- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bollywood wishes Navratri
Home » Bollywood wishes Navratri

नवरात्रि आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. बॉलीवुड स्टार्स भी पूरी श्रद्धा से माता रानी का स्वागत कर रहे हैं. नवरात्रि के अवसर पर बॉलीवुड सितारों ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं.
कंगना रणौत
बेबाक कंगना रणौत आस्था में बेहद विश्वास रखती हैं. कंगना रणौत ने मंदिर में आरती के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है- ‘शिव पूर्ण शून्य हैं, ऊर्जा का सारा खेल शक्ति का है जिसका मतलब है कि शक्ति ही सब कुछ है. नवरात्रि में अपार संभावनाएं हैं, चलिए अपने अंदर की ऊर्जा को बढ़ाएं. नवरात्रि की बधाई.’
Shiva is absolute nothingness Shakti is the play of energy which means Shakti is everything #नवरात्रि has tremendous possibilities, let’s work on enhancing our energy system #Navratri2020 pic.twitter.com/6lPoICCI7p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 17, 2020
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी हर त्योहार प्रेम और आस्था से मनाती हैं. नवरात्रि के अवसर पर भी उन्होंने माँ दुर्गा की आरती करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और ट्वीट करते हुए लिखा – ‘नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मेरी देवी माँ से प्रार्थना है की आप और आपके सम्पूर्ण परिवार के साथ उनकी अनुकम्पा रहे. आप सुखी हो और मा आपको दुखों से वंचित रखें. आप सभी के लिए हृदय से प्रार्थना. जय माता दी.’
Navratre ke iss paawan parv par meri Devi Maa se prarthana hai ki aap aur aapke sampoorn parivar par unki anukampa rahe. Aap sukhi ho’n aur Ma aapko dukhon se vanchhit rakhein.
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) October 17, 2020
Heartfelt prayers for you all.
।। JAI MATA DI ।। 🌷@TheRajKundra #HappyNavratri #blessed #gratitude pic.twitter.com/FoDszxHHv1
अमिताभ बच्चन
बिग बी अमिताभ बच्चन जो हर त्यौहार बड़ी श्रद्धा से मनाते हैं, ने माता की कई तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा –
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः…जय माता दी.’
T 3692 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 17, 2020
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
।। जय माता दी ।। pic.twitter.com/XiusO7pL3C
अनुपम खेर
अनुपम खेर ने देवी मां का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे. और हमेशा आपको सुरक्षित रखें. जय माता दी.
आप सभी को #नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।#माता_रानी आप सभी पर कृपादृष्टि बनाए रखे।और हमेशा आपको सुरक्षित रखें।🙏🙏🙏 #जय_माता_दी pic.twitter.com/ZktwamBhHx
— Anupam Kher (@AnupamPKher) October 17, 2020
विद्या बालन
सिल्क साड़ी में अपनी बेहद खूबसूरत फ़ोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस विद्या बालन ने लिखा, ‘सभी फैन्स को हैप्पी नवरात्रि. Happy GoddessPower time.’
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने बंगाल के एक आर्टिस्ट की एक मूर्ति की फ़ोटो रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘वो आंखें… वो हमें देख रही हैं.’
The eyes… they’re looking at us. https://t.co/uyXpczyaWQ
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 17, 2020
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा -‘सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं.’
Wishing everyone a very Happy Navratri 🙏 #Navratri2020 #Navaratri
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) October 17, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला जो इन दिनों बिग बॉस 14 की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, लेकिन अपनी टीम की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा- ‘नवरात्रि के पावन अवसर पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि की कामना.’
-सिद्धार्थ शुक्ला की टीम की ओर से
Here’s wishing everyone good health, peace and prosperity on the auspicious occasion of Navaratri from #TeamSidharthShukla
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 17, 2020
.
.#Navratri #Navratri2020
रवीना टण्डन
रवीना ने माता रानी के छोटे स्वरूप में बैठी माँ दुर्गा की तस्वीर शेयर करते हुए अलग अंदाज में फैन्स को नवरात्रि की बधाई दी. इस तस्वीर पर लिखा है, नन्हें नन्हें कदमों से जब वो घर में आती हैं, वो बेटियां ही हैं जो देवी मां का रूप कहलाती हैं.
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 17, 2020
नीतू कपूर
नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर की फ़िल्म ‘रॉकस्टार’ का एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म में गाना ही शेरावाली मां का है. इसके साथ कैप्शन में नीतू ने लिखा,’जय माता दी’