- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bollywood Onscreen Couples
Home » Bollywood Onscreen Couples

बॉलीवुड की 5 सुपरहिट जोड़ियां अपनी पहली हिट फिल्म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं, आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये सच है. दर्शक आज भी इनकी सुपरहिट फिल्मों को याद करते हैं और इन ऑनस्क्रीन कपल्स को फिर से एक साथ स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. बॉलीवुड की कौन-सी सुपरहिट जोड़ियां एक फिल्म में साथ काम करने के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आईं और क्या इसकी वजह, आइए हम आपको बताते हैं.
1) सलमान खान – भाग्यश्री (Salman Khan- Bhagyashree)
राजश्री प्रोडक्शन की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ की सुपरहिट जोड़ी सलमान खान और भाग्यश्री को दर्शक आज भी नहीं भूले हैं. जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो दर्शकों ने इसे बार-बार देखा और वो इस क्यूट कपल के दीवाने हो गए. लोग ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म की इस सुपरहिट जोड़ी को इतना पसंद करने लगे थे कि उनकी तरह कपड़े पहनते थे, उनके जैसी हेयर स्टाइल रखते था. सलमान खान और भाग्यश्री ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म के बाद फिर कभी साथ नज़र नहीं आए और इसकी एक वजह ये थी कि भाग्यश्री ने शादी करके अपनी गृहस्थी बसा ली और उसमें बिज़ी हो गईं, वहीँ सलमान खान का करियर ग्राफ बढ़ता गया और आज वो बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.
2) शाहरुख खान और महिमा चौधरी (Shah Rukh Khan Mahima Chaudhary)
सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ में जब दर्शकों ने महिमा चौधरी की खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग देखी, तो दर्शक शाहरुख खान के साथ-साथ महिमा चौधरी के भी दीवाने हो गए. शाहरुख खान और महिमा चौधरी की खूबसूरत जोड़ी ने ‘परदेस’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना दिया. दर्शकों को शाहरुख खान और महिमा चौधरी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन उसके बाद ये जोड़ी फिर कभी एक साथ नज़र नहीं आई. महिमा चौधरी ने बहुत ज़्यादा फिल्में नहीं की और शादी कर ली, लेकिन शाहरुख खान की रोमांटिक फिल्मों का सिलसिला लगातार जारी रहा और शाहरुख खान बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक हीरो बन गए.
3) बॉबी देओल – ट्विंकल खन्ना (Bobby Deol Twinkle Khanna )
बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना एक अलग लुक के साथ दर्शकों के सामने आए और दर्शकों को ये फ्रेश जोड़ी बहुत पसंद आई. फिल्म के गाने भी बहुत हिट हुए, लेकिन उसके बाद बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना कभी साथ नज़र नहीं आए. इसकी एक बड़ी वजह ये थी कि ट्विंकल खन्ना को बहुत जल्दी ये एहसास हो गया था कि वो फिल्मों के लिए नहीं बनी हैं इसलिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, वहीँ बॉबी देओल अपने अलग अंदाज़ में फिल्में करते रहे और आज भी वो फिल्मों में नज़र आ जाते हैं.
4) संजय दत्त – ग्रेसी सिंह (Sanjay Dutt Gracy Singh)
राजकुमार हीरानी अपनी फिल्मों से दर्शकों को चकित भी करते हैं और समाज को सीख भी देते हैं. राजकुमार हीरानी की ऐसी ही एक फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ ने संजय दत्त के करियर को एक अलग दिशा दी और इस फिल्म में उनके साथ ग्रेसी सिंह को भी कुछ अलग कर दिखाने का मौका दिया. संजू बाबा और ग्रेसी सिंह की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई और ये फिल्म सुपरहिट हो गई. बाद में इस फिल्म का सीक्वल ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ बनाया गया और वो फिल्म भी हिट हो गई, लेकिन उस फिल्म में ग्रेसी सिंह को कास्ट नहीं किया गया, उनकी जगह विद्या बालन को फिल्म में साइन किया. ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म के बाद संजय दत्त और ग्रेसी सिंह की जोड़ी फिर कभी साथ नज़र नहीं आई.
5) आमिर खान – ग्रेसी सिंह (Aamir Khan Gracy Singh)
ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म ‘लगान’ में आमिर खान और ग्रेसी सिंह देहाती किरदार में नज़र आए. आज़ादी से पहले के दौर पर आधारित इस फिल्म में दर्शकों ने
आमिर खान और ग्रेसी सिंह की जोड़ी को बहुत पसंद किया. लगान फिल्म के लिए आशुतोष गोवारिकर को देसी लुक चाहिए था और गांव की गोरी के इस लुक के लिए उन्हें ग्रेसी सिंह पसंद आ गई, लेकिन इस फिल्म के बाद आमिर खान और ग्रेसी सिंह की जोड़ी फिर कभी साथ नज़र नहीं आई. दरअसल, ग्रेसी सिंह का फिल्मी करियर बहुत नहीं चल पाया, जिसके कारण बाद में ग्रेसी ने टीवी में काम करना शुरू कर दिया.

शाहिद कपूर और विद्या बालन
फिल्म क़िस्मत कनेक्शन में दोनों को साथ देखा गया था और यहां तक कि दोनों की नज़दीकियों की भी चर्चा होने लगी थी लेकिन दर्शकों को इनकी जोड़ी ना तो रील लाइफ़ में और ना ही रियल लाइफ में भाई. दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री और कनेक्शन नज़र नहीं आया और फ़िल्म भी सुपर फ्लॉप रही. दर्शक यही चाहते हैं कि ये दो टैलेंटेड स्टार्स एक साथ ना ही दिखें तो बेहतर है.
प्रियंका चोपड़ा और उदय चोपड़ा
इनकी भी एक सुपर फ्लॉप फिल्म प्यार इमपॉसिबल से लोगों को यही लगा कि इनकी जोड़ी भी इमपॉसिबल है. कहीं से कोई केमिस्ट्री नहीं थी दोनों में और लोगों को लगा कि यह फिल्म बनी ही क्यों!
विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या राय
सलमान खान, विवेक ओबेरॉय और ऐश्वर्या के बीच का विवाद सभी जानते हैं. ऐश्वर्या का स्लामान से ब्रेकअप के बाद विवेक से लिंकअप हुआ था लेकिन तब भी लोगों को यह जोड़ी ना तो ऑफ स्क्रीन और ना ही ऑन स्क्रीन भाई थी. फिल्म क्यों हो गया ना का इसीलिए कुछ नहीं हुआ और ना ही इनके रिश्ते का कुछ हो पाया क्योंकि कहीं कोई स्पार्क ही नज़र नहीं आया.
आमिर ख़ान और ट्विंकल खन्ना
फिल्म मेला में दोनों नज़र आए और लोगों का ज़रा भी नहीं भाए. सुपर फ्लॉप मूवी की एक वजह इनकी अजीब पेयरिंग भी रही. इनकी बेमेल जोड़ी को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया.
सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर
आर राजकुमार का यह पेयर आख़िर किसकी सोच की उपज था, दर्शकों के मन में रह रह कर यही सवाल आता है. किसी भी तरह से यह जोड़ी मेल नहीं खा रही थी और इसका ख़ामियाज़ा फ़िल्म को भी भुगतना पड़ा.
प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा
ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी प्यार में थी और हरमन का लुक काफ़ी हद तक रितिक रोशन से मिलता जुलता था, लेकिन कुछ काम ना आया. उन्होंने दो फ़िल्में साथ कीं- व्हाट्स यौर राशि और लव स्टोरी 2050 और दोनों ही फ़िल्में नापसंद की गईं. दर्शकों को तो यह भी लगा कि प्रियंका ने आख़िर यह फ़िल्में क्यों की. हरमन के साथ भी उनका रिश्ता ज़्यादा नहीं चला क्योंकि दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं थी.
इमरान खान और करीना कपूर
इस ग़ज़ब की बेमेल जोड़ी ने भी दो फ़िल्में साथ कीं- गोरी तेरे प्यार में और एक मैं और एक तू, लेकिन इन दोनों को एक साथ कास्ट क्यों किया यह किसी को समझ नहीं आया.
रणबीर कपूर और कोंकणा
दोनों ही उम्दा कलाकार और वेक अप सिड मूवी भी बहुत अच्छी थी पर कहीं ना कहीं यह जोड़ी ज़रूर बेमेल सी लगी. ऐसा लगा कि दोनों बेहतरीन हैं पर अपने अपने स्तर पर कहीं ना कहीं वो मैच नहीं करते. हालाँकि फिल्म की कहानी भी ऐसी ही थी कि यंग लड़का थोड़ी बड़ी उम्र की लड़की को प्यार करने लगता है लेकिन फिर भी वो केमिस्ट्री इनके बीच नहीं नज़र आई.
ऐश्वर्या और रजनीकांत
फिल्म रोबोट भले ही सुपर डुपर हिट रही लेकिन यह जोड़ी नहीं. यह पेयर वाक़ई ही अजीब और बेमेल सा लगा.
सलमान खान और सोनाक्षी
फिल्म दबंग भले ही बड़ी ब्लॉकबस्टर रही और सोनाक्षी को बहुत बड़ा ब्रेक भी मिला लेकिन सलमान और सोना की जोड़ी इतनी मन को नहीं भाई. बेमेल सी ही लगी यह जोड़ी.
रानी मुखर्जी और शाहिद कपूर
दिल बोले हडिप्पा अच्छी मूवी थी और शाहिद व रानी भी अच्छे कलाकार हैं लेकिन ये साथ में नहीं जमे. रानी हर तरह से शाहिद से काफ़ी बड़ी लग रही थीं और इस जोड़ी को दर्शकों ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया.
फरहान अख़्तर और विद्या बालन
शादी के साइड इफ़ेक्ट पर इस जोड़ी को कास्ट करने का इफ़ेक्ट साफ़ नज़र आया. यह पेयर बहुत ही अनयूज़ुयल था इसलिए लोगों को नहीं भाया.
सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में यह जोड़ी नज़र आई लेकिन इनके बीच की केमिस्ट्री पूरी फिल्म में नज़र नहीं आई और दर्शकों ने यही दुआ की कि यह जोड़ी भी बस वंस अपॉन ए टाइम ही रहे आगे साथ नज़र ना ही आए.
अर्जुन कपूर और करीना कपूर
की एंड का की यह जोड़ी पूरी तरह से बेमेल थी और बिल्कुल साथ में पसंद नहीं की गई. ना केमिस्ट्री ना ही किसी भी तरह का कनेक्शन इसीलिए दर्शकों ने इस जोड़ी को सिरे से नकार दिया.
रणबीर कपूर और पल्लवी शारदा
फ़िल्म बेशर्म रणबीर की सबसे ख़राब फ़िल्म मानी जाती है. लोगों को समझ ही नहीं आया कि आख़िर क्यों इन्हें पेयर किया गया. फ़िल्म तो नहीं चली साथ ही पल्लवी को भी ख़ास पहचान नहीं मिली.
सलमान खान और सोनम कपूर
फिल्म राम रतन धन पायो में दोनों साथ नज़र आए लेकिन क्यों नज़र आए यह लोग समझ नहीं पाए. आख़िर क्या सोच क सलमान ने सोनम के साथ इस फ़िल्म को किया यह अब शोध का विषय है क्योंकि दोनों साथ होके भी साथ नज़र नहीं आए.
प्रियंका चोपड़ा और राम चरन
दोनों एक्टर तो अच्छे हैं लेकिन ये जोड़ी फ़िल्म ज़ंजीर में बहुत ही ज़्यादा बेमेल लगी. ना तो फ़िल्म की कहानी, ना डांस और ना ही इनकी केमिस्ट्री सही थी. यही वजह थी कि फ़िल्म की ऐसी हालत हुई.
आमिर ख़ान और कैटरीना कैफ़
फ़िल्म धूम ने भले ही धूम मचाई हो और आमिर की क़ाबिलियत सबको भाई हो लेकिन यह जोड़ी इतनी जमी नहीं. किसी भी तरह से ये दोनों साथ साथ रोमांस करते इतने अच्छे नहीं लगे क्योंकि ये वाक़ई बेमेल हैं क्योंकि दोनों की पर्सनालिटी बिल्कुल अलग है. ना हाइट मैच करती है और ना स्टाइल.
कैटरीना कैफ़ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
फ़िल्म बार बार देखो को दर्शक एक बार देखने की भूल भी नहीं करना चाहेंगे और इन दोनों की जोड़ी को तो कभी ना देखने की क़सम खाते हैं. दोनों के बीच उम्र का अंतर और ज़ीरो केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही थी.
अक्षय कुमार और सोनम कपूर
फ़िल्म का नाम भले ही थैंक यू था पर दर्शक इस जोड़ी को दोबारा साथ ना दिखने के लिए थैंक यू कहना चाहेंगे. सोनम अपने सीनीयर एक्टर अक्षय के साथ मैच नहीं कर पाई और यह जोड़ी बेहद बेमेल लगी.