- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Box Office
Home » Box Office

बॉक्स ऑफिस पर कई फ़िल्में रिलीज़ होती हैं , कई प्रोड्यूसर्स करोड़ों रुपये लगाकर फिल्म बनाते हैं. मूवी बाजार में अच्छा मुनाफा देखते हुए लोग इसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं,लेकिन फिल्म बन गयी तब तो ठीक अगर बीच में बंद हो गयी तो प्रोडूसर्स के करोड़ों रुपये पानी में डूब जाते हैं. ऐसी कई फ़िल्में हैं जो शूट तो हुई या उन्हें बनाने की बात कही गयी लेकिन वे बीच में ही रुक गयीं. इन्ही फिल्मों में से एक है अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘शूबाइट’। इस फिल्म को बने काफी साल हो गए हैं लेकिन अब तक ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी है. चर्चा है की ‘शूबाइट’ को अब इतने सालों बाद रिलीज़ करने के बारे में सोचा जा रहा है फिल्म निर्माता फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर सकते हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. हालाँकि अगर ये फिल्म रिलीज़ होती है तो इसे बिग बी की मेहनत का ही नतीजा माना जायेगा क्यूंकि पिछले कई सालों से बिग बी फिल्म को रिलीज़ करने की गुहार इसके मेकर्स से लगा रहे हैं. साल 2018 में अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इसके रिलीज़ की गुहार लगाई थी. दरअसल इस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद यह फिल्म कुछ विवादों के चलते क़ानूनी पचड़े में फंस गयी और फिर रिलीज़ ही नहीं हो पायी.
अक्षय कुमार यूँ तो हर फिल्म तय समय पर पूरा करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन कम लोगों को ही पता होगा की अक्षय कुमार की कुछ फ़िल्में हैं जो कभी रिलीज़ ही नहीं हुई. साल 1993 में अक्षय कुमार ने फिल्म ‘परिणाम’ को साइन किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिव्या भारती थीं. लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही दिव्या भारती की मौत हो गयी. और ये फिल्म बंद हो गयी.
अक्षय कुमार की ही एक और फिल्म ‘चाँद भाई’ साल 2012 में रिलीज़ होने वाली थी जिसमे उनके साथ थी विद्या बालन। फिल्म के डायरेक्टर थे निखिल आडवाणी . फिल्म ‘चाँद भाई’ एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो एक गैंगस्टर बनना चाहता है. फिल्म अनाउंस तो हुई लेकिन बन नहीं पायी.
साल 2018 में ख़बरें थीं की कटरीना कैफ की बहन बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं है। कटरीना की बहन इज़ाबेल फिल्म ‘टाइम टू डांस’ फिल्म के जरिये इंडस्ट्री में कदम रखने वाली थीं फिल्म में इज़ाबेल के साथ सूरज पंचोली भी थे. ये एक डांस ड्रामा फिल्म थी लेकिन फिल्म के कुछ हिस्सों को दोबारा शूट करना बाकी था और ऐसा हो ही नहीं पाया। फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बावजूद अब तक रिलीज़ नहीं हो पायी है. फ़िलहाल इज़ाबेल आयुष शर्मा के साथ फिल्म ‘क्वाथा’ से अपने फिल्म डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.
शेखर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइम मशीन’ भी अब तक रिलीज़ नहीं हुई है. साल 1992 में बनी इस फिल्म में आमिर खान ,रवीना टंडन, रेखा,नसीरुद्दीन शाह जैसे बड़े कलाकार थे. फिल्म की शूटिंग लगभग ख़त्म हो चुकी थी. हालाँकि शेखर कपूर के पास पैसे ख़त्म हो गए थे ,इसलिए इसकी शूटिंग रोक दी गयी. इसके बाद शेखर कपूर अमेरिका चले गए जिससे फिल्म कभी पूरी नहीं हो सकी.
फिल्म ‘चल मेरे भाई’ के बाद सलमान खान और संजय दत्त ने मुकुल आनंद की फिल्म ‘दस’ साइन की थी. साल 1997 में सलमान खान संजय दत्त ने इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी लेकिन इसी बीच निर्देशक मुकुल आनंद की मौत हो गयी और फिल्म रुक गयी. ये फिल्म अब तक फिर से शुरू नहीं हुई लेकिन इसके एक गाने ‘दस बहाने’ ने खूब धूम मचाई थी।
राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘सामना’ साल 2006 में रिलीज़ होनी थी लेकिन ये फिल्म कुछ विवादों के चलते अब तक रिलीज़ नहीं हो पायी है. इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे. फिल्म में अक्षय के अलावा अजय देवगन ,नाना पाटेकर,रितेश देशमुख,उर्मिला मातोंडकर,और महिमा चौधरी जैसे बड़े कलाकार शामिल थे. इसके बावजूद फिल्म अब तक रिलीज़ नहीं हुई है.
साल 2009 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार और संजय दत्त की फिल्म ‘ब्लू’ का सीक्वल फिल्म आसमान को अनाउंस किया गया गया। फिल्म ‘आसमान’ साल 2012 में रिलीज़ होने वाली थी. फिल्म ‘आसमान’ में फिल्म ‘ब्लू’ के ही स्टार कास्ट को साइन किया गया था. फिल्म में अक्षय कुमार,संजय दत्त,लारा दत्ता, कटरीना कैफ और ज़ायेद खान थे. फिल्म ‘ब्लू’ के इस सीक्वल में जॉन अब्राहम ,सोनल चौहान,और नेहा ओबेरॉय को भी लिया गया था. लेकिन कुछ कारणों से फिल्म बन नहीं पायी. फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी दिक्कतें आयीं. और ये सीक्वल बन नहीं पायी.
ऋतुपर्णो घोष ने अभिनेता देव आनंद की सुपरहिट फिल्म ‘गाइड’ के रीमेक बनाने की घोषणा की थी. फिल्म का नाम ‘राहगीर’ रखा गया था. ऋतुपर्णो घोष ने फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन को कास्ट भी कर लिया था लेकिन फिल्म बन नहीं पायी. सूत्रों की माने तो फिल्म के न बन पाने की एक वजह खुद देव आनंद भी थे। देव आनंद नहीं चाहते थे की इस फिल्म की रीमेक बने. इसलिए फिल्म बन नहीं पायी.
फ़िल्में बनाने में और उसे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ करने में काफी मेहनत और पैसे लगते हैं जो फ़िल्में रिलीज़ हो जाती हैं वे तो अपनी मेहनत वसूल लेटी हैं लेकिन जो फिल्मे रिलीज़ नहीं हो पाती वो फिल्म प्रोड्यूसर्स का बड़ा नुकसान कर जाती हैं.

साल 2020 जाते जाते बॉलीवुड को बड़ा नुकसान कर गया है, इस साल बॉक्स ऑफिस पर लॉक डाउन का काफी बुरा असर पड़ा है.खबरों की माने तो फिल्म इंडस्ट्री को इस साल करीबन 3500 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. साल की शुरुआत में जिन फिल्मों का जोर शोर से प्रमोशन किया गया वे फ़िल्में रिलीज़ नहीं हो पायीं। रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन थिएटर महामारी के कारण बंद हो गए और फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायीं।
इस साल फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और फिल्म ’83’ ही नहीं वरुण धवन की ‘कुली नं.1’ ,सलमान खान की ‘राधे’ समेत तमाम बड़ी फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं. इसके अलावा जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी और सुनील शेट्टी की फिल्म ‘मुंबई सागा’, जॉन अब्राहम की ही अगली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ अजय देवगन की ‘भुज; द प्राइड ऑफ़ इंडिया’ और ‘मैदान’ फ़िल्में रिलीज़ होने वालीं थीं लेकिन लॉकडाउन के कारण ये सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ नहीं हो पायीं।
हालाँकि कोविड के कारण बंद की घोषणा होते ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की चर्चित फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ जल्द ही वेब पर रिलीज़ कर दी गयी, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आयी. इस साल की बड़ी फ़िल्में ‘सड़क 2’, ‘लक्ष्मी’, ‘खुदा हाफिज़’, ‘दिल बेचारा’ जैसी फिल्मों पर भी बंद का असर दिखाई दिया, ये फ़िल्में भी बीना देरी किये लॉक डाउन में ही वेब पर रिलीज़ हो गयीं। डेविड धवन ने अपनी फिल्म ‘कुली नं.1’ को अभी हाल ही में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया। अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ भी जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज़ होनेवाली है. अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बिग बुल’ भी डिजिटल पर ही रिलीज़ होगी। दर्शक फ़िल्में हमेशा बड़े परदे पर देखना पसंद करते हैं लेकिन थिएटर में एंट्री न होने के कारण फ़िल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुईं पर इन फिल्मों को कोई खास अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला।
कुछ फ़िल्में तो इस साल डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो गयीं हैं लेकिन बड़े बजट की कई फ़िल्में हैं, जिनका दर्शक लम्बे समय से रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं, उन फिल्मों की लिस्ट भी काफी लम्बी है. रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ,संजय दत्त की फिल्म ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ ,प्रभास की बहुचर्चित फिल्म ‘राधेश्याम’ और एस एस राजामौली की लम्बे समय से चर्चा में रही फिल्म ‘आरआरआर’.ये वो फ़िल्में हैं जो सिनेमाघरों के पूरी तरह खुलने का इंतज़ार कर रही हैं.
इस साल दुर्भाग्यवश टाइगर श्रॉफ की फिल्म बाग़ी-3 के बाद कोई फिल्म ना ही रिलीज़ हुई और न ही कोई कमाई कर सकी. बाग़ी-3 ने कुल 95 करोड़ का बिज़नेस किया,और मार्च के मध्य से अक्टूबर के मध्य तक सिनेमाघर बंद हो गए. हालाँकि सिनेमाघर खुलने के बाद कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई, लेकिन लोग फिल्म देखने सिनेमाघर गए ही नहीं और ये फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। इन फिल्मों में मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ ,किआरा आडवाणी की फिल्म ‘इंदु की जवानी’,और ऋचा चढ्ढा की फिल्म ‘शकीला’ शामिल है.
लॉक डाउन के बाद सिनेमाघर खुल तो गए हैं और फ़िल्में भी रिलीज़ हो रही हैं लेकिन चिंता इस बात की है की दर्शक फ़िल्में देखने आ ही नहीं रहे हैं.और थिएटर खाली पड़े हैं. ख़बरों की माने तो पिछले साल बॉलीवुड ने करीबन 4400 करोड़ का बिज़नेस किया था. लेकिन इस साल सिर्फ 780 करोड़ की ही कमाई हुई है, इसमें से भी अकेले साल की शुरुआत में 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ हुई अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी;द अनसंग वॉरियर’ ने अकेले 280 करोड़ कमाए थे. अब सिनेमाघर खुलने के बाद भी महामारी के कारण दर्शक नहीं हैं, ऐसे में इंडस्ट्री का नुकसान लगातार बड़ा होता जा रहा है.

Race 3 Movie Review: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का उनके फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अपने चाहने वालों को ईदी देने के लिए ही सलमान ने इस फिल्म को ईद के बेहद ख़ास मौके पर रिलीज़ किया है. फिल्म में सलमान के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडिस, डेज़ी शाह और साकिब सलीम हैं. सलमान के फैंस के लिए सिनेमाघरों में ‘रेस 3’ का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू किया गया है. हालांकि यह फिल्म सलमान के फैंस को तो पसंद आ सकती है, लेकिन बाकी लोग निराश हो सकते हैं.
मूवी- रेस 3
डायरेक्टर- रेमो डिसूज़ा
स्टार कास्ट- सलमान खान, बॉबी देओल, अनिल कपूर, साकिब सलीम, जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह.
अवधि- 2 घंटा 40 मिनट
रेटिंग- 3/5
कहानी- फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जिसके मुखिया शमशेर सिंह (अनिल कपूर) हैं, जो अवैध हथियारों के डीलर भी हैं. इस परिवार के सदस्यों में सिकंदर (सलमान खान), सिकंदर का बॉडीगार्ड यश (बॉबी देओल), सूरज (साकिब सलीम) और संजना (डेजी शाह) शामिल हैं. फिल्म में जेसिका (जैकलीन फर्नांडिस) सिकंदर की गर्लफ्रेंड बनी हैं, जो बाद में यस के साथ आ जाती हैं. इस परिवार में हर कोई एक-दूसरे के ख़िलाफ साज़िशों के जाल बुनता हुआ दिखाई देता है. इस परिवार के हर सदस्य के बीच रेस है. फिल्म में सिकंदर बने सलमान खान अपने परिवार पर अपनी जान छिड़कते हैं, लेकिन उनके सौतेले भाई-बहन उनसे नफ़रत करते हैं. परिवार के बीच की इस रेस में कई राज़ खुलते हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखने के लिए सिनेमा हॉल तक जाना पड़ेगा.
बहरहाल, रेस 3 सिर्फ़ और सिर्फ़ सलमान के फैंस के लिए है, क्योंकि यह फिल्म न तो दिल में उतरती है और न ही समझ में आती है, लेकिन अगर आप सलमान के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको यह फिल्म पसंद आएगी, बाकि दर्शकों के हाथ निराशा लग सकती है.
यह भी पढ़ें: ईद मुबारक: बॉलीवुड के इन टॉप 10 गानों के बिना अधूरा है ईद का जश्न

यंगस्टर्स को पसंद आएगी ‘वीरे दी वेडिंग’
मूवी- वीरे दी वेडिंग
स्टार कास्ट- करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा तल्सानिया.
डायरेक्टर- शशांक घोष
टाइम- 2 घंटा 5 मिनट
रेटिंग- 3.5/5
कहानी-
डायरेक्शन-
एक्टिंग-
करप्शन से जंग की कहानी है ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’
कहानी-
डायरेक्शन-
एक्टिंग-
भारी भरकम स्टार कास्ट वाली फिल्म है फेमस

आमिर खान की फिल्म दंगल एक बार फिर दंगल मचा रही है. ओवरसीज़ में 742 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दंगल ने अपने खाते में और 72 करोड़ जोड़ लिए हैं. चीन में इस फिल्म ने महज़ तीन दिनों में 72 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
#Dangal hits the ball out of the park… Collects a FANTABULOUS $ 11.30 million [₹ 72.68 cr] in its opening weekend in China… OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2017
चीन में Shuaijiao Baba के नाम से लगभग 9 हज़ार थिएटर्स में रिलीज़ हुई है. जिस तरह से इस फिल्म को चीन में पसंद किया जा रहा है, ऐसा लग रहा है दंगल हाल ही मे रिलीज़ हुई फिल्म बाहुबली- द कंक्लुज़न को भी टक्कर दे सकती है, जो अब तक वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई करके इतिहास रच चुकी है.

बाहुबली 2 ने पहले ही दिन कर दी है सुल्तान और दंगल जैसी फिल्मों की छुट्टी. एक ही दिन में बाहुबली 2 ने कर ली है 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने ही 35 से 40 करोड़ के बीच कमा लिए हैं. फिल्म समीक्षकों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. शुक्रवार के दिन ही लगभग हर थिएटर को 95 फ़ीसदी ऑडियंस मिली थी. सबसे बड़ी बात ये फिल्म किसी फेस्टिवल पर रिलीज़ नहीं हुई है, फिर भी एक दिन में 100 करोड़ कमा कर बाहुबली 2 ने रिकॉर्ड बना दिया है.
#Kattappa kills #Baahubali… And #Baahubali2 makes a killing at the BO… All set for a RECORD-SMASHING *opening day* in India. 👍👍👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2017
No Republic Day… No Eid… No Independence Day… No Diwali… No Christmas… #Baahubali2 creates MAGIC at the BO on non-holiday…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 29, 2017
यह भी पढ़ें: रिलीज़ हो गई बाहुबली 2: द कंक्लूजन, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? मिल गया इसका जवाब
बाहुबली: द बिगनिंग 180 करोड़ में बनी थी और लगभग 600 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. बाहुबली 2- द कंक्लूज़न की लागत 250 करोड़ की और जिस तरह से पहले दिन ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में पहुंची है, उसे देखकर यही लगता है कि ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है.


बॉक्स ऑफिस पर दंगल मचा रही है फिल्म दंगल. आमिर खान की फिल्म दंगल तीन दिनों में ही 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इस धाकड़ शुरुआत के साथ दंगल ने सलमान खान की फिल्म सुल्तान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुल्तान ने वीकेंड पर लगभग 105 करोड़ की कमाई की थी, जबकि दंगल ने पहले तीन दिनों में लगभग 107 करोड़ की कमाई कर ली है.हालांकि सुल्तान फिल्म बुधवार को रिलीज़ हुई थी, ऐसे में फिल्म को पांच दिनों का वीकेंड मिला था, जिसकी वजह से फिल्म की कुल पांच दिनों की कमाई 180 करोड़ रूपए थी. ऐसे में अब भी दंगल सुल्तान से एक कदम पीछे ही है.
गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3 और पीके के बाद आमिर खान की ये पांचवी फिल्म है, जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. फिलहाल अभी अगले दो हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज़ हो रही, ऐसे में अभी और दंगल मचाएगी ये फिल्म.
– प्रियंका सिंह