- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Bridal Hairstyles
Home » Bridal Hairstyles

चोटी वाली चुनिंदा हेयरस्टाइल हर ओकेजन पर अच्छी लगती हैं. ये हेयर स्टाइल मिनटों में आपका लुक बदल सकती हैं इसलिए आप भी जरूर ट्राई करें ये चोटी वाली 5 चुनिंदा हेयरस्टाइल और हर ओकेजन पर सबसे सुंदर, सबसे स्टाइलिश नज़र आएं.
1) ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Braided Bun Hairstyle)
- आगे-पीछे से बाल छोड़ते हुए टॉप से बाल का एक सेक्शन अलग करें.
- इसे बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ बनाकर पिनअप करें.
- अब एक कान से फ्रेंच चोटी बनाना शुरू करें और पीछे पफ के पास गोलाई में गूंथते हुए दूसरे कान तक गूंथें.
- चोटी को पिन से पफ पर सेक्योर कर लें. फूल से डेकोरेट कर लें.
2) मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल (Messy Braid Hairstyle)
- एक कान से शुरू करते हुए सागर चोटी बनाएं.
- सागर चोटी आगे और पीछे के बाल लेते हुए बनाएं.
- कान तक सागर चोटी गूंथने के बाद पूरी चोटी सादी ही बनाएं या खजूर चोटी बनाएं.
- छोटे-छोटे फूलों से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)
3) ब्राइडल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Bridal Braided Bun Hairstyle)
- आगे से बालों का दो सेक्शन लें.
- दोनों सेक्शन के बालों की वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- पीछे के बाल का बन बना लें.
- दोनों सागर चोटी को बन पर लपेटकर बन को कवर कर लें.
आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने के लिए देखें ये वीडियो:
4) ट्रेडिशनल ब्रेडेड बन हेयर स्टाइल (Traditional Braided Bun Hairstyle)
- साइड में मांग निकालकर एकदम आगे वन साइडेड सागर चोटी बनाएं.
- साइड बन बनाकर इस चोटी को बन पर रैप करें.
- दूसरी साइड भी सागर चोटी बनाएं और बन को कवर करते हुए चोटी बनाते जाएं.
- पिन से बन पर चोटी को सेक्योर कर लें.
- फूलों से सजाएं.
5) ट्रेंडी ब्रेड हेयर स्टाइल (Trendy Braid Hairstyle)
- पूरे बालों को अच्छी तरह कॉम्ब कर लें.
- बीच-बीच में से बाल का पतला-पतला सेक्शन लेकर चोटी गूंथ लें.
- बाकी के बालों को यूं ही खुला छोड़ दें.
- ये क्विक स्टाइल कॉलेज गोइंग लड़कियों पर ख़ूबसूरत लगती है.

आप यदि दुल्हन (Bride) बनने जा रही हैं और अपने वेडिंग फंक्शन (Wedding Function) में न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल (New Indian Bridal Hairstyle) ट्राई करना चाहती हैं, तो हमारे बताए 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स आपके बहुत काम आएंगे. ये 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स इस वेडिंग सीज़न में ट्रेंड में हैं. अपनी शादी के हर वेडिंग फंक्शन में बेस्ट लुक (Best Look) पाने के लिए आप भी ज़रूर ट्राई करें ये 5 न्यू इंडियन ब्राइडल हेयर स्टाइल्स..
1) हाई बन ब्राइडल हेयर स्टाइल
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बना लें.
* पोनीटेल को तीन सेक्शन में बांट लें.
* हर सेक्शन को ख़ूब सारा जेल लगाकर चित्रानुसार बड़े रोल्स बनाते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के बालों में ज़िग-ज़ैग मांग निकालकर फ्लैट लुक देते हुए पीछे की ओर पिनअप कर लें. बचे हुए बालों का रोल बनाकर पीछे पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से सजा लें.
2) ब्राइडल हेयर स्टाइल रिसेप्शन पार्टी के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बना लें. पोनी के बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पोनी के नीचेवाले सेक्शन के बालों का हाई बन बना लें. ऊपर वाले सेक्शन के दो सेक्शन करें और जेल लगाकर बन पर एक के ऊपर एक पिनअप कर लें (चित्रानुसार).
* आगे के सेक्शन में ज़िग-ज़ैग मांग निकालकर बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से सजाएं.
यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)
3) ब्राइडल हेयर स्टाइल कॉकटेल पार्टी के लिए
* कान से कान तक मांग निकालते हुए बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के सेक्शन के बालों की ऊंची पोनीटेल बनाएं.
* पोनीटेल के बालों को एक साथ ऊपर लेकर टॉप पर पिनअप कर दें और किनारे के बालों को बैक कॉम्बिंग करते हुए यूं ही छोड़ दें. इससे फेदर जैसा लुक मिल जाएगा.
* आगे के सेक्शन में साइड में मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* एक सेक्शन को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें. दूसरे सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर ट्विस्ट करते हुए या पतली चोटियां गूंथकर टॉप बन पर पिनअप करते जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें सोनम कपूर जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो:
4) ब्राइडल हेयर स्टाइल फेरे के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को तीन सेक्शन में बांट लें.
* बीच के सेक्शन से थोड़े-थोड़े बाल लेकर बैक कॉम्बिंग करते हुए पफ़ बनाकर पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों की टाइट पोनीटेल बनाएं. अब पोनीटेल के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर किनारे के बालों के रोल बनाएं और एक-दूसरे पर ओवरलैप करते हुए (चित्रानुसार) पिनअप करती जाएं.
* आगे के सेक्शन के बालों में बीच में या साइड में मांग निकालकर फ्लैट लुक देते हुए बन के पास पिनअप कर दें.
यह भी पढ़ें: घर पर शैम्पू कैसे बनाएं: सीखें 10 प्रकार के घरेलू हर्बल शैम्पू बनाने की विधि (How To Make Top 10 Homemade Herbal Shampoo At Home)
5) ब्राइडल हेयर स्टाइल मेहंदी फंक्शन के लिए
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के सेक्शन के बालों की लो पोनीटेल बनाएं.
* पोनी को दो हिस्सों में बांटें. नीचे के हिस्से का बन बना लें और ऊपरवाले हिस्से को चार सेक्शन में बांट लें.
* अब हर सेक्शन के फिंगर रोल बनाते हुए बन के चारों तरफ़ पिनअप करते जाएं.
* आगे के सेक्शन के बालों को बाईं तरफ़ लाकर चोटी गूंथ लें और चोटी को दाईं तरफ़ लाकर कान के पास पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें दीपिका पादुकोण जैसी हेयर स्टाइल बनाने का स्टेप बाय स्टेप तरीका, देखें वीडियो:

दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (Best Bridal Hairstyles) हर फंक्शन में दुल्हन को देते हैं कंप्लीट लुक. यदि आपकी शादी (Wedding) हो रही है या आपके घर में किसी की शादी हो रही है तो हमारे बताए 5 बेस्ट हेयर स्टाइल ज़रूर ट्राई करें. शादी के हर फंक्शन में परफेक्ट लुक पाने के लिए दुल्हन को ये 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल ज़रूर ट्राई करने चाहिए.
1) लो बन ब्राइडल हेयर स्टाइल
* आजकल ब्राइडल लुक के लिए टाइट-क्लीन लो बन ट्रेंड में है.
* इसके लिए बालों को अच्छी तरह कोम्ब करें. बीच में मांग निकालें.
* हेयर जेल लगाकर एकदम क्लीन लुक देते हुए पूरे बालों की लो पोनीटेल बनाएं.
* बालों को बैक कोम्बिंग करके बड़ा-सा जूड़ा बनाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ या गजरा लगाएं.
सीखें सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:
2) कॉकटेल पार्टी ब्राइडल हेयर स्टाइल
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें.
* आगे के सेक्शन के बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें.
* पीछे के सेक्शन के टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कोम्बिंग करके पफ बनाकर पिनअप कर दें.
* पीछे के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)
3) कर्ल ब्राइडल जूड़ा
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें.
* आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालते हुए बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें.
* पीछे के बालों को कर्ल करें.
* हर कर्ल को रोल्स का शेप देते हुए बन के आकार में पिनअप करते जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:
4) क्विक एंड ईज़ी ब्राइडल हेयर स्टाइल
* किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.
* ये क्विक और ईज़ी है, जिसे कोई भी आसानी से बना सकता है.
* बालों को टॉन्ग कर लें या कर्ल कर लें.
* अब बालों के कई सेक्शन करें.
* हर सेक्शन को ऊपर उठाते हुए एक कान के पास पिनअप करती जाएं.
* कुछ सेक्शन्स के रोल्स बनाकर कान के पास ही पिनअप कर लें.
* चाहें तो हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)
5) ब्राइडल फ्रेंच जूड़ा
* दोनों कान के पास से बाल का एक-एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों को ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच रोल बनाएं.
* अब आगे के छोड़े हुए दाएं कान के पासवाले बाल को बाईं तरफ़ और बाएं कान के पासवाले बाल को दाईं तरफ़ ले जाकर पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
सीखें दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:

10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा सीखकर आप हर मौ़के पर बेस्ट हेयर स्टाइल बना सकती हैं. पार्टी में कंप्लीट लुक पाने के लिए हर महिला को सीखना चाहिए 10 पार्टी हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा.
1) परफेक्ट इवनिंग
* बालों को कर्ल कर लें.
* बीच में मांग निकालें.
* अब दोनों तरफ़ से एक-एक कर्ल उठाते हुए पीछे पिनअप करें.
* कुछ के रोल्स बनाकर पिनअप करें.
2) पार्टी रेडी
* आगे से बाल की एक लट छोड़कर टॉप सेंटर से बाल का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और पफ़ बनाते हुए पिनअप कर लें.
* अब पूरे बालों की लो पोनीटेल बना लें.
* पोनी के बालों को टोंग कर लें या फिंगर रोल्स बना लें. इन रोल्स से मेसी बन बना लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
3) फेस्टिव लुक
* कान से कान तक मांग निकालकर बाल को दो सेक्शन्स में बांटें.
* आगे के सेक्शन के बाल को एक साइड लाकर हल्का-सा पफ़ बनाते हुए एक कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के सेक्शन के बाल का लो बन बना लें.
* आगे के सेक्शन के बचे हुए बाल के फिंगर रिंग्स बनाकर पिनअप करें.
* फूलों से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा
4) ब्राइडल लुक
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांटें.
* पीछे के सेक्शन के टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कॉम्बिंग करें और हल्का-सा पफ़ बनाते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के बालों को वन साइड लाकर हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पीछे के बालों की पोनीटेल बनाएं. छोटे-छोटे रोल्स बनाकर बन के शेप में पिनअप करती जाएं.
5) मेसी बन
* पूरे बालों में बैक कॉम्बिंग करके पोनीटेल बनाएं.
* अब पोनी का मेसी बन बना लें.
* बन के कुछ बालों के फिंगर रोल्स बनाकर बन पर पिनअप कर दें.
6) रेड कारपेट लुक
* बाल छोटे हों और ट्रेडिशनल लुक चाहती हों, तो ये क्विक और ईज़ी हेयर स्टाइल ट्राई करें.
* आगे से बाल की एक लट छोड़े दें.
* अब पूरे बालों को बैक कॉम्बिंग करें.
* पूरे बालों को एक साथ लेते हुए चित्रानुसार अपवर्ड रोल करते हुए पिनअप करें.
* बहुत ज़्यादा छोटे बाल जो छूट गए हैं, उनके फिंगर रोल्स बनाकर पिनअप कर दें.
* आगे की लट को भी टर्न करते हुए बन के पास ही पिनअप कर दें.
7) रॉक एंड रोल्स
* पूरे बालों को टॉन्ग कर लें या फिंगर रोल्स बना लें.
* आगे से बाल की एक लट छोड़कर पूरे बालों को रबरबैंड से सेक्योर कर लें.
* फिंगर रोल्स को एक-एक करके उठाकर पिनअप करती जाएं.
* आगे की लट को ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें. इसके सिरे के बाल का भी फिंगर रोल बनाकर पिनअप कर लें. हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.
यह भी पढ़ें: बाल बढ़ाने के 5 अचूक घरेलू नुस्ख़े
8) साइड ट्विस्ट
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में बांट लें.
* पीछे के पूरे बालों का एक कान के पास साइड बन बनाएं.
* आगे के बाल में से कुछ बाल छोड़कर बाकी के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन पर रैप करते हुए पिनअप कर लें.
* आगे के छोड़े हुए बालों के पतले-पतले सेक्शन लेकर चित्रानुसार ट्विस्ट करते हुए बन पर पिनअप करें.
9) स्टाइल दिवा
* आगे साइड में मांग निकालकर बालों का एक सेक्शन अलग करें. इसे ट्विस्ट करते हुए कान के पास पिनअप कर लें.
* पूरे बाल का जूड़ा बनाएं.
* सिरे के बाल को बैक कॉम्बिंग करके यूं ही छोड़ दें. इससे रिंग्स जैसा लुक आ जाएगा.
10) हाई फैशन
* पूरे बालों की हाई पोनीटेल बनाएं.
* पोनी के बालों को बैक कॉम्बिंग करें, ताकि बन को वॉल्यूम मिले.
* अब पोनी के पास ही हेयर पैकिंग लगाकर पिनअप करें.
* पैकिंग के पास पोनी के बाल को रैप करके बन बना लें.
10 इफेक्टिव हेयर केयर टिप्स बालों को बनाते हैं लॉन्ग एंड स्ट्रॉन्ग, देखें वीडियो: