- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
brother rohit to become a f...
Home » brother rohit to become a f...

धवन फैमिली में जल्द ही एक नन्हा मेहमान आनेवाला है. जी हां, जैसे ही धवन परिवार को ये खुशखबरी मिली, उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. ख़ासकर अभिनेता वरुण धवन अपने घर नन्हे मेहमान के अाने की ख़बर से बहुत ज़्यादा खुश हैं और वो खुश हो भी क्यों न, आखिर वरुण चाचा जो बनने वाले हैं.
दरअसल वरुण धवन के बड़े भाई रोहित धवन जल्द ही पापा बननेवाले हैं. बता दें कि रोहित धवन की पत्नी जानवी प्रेगनेंट हैं और उनकी प्रेगनेंसी का तीसरा महीना चल रहा है. ऐसे में पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. बात करें वरुण की, तो उन्हें बच्चों बहुत ज़्यादा लगाव है और वो गोद में अपने भांजे या भांजी को खिलाने के अभी से बेताब हुए जा रहे हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान वरुण ने कहा था कि वो 29 साल के हैं और जल्द ही शादी करना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि उनके अपने बच्चे उनकी गोद में खेलें. वरुण ने अपने माता-पिता के मज़बूत रिश्ते को उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए कहा कि उन्हें शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर बहुत भरोसा है, लेकिन अभी तो वरुण अपने चाचा बनने की ख़बर सुनकर ही खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने पहली बार शेयर की फैमिली की ये क्यूट Pic !