- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
calabrities performing this...
Home » calabrities performing this...

इन दिनों दुनियाभर के लोगों पर कीकी चैलेंज (Kiki Challenge) को पूरा करने का फीवर चढ़ा हुआ है. दरअसल, 31 वर्षीय कैनेडियन रैपर ड्रेक का गाना कीकी डू यू लव मी इन दिनों हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 8.2 करोड़ से भी ज़्यादा के व्यूज़ मिल चुके हैं. बता दें कि यह चैलेंज जितना रोमांचक है उतना ही ख़तरनाक भी है. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए गाड़ी में बैठे हुए एक व्यक्ति को गाड़ी चलाते हुए वीडियो बनाना पड़ता है. वहीं गाड़ी के आगे का दरवाज़ा खुला होता है जिसके बाहर दूसरा व्यक्ति चलती हुई गाड़ी की ओर देखकर सड़क पर डांस करता है. इस ख़तरनाक चैलेंज ने भारतीय पुलिस की नींद उड़ा रखी है, लेकिन छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के कई सितारे कीकी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए, अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
अदा शर्मा
कीकी चैलेंज को लेकर मुंबई पुलिस द्वारा ट्विटर पर दी गई चेतावनी को नज़रअंदाज़ करते हुए कई सितारे इस चैलेंज को पूरा करने में लगे हुए हैं. एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे अब तक 4 लाख से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.
View this post on InstagramA post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah) on
नोरा फतेही और वरुण शर्मा
एक्ट्रेस नोरा फतेही और एक्टर वरुण शर्मा ने ऑटो रिक्शा से उतरकर कीकी चैलेंज पूरा करने के लिए जमकर देसी स्टाइल में डांस किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद भी किया जा रहा है.
View this post on InstagramA post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
करिश्मा शर्मा
टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ने भी कीकी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अपनी कार से उतर डांस किया और इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया. आप भी देखें यह वीडियो.
View this post on InstagramA post shared by Karishma Lala Sharma (@karishmasharma22) on
निया शर्मा
हमेशा अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली टीवी की संस्कारी बहू निया शर्मा भी कुछ इस तरह से कीकी चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए डांस करती नज़र आईं.
कुशाल टंडन
टीवी के जाने माने एक्टर कुशाल टंडन ने भी कीकी चैलेंज को स्वीकार किया, लेकिन ख़ुद डांस करने की बजाय वो चलती गाड़ी में बैठकर ऊंट का वीडियो बनाते नज़र आए. यकीनन आपको यह वीडियो पसंद आएगा.
View this post on InstagramA post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on
भले ही लोगों पर इस चैलेंज की खुमारी चढ़ी हो, लेकिन इसने पुलिस वालों की चिंता ज़रूर बढ़ा दी है. इस चैलेंज पर चिंता व्यक्त करते हुए मुंबई पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायद भी दी है. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है कि ‘प्रिय माता-पिता, चाहे कीकी आपके बच्चे से प्यार करे या न करे, हमें यकीन है कि आप अपने बच्चों से बेहद प्यार करते हैं, इसलिए अपने बच्चों के साथ उनके जीवन की हर चुनौती में साथ खड़े रहें, सिवाय कीकी चैलेंज के. भारतीय पुलिस के अलावा इस चैलेंज के ख़तरे से बचाने के लिए अमेरिका, मलेशिया, स्पेन और यूएई की पुलिस ने भी लोगों को सतर्क किया है.
Dear Parents, whether Kiki loves your child or not, we are sure you do! So please stand by your kids in all the challenges in life except #kikichallenge . #KiKiHardlyAChallenge #InMyFeelingsChallenge #UPPolice pic.twitter.com/RyTvoChJFa
— UP POLICE (@Uppolice) July 30, 2018
ग़ौरतलब है कि ये चैलेंज कई लोगों के लिए ख़तरनाक और जोख़िम भरा भी साबित हो चुका है. इस चैलेंज को करते-करते कई लोग दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं, जबकि कई लोग सड़क पर गिर जाते हैं या गाड़ी में बैठने के दौरान गिर जाते हैं.
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने ली प्रियंका की जगह (Katrina Will Work With Salman Khan Replaces Priyanka Chopra)