- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Bulgaria
Home » Bulgaria

एक फिल्म बनाने के लिए स्टार्स को क्या-क्या नहीं करना पड़ता है. अब अजय देवगन को ही देख लीजिए, फिल्म शिवाय की शूटिंग के लिए अजय पहुंच गए ब़र्फ से ढंके बुल्गारिया में. अजय ने फेसबुक पर बंस्को माउंटेन पर चल रही लास्ट डे की शूटिंग के कुछ दृश्य शेयर किए, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ठंड में स़िर्फ अजय ही नहीं, बल्कि फिल्म का पूरा क्रू ठिठुर रहा था. बर्फ की चोटी पर खड़े अजय का शॉट एक हेलिकॉप्टर द्वारा लिया जा रहा था. हेलिकॉप्टर के उड़ते ही उसकी हवा से ब़र्फ भी उड़ने लगती थी, जिससे परेशानियां और बढ़ जा रही थीं. -19 डिग्री सेल्सियस के बीच ये सिक्वेंस अजय ने पूरा किया. शिवाय दिवाली पर रिलीज़ होगी.