन खान, डेजी शाह, एमी जैक्सन, स्नेहा उल्लाल, यूलिया वंतूर इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब भी सल्लू मियां कुंवारे हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका नाम आयशा जुल्का, पूजा बत्रा, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा और रेखा के साथ जुड़ा और आखिरकार अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली.
रणबीर कपूर
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर भी कम दिल फेंक नहीं हैं. रणबीर कपूर का नाम करियर की शुरूआत में ही दीपिका पादुकोण के साथ जुड़ा था. दीपिका से ब्रेकअप के बाद रणबीर का नाम कटरीना कैफ और नरगिस फखरी के साथ भी जुड़ चुका है. फिलहाल वो आलिया भट्ट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नज़र आ रहे हैं और काफी खुश भी नज़र आ रहे हैं.
दिलीप कुमार
बॉलीवुड में दिलफेंक हीरो का इतिहास बहुत पुराना है. पहले भी बॉलीवुड में कई दिलफेंक हीरो और उनकी प्रेम कहानियां मशहूर रही हैं. ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार भी कम दिलफेंक नहीं थे. दिलीप कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कामिनी कौशल को पहली बार अपना दिल दिया. इसके बाद दिलीप कुमार को खूबसूरत मधुबाला से मोहब्बत हो गई, दोनों की सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हो सकी. मधुबाला के बाद दिलीप कुमार का नाम वैजंतीमाला और वहीदा रहमान के साथ भी जुड़ा, लेकिन इनसे भी दिलीप कुमार ने शादी नहीं की, शादी उन्होंने अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस सायरा बानो से की.
राज कपूर
शोमैन राज कपूर का नाम भी दिलफेंक आशिकों की इस लिस्ट में शामिल है. ख़ास बात ये है कि 19 साल की उम्र में राज कपूर ने 16 साल की कृष्णा से शादी कर घर बसा लिया था. शादी के बाद उनका और नर्गिस का अफेयर खूब चर्चा में रहा, दोनों साथ काम करते हुए एक-दूसरे को दिल दे बैठे. राज कपूर और नर्गिस 9 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, लेकिन पहले से शादीशुदा होने की वजह से वो नरगिस से शादी नहीं कर सके. राज कपूर का नाम वैजयंती माला के साथ भी जुड़ा, जिसके कारण उनकी गृहस्थी पर भी असर पड़ा, लेकिन शादीशुदा राज कपूर को आखिरकार घर लौटकर आना पड़ा.
देव आनंद
बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देव आनंद भी कम दिलफेंक नहीं थे. देव आनंद ने सुरैया से सच्चा प्यार किया, लेकिन सुरैया की नानी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थी, जिसके कारण वो रिश्ता वहीँ पर खत्म हो गया. सुरैया से अलग होने के बाद देव आनंद को अपनी फिल्म की हीरोइन कल्पना कार्तिक से मोहब्बत हो गई, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चला. उसके बाद देव आनंद का नाम जीनत अमान के साथ जुड़ा, लेकिन शादी उन्होंने कल्पना कार्तिक से की.

इसमें कोई दो राय नहीं कि विनोद खन्ना बेहतरीन एक्टर ही नहीं, इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो थे और लाखों लड़कियां ही नहीं, उनकी एक्ट्रेसेस भी विनोद खन्ना पर फिदा हुआ करती थीं. कहा तो ये भी जाता है कि कुछ एक्ट्रेस तो विनोद खन्ना की इतनी दीवानी थीं कि डाइरेक्टर्स से विनोद खन्ना के साथ रोमांस की सिचुएशन क्रिएट करने की जिद करती थीं.
लेकिन विनोद खन्ना कभी अपनी को स्टार्स के साथ ज़्यादा इन्वॉल्व नहीं होते थे, बस इसी बात पर अमृता सिंह उन पर फिदा हो गई थीं और उन्हें पागलों की तरह चाहने लगी थीं. विनोद खन्ना और अभिनेत्री अमृता सिंह के अफेयर के किस्से काफी चर्चित रहे थे. एक बार तो दोनों की शादी की खबरें भी आईं थी लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए और अमृता ने अभिनेता सैफ अली खान से शादी कर ली थी.
ऐसे शुरू हुई थी अमृता और विनोद खन्ना की लव स्टोरी
अमृता और विनोद खन्ना की लव स्टोरी की शुरुआत 1989 में हुई थी. उस समय ये दोनों जेपी दत्ता की फिल्म बंटवारा में काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक दूसरे के करीब आए. दोनों पहले अच्छे दोस्त बने, फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया.
रवि शास्त्री से लगाई थी शर्त
उन दिनों अमृता का अफेयर क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ चल रहा था. जब अमृता ने फिल्म ‘बंटवारा’ साइन की तो रवि ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि तुम चाहो तो भी विनोद खन्ना को पटा नहीं सकती और ना उन्हें इंप्रेस कर सकती हो. इस पर अमृता ने विनोद को इंप्रेस करने की शर्त लगा ली. कहते हैं कि अमृता रवि को चिढ़ाने के लिए ही विनोद खन्ना को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश करती थीं.
विनोद खन्ना के प्यार में ऐसी पागल हुईं अमृता की गई थी सेट पर करने लगी थीं ऐसी हरकतें
शूटिंग के दौरान अमृता ने विनोद खन्ना को इंप्रेस करने की हर कोशिश की. लेकिन उनकी अदाओं का जादू विनोद खन्ना पर नहीं चल पाता था. इससे अमृता काफी मायूस हो गई थीं. अमृता पर्सनल लाइफ में काफी तेज तर्रार मानी जाती थीं. वो खूब गालियां भी देती थीं. लेकिन विनोद को अट्रैक्ट करने के लिए वो उनके सामने सॉफ्ट बन जाती थीं. आइडियल वुमन होने की एक्टिंग करती थीं. आखिरकार विनोद खन्ना का दिल अमृता पर फिसल ही गया. दोनों का अफेयर धीरे धीरे मीडिया की सुर्खियां बनने लगा. उनके रिश्ते की चर्चा इसलिए भी ज़्यादा हुई, क्योंकि विनोद खन्ना अमृता से उम्र में काफी बड़े थे. लोग उनका मजाक उड़ाते हुए कहते थे कि अमृता ने अपनी मम्मी के लिए विनोद को पसंद किया है.
ओशो के आश्रम से लौटे विनोद को भी थी पार्टनर की तलाश
बता दें कि विनोद खन्ना ने जब ‘बंटवारा’ साइन की थी, तो वे उस समय ओशो के आश्रम से वापस लौटे ही थे. पत्नी के साथ तलाक भी उनका तलाक हो चुका था. ऐसे में उनको भी एक पार्टनर की तलाश थी जिसके साथ वो आगे की जिंदगी जी सकें. शायद यही वजह थी कि विनोद खन्ना भी अमृता के करीब आ गए.
अमृता सिंह की मां खुश नहीं थी इस रिश्ते से
कहते हैं विनोद खन्ना से अमृता का रिश्ता अमृता की मां रुखसार को बिल्कुल मंज़ूर नहीं था. विनोद को अपनी बेटी के करीब आता देख अमृता सिंह की मां खुश नहीं थीं. उन्होंने अमृता को विनोद से अलग करने की कई कोशिशें की. अमिताभ बच्चन सहित कई फिल्मी हस्तियों के पास गईं, लेकिन अमृता विनोद खन्ना के प्यार में इतनी पागल थीं कि उनसे दूर होने को तैयार ही नहीं थीं. इसी दौरान रुख्साना को पता चला कि सैफ अली खान उनकी बेटी के प्यार में दीवाने बने घूम रहे हैं. उन्होंने सैफ से अपनी बेटी की शादी करा दी. इस तरह विनोद खन्ना और अमृता सिंह का रोमांस ज्यादा समय तक परवान नहीं चढ़ पाया.

किशोर कुमार ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता और गायक के रूप लंबे समय तक राज किया. किशोर कुमार जितने बेहतरीन कलाकार थे, उतने ही मूडी इंसान भी थे, जिसके कारण उन्होंने कई दुश्मन बना लिए थे. किशोर कुमार ने खुद चार शादियां की, लेकिन जब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने किशोर कुमार की तीसरी पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो किशोर कुमार को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती पर खुन्नस निकालनी शुरू कर दी. आखिर ऐसा क्या हुआ था मिथुन चक्रवर्ती, योगिता बाली और किशोर कुमार के बीच.
किशोर कुमार ने इन दिग्गजों से लिए थे पंगे
किशोर कुमार जितने सुलझे हुए कलाकार थे, उतने ही उलझे हुए इंसान भी थे. किशोर कुमार इतने मूडी थे कि वो कब क्या कर जाएं, कोई नहीं जानता था. अपने इसी अख्खड़ स्वभाव के कारण किशोर कुमार ने कई दिग्गजों से पंगे लिए थे.
- इमरजेंसी के वक्त संजय गांधी चाहते थे कि किशोर कुमार कांग्रेस की रैली में गाएं, लेकिन किशोर ने मना कर दिया. इसका नतीजा ये हुआ कि सूचना एवं प्रसारण मंत्री विद्या चरण शुक्ल ने उन पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा दिया. आकाशवाणी और दूरदर्शन पर उनके गाने बजने बंद हो गए. 4 मई 1976 से इमरजेंसी खत्म होने तक उन पर ये प्रतिबंध जारी रहा. इस घटना का जिक्र कुछ समय पहले प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी किया था.
- 80 के दशक में किशोर कुमार का अमिताभ बच्चन से विवाद हो गया था. अमिताभ ने किशोर की फिल्म ‘ममता की छांव’ में मेहमान कलाकार बनने से इनकार कर दिया था.
- मिथुन चक्रवर्ती ने जब किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की, तो ये बात भी किशोर कुमार बर्दाश्त नहीं कर पाए. मिथुन चक्रवर्ती पर अपनी भड़ास निकालने के लिए किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए. हालांकि किशोर कुमार की इस हरकत से मिथुन की फिल्मों पर इसका कोई खास प्रभाव तो नहीं पड़ा, लेकिन किशोर दा की आवाज में मिथुन चक्रवर्ती को शायद और ज्यादा स्टारडम मिल सकती थी.
किशोर कुमार ने की थी चार शादियां
बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. किशोर कुमार ने रूमा गुहा, मधुबाला, योगिता बाली और लीना चंद्रावरकर से शादी की थी.
बहुत चर्चा में थी मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की शादी
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड को ‘तराना’, ‘हम पांच’, ‘मेरा रक्षक’, ‘सुरक्षा’, ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. मिथुन के फिल्मी करियर की तरह ही उनकी शादी भी काफी समय तक चर्चा में बनी रही और इसकी वजह ये थी कि मिथुन ने किशोर कुमार की पूर्व पत्नी योगिता बाली से शादी की थी. इसकी खुन्नस में किशोर कुमार ने काफी समय तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए थे.
दो साल में ही तलाक हो गया था किशोर कुमार और योगिता बाली का
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. ऐसा कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के लिए योगिता बाली ने किशोर कुमार को तलाक दिया था. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. मिथुन चक्रवर्ती से शादी करने के बाद भी योगिता बाली ने फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन वर्ष 1989 में उन्होंने पूरी तरह से फिल्मों से किनारा कर लिया. इस समय भी योगिता बाली भले ही फिल्मों में अभिनय नहीं कर रही हैं, लेकिन 2013 में आई फिल्म ‘एनिमी’ से उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर एक बार फिर बॉलीवुड में कदम रखा है. इस फिल्म के माध्यम से योगिता बाली ने बेटे मिमोह चक्रवर्ती यानि महाक्षय को लॉन्च किया था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की तरह उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती एक्टिंग की दुनिया में अभी तक अपनी पहचान नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें: किशोर कुमार की प्रेम कहानी: एक नहीं चार बार की थी शादी (Untold Love Story Of Bollywood Actor, Singer Kishore Kumar)

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर किशोर कुमार जितने अच्छे अभिनेता और गायक थे, उतने ही रोमांटिक भी थे. मल्टीटेलेंटेड किशोर कुमार की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार को एक नहीं, चार बार प्यार हुआ और उन्होंने चार बार शादी भी की है. किशोर कुमार जितना अपने फिल्मी करियर के लिए मशहूर रहे, उतना ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे. आइए, हम आपको बताते हैं कि किशोर कुमार को किस एक्ट्रेस से कब प्यार हुआ और कैसे हुईं उनकी चार शादियां.
1) किशोर कुमार और रूमा गुहा
किशोर कुमार का पहला और पहली पत्नी रूमा गुहा थी. रुमा गुहा उर्फ रुमा घोष बंगाली फिल्मों में एक्टिंग और सिंगिंग किया करती थी. किशोर कुमार और रूमा गुहा का प्यार जब आगे बढ़ा, तो दोनों ने वर्ष 1951 में शादी कर ली. शादी के बाद कुछ साल तो अच्छे बीते, लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों में तकरार शुरु हो गई. ख़बरों के अनुसार, किशोर कुमार को रुमा का फिल्मों में काम करना पसंद नहीं आता था. धीरे-धीरे दोनों की नोकझोंक बढ़ने लगी और किशोर कुमार ने अपनी पहली पत्नी रूमा से तलाक ले लिया.
2) किशोर कुमार और मधुबाला
किशोर कुमार ने मधुबाला से वर्ष 1960 में शादी की थी. किशोर कुमार उस समय मधुबाला के प्यार में इस कदर पागल थे कि उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था. दिलीप कुमार से रिश्ता टूटने के बाद मधुबाला को किशोर कुमार से प्यार हुआ और किशोर कुमार का अपनी पहली पत्नी रूमा गुहा से तलाक होने के बाद दोनों एक साथ कई फिल्मों में एक साथ नज़र आए. मधुबाला और किशोर कुमार की प्रेम कहानी ‘चलती का नाम गाड़ी’ और ‘हाफ टिकट’ फिल्म के दौरान शुरू हुई. मधुबाला और किशोर कुमार ने जब शादी की, तब मधुबाला 27 साल की थीं. 27 साल की मधुबाला के दिल में छेद पाया गया और वो गंभीर रूप से बीमार पड़ने लगी. शादी के बाद मधुबाला और किशोर कुमार लंदन गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि मधुबाला अब सिर्फ दो साल तक ज़िंदा रह सकती हैं. उसके बाद किशोर ने मधुबाला को उसके मायके लाकर छोड़ दिया और कहा कि वो अब मधुबाला की देखभाल नहीं कर सकते. किशोर कुमार अक्सर बाहर रहते थे इसलिए वो मधुबाला की देखभाल नहीं कर पा रहे थे, लेकिन मधुबाला अब भी किशोर कुमार के साथ रहना चाहती थीं. किशोर उनसे मिलने दो महीने में एक बार आते थे. शायद वो मधुबाला से अलग होना चाहते थे. मधुबाला ने अपनी बीमारी के कारण 35 साल की उम्र में ज़िंदगी नाता तोड़ इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
3) किशोर कुमार और योगिता बाली
किशोर कुमार की तीसरी पत्नी थी योगिता बाली. किशोर कुमार और योगिता बाली की शादी वर्ष 1976 में हुई थी, लेकिन योगिता बाली से भी किशोर कुमार का रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं टिक सका. महज दो साल बाद ही योगिता से उनका रिश्ता टूट गया. इस शादी के टूटने की वजह थे मिथुन चक्रवर्ती. योगिता बाली और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. किशोर कुमार से रिश्ता टूटने के बाद योगिता बाली ने समाज की परवाह न करते हुए एक बार फिर मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली.
4) किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर
किशोर कुमार की चौथी शादी की कहानी बहुत दिलचस्प है. किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के सेट पर मिले थे. लीना एक विधवा थीं और किशोर कुमार तीन शादी कर चुके थे.खास बात ये थी कि लीना चंद्रावरकर से किशोर कुमार 21 साल बड़े थे. हालांकि लीना के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था, इसके बावजूद किशोर कुमार और लीना चंद्रावरकर ने एक-दूसरे का हाथ थामने की ठान ली. आखिरकार वर्ष 1980 में लीना ने अपने पिता के खिलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी कर ली.
किशोर कुमार की प्रेम कहानी और चार शादियों के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

बॉलीवुड से सुपर स्टार अक्षय कुमार की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं अक्षय कुमार. अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है और ये नाम उन्हें इसलिए मिला, क्योंकि एक दौर में उनकी ‘खिलाड़ी’ सीरिज की फिल्में बहुत सफल रही थीं. अक्षय कुमार का स्वभाव उन्हें दिए गए नाम की तरह ही खिलंदड़ किस्म का है. इश्क़ के मैदान में खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कई चौके-छक्के मारे हैं. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार एक साथ तीन-तीन लड़कियों से इश्क़ लड़ाते थे. असल में अक्षय कुमार की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन 7 हीरोइनों के साथ था.
1) अक्षय कुमार – आयशा जुल्का (Akshay Kumar- Ayesha Jhulka)
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक आयशा जुल्का का नाम अक्षय कुमार के साथ सबसे पहले जोड़ा गया था. आयशा ने साल 1992 में फिल्म खिलाड़ी में अक्षय कुमार के साथ काम किया था. फिल्म जबर्दस्त हिट हुई और ये दोनों कलाकार रातोंरात स्टार बन गए. दर्शकों ने अक्षय कुमार और आयशा जुल्का की जोड़ी को बहुत पसंद किया. इस फिल्म के दौरान ही अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के अफेयर की ख़बरें भी तेज़ी से फैल रही थीं. दोनों ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन कुछ समय तक ये दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे. अक्षय कुमार और आयशा जुल्का का ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों अलग हो गए.
2) अक्षय कुमार – पूजा बत्रा (Akshay Kumar – Pooja Batra)
पूर्व मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बत्रा का नाम भी खिलाड़ी कुमार के साथ जोड़ा गया था. कहा जाता है कि अक्षय कुमार ने जब बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था, तब से पूजा बत्रा से उनकी इश्कबाजी चल रही थी. उस समय अक्षय कुमार कुछ भी नहीं थे और पूजा बत्रा एक मशहूर मॉडल और बॉलीवुड अभिनेत्री थी. उस समय पूजा बत्रा की वजह से अक्षय कुमार को कई पार्टियों में एंट्री मिलती थी, लेकिन जैसे ही अक्षय कुमार को बॉलीवुड में एंट्री मिली, उन्होंने पूजा बत्रा से किनारा कर लिया.
3) अक्षय कुमार – रवीना टंडन (Akshay Kumar – Raveena Tandon )
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के साथ अक्षय का अफेयर काफी समय तक चर्चा में रहा. उस समय अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे. इस जोड़ी ने एक साथ कई हिट फिल्में भी दी हैं. फिल्म मोहरा का गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि आज भी लोग जब इस गाने को याद करते हैं, उनके सामने अक्षय कुमार और रवीना टंडन का चेहरा आ जाता है. ख़बरों के अनुसार, मोहरा फिल्म के गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ की शूटिंग के समय अक्षय कुमार और रवीना टंडन का जबर्दस्त अफेयर चल रहा था. इस दोनों स्ट्रार्स का अफेयर तीन साल तक चला. अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर की खबरें मीडिया में भी खूब चली थी. उस वक्त ये ख़बरें भी आई थी कि रवीना टंडन अपने इस रिश्ते को लेकर बहुत सीरियस थी, वो अक्षय कुमार से शादी कर घर बसाना चाहती थीं, लेकिन अक्षय इसके लिए तैयार नहीं थे. अक्षय की बेरुखी ही उनके रिश्ते के टूटने की वजह बनी और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.
4) अक्षय कुमार – शिल्पा शेट्टी (Akshay Kumar – Shilpa Shetty)
90 के दशक में अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को बॉलीवुड के हॉट कपल में से एक माना जाता था. खिलाड़ी अक्षय कुमार प्रेम में मामले में इतने मंझे हुए खिलाड़ी थे कि एक प्रेमिका से ब्रेकअप होते ही उनकी दूसरी गर्लफ्रेंड तैयार हो जाती थी. अक्षय कुमार और रवीना टंडन का ब्रेकअप होते ही रवीना की जगह शिल्पा शेट्टी ने ले ली. दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी कि जानने वालों को लगने था कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी का दिल भी तोड़ दिया. अक्षय कुमार का दिल उस समय ट्विंकल खन्ना पर भी आ गया था. शिल्पा शेट्टी को ये बात बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने अक्षय कुमार से रिश्ता तोड़ दिया.
5) अक्षय कुमार – ट्विंकल खन्ना (Akshay Kumar – Twinkle Khanna)
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बीच अफेयर तब शुरू हुआ, जब दोनों साथ में फिल्म कर रहे थे. बता दें कि कभी राजेश खन्ना के ऑफिस में अक्षय काम मांगने गए थे, तब उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनकी ही बेटी के साथ वो प्रेम कर बैठेंगे. अक्षय कुमार इतनी आसानी से शादी के बंधन में बंधने वालों में कहां थे. ख़बरों के अनुसार, ट्विंकल खन्ना ने जब अक्षय से शादी की बात की, तो उन्होंने इनकार कर दिया. लेकिन ट्विंकल उनकी बाकी प्रेमिकाओं की तरह नहीं थी, उन्होंने अक्षय कुमार पर इतना दबाव डलवाया कि उन्हें शादी के लिए राजी होना पड़ा.
6) अक्षय कुमार – प्रियंका चोपड़ा (Akshay Kumar – Priyanka Chopra)
शादी के बाद भी खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आए. शादी के बाद अक्षय कुमार का दिल प्रियंका चोपड़ा पर आ गया. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. जब ट्विंकल खन्ना को इसके बारे में पता चला, तो बात बहुत बढ़ गई. ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने से साफ़ मना कर दिया. बाद में अक्षय ने भी प्रियंका से दूर रहने में ही भलाई समझी. इसके बाद अक्षय कुमार इश्क़ के मामले में संजीदा हो गए और अपनी गृहस्थी पर ध्यान देने लगे. आज आलम ये है कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को आयडियल कपल माना जाता है. शायद इसीलिए कहा जाता है कि सुबह का भूला यदि शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते.
7) अक्षय कुमार – रेखा (Akshay Kumar – Rekha)
अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की दिग्गज और खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ भी जुड़ा. इस खबर के आते ही पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी. फिल्म ‘खिलाड़ीयों का खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और रेखा के बीच नजदीकियां बढ़ी थी, लेकिन ये रिश्ता भी बहुत ज्यादा नहीं टिक सका.
अक्षय कुमार की प्रेमिकाओं की इस लंबी लिस्ट के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

ये उन दिनों की बात है जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. वो कहते हैं ना, इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ठीक उसी तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें भी अमिताभ के घर तक पहुंच गई. और फिर एक दिन वो हुआ, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को थप्पड़ मार दिया. आखिर जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा?
ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर शुरू हुई थी और तब तक अमिताभ बच्चन की शादी हो चुकी थी. दोनों चुपचाप रेखा की फ्रेंड के बंग्ले में मिला करते थे. काफी समय तक अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई. मामला तब सामने आया जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान रेखा का एक को-स्टार उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. अमिताभ बच्चन से ये देखा नहीं गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया. सेट पर मौजूद लोगों को अमिताभ बच्चन की इस हरक़त से ये अंदाज़ा हो गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद से अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें सुर्ख़ियों में आने लगी. हालांकि दोनों इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन मीडिया में भी उनके अफेयर की ख़बरें छपने लगी थीं. मीडिया में तो यहां तक खबर आ गई थी की अमिताभ बच्चन और रेखा ने चुपचाप शादी कर ली है.
क्या रेखा के सिंदूर ने खोली उनके रिश्ते की पोल?
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें तब और मशहूर हो गई, जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं. शादी में मौजूद लोगों को रेखा का ये नया अवतार अजीब लग रहा था और हर कोई आपस में रेखा की ही बात कर रहा था. लोगों का शक तब और बढ़ गया जब रेखा शादी में मौजूद अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गईं और उनसे बातें करने लगीं. उस शादी में जया बच्चन भी मौजूद थीं. कुछ समय तक तो जया शांत रहीं, लेकिन फिर उनसे सहन नहीं हुआ और चुपचाप सिर झुकाकर रोने लगी. ये सब देखकर रेखा शादी से निकल गईं. खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद जया ने अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में रेखा को डिनर पर बुलाया और उन्हें साफ शब्दों में बता दिया कि वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ेंगीं, चाहे कुछ भी हो जाए.
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था?
जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि अमिताभ और रेखा साथ काम करें. एक पत्नी होने के नाते जया बच्चन जितना बर्दाश्त कर सकती थी उन्होंने किया, लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब जया अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करने लगी कि अमिताभ रेखा के साथ काम न करें. ये उस समय की बात है जब प्रोड्यूसर टीटो टोनी रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म ‘राम बलराम’ बनाने जा रहे थे. जया और टीटो के अच्छे संबंध थे इसलिए जया को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने टीटो से रेखा की जगह फिल्म में जीनत अमान को कास्ट करने के लिए कहा. टीटो ने जया की बात मान ली और रेखा को फिल्म से बाहर कर दिया. रेखा को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद से बात की और फिल्म में काम करने की इच्छा जताई. विजय ने रेखा से कहा कि इसके लिए उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो से बात करनी पड़ेगी. इसके बाद रेखा ने फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो के सामने ऐसा ऑफर रखा कि वो रेखा को मना नहीं कर सके. रेखा ने प्रोड्यूसर टीटो से कहा कि वो इस फिल्म में बिना पैसे लिए काम करेंगी. प्रोड्यूसर टीटो मान गए और फिल्म रेखा को मिल गई. रेखा और अमिताभ के साथ ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जया को जब इस बात का पता चला की रेखा फिल्म में फ्री में काम कर रही हैं, तो उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई. फिर एक दिन जया चुपचाप अमिताभ को बताए बिना फिल्म के सेट पर पहुंच गईं. वहां पर जब जया ने रेखा और अमिताभ को एक साथ प्राइवेट में बात करते देखा, तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने सेट पर सबके सामने रेखा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. ये सब इतना अचानक हो गया कि अमिताभ को समझ नहीं आया कि वो उस समय क्या प्रतिक्रिया दें, वो चुपचाप सेट छोड़ कर घर चले गए.
कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे रेखा और जया बच्चन
आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि जब रेखा बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई पहुंचीं, तो मुंबई में उनकी पहली दोस्त जया बच्चन थीं. रेखा उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहती थीं और उन्होंने लोगों को जया बच्चन के घर का नंबर दे रखा था. जब भी रेखा के लिए फोन आता, तो जया उन्हें बुला लेती थीं. हालांकि उस वक़्त जया की शादी अमिताभ बच्चन से नहीं हुई थी, लेकिन बच्चन साहब को रेखा का यूं फोन के लिए आना पसंद नहीं था.
फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ नज़र आए अमिताभ बच्चन और रेखा
एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने स्वीकार किया था कि रेखा और अमिताभ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा कि मैं सिलसिला बनाते समय हमेशा टेंशन में रहता था. रेखा अमिताभ की गर्लफ्रेंड थीं और जया बीवी. वे साथ काम कर रहे थे. कभी भी कुछ हो सकता था. सिलसिला के शूट खत्म होने के बाद रेखा और अमिताभ का रिलेशनशिप धीरे-धीरे खत्म होने लगा. रेखा अमिताभ से शादी करना चाहती थी और वे दूसरी औरत के तमगे के साथ हमेशा नहीं रहना चाहती थीं. रेखा को जल्द ही समझ में आ गया कि उनका रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़नेवाला, क्योंकि अमिताभ अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इस तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया.