Close

एक शख्स के लिए जब आपस में भिड़ गई थीं ऐश्वर्या राय और मनीषा कोइराला, खूब मचा था बवाल (When Aishwarya Rai and Manisha Koirala clashed with each other for a Man, There was a lot of Ruckus)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ सितारों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिलती है तो कुछ सितारे एक-दूसरे के जानी-दुश्मन माने जाते हैं. इस इंडस्ट्री में दोस्ती और झगड़े बेहद आम हैं, इतना ही नहीं सितारों की दोस्ती या दुश्मनी से जुड़े कई किस्से भी मशहूर हैं. उन्हीं किस्सों में से एक किस्सा जुड़ा है पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन और दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला से... जी हां, बताया जाता है कि दोनों एक्ट्रेस एक ही शख्स के प्यार में पड़ गई थीं और उसके लिए ये दोनों आपस में भिड़ गई थीं. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा...

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आज अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन एक समय वो अपने लव अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी हैं. अभिषेक की पत्नी बनने से पहले उनका नाम सलमान खान से लेकर विवेक ओबेरॉय तक से जुड़ चुका था. उनके दोनों ही अफेयर काफी विवादों में रहे थे. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ को लेकर करीना कपूर ने सरेआम किया था सलमान खान से मजाक, एक्टर का जवाब सुन हो गई थीं शर्म से लाल (Kareena Kapoor publicly made fun of Salman Khan regarding Katrina Kaif, Know what Was Actor’s Reply)

इंडस्ट्री में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि सलमान खान और विवेक ओबेरॉय को डेट करने से पहले इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दौर में ऐश्वर्या राय किसी और शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान एक्ट्रेस मशहूर मॉडल राजीव मूलचंदानी को डेट कर रही थीं. इसका खुलासा मनीषा कोइराला ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

बताया जाता है कि राजीव मूलचंदानी ऐश्वर्या को ही नहीं, बल्कि मनीषा कोइराला को भी डेट कर चुके हैं. मनीषा ने राजीव के साथ अपने डेटिंग की खबरों को स्वीकार भी किया था, लेकिन ऐश्वर्या ने कभी इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं की और हमेशा राजीव के साथ अपने अफेयर की खबरों को अफवाह बताती रहीं, लेकिन इसी शख्स को लेकर दोनों अभिनेत्रियों में जमकर विवाद भी हुआ था.

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान मनीषा कोइराला ने कहा था कि ऐश्वर्या राय को छोड़कर राजीव ने उन्हें चुना था. ऐसे में मनीषा के इस बयान पर पलटवार करते हुए ऐश ने कहा था कि उन्होंने कभी राजीव को डेट नहीं किया, दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त थे, उससे ज्यादा कुछ नहीं. इसके साथ ही ऐश ने मनीषा पर निशाना साधते हुए कहा था कि मनीषा तो हर दूसरे महीने एक लड़के को डेट कर रही होती हैं. यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन के गुस्से को शांत करने के लिए क्या करती हैं पत्नी ऐश्वर्या राय, एक्टर ने किया दिलचस्प खुलासा (What does wife Aishwarya Rai do to calm Abhishek Bachchan’s Anger, Actor made an Interesting Disclosure)

गौरतलब है कि राजीव और ऐश्वर्या के अफेयर को लेकर साल 1994 में एक मैगज़ीन में खबरें छपी थीं, जिसके बाद दोनों के अफेयर को लेकर खूब चर्चे हुए. उधर मनीषा ने कहा था कि जब वो राजीव के साथ रिलेशनशिप में थीं, तब उन्होंने वो सारे लव लेटर्स देखे थे, जो राजीव ने ऐश्वर्या के लिए लिखे थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि ऐश्वर्या के लिए लिखे राजीव के लव लेटर्स को देखकर वो टूट गई थीं और उन्हें बहुत बुरा लगा था. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

जब अमीषा पटेल के एक कमेंट से तिलमिला गई थीं बिपाशा बसु, पलटवार करते हुए एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Bipasha Basu was shocked on a comment of Ameesha Patel, Actress Said This while Retaliating)

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी बोल्ड अदाओं का जलवा ऐसा बिखेरा है, जिसे देख फैन्स आज भी आहें भरते हैं. वहीं अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं और लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बिपाशा बसु और अमीषा पटेल अपनी कैट फाइट को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. जी हां, एक बार अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु को लेकर ऐसा कमेंट किया था, जिससे एक्ट्रेस तिलमिला गई थीं और उन्होंने पलटवार किया था. आइए जानते हैं दोनों की कैट फाइट का यह दिलचस्प किस्सा...

दरअसल, अमीषा पटेल और बिपाशा बसु की कैट फाइट एक बार खासा सुर्खियों में थी. दरअसल, अमीषा ने बिपाशा पर एक कमेंट किया था, जो एक्ट्रेस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था और बिपाशा ने भी पलटवार करते हुए अपने तीखे तेवर दिखाए थे, जिसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई थी. यह भी पढ़ें: फिल्म ‘राज़’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर ने की थी ऐसी हरकत, डर के मारे चीख पड़ी थीं बिपाशा बसु (Director Did Such an Act During Shooting of Film Raaz, Bipasha Basu Screamed Out of Fear)

आपको बता दें कि अमीषा पटेल ने बिपाशा बसु की फिल्म 'जिस्म' को लेकर अपनी राय रखी थी, जो एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई थी. अमीषा ने कहा था कि 'जिस्म' जैसी फिल्में वह नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि उनकी ग्रैंड मदर को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं है. बस फिर क्या था, अमीषा के इस कमेंट का बिपाशा बसु ने भी करारा जवाब दिया था.

एक दफा बिपाशा बसु करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अमीषा को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि अमीषा के पास फिज़िकल एट्रीब्यूट नहीं है, जो वो इस तरह की फिल्मों में काम कर सकें. अमीषा के लिए बिपाशा ने यह तक कह दिया था कि मैं ईमानदारी से बताऊं तो मैं अमीषा को जिस्म में कभी कास्ट भी नहीं करना चाहूंगी. यह भी पढ़ें: अमीषा पटेल ने शाहरुख और सलमान खान की इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों में जब काम करने से किया इनकार, जानें क्या थी वजह (When Ameesha Patel Refused to Work in These Blockbuster Films of Shahrukh and Salman Khan, Know What was the Reason)

बिपाशा ने कहा था कि 'जिस्म' जैसी फिल्म में किरदार को निभाने के लिए वुमन होना पड़ेगा, टोटली पैकेज. इस फिल्म के लिए सिर्फ बॉडी ही नहीं, बल्कि आपकी उतनी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी भी होनी चाहिए. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे लगता है कि वो बहुत पिटी हैं इस रोल के लिए और बहुत छोटी हैं. उन्हें अगर इस फिल्म में ले लिया जाए तो पूरा फ्रेम ही गड़बड़ हो जाएंगा, वो 'जिस्म' जैसी फिल्म में फिट नहीं हो सकती हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article

जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर कसा था तंज, विवाद बढ़ने पर एक्ट्रेस ने कही थी ये बात (When Pooja Hegde took a Jibe at Samantha Ruth Prabhu’s Look, Actress Said This When Controversy Escalated)

साउथ फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े इन दिनों कई वजहों से सुर्खियों में छाई हुई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो पूजा इन दिनों सलमान खान के साथ अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग में बिज़ी हैं और पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शूटिंग के साथ-साथ पूजा अपने से 24 साल बड़े सलमान खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. इस बीच साउथ की लेडी सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु और पूजा हेगड़े की एक पुरानी लड़ाई फिर से चर्चा में आ गई है. जी हां, एक वक्त ऐसा था जब पूजा हेगड़े ने सामंथा रूथ प्रभु के लुक पर तंज कस दिया था और जब विवाद बढ़ गया तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की बात कही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, पूजा हेगड़े ने साल 2022 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादास्पद स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के लुक्स पर तंज कसा था. पूजा ने सामंथा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वो (सामंथा) मुझे सुंदर नहीं लगती. देखते ही देखते यह पोस्ट वायरल हो गई और पूजा की इस हरकत से सामंथा के फैन्स गुस्से से तिलमिला उठे. यह भी पढ़ें: रातों-रात चमकी थी इन अभिनेत्रियों की किस्मत, कुछ हुईं पर्दे से गायब तो किसी का जलवा अब भी है बरकरार (These Actresses Came in Limelight Overnight, Some Disappeared from Screen and Some Are Ruling in Industry)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूजा के इस पोस्ट से विवाद बढ़ने लगा और फैन्स पूजा को ट्रोल करने लगे, जिसके बाद पूजा ने इस वाकए का ज़िक्र किए बिना इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था. हालांकि सामंथा रुथ प्रभु ने पूजा हेगड़े की स्टोरी पर उस वक्त कोई रिप्लाई नहीं किया, लेकिन एक्ट्रेस और उनके दोस्तों के एक वायरल चैट ने लोगों का ध्यान ज़रूर अपनी तरफ खींच लिया, दरअसल, सामंथा और उनके दोस्तों ने चैट में हैक शब्द का इस्तेमाल करते हुए पूजा पर पलटवार किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब सामंथा और उनके दोस्तों की चैट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दोनों एक्ट्रेसेस के फैन्स के बीच जंग छिड़ गई. ज्यादातर लोग पूजा को सपोर्ट करते हुए सामंथा से माफी मांगने की मांग करने लगे. फैन्स की इस प्रतिक्रिया को देखने के बाद सामंथा ने सारे कमेंट्स डिलीट कर दिए. दोनों की इस कैट फाइट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वही एक दूसरी खबर के मुताबिक, जब पूजा और प्रभास फिल्म 'राधे-श्याम' की शूटिंग कर रहे थे, तब दोनों सितारों के बीच झगड़े की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया था. कहा जा रहा था कि शूटिंग के दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, लेकिन 'राधे-श्याम' के मेकर्स ने इस खबर का खंडन करते हुए इसे महज़ अफवाह करार दिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने बताया था कि उन्हें लेकर चाहे जैसी भी खबरे फैले, उन्हें अपनी जिंदगी में हमेशा पॉजिटिव रहना पसंद है. उनका कहना है कि वो अफवाहों पर ध्यान दिए बिना ही अपने काम पर फोकस करती हैं. आपको बता दें कि बॉलीवुड में पूजा हेगड़े ने साल 2016 में फिल्म 'मोहन जोदड़ो' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'हाउसफुल 4', 'राधे-श्याम' और 'सर्कस' जैसी फिल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: सामंथा रूथ प्रभु से लेकर यामी गौतम और सोनम कपूर तक, स्किन प्रॉब्लम्स की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस (From Samantha Ruth Prabhu to Yami Gautam and Sonam Kapoor, these actresses faced skin problems)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिलहाल पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' में काम कर रही हैं. ऐसे में दोनों के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में तेजी सुर्खियां बटोर रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों आजकल एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कहा तो यह भी जा रहा है कि सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अगली दो फिल्मों के लिए भी साइन कर लिया है.

Share this article

आखिर क्यों ऐश्वर्या राय से जलती हैं ये अभिनेत्रियां, सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर तक के नाम हैं शामिल (Why are These Actresses Jealous of Aishwarya Rai, Names from Sonam Kapoor to Kareena Kapoor are included in This List)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के बीच अक्सर कैट फाइट की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. कहा तो यह भी जाता है कि इंडस्ट्री की दो हीरोइनें कभी एक-दूसरे की दोस्त नहीं हो सकती हैं. हालांकि ऐसा नहीं है, क्योंकि कई एक्ट्रेसेस जहां एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हैं तो वहीं कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करती हैं. बात करें पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की तो उनसे कई एक्ट्रेसेस जलन की भावना रखती हैं. आइए जानते हैं सोनम कपूर से लेकर करीना कपूर खान तक, आखिर क्यों बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां ऐश्वर्या राय से जलती हैं.

सोनम कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय के बीच कैट फाइट उस वक्त सामने आई थी, जब एक इंटरव्यू में सोनम ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया था. सोनम ने यह दलील दी थी कि ऐश्वर्या राय उनके पापा अनिल कपूर के साथ काम कर चुकी हैं, ऐसे में वो उन्हें आंटी ही तो कहेंगी ना? हालांकि इस पर बवाल बढ़ने के बाद सोनम ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके स्टेटमेंट को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. वक्त के साथ-साथ दोनों के बीच का यह मनमुटाव खत्म हो गया और बाद में ऐश्वर्या सोनम की रिसेप्शन पार्टी में भी शामिल हुईं. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ही नहीं इन एक्ट्रेसेस ने भी शादी के तुरंत बाद दी थी अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़, खबर सुनकर हैरान हुए थे फैन्स (Not Only Alia Bhatt, These Actresses also Gave News of Their Pregnancy Soon After Marriage, Fans Were Surprised)

करीना कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो करीना कपूर खान ने ऐश्वर्या राय बच्चन के डेब्यू करने के कई साल बाद अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, बावजूद इसके दोनों में तगड़ी प्रतियोगिता देखने को मिली. कहा जाता है कि मधुर भंडारकर ने ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म 'हीरोइन' बनाने का फैसला किया था, लेकिन ऐश्वर्या ने अपनी प्रेग्नेंसी के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया और बाद में इस फिल्म में करीना ने काम किया. जब उनसे एक इवेंट में सवाल किया गया कि अगर ऐश्वर्या को लेकर यह फिल्म बनती तो कितनी अलग होती, ऐसे में करीना ने उन्हें अगली पीढ़ी का बताते हुए कहा कि उनकी तुलना ऐश्वर्या के साथ करना गलत है.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय ने कभी किसी फिल्म में एक-दूसरे के साथ काम नहीं किया है, लेकिन साल 2005 में दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. कहा जाता है कि उस दौरान ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'ब्लफमास्टर' के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिर ऐश की जगह प्रियंका चोपड़ा को ले लिया गया. इसी के बाद दोनों के बीच झगड़े की खबरें सामने आने लगी थी.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय और सुष्मिता सेन के बीच की कैट फाइट के बारे में भला कौन नहीं जानता है. साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड और सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाया था. दरअसल, जब ऐश्वर्या और सुष्मिता ने मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था तो ऐश्वर्या को पूरी उम्मीद थी कि ताज उन्ही के सिर सजेगा, लेकिन सुष्मिता सेन ने बाज़ी मार ली. सुष्मिता के हाथों हार का सामना करने पर ऐश्वर्या राय को तगड़ा झटका लगा था, तभी से दोनों के बीच कोल्ड वॉर शुरु हो गई. यह भी पढ़ें: चिकनी चमेली से लेकर दिलबर और ऊ ऊ अंतावा तक, आइटम सॉन्ग पर सेक्सी मूव्स दिखाने के लिए करोड़ों रुपये लेती हैं ये हसीनाएं (From Chikni Chameli to Dilbar and O Antava Song, These Actresses Charge Whopping Amount For Sexy Moves In Item Songs)

माहिरा खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय से जलन रखने वाली एक्ट्रेसेस में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान का नाम भी शामिल है. हालांकि माहिरा खान ने ऐश्वर्या राय के लिए कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने एक ऐसी ट्वीट को लाइक कर दिया था, जिसमें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या द्वारा पहनी गई ड्रेस का मज़ाक उड़ाया गया था. इसकी वजह से दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं, लेकिन बाद में माहिरा जब एक इवेंट में ऐश्वर्या राय से मिलीं तो उन्होंने सब क्लियर करके हुए उन्हें गले लगा लिया.

Share this article

जब गुस्से में आकर करीना कपूर ने सेट पर जड़ दिया था बिपाशा बसु को ज़ोरदार थप्पड़, जानें क्या थी वजह (When Kareena Kapoor got Angry and Slapped Bipasha Basu on the Set, Know What Was the Reason)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के बीच कैट फाइट होना बेहद आम बात है. ऐसा ज़रूरी नहीं है कि अगर किसी फिल्म में दो अभिनेत्रिया पर्दे पर एक-दूसरे के साथ जितनी फ्रेंडली नज़र आती हैं, असल ज़िंदगी में भी उनके बीच उतना ही प्यार भरा रिश्ता हो. ये एक्ट्रेसेस पर्दे पर भले ही अपनी दुश्मनी न ज़ाहिर करती हों, लेकिन जब कभी उनका असल ज़िंदगी में आमना-सामना हो जाता है तो वो एक-दूसरे से बात तक करना पसंद नहीं करती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की दो खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस बिपाशा बसु और करीना कपूर की कैट फाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं आखिर किस वजह से गुस्से में आकर करीना कपूर ने सेट पर बिपाशा बसु को एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, यह वाकया फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग के दौरान का है, जब इस फिल्म के सेट पर करीना कपूर और बिपाशा बसु के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी. फिल्म 'अजनबी' में इन दोनों अभिनेत्रियों के अलावा अक्षय कुमार और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. फिल्म के सेट पर दोनों के बीच की लड़ाई की चर्चा काफी दिनों तक मीडिया की सुर्खियां बनी रही. यह भी पढ़ें: शादी के बाद इन एक्ट्रेसेस ने पर्दे पर किया कमबैक, लेकिन दर्शकों के दिलों को दोबारा जीतने में रहीं नाकाम (After Marriage These Actresses Made a Comeback on Screen But Failed to Win The Hearts of The Audience Again)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Bipasha Basu
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब करीना और बिपाशा के बीच ड्रेस को लेकर झगड़ा हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेस को लेकर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि करीना कपूर को गुस्सा आ गया और उन्होंने सेट पर ही बिपाशा बसु को थप्पड़ जड़ दिया. करीना सिर्फ थप्पड़ मारने तक ही नहीं रूकीं, उन्होंने बिपाशा के रंग पर तंज कसते हुए उन्हें काली बिल्ली तक कह दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म के सेट पर घटी इस घटना के बाद एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा था- मुझे लगता है कि इस मामले को जबरदस्ती कुछ ज्यादा ही तूल दिया जा रहा है और बेवजह इसे राई का पहाड़ बनाया जा रहा है. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर करीना को डिज़ाइनर से कुछ प्रॉब्लम थी तो उसमें मुझे क्यों घसीटा गया. करीना की हरकत को बचकाना बताते हुए बिपाशा ने कहा था कि वो अब कभी करीना के साथ दोबारा काम नही करेंगी. वहीं करीना ने भी एक इंटरव्यू में कहा था- मुझे लगता है कि बिपाशा को अपने टैलेंट पर भरोसा नहीं है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बंगाली परिवार में जन्मी बिपाशा बसु ने फिल्म 'अजनबी' से ही बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद बिपाशा ने कई बड़े एक्टर्स के साथ कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी न सिर्फ दमदार एक्टिंग दिखाई, बल्कि दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह भी बनाई. बिपाशा ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'राज़', 'राज़ 3', 'क्रिएचर', 'आत्मा', 'अलोन', 'डरना ज़रूरी है' जैसी फिल्में शामिल हैं. यह भी पढ़ें: इस एक्टर की वजह से आज तक शादी नहीं कर पाईं तब्बू, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Tabu is Still Single Because of This Actor, Actress Revealed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, बिपाशा बसु की निज़ी ज़िंदगी की बात करें तो उनका नाम जॉन अब्राहम, डिनो मारिया जैसे एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी की है और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद से बिपाशा फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के ज़रिए वो अपने फैन्स से लगातार जुड़ी हुई हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली बिपाशा बसु अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं.

Share this article

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े: किसी ने मारा थप्पड़, किसी ने फेंकी शराब (Most Controversial Fights Between Bollywood Stars)

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जी हां, आपके चहेते कई बॉलीवुड स्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और उनके बीच अक्सर हिंसक वारदात हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े, जहां इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने सारी मर्यादाएं तोड़कर कभी थप्पड़ मारा, कभी मुंह पर शराब फेंक दी.

Most Controversial Fights Between Bollywood Stars

जब सलमान खान ने रणबीर कपूर को मारा थप्पड़
ये उन दिनों की बात है, जब रणबीर कपूर टीनएजर्स थे. एक बार एक रेस्टॉरेंट में रणबीर कपूर और सलमान खान के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में सलमान ने रणबीर का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये बात जब सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो वे सलमान को ऋषि कपूर के घर ले गए और उन्होंने सलमान के साथ उनसे माफी मांगी. बता दें कि आगे चलकर कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच फिर से दूरियां बढ़ीं. बॉलीवुड के ये दो स्टार्स जब भी आपस में टकराए, इनके बीच दूरियां ही बढ़ी हैं.

Salman Khan Ranbir Kapoor

जब शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष को मारा तमाचा
ये उस समय की बात है जब शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती में खटास आ गई थी. तब शाहरुख की फिल्म 'रा.वन' के रिलीज से एक दिन पहले शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया कि सुना है, सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शाहरुख खान को शिरीष की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया. फिर जल्दी ही जब दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हुआ, तो वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़कर खींचा और तमाचे जड़ दिए. हालांकि बाद में इनके रिश्ते ठीक हो गए, लेकिन उस पार्टी में फराह खान के पति शिरीष को शाहरुख खान के चांटे खाने पड़े.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Shah Rukh Khan Farah Khan with her husband

जब कंगना रनौत की पिटाई की आदित्य पंचोली ने
ये बात जग जाहिर है कि कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी, तब आदित्य पंचोली ने उन्हें पनाह दी थी. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत फर्क है, फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. उन दिनों जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाता था. गुस्सैल आदित्य एक दिन किसी बात पर कंगना पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी. जब ये बात आदित्य पंचोली की बीवी जरीना तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पति का ही पक्ष लिया. बाद में कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और अपने करियर पर ध्यान दिया.

kangana ranaut aditya pancholi

जब रवीना टंडन ने पति की पहली पत्नी पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंका
ख़बरों के अनुसार, एक बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से क्यों शादी करना चाहते थे महेश भट्ट? बेटी को किया था लिप टू लिप किस (Throwback: When Mahesh Bhatt Wanted To Marry His Own Daughter Pooja Bhatt)

raveena tandon anil thadani

जब पूजा भट्ट के भाई ने रणवीर शौरी को पीटा
ये उस समय की बात है जब फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी के साथ चल रहा था. ख़बरों के अनुसार, एक रात रणवीर शौरी ने बहुत पी रखी थी. जब उन्होंने पूजा भट्ट से और ड्रिंक मांगा, पूजा ने इनकार कर दिया, इस पर रणवीर हिंसक हो उठे और उन्होंने पूजा को मारा. पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रणवीर शौरी की खूब पिटाई कर दी. इस माटपीट में रणवीर शौरी को इतनी चोट लगी कि टांके तक आ गए थे.

pooja bhatt ranvir shorey

जब संजय खान ने जीनत अमा