- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
career in PR
Home » career in PR

आज करियर के कई ऑप्शन आपके लिए मौजूद हैै, ज़रूरी नहीं की घर के बड़ों द्वारा जो करियर लाइन खींची गई है, आप भी उसी पर चलें. उन लोगों मे अलग हदकर आप अपनी एक अलग पहचान बनाएं. ऐसे में करियर के लिए चुनें पब्लिक रिलेशन. आइए जानते हैं, इस कोर्स से जुड़े ज़रूरी पहलुओं के बारे में.
पब्लिक रिलेशन एक ऐसे प्रोफेशन है, जहां रिश्ते स़िर्फ बनाए नहीं जाते, बल्कि साल दर साल निभाए भी जाते हैं. लेकिन ये रिश्ते प्रोफेशनल होते हैं. आज जब ज़्यादातर कंपनियां ग्लोबल स्तर पर अपनी पहचान बनाने और उस पहचान को बरकरार रखने में जुटी है. ऐसे में पब्लिक रिलेशन मैनेजमेंट में सफल करियर के लिए बेहतरीन संभावनाएं भी उभर रही हैं.
शैक्षणिक योग्यता
पब्लिक रिलेशन में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो कम से कम 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लें. बाहरवी के बाद डिग्री व पोस्ट डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं. ग्रेज्युएशन के बाद डिप्लोमा कोर्सेस भी कर सकते हैं.
पर्सन स्किल
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आतुर हैं, तो सबसे पहले अपनी कम्युनिकेशन स्किल को पॉलिश्ड कर लें. इस जॉब के लिए ये एक ज़रूरी और इफेक्टिव स्किल है. इसके अलावा दूसरों को अपनी बातों से समझाने और उनकी बातों को सुनने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है. काम की कोई निश्चित अवधि नहीं होती. जॉब के सिलसिले में शहर से दूर भी जाना होता है. ऐसे में ये सारी बातें अपने मन में बिठा लें और सीख लें.
और भी पढ़ें: फर्नीचर डिज़ाइनिंग: बदलें घर-ऑफिस का नक्शा
प्रमुख संस्थान
– इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली.
– जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली.
– मुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद.
– मुंबई यूनिवर्सिटी, मुंबई.
– माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल.
– के.सी. कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, मुंबई.
– सिंबायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन, पुणे.
– वाई. डब्ल्यू. सी. ए. इस्टिट्यूट ऑफ मास मीडिया स्टडीज़, मुंबई.
– अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़.
– भारथीदसन यूनिवर्सिटी, तिरुचिरापल्ली.
– कोचीन यूनिवर्सिटी. स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, कोची.
सैलरी
कंपनियों में इनकी मांग बढ़ रही है. यही वजह है कि शुरूआत से ही अच्छा पैकेज मिलना आरंभ हो जाता है.
जॉब स्कोप
पीआर की आवश्यकता अव हर जगह होने लगी है. अब तो पोस्ट क्रिएट किए जाने लगे हैं. हर कंपनी को ख़ुद को प्रमोट करने के लिए एक पीआर की ज़रूरत होने लगी है. ऐसे में यही एक ऐसा जॉब है, जो हर तरह से हर बार फ़ायदे में रहता है.
क्या करते हैं पीआर?
इस जॉब का प्रोफाइल काफ़ी बड़ा होता है. उसके ज़िम्मे कई काम होते है, जैसे- पब्लिश कराने का, मीडिया से संपर्क बनाने और उनकी इंक्वायरीज़ हल करने जैसी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं. पब्लिसिटी व पब्लिक के बीच अपनी अच्छी इमेज बनाने के लिए नेता, अभिनेता, स्पोर्ट्स स्टार, पॉलिटिकल पार्टीज़ भी इस तरह के प्रोफेशनल्स की सेवाएं लेती हैं.
और भी पढ़ें: पब्लिक हेल्थ में बनाएं करियर