- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Cannes
Home » Cannes

ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के बाद कांस के रेड कारपेट की शोभा बढ़ाने पहुंची सोनम कपूर. पहले दिन सोनम ने एली साब का डिजाइनर फिश कट पीच कलर गाउन पहन रखा था.
सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस बार वो कांस के लिए ज़्यादा तैयारियां नहीं कर पाईं, क्य़ोंकि वो अपने नए फैशन ब्रांड के लॉन्च में बिजी थी. सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर Rheson नाम से एक फैशन ब्रांड की शुरुआत की है. वैसे सोनम जिस तरह से रेड कारपेट उतरीं, उन्हें देखकर बिल्कुल नहीं लग रहा था कि तैयारियों में कोई कमी रह गई थी.
इससे पहले सोनम की पहली अपीयरेंस ने भी ख़ूब तारीफें बटोरी थीं. शिम्मा साड़ी में सोनम बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की थी. सोनम को साड़ी में देखकर उनके क़रीबी दोस्त आनंद अहूजा उनपर फिदा हो गए और इंस्टाग्राम पर सोनम की पिक्चर भी शेयर कर दी.

कांस फिल्म फेस्टिवल में हर साल इंतज़ार रहता है ऐश्वर्या राय बच्चन का, ये जानने के लिए कि वो रेड कारपेट पर क्या पहनकर वॉक करेंगी. पिछली बार ऐश्वर्या की लिपस्टिक के शेड को लेकर ख़ूब ख़बरें बनी थी. इस साल ऐश्वर्या एक प्रिंसेस की तरह रेड कारपेट पर उतरीं. 16वीं बार कांस का हिस्सा बन रहीं 43 साल की ऐश्वर्या ने अपनी ड्रेस और अंदाज़ से सभी कैमरे अपनी ओर मोड़ लिए. ऐश्वर्या ने डिजाइनर माइकल सिन्को का ब्लू रंग का ब्रोकेड बॉल गाउन पहन रखा था, जिसमें वो बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं. देखे ऐश्वर्या के ये पिक्चर्स.

दीपिका पादुकोण जब कांस फिल्म फेस्टिवल 2017 के रेड कारपेट पर उतरीं, तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. 70वें कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए दीपिका फ्रांस में हैं और वो इस साल एक ब्रांड के एंबेसडर के तौर पर कांस अटेंड कर रही हैं. उन्होंने डिज़ाइनर मर्चेसा नॉटे का ज्वेल-टोंड मैरून गाउन पहना था, जबकि उनकी ज्वैलरी De Grisogono ने डिजाइन की थी. देखें दीपिका की ये स्टनिंग पिक्चर्स.