- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Bright Fabric antique piece
Home » Bright Fabric antique piece

रंगों का हमारे जीवन पर काफ़ी प्रभाव पड़ता है. ये रंग न हों, तो बेरंग हो जाएगी ज़िंदगी. रंग हमें फ्रेश फील कराते हैं और मूड भी बेहतर बनाते हैं. तो क्यों न इन रंगों को अपने डेकोर में शामिल करके घर को दें फ्रेश लुक.
- अक्सर लोग सोचते हैं कि ब्राइट कलर्स को यूज़ करने पर घर को एलीगेंट लुक नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप इंटेलिजेंटली कलर्स को यूज़ करें, तो डेकोर को अलग ही टच दे सकते हैं.
और भी पढ़ें: ड्रीम होम को दें क्लासिक टच
- व्हाइट बैकड्रॉप पर ब्राइट कलर्स यूज़ करें, तो कलर्स उभरकर नज़र आएंगे. ब्राइट लुक के लिए आपको न तो अपनी वॉल्स को ब्राइट कलर्स से पेंट करने की ज़रूरत है और न ही फर्नीचर्स को बदलने की. बस, थोड़ी समझदारी से अपने डेकोर में कलर ऐड करें और फिर देखें कमाल.
- आप कलरफुल बेडशीट्स और पिलो कवर्स से रूम को ब्राइट लुक दे सकते हैं. चाहें तो लाइट और ब्राइट को मिक्स-मैच करके क्रिएटिव लुक दें.
- आजकल बहुत ही कलरफुल और इनोवेटिव प्रिंट्स के कुशन कवर्स और बेडशीट्स पसंद की जा रही हैं, आप उन्हें यूज़ करके घर को इनोवेटिव लुक दे सकते हैं.
- कुछ एंटीक पीसेस और कलरफुल ब्राइट शोपीस से घर को सजाएं. यह काफ़ी फ्रेश लगेगा.
- कुछ ब्राइट स्टिकर्स या वॉलपेपर्स भी ऑप्शन के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं.
और भी पढ़ें: रंगों से सजाएं आशियाना