- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Boman Irani
Home » Boman Irani

हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हीरो और हीरोइन किसी भी फिल्मी की जान होते हैं, जिन्हें देखने के लिए लोग अपने पैसे खर्च करके सिनेमाघरों तक जाते हैं, लेकिन कई बार सपोर्टिंग आर्टिस्ट भी अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं. बॉलीवुड के एक ऐसे ही अभिनेता हैं बोमन ईरानी, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि उनके दिलों में अपने लिए एक खास जगह भी बनाई है. आज बोमन ईरानी 61 साल के हो गए हैं. बोमन ईरानी एक ऐसे दिग्गज एक्टर हैं जो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. .
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. कभी ‘वायरस’ तो कभी डॉक्टर ‘अस्थाना’ बनकर दर्शकों को गुदगुदाने वाले बोमन ईरानी का जन्म 2 दिसंबर 1959 को हुआ था. बहुत कम लोग ही इस बात से वाकिफ़ हैं कि फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बोमन ईरानी कभी वेटर का काम भी कर चुके हैं और वे फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं. उन्होंने ऐसे वक्त में फिल्मी दुनिया में कदम रखा, जब उनकी उम्र के दूसरे एक्टर्स अपने करियर में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके थे, ऐसे में इस इंडस्ट्री में कदम जमाना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. उन्होंने 42 साल की उम्र में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था, लेकिन बहुत ही कम समय में उन्होंने दर्शकों को अपना कायल बना लिया और सक्सेसफुल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए.
बोमन ईरानी के बर्थडे पर हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ से लेकर ‘हाउसफुल-3’ तक के उनके कुछ दमदार और पॉपुलर फिल्मी डायलॉग, जिनके जरिए उन्होंने लाखों-करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: ‘लूडो’ की तरह ही ‘कभी नरम तो कभी गरम रही’ भगवान दादा की भी ज़िंदगी, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें (Like ‘Ludo’ Life Of Bhagwan Dada Was Too ‘Kabhi Naram Kabhi Garam’, Know Some Interesting Facts About Bhagwan Dada)
बोमन ईरानी के दमदार डायलॉग-
लगे रहो मुन्ना भाई: ये वॉलेट है, ये बुलेट है… तू चूज़ कर…
लव स्टोरी 2050: इंसान सिर्फ रिश्ता बनाता है और उसको निभाने की कोशिश करता है, बाकी सब किस्मत का खेल है.
वेल डन अब्बा: मक्कारों से कभी मत डरो… डरो तो अपने आप से और डरो तो डर-डर कर ज़िंदा रहने से…
दन दना दन गोल: जिंदगी में इंसान को सिर्फ दो या चार ऐसे मौके मिलते हैं जब वो कह सकता है कि हमने ज़िंदगी में कुछ किया है.
जॉली एलएलबी: ये कोर्ट है मिस्टर त्यागी, यहां कुछ भी जल्दी नहीं होता.
थ्री इडियट्स: लाइफ इज़ ए रेस, अगर तेज़ नहीं भागोगे तो कई तुम्हें कुचल कर आगे निकल जाएंगे.
हाउसफुल-3: इंसान में अक्ल होनी चाहिए, सूरत तो गुजरात में भी है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बोमन ईरानी एक बेमिसाल एक्टर हैं, लेकिन एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें एक और चीज़ का शौक भी है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. बोमन ईरानी एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी का शौक भी रखते हैं. बताया जाता है कि जब वे 12वीं क्लास में पढ़ते थे तब स्कूल में होने वाले क्रिकेट मैचों की तस्वीरें क्लिक किया करते थे और इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी मिलते थे. स्कूली दिनों के अलावा उन्होंने पहली बार पुणे में बाइक रेस की फोटोग्राफी प्रोफेशनल तौर पर की थी और इसके बाद उन्हें मुंबई में आयोजित बॉक्सिंग वर्ल्ड कप की फोटोग्राफी करने का भी अवसर मिला था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि लाखों दिलों में अपनी खास जगह बनाने वाले बोमन ईरानी बतौर वेटर भी काम कर चुके हैं. दरअसल, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के होटल ताज में वेटर और रूम सर्विस स्टाफ के तौर पर दो साल तक काम किया था. हालांकि किन्हीं वजहों से उन्हें ये नौकरी छोड़नी पड़ी और बाद में वो अपने परिवार के साथ काम में जुट गए. बोमन करीब 14 साल तक अपनी मां के साथ बेकरी की दुकान में काम करते रहे, लेकिन एक दिन उनकी मुलाकात मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से हुई. श्यामक डावर के मिलने के बाद बोमन ईरानी की किस्मत ने ऐसी करवट ली कि उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह भी पढ़ें: ‘आशिकी’ हीरो राहुल रॉय शूटिंग के दौरान हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, आईसीयू में कराया गया भर्ती (Aashiqui Star Rahul Roy Suffers Brain Stroke During Film Shooting, Admitted In ICU)
दरअसल, बोमन ईरानी से मिलने के बाद श्यामक डावर ने उन्हें थिएटर में काम करने का सुझाव दिया. थिएटर में काम करने के बाद बोमन ईरानी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अपनी दमदार अदायगी से हर दिल अज़ीज बन गए. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में दमदार अभिनय किया है. बोमन ईरानी ने साल 2001 में दो अंग्रेजी फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिली साल 2003 में आई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ से. यह फिल्म पर्दे पर ब्लॉकबस्टर रही और बोमन ईरानी का किरदार हर किसी को बेहद पसंद आया.
गौरतलब है कि इस फिल्म के बाद उनके पास फिल्मों की झड़ी लगने लगी और वो अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन फिल्मों में ‘दोस्ताना’, ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘थ्री इडियट्स’, ‘तीन पत्ती’, ‘हाउसफुल 3’, ‘संजू’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘वेल डन अब्बा’ जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

टैलेंट की कोई सीमा नहीं है, यह वाक्य हमारे बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर पूरी तरह से फिट बैठता है. ये स्टार्स शानदार अभिनय के धनी तो हैं ही, साथ ही इनमें एक्टिंग के अलावा उनमें और भी प्रतिभाएं छिपी हुई है, जिनके बारे में उनके फैंस को मालूम नहीं हैं. यहाँ पर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं-
1. शाहिद कपूर
चॉकलेटी बॉय शाहिद जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतने ही अच्छे पति और पिता भी हैं. अगर बात उनके छिपे हुए टेलेंट की जाए तो वे प्रोफेशनल डीजे भी हैं. जब भी उन्हें खाली समय मिलता है, तो संगीत सुनना पसंद करते हैं.
2. नरगिस फाखरी
नरगिस फाखरी ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एंट्री की है. लेकिन जब बात छिपे हुए टैलेंट की आती है, तो आपको जानकार हैरानी होगी कि नरगिस फ्रीस्टाइल राइटिंग में बहुत अच्छी है, साथ ही वह ग्रेट रैपर भी है. यदि आपको उनके हिडेन टैलेंट पर किसी तरह का शक हो, तो उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर आप देख सकते हैं.
3. रणदीप हुड्डा
पोलो भारत में क्रिकेट, हॉकी आदि खेलों की तरह लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसके बावजूद रणदीप इस रॉयल गेम को बहुत अच्छे हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि उनके पास ६ घोड़े हैं और जयपुर में रॉयल रोस्टर्स नाम से उनकी खुद की पोलो टीम भी है. इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्हें पोलो कितना पसंद है.
4. विद्या बालन
अपने शानदार अभिनय और अदायगी से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली विद्या बालन ने इंडस्ट्री को कई सुपर हिट फ़िल्में दी है. फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से किरदारों को जीवंत कर देती हैं. शायद आपको यह पता नहीं होगा कि एक्टिंग के अलावा विद्या में और टैलेंट है. जी हां विद्या बहुत अच्छी कविताएं पढ़ती हैं, वे बहुत अच्छी नरेटर यानि कथाकार हैं और इनके अतिरिक्त वे शानदार मिमिक्री भी करती हैं.
5. बोमन ईरानी
बोमन ईरानी को एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी का बहुत शौक है, इस बात का आईडिया उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है. समय -समय पर वे सोशल मीडिया पर आपने दवारा खीचें गए फोटोज को शेयर करते रहते हैं. उनकी फोटोग्राफी को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे अच्छे फोटोग्राफर हैं.
6. यामिनी गौतम
विक्की डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम को इंटीरियर डिजाइनिंग का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपने गोरेगांव वाले घर का इंटीरियर खुद किया है. फिल्मों में आने से पहले यामनी इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी. लेकिन फिर एक्टिंग में आ गईं.
7. अक्षय कुमार
खिलाडी अक्षय कुमार के फैंस को लगता है कि मार्शल आर्ट उनका सीक्रेट टैलेंट है. उनके फैंस की इस गलतफहमी को दूर करते हुए हम आपको बताते हैं उनके छिपी हुई प्रतिभा के बारे में. अक्षय कुमार को कुकिंग करा बहुत पसंद है. बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार ने एक वेटर कम शेफ के रूप में काम किया था. आज भी अपने बिजी शेडूल में से उन्हें टाइम मिलता है, तो वे अपने परिवार के लिए खाना बनाना पसंद करते हैं.
8. कैटरीना कैफ
View this post on InstagramA post shared by The Bollywood Luv (@thebollywoodluv) on
हम सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ ट्रेन्ड डांसर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कैटरीना गिटार ही बहुत अच्छा बजती हैं. हाल ही में लॉक डाउन के दौरान घर में रहते हुए कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था, जिसमें वह गिटार बजाते हुए दिखाई दे रही हैं. यह उनका हिडेन टेलेंट है, जो लॉक डाउन के दौरान फैंस के सामने आया है.
9. रणवीर सिंह
क्या आपने कभी रणवीर सिंह को बोलते हुए नोटिस किया, अगर नहीं तो अगली बार जरूर करें. रणवीर सिंह की खासियत है कि वह शब्दों से खेलना जानते हैं. यह हिडन टैलेंट उनमें जन्मजात है. रणवीर सिंह मीडिया स्टूडेंट भी रहे हैं और उन्होंने कई एजेंसियों में कॉपीराइटर के तौर पर काम किया है.
10. कंगना रनौत
अपने बिंदास अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी कुक भी हैं. बचपन से ही उन्हें कुकिंग का बहुत शौक था. एक बार तो उन्होंने सेट पर अपने क्रू मेंबर्स को खाना भी बनाकर खिलाया था.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

आजकल बॉलीवुड में नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमाया हुआ है. स्टार किड्स को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. वहीं इन सब से दूर इंडस्ट्री में कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जिनका भाई-भतीजावाद से कोई संबंध नहीं है. इन सेलेब्स ने अपने दम पर बॉलीवुड में खास जगह बनाई है, आइये हम आपको बताते हैं कौन हैं वो?
१. कंगना रनौत
हिमांचल प्रदेश के एक छोटे से शहर से आई कंगना रनौत आज अपने दम पर बॉलीवुड की क्वीन बनी है. नॉन फिल्मी परिवार से होने के बावजूद बॉलीवुड के मंजे हुए कलाकारों में उनका नाम आता है. आज वे जिस जगह पर हैं, वहां पर पहुंचने के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है, अपने किरदार में जान डालने के लिए वह बहुत मेहनत करती हैं, तभी तो उनका नाम बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में आता है.
2. सोनू सूद
पंजाब के लुधियाना शहर में रहनेवाले सोनू सूद के पिताजी एंटरप्रेन्योर और उनकी मां अध्यापिका थीं. उनका कोई फिल्मी बैक राउंड नहीं था, इसके बावजूद वह इंडस्ट्री में अपने दम पर खास मुकाम हासिल किया. कई फिल्मों में छोटी-बड़ी भूमिकाएं निभाई लेकिन आज उनका नाम सक्सेसफुल एक्टर्स में आता है, कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के कारण उन्होंने प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने का जो काम किया,उससे प्रभावित होकर लोग उनके फैन हो चुके हैं, पहले तो लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद थे, अब उनकी दरिया दिली के दीवाने बन गए हैं.
3. प्रियंका चोपड़ा
आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्कूलिंग यूएस से की है. वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर या क्रिमिनल साइकोलोजिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन उनकी मम्मी ने उन्हें फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट करने के प्रोत्साहित किया. पेजेंट जीतने के बाद प्रियका ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने साल २००० में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीता। फिर बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बना चुकी है. प्रियंका सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है.
4. शाहरूख खान
शाहरुख़ खान का कोई फिल्मी बैकराउंड नहीं है, लेकिन आज वे बॉलीवुड के किंग खान है. शाहरूख खान ने बहुत संघर्ष के बाद बॉलीवुड में ये मुकाम हासिल किया है. आज वे लाखों लोगों की प्रेरणा है. उन्होने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो फौजी से की थी उसके बाद बॉलीवुड की और रुख किया. १९९२ में उन्ही पहली फिल्म दीवाना आई. इस फिल्म में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें फिल्मफेयर का “बेस्ट डेब्यूटेंट” अवार्ड भी मिला. एक्टिंग के अलावा उनका खुद का रेड चिल्लीज नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है.
5. अक्षय कुमार
प्रियंका चोपड़ा के बाद दूसरे आर्मी किड, अमृतसर से आये फिर दिल्ली और मुंबई रह रहे. अक्षय कुमार की फिटनेस, स्टाइल और एक्टिंग का कायल बच्चा-बच्चा है. टायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट करने वाले अक्षय कुमार ने वेटर के तौर पर भी काम किया है. कुछ फाइनेंसियल रीज़न की वजह उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की और फिर फ़िल्में मिलने लगी. आज अक्षय कुमार केवल अपनी एक्टिंग की वजह से ही नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी वे आगे रहते है,
6. अमिताभ बच्चन
इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के जब अपने बॉलीवुड में डेब्यू किया, तब उनका कोई गॉड फादर नहीं था. अपनी शानदार एक्टिंग, दमदार आवाज़ और आकर्षक पर्सनलिटी के कारण आज अमिताभ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल पर्सनालिटी बन चुके हैं.
7. विद्या बालन
आज विद्या बालन इंडस्ट्री की स्ट्रॉन्गेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए विद्या को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फेमस कॉमेडी टीवी शो हम पांच में विद्या ने राधिका का रोल अदा किया था. उसके बाद मलयाली और फ़िल्में कीं. लेकिन वहां पर असफल होने के बाद फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में डेब्यू किया. विद्या बॉलीवुड की ऐसे अभिनेत्री है, जिन्हें लगातार तीन बार फ़िल्मफेयर अवार्ड मिला.
8. जॉन अब्राहम
जॉन सबसे पहले पंकज उदास से वीडियो में दिखाई दिए. अपने क्यूट लुक से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया. शुरुआत में वे बिलकुल भी कैमरा फ्रेंडली नहीं थे, लेकिन अपने कॉन्फिडेंस और एक्टिंग के कारण बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाई. उनका भी कोई फ़िल्मी बैक राउंड नहीं है. उनके पिता मलयाली और मां ईरानी है. जॉन ज्यादातर मुंबई में ही रहते हैं. अपना फिल्मी करियर जिस्म से शुरू किया. इस फिल्म में उनके अपोजिट बिपाशा बसु थी.
9. राजकुमार राव
अपने बेहतरीन अभिनय से राजकुमार राव ने सबको हैरान कर दिया है. गुड लुकिंग होने के साथ थिएटर से जुड़े हुए कलाकार हैं, जिन्होंने एफटीआई से ग्रेजुएशन किया है. फिल्म शाहिद में उनका यादगार किरदार से उनको प्रसिद्धि मिली. बाद में क्वीन में लीडिंग मेन का रोल मिला, राजकुमार राव नॉन फिल्मी फॅमिली से हैं, पर आज बॉलीवुड में अच्छा खासा नाम है.
10. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
आज इंडस्ट्री में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को कौन नहीं पहचानता है. अपनी शानदार एक्टिंग से उन्होंने अपने को बॉलीवुड में साबित किया है. मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाले नवाज़ुद्दीन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से शहर में हुआ था. उनके पिता किसान थे. सिद्दीकी के नौ भाई-बहन है. कुछ समय दिल्ली में बिताने के बाद मुंबई आये और बहुत संघर्षों के बाद बॉलीवुड में अपने लिए खास जगह बनाई. ब्लैक फ्राइडे और पतंग जैसी फिल्मों में काम करके दर्शकों का दिल जीत लिया.
11. रणदीप हुड्डा
जिन्होंने मेलबर्न से डिग्री हासिल की. मॉडलिंग और थिएटर का काम करने के लिए एयरलाइन में मार्केटिंग का काम किया. उनकी शुरुआत मीरा नायर की बेहतरीन फिल्मों हुई. मानसून वेडिंग, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई ने उन्हें आखिरकार स्टार बना दिया।
12. अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा का आर्मी बैकराउंड है. उनके पिता आर्मी में कर्नल थे और मम्मी हाउसवाइफ. उनके पहली फिल्म यशराज बैनर की रब ने बना दी जोडी थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे. उनकी पहली फिल्म ही सुपरहिट रही. उसके बाद अनुष्का ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वे सक्सेसफुल प्रोडूसर हैं.
13. बोमन ईरानी
बहुमुखी और नेचुरल एक्टिंग की बात करें, तो सबसे पहला नाम बोमन ईरानी का आता है. उनकी खासियत है कि वे जो भी रोल करते हैं पूरी सहजता से करते हैं. पॉलिटेक्निक की डिग्री प्राप्त करने के बाद बोमन ईरानी ने एक होटल में वेटर का काम भी किया है. फिर अपने मम्मी का बेकरी का काम भी चलाया, साथ ही फोटोग्राफी में भी अपना करियर बनाया। मुन्ना भाई एम एम बी एस, ३ इडिट्स और पीके जैसे ब्लॉकबस्टर्ड में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है.
14. कपिल शर्मा
मशहूर कॉमेडियनसे एक्टर बने कपिल शर्मा का नाम भी शामिल भी इस लिस्ट में शामिल है. कॉमेडियन से एक्टर बनने के सफर में बहुत संघर्ष किया है. वे फिल्मी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते हैं, फिर भी छोटे परदे के साथ बड़े परदे पर भी अपने पैर जमाए. उन्होंने फिल्म किस किससे प्यार करूं और फिरंगी में बतौर लीड एक्टर काम किया है.
15. दीपिका पादुकोण
आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं दीपिका, क्योंकि ये मुकाम उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर पाया है. दीपिका नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन प्लेयर थे. दीपिका ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और फिल्म ओम शांति ओम उनकी पहली फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर्ड रही.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

बोमन ईरानी (Boman Irani) हो गए हैं 57 साल के. वेटर से लेकर ऐक्टर बनने का सफ़र बोमन के लिए आसान नहीं था. 44 साल की उम्र में जब ऐक्टर्स रिटायर होते हैं, तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. आज बोमन बॉलीवुड (Bollywood) के उन ऐक्टर्स में शामिल हैं, जो फिल्म में अपने अलग किरदार और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. 35 साल की उम्र में थिएटर ज्वाइन करने वाले बोमन एक्टिंग से जुड़ने से पहले वेटर और रूम स्टाफ का काम किया करते थे. मल्टीटैलेंटेड बोमन फोटोग्राफर भी रह चुके हैं, इसके अलावा वो बेहद ही अच्छे वॉइस आर्टिस्ट, एंकर और होस्ट भी हैं. मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस से बॉलीवुड में कॉमेडी का एक नया अंदाज़ पेश करने वाले बोमन ने ढेरों कामयाब फिल्में की हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से बोमन ईरानी को बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00