Bunny Cupcakes

17 अप्रैल यानी बीते कल ईस्टर था. इस मौके पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ने लॉस एंजेलिस में लंच डेट और बन्नी कपकेक के साथ ईस्टर सेलिब्रेट  किया. एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.

लॉस एंजेलिस में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.  क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए कपल कभी साथ घूमने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाता है, तो कभी लंच डेट पर. 17 अप्रैल, 2022 को ईस्टर के अवसर पर एक्ट्रेस ने अपनी और अपने पति निक जोनस की सनकिस्ड फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपने पति के साथ लंच डेट और बन्नी कप केक का मज़ा लेते हुए  दिखाई दे रही हैं.

परफेक्ट कपल के तौर जाने वाले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ईस्टर के मौके पर रोमांटिक लंच किया। इस रोमांटिक लंच की कुछ झलकियां प्रियंका ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में प्रियंका ने बनी के कान वाले कपकेक, वाइन के गिलास और कुछ डिलीशियस फूड की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा है, ”हैप्पी ईस्टर फ्रॉम अस!”

इस रोमांटिक लंच डेट पर प्रियंका पीले रंग के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही हैं. आँखों पर लगाया सनग्लास एक्ट्रेस की खूबसूरती और बढ़ा रहा है. वहीं दूसरी तरफ निक मल्टी कलर की टी-शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस फिल्म  ‘उड़ता पंजाब’ का गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को  एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, साथ में अपने हस्बैंड निक जोनस को भी टैग किया है.

और भी पढ़ें: शीयर ब्लैक कफ्तान में सोनम कपूर ने फिर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, प्रेग्नेंसी को बताया मुश्किल जर्नी(Pregnant Sonam Kapoor flaunts baby bump in sheer black kaftan, Opens up about the struggles of pregnancy)

×